100 अच्छे नाम कर्क राशि की लड़कियों के लिए अर्थ सहित

100 अच्छे नाम कर्क राशि की लड़कियों के लिए अर्थ सहित

एक महिला के गर्भवती होते ही पूरे परिवार की उत्सुकता बढ़ जाती है और सभी लोग बच्चे का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं। महिला के 9 महीने जितने तकलीफों भरे होते हैं, उतने ही उत्सुकता और खुशी से परिपूर्ण भी होते हैं। इस समय पूरा परिवार उसकी देखभाल करने में जुट जाता है। बहुत सारे सवालों व चिंताओं के साथ होने वाले पेरेंट्स भी अपने बच्चे के लिए नाम खोजना शुरू कर देते हैं। वैसे तो हिन्दू बच्चों का नाम तो नामकरण संस्कार के माध्यम से राशि के अनुसार किसी विशेष अक्षर से ही रखा जाता है पर होने वाले पेरेंट्स इतने उत्साहित होते हैं कि बच्चे का एक निक नेम रख ही देते हैं जिससे वे अपने लाड़ले या लाड़ली को प्यार से पुकारते हैं। हिन्दू परिवारों में जन्म के बाद बच्चे का वेलकम करने के साथ ही उसका नामकरण संस्कार होता है जिसमें राशि के अनुसार बालक व बालिकाओं का नाम रखा जाता है। 

कर्क राशि को ‘ड’ नाम राशि और ‘ह’ नाम राशि भी कहा जाता है। यदि आपकी बेटी की राशि कर्क है तो जाहिर है इसके आधार पर आप उसका ‘ह’ या ‘ड’ अक्षर से एक अनूठा व प्रभावशाली नाम रख सकती हैं। हिन्दू बच्चे का नाम कर्क राशि के लिए ढूंढने से पहले जान लें कि इस राशि के जातक बेहद भावनात्मक, कर्मनिष्ठा से भरपूर और ईमानदार स्वाभाव के होते हैं। ये लोग दिल के साफ व सच्चे होते हैं। अपनी बेटी का ‘ड’ या ‘ह’ अक्षर से एक नवीनतम व बेहतरीन नाम रखने के लिए फर्स्टक्राई पेरेंटिंग हिंदी के इस लेख को पूरा पढ़ें। हमने हिन्दू बालिकाओं के लिए कर्क राशि नाम के आरंभ के अक्षर से अनेक प्रभावशाली नाम चुने हैं। 

कर्क राशि के अनुसार लड़कियों के नाम

कर्क राशि के अनुसार ‘ह’ और ‘ड’ अक्षर से बहुत कम व यूनिक नाम हैं और इनके अर्थ उतने ही प्रभावशाली भी होते हैं। फिर भी यदि आप अपनी बेटी का नाम ‘ड’ या ‘ह’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में कर्क राशि नाम लिस्ट लड़कियों के लिए दी गई हैं, जिसमें इन दोनों अक्षरों से कई नवीनतम और प्रभावशाली नाम अर्थ सहित हैं, एक नजर जरूर डालें। 

‘ह’ से लड़कियों के नाम 

यदि आप कर्क राशि की बालिका के लिए नाम ‘ह’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर ‘ह’ अक्षर से कर्क राशि नवीनतम नाम लिस्ट बेहतरीन अर्थ के साथ दी गई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
हविशा ऊर्जा, शेरों जैसी शक्ति हो जिसमें
हिमा स्वर्णिम, देवी पार्वती, अद्भुत
हुविष्का देवी सरस्वती, ज्ञान की देवी, वचन
हरिका शक्ति का स्वरूप, पवित्र नारी, देवी पार्वती
हितिका सुबह, ईश्वर
हिति प्यार और देखभाल
हिताक्षी दोस्त, प्रिय
हिता प्यारी, मृदुल
हिशिता महान, कुलीन
हिर्शा भगवान विष्णु से संबंधित, दिव्य
हेमाश्री प्रेरणा, प्रोत्साहन
हिरल उज्जवल, चमक
हिरणाक्षी हिरण जैसी आँखें हो जिसकी, सुंदर नेत्र
हतिशा जिसकी कोई इच्छा न हो, अभिलाषाओं के बिना
हयना विनीतपूर्ण, दयालु, कृपालु
हस्मिता लोकप्रिय, प्रसिद्ध 
हनिशा सुंदर रात्रि
हंसिका हंस पर सवार, देवी सरस्वती
हर्पिता समर्पण, सक्षमता
हेशा संपूर्णता, संतुष्टि
हर्षिता खुशियां देने वाली, हर्ष से परिपूर्ण
हसिका चेहरे की सुंदरता, हँसी 
हंसाली ईश्वर की कृपा, हंस जैसी, पक्षी
हरणादिका भगवान विष्णु की भक्त, लीन, ईश्वर की पूजा करने वाली
हरगुन ईश्वरीय गुण हों जिसमें, दिव्यता
हरिवंशिका हरी के वंश की, दिव्य नारी
हरजसिता ईश्वर की प्रार्थना, अर्चना, आरती
हर्मिन महान, कुलीन
हर्षा  उत्सुकता, खुशी
हानिका हंस, पक्षी
हर्षिनी  मग्न, मुग्ध, खुशियों में लीन  
हर्षिदा सुखमयी, आनंदित करने वाली
हासिनि परी, सुख से रहने वाली
हारनी सुंदर फूल, प्रकृति का आकर्षण
हेतवी भावनाएं, प्रेम 
हृदा पावन, शुध्दता 
हिमजा हिमालय  पुत्री, देवी पार्वती, शक्ति
हर्शाली हर्ष, खुशी
हरुनी सौंदर्य, आकर्षण
हाद्विता हद से पार, ईश्वर का तोहफा
हैमी स्वर्णिम, प्रकाशमयी
हंसा सुंदरता, पक्षी
हविशा समृद्धि, देवी लक्ष्मी 
हवीना सुरक्षा, संरक्षण
हस्विता खुशियों से भरपूर, उल्लासपूर्ण 
हस्विका प्रफुल्लित, खुशमिजाज
हसिता हमेशा मुस्कुराने वाली, खुशियां प्रदान करने वाली
हेजल फल, परिणाम
हविन्ता दुर्गा, ऊर्जा
हिमांशी  शांत स्वाभाव वाली, शीतलता 
हिमाया देवी, ईश्वरीय
हिनाक्षी सुंदर नेत्रों वाली, आकर्षक
हिनल सौंदर्य और संपन्नता की देवी, दिव्य
हिनाया उज्जवल, सुंदर
हिरीशा उगता सूरज, वृद्धि
हिमरश्मि चंद्र की ठंडक, शीतलता
हेमान्या स्वर्ण से ढकी हुई, सुंदर शरीर वाली
हेमंती सदियों की शुरूआत, हल्की-हल्की ठंड
हेमानिका गोरी त्वचा, आकर्षण
हिमाग्नि दुर्गा का रूप, स्वर्णिम शरीर वाली
हिमाद्रिका बर्फीली बूंदें, बर्फ की वर्षा
हिरण्या संपन्नता, सुख
हेमावनी स्वर्णिम वाणी, सुंदर बोल
हेमिशा खुशी, प्रसन्नता
हेमिता सुनहरी लता, सोने की टहनी
हेनल देवी, सौंदर्य, समृद्धि
हेरल अमीर, संपन्न स्त्री
हेता प्यार, प्रेम
हेतिनि शाम की सुंदरता, सौम्यता
हेत्वी प्रेम, अपनापन
हियती उच्च नाम, विशिष्ट
हिमाली स्वर्ण जैसा शरीर हो जिसका, सौंदर्य
हिमाद्रि बर्फीले पर्वत, उच्च
हिमानी देवी, स्वर्ण से बनी
हेतिका सूर्य की किरणें, प्रकाश
हेति उज्जवल, प्रकाशमयी
हेतांश्री  प्यारी, हृदय के करीब
हेताशिनी मनोरंजक, मग्न
हेतार्थी प्यार, अच्छी सोच
हेतल दोस्त, प्रिय
हिरणमा स्वर्ण से बनी, आकर्षक
हिरण्मयी सौंदर्य, स्वर्णिम हिरण जैसी लुभावनी
हितिक्षा स्वर्णिम फूल, शुभ चिंतक
हितिशा अच्छा सोचने वाली, हितकारी 
हृत्वि प्रेम, वाणी, बोली
हृति प्यार, अपनापन
हृत्विका प्रेम की खुशी, मग्न
हृतिका उदारता, ईमानदार
हृषिका गाँव में जन्मी, मूल
ह्रिषा संत, पवित्र
हृदयेशा हृदय, दिल
हृदयांशी दिल का टुकड़ा, प्रिय
ह्रदिनी आकाशवाणी, आकाश में उत्पन्न बिजली

‘ड’ से लड़कियों के नाम 

यदि आप अपनी बेटी का नाम कर्क राशि के अनुसार ‘ड’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर हिन्दू बालिकाओं के लिए कर्क राशि के अनुसार ‘ड’ अक्षर से कई अनूठे और नवीनतम नामों की लिस्ट बेहतरीन अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
ड्यूमा  नीरवता , शुद्धता 
डिंपी  प्रण, प्रतिज्ञा
डिंपल आकर्षक, प्राकृतिक सौंदर्य 
डेमिरा भगवान कृष्ण की भक्त, पूजा में लीन
डाली ईश्वर की प्रिय, टहनी, ईश्वर ने बनाया हो जिसे
डिज़ा प्रफुल्लित, हर्षित
डेलिज़ा अचल, दृढ़

बच्चों का राशि के अनुसार नाम रखने से उनके व्यक्तित्व पर भी प्रभाव पड़ता है और ऐसा माना जाता है कि कर्क राशि के लोग संवेदनशील और दूसरों के प्रति बहुत वफादार होते हैं। यदि आप बेटी के लिए कर्क राशि के अनुसार ‘ह’ या ‘ड’ अक्षर से एक नवीनतम और अनूठा नाम खोज रहे हैं तो कर्क राशि की लड़कियों के लिए ऊपर दी हुई नामों की लिस्ट से एक नाम जरूर चुनें।