शिशु

100 अच्छे नाम कर्क राशि के लड़कों के लिए अर्थ सहित

हम सभी जानते हैं कि हमारे भारत में बच्चे के जन्म का उल्लास धर्मों के अनुसार अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। यद्यपि राम और मसीह दो अलग-अलग धर्म से हैं पर इनका स्रोत एक ही है और हम सभी उस एक ही आधार से जुड़े हुए हैं। इसलिए हमारे विचार, आचार, तरीके भले ही अलग-अलग हों पर हमारी प्रतिक्रयाएं लगभग एक जैसी ही होती हैं, उदाहरण के लिए यदि बच्चे के जन्म की बात करें तो इस खबर से हर परिवार में खुशियां ही व्यक्त की जाती हैं। हाँ, इसे व्यक्त करने के लिए हमारे तरीके जरूर अलग-अलग होते हैं। जैसे हिन्दू धर्म में नामकरण संस्कार में राशि के अनुसार बच्चों का एक अनूठा व प्रभावशाली नाम रखने के लिए एक विशेष अक्षर चुना जाता है और फिर उसी अक्षर से पेरेंट्स अपने बच्चे का एक बेहतरीन नाम रखते हैं। यदि आपके बेटे की राशि कर्क है तो जाहिर है उसका ‘ह’ या ‘ड’ अक्षर से एक अनूठा नाम रखा जाएगा। कर्क राशि के जातक अत्यधिक भावनात्मक और दिल से सोचने वाले होते हैं। उनमें दृढ़ता भी होती है और ये लोग जरूरतमंद की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं व साथ ही इस राशि के लोग ईमानदार और वफादार भी होते हैं। 

इस आर्टिकल में कर्क राशि नाम लिस्ट लड़कों के लिए दी गई हैं, जिनमें कर्क राशि नाम के आरंभ के अक्षर ‘ह’ और ‘ड’ से कई नवीनतम और प्रभावशाली नाम हैं। कर्क राशि को ‘ड’ नाम राशि या ‘ह’ नाम राशि भी कहा जाता है। 

कर्क राशि के अनुसार लड़कों के नाम

जैसा कि पहले भी बताया गया है कि हिन्दू धर्म के अनुसार कर्क राशि के बालक के लिए नाम ‘ह’ या ‘ड’ अक्षर से रखे जाते हैं। यदि आपके बेटे की राशि कर्क है और आप उसके लिए ‘ह’ या ‘ड’ से आरंभ होने वाला एक अनूठा व नवीनतम नाम खोज रहे हैं तो फर्स्टक्राई पेरेंटिंग हिंदी के इस आर्टिकल में हिन्दू बालकों के लिए कर्क राशि नाम के लिए ‘ह’ या ‘ड’ अक्षर से कई सुंदर, प्रभावशाली और बेहतरीन नामों की अच्छे अर्थ के साथ दो अलग-अलग लिस्ट दी हुई हैं, जानने के लिए एक नजर जरूर डालें। 

‘ह’ से लड़कों के नाम

यदि आप हिन्दू बच्चे का नाम कर्क राशि के लिए ‘ह’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर बालकों के लिए कई अनूठे और नवीनतम नाम और उनके अर्थ दिए हुए हैं, आइए जानें;

नाम अर्थ
हंसल दयावान, हंस की तरह सुंदर
हंसिक हंस, प्राकृतिक सौंदर्य
हार्दिक स्नेही, दिल से
हुरदित्य खुशियां, प्रसन्नता
हृदयेश हृदय का स्वामी, भावनाओं को समझने वाला
हीमल बर्फ, बर्फीला पर्वत, ठंड
हर्यक्ष शेर की आँखें, भगवान शिव
हशविन खुशहाल, खुश रहने वाला
हसंत जो प्रसन्नता लाता है, खुशियां लाने वाला
हसित हँसना, खुशी
हयन जीवन, चमक
हेतस्य ईमानदारी, त्याग
हेत्विक ईश्वर, शक्ति
हिमाक्ष शिव की अंश, शक्ति का स्वरूप
हेतार्थ जो प्यार बांटता है, शुभ चिंतक
हिमिर ठंडक, शांत
हर्षवर्धन खुशियों का निर्माण करने वाला, खुशियां बढ़ाने वाला
हृदय दिल, प्यारा
हिरव हरियाली, धरती
हितांशु शुभ चाहने वाला, अच्छा सोचने वाला
हितिक सुबह, भगवान शिव
हितेन दिल, हृदय
हेमिश धरती का राजा, सम्राट
हिमानिश देवी पार्वती के स्वामी, भगवान शिव
हिमांश शिव का अंश, परम शक्ति
हिमांशु चंद्र, शीतलता
हिमांत बर्फीला पर्वत, विशाल
हकेश ध्वनि के देवता, ध्वनित
हरजीत विजेता, जीतने वाला
हरकेश अच्छा व्यक्ति, शुद्ध
हर्मेंद्र चंद्रमा, सुंदरता का प्रतीक
हरिओम ब्राह्मण का नाम, ईश्वर का जाप
हरप्रीत ईश्वर की प्रिय, भक्त
हरजस ईश्वर की प्रार्थना, पूजा
हर्षित खुशियां, उल्लास
हान्विक शहद, मिठास
हर्शिन प्रसन्नता, खुशी
हेम स्वर्ण, आभूषण
हनिक सुंदर, हंस
हनिम लहरें, समुद्र
हनिष्क प्यारा, मृदु भाषी
हरिवंश ईश्वरीय, दिव्य
हितेश शुभ चिंतक, अच्छा व्यक्ति
हिरेन आभूषणों का स्वामी, संपन्नता
हिताकृत अच्छा करने वाला, शुभता का प्रतीक
हितांश खुशी, पसंदीदा
हेशिन उगता सूरज, वृद्धि
हयान जीवन, प्राण
हेमेंदु स्वर्णिम चंद्र, आकर्षण
हेमांक हीरे, आकर्षण
हिमांग जिसके रूप में चमक हो, शानदार
हेनित चीता, तीव्रता हो जिसमें
ह्यग्रीव विष्णु अवतार, ईश्वर
हीरन अनंत, हीरों का स्वामी
हेमल स्वर्णिम, सोने से भरा हुआ
हीत प्रेम, लगाव
हेरंभ हरियाली, शांत
हंशित शहद जैसा मीठा, नम्र
हंसिन अलौकिक, सर्वज्ञता
हंसित खुशहाली, प्रसन्नता
हिमेश हिम का राजा, शीत
हिमय बर्फ, शीतलता
हस्मित हमेशा मुस्कुराने वाला, खुशहाल
हिमांक हीरा, अनमोल रत्न
हेतव जो जीवन देता हो, जीवन देने वाला
हेताक्ष प्रेम का अस्तित्व, अपनापन
हेमंत बुद्ध भगवान, शारद ऋतु का शुरूआती समय
हरींद्र पेड़, ईश्वर
हरीश भगवान, ईश्वरीय शक्ति, पालनहार
हरिद्र स्वर्णिम रंग का, अद्भुत
हरिन शुद्ध, पवित्र
हरिराज शेरों का राजा, बहादुर
हरीश्व भगवान शिव और भगवान विष्णु, सर्वशक्ति
हरित हरा, हरियाली
हरख खुशहाली, हँसी
हन्वेश मृद मन, कोमलता
हनूप सूर्य की चमक, प्रकाश
हंस पक्षी, शुद्ध, अलौकिक
हमेश स्थिरता, हमेशा के लिए
हमीर संपन्न राजा, राग
हमरीश प्यारा, मददगार
हनीश महत्वकांक्षा, अभिलाषा
ह्रितिक दिल से, संत
ह्रितिश प्यारा, हृदय का स्वामी, भावनाओं को नियंत्रित करने वाला
हृत्विक आशा, अभिलाषा, इच्छा
ह्रियान संपन्नता, सक्षमता
हृियांश खुशी, संपत्ति
ह्रुदल दिल, प्रिय
हरिण्य संपन्नता के देवता, कुबेर
हर्ष आनंद, खुशियां
हस्विक प्रसन्न, मुबारक
हिरण्य अमीर, संपन्न
हिरिश चमकता हुआ सूरज, सूर्य प्रकाश
हितिश गुणकारी, लाभकारी
हिशित महानता, विस्तार

‘ड’ से लड़कों के नाम

अपने बेटे के लिए ‘ड’ अक्षर से कर्क राशि नवीनतम नाम खोजना हो तो यहाँ पर हिन्दू बालकों के लिए कर्क राशि के अनुसार ‘ड’ अक्षर से कई अनूठे और नवीनतम नामों की लिस्ट बेहतरीन अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
डमरू शिव का वाद्य यंत्र,
डाएब मेहनत करने वाला, श्रम
डीपन (दीपन) प्रकाश का स्वामी, प्रकाशमयी
ड्यूमानि तेजस्वी, ईश्वर
डरब राजसभा, बैठक

जिन लोगों की राशि कर्क होती है वे बहुत संवेदनशील व भावनात्मक स्वाभाव के होते हैं और साथ ही प्रेरक व कल्पनाशील भी होते हैं। यदि आप बेटे के लिए कर्क राशि के अनुसार ‘ड’ या ‘ह’ अक्षर से एक नवीनतम और अनूठा नाम खोज रहे हैं तो कर्क राशि के लड़कों के लिए ऊपर दी हुई नामों की लिस्ट से एक नाम जरूर चुनें।

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

3 days ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

3 days ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

3 days ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

5 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

5 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

5 days ago