कौवा और कोयल की कहानी। The Crow And The Cuckoo Story In Hindi

कौवा और कोयल की इस कहानी में हमें ये बताया गया है कि कैसे कोयल ने चालाकी से कौवे का विश्वास जीता और उसके बाद उसे ही धोखा दे दिया। कौवा ने भी कोयल के जाल में फंसकर और उस पर आंख बंद कर के विश्वास करने की कीमत अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी। ये कहानी दूसरों पर खुद से ज्यादा भरोसा न करने की एक बेहतरीन सबक देती है।

कहानी के पात्र (Characters Of Story)

  • कौवा
  • कोयल
  • कुम्हार
  • लोहार

कौवा और कोयल की कहानी। The Crow And The Cuckoo Story In Hindi

चांदनगर गांव के करीब कुछ साल पहले एक जंगल था। उस वन में एक बरगद का पेड़ था, जिस पर एक कोयल और एक कौवा अपने-अपने घोंसले में रहते थे। उस जंगल में एक दिन रात को बहुत तेज आंधी-तूफान आया और बारिश होने लगी। इसके बाद जंगल तहस-नहस हो गया।

जब अगली सुबह कौवा और कोयल उठे और उन्हें अपनी भूख मिटाने के लिए कुछ नहीं मिला। जिसके बाद कोयल ने कौवे से बोला, “हम अच्छे से इस जंगल में रहते हैं, लेकिन हमें यहां कुछ भी खाने को नहीं मिल रहा है। इसलिए क्यों न जब मैं अंडा दूं, तो तुम खा लेना और जब तुम अंडा दोगे, तो में उसे खाकर अपनी भूख मिटा लूंगी?”

कौवे ने भी कोयल की बात मान ली। सबसे पहले कौवे ने अंडा दिया और उसे कोयल ने खाकर अपनी भूख मिटा ली। उसके बाद कोयल ने अंडा दिया। कौवा जैसे ही कोयल का अंडा खाने के लिए आगे बढ़ा, तभी कोयल ने उससे कहा, “रुको, तुम्हारी चोंच गंदी है। इसे पहले धोकर आओ, उसके बाद अंडा खाना।” उसके बाद कौवा सीधे नदी के पास गया और नदी से कहा, “तुम मुझे पानी दे दो। मैं अपनी चोंच धोकर कोयल का अंडा खाऊंगा।”

नदी ने कहा, “ठीक है! तुम जाकर पानी के लिए बर्तन लेकर आओ।” इसके बाद कौवा सीधे कुम्हार के पास पहुंचा और कुम्हारे से कहने लगा, “मुझे घड़ा चाहिए, उसमें पानी भरकर मुझे अपनी चोंच धोनी है और उसके बाद कोयल का अंडा खाना है। “कुम्हार बोला, “तुम मुझे मिट्टी दो, मैं तुम्हें बर्तन बनाकर दूंगा।”

कुम्हार की बात सुनते ही कौवा धरती मां से मिट्टी मांगने लगता है। कौवे ने कहा, “हे धरती मां मुझे मिट्टी चाहिए, जिससे मैं बर्तन बनवाऊंगा और उस बर्तन में पानी भरकर अपनी चोंच साफ़ कर के कोयल का अंडा खाऊंगा।” धरती मां ने कहा, “मैं तुम्हें मिट्टी देती हूं, लेकिन उसके पहले तुम मुझे खुरपी लाकर दो। उससे ही मिट्टी खोदी जाएगी।”

कौवा तुरंत भागकर लोहार के पास पहुंचा। उसने लोहार से बोला, “मुझे खुरपी चाहिए, जिससे मैं मिट्टी खोदकर कुम्हार को दूंगा और वह मेरे लिए बर्तन बनाएगा और उस बर्तन में पानी भरकर मैं अपनी चोंच साफ करूंगा फिर कोयल का अंडा खाऊंगा।

उसके बाद लोहार ने कौवे को गर्म खुरपी दे दी। जैसे ही कौवे ने अपनी चोंच में खुरपी पकड़ी, उसकी चोंच तुरंत जल गई और कौवा तड़पने लगा और तड़पते हुए मर गया। इस तरह कोयल ने अपनी चालाकी से अपने अंडे को खाने से बचा लिया।

कौवा और कोयल की कहानी से सीख (Moral of The Crow And The Cuckoo Hindi Story)

कौवा और कोयल की इस कहानी से हमें ये सीख मिलती कि हमें किसी की बातों में आसानी से नहीं आना चाहिए। 

कौवा और कोयल की कहानी का कहानी प्रकार (Story Type of The Crow And The Cuckoo Hindi Story)

यह कहानी नैतिक कहानियों के अंतर्गत आती हैं जिसमें यह बताया गया है कि दूसरों पर आंख बंद कर के भरोसा करने से खुद का ही नुकसान होता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. कौवा और कोयल की नैतिक कहानी क्या है?

कौवा और कोयल की कहानी से ये बात सामने आती है कि हमें कभी भी किसी पर इतना निर्भर भी नहीं हो जाना चाहिए कि दूसरा उसका फायदा उठाए और आपको नुकसान पहुंचा सकें।

2. हमें दूसरों पर आंख बंद कर के विश्वास क्यों नहीं करना चाहिए?

ये सलाह हमेशा से सबको दी जाती है कि चाहे आपका कोई कितना भी करीबी क्यों न हो, हमें किसी पर भी आंख बंद कर के विश्वास नहीं करना चाहिए क्योंकि आप नहीं जानते कब, कौन आपके पीठ पीछे आपको ही तकलीफ देने की योजना बना रहा हो।

निष्कर्ष (Conclusion)

कौवा और कोयल की इस कहानी ने एक खास संदेश दिया है, जिसका जिक्र हम पहले भी कर चुके हैं। इस कहानी में ये बताया गया है कि कभी भी किसी और पर खुद से अधिक भरोसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपको ही तकलीफ झेलनी पड़ सकती है और कभी-कभी खुद की जान भी गवां सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

प्यासे कौवे की कहानी (Story Of Thirsty Crow In Hindi)
शेर और बिल्ली की कहानी (The Lion And The Cat Story In Hindi)
कौवा और दुष्ट सांप की कहानी (The Snake And The Crow Story In Hindi)

समर नक़वी

Recent Posts

आर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aar Name Meaning in Hindi

अगर आप अपने बच्चे के लिए कोई नया, अलग और खास नाम ढूंढ़ रहे हैं,…

3 days ago

170 भगवान का उपहार अर्थ वाले लड़कों और लड़कियों के नाम

जब माता-पिता अपने बच्चे के लिए नाम ढूंढना शुरू करते हैं, तो उनमें से कुछ…

3 days ago

बच्चों के याद करने और पढ़ने के लिए 20 श्लोक |Shlokas for Kids to Learn and Recite In Hindi

भारतीय संस्कृति में श्लोकों का महत्व बहुत पुराना है। ये सिर्फ कुछ शब्द नहीं होते,…

3 days ago

60+ नवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं, कोट्स, विशेज, मैसेज, शायरी और स्टेटस

नवरात्रि के नौ शुभ दिन माँ दुर्गा के नौ अवतारों के उत्सव और उनकी पूजा…

3 days ago

बच्चों के लिए नवरात्रि और दशहरा से जुड़ी जानकारियां

सामान्य तौर पर भारत में साल का दूसरा हिस्सा अनेकों त्योहार और सेलिब्रेशन से भरा…

3 days ago

बच्चों के लिए गणेश जी की रोचक कहानियां

हिन्दू धर्म में सभी देवी-देवताओं में गणपति का स्थान सबसे प्रथम आता है। वैसे तो…

4 days ago