शिशु

120 ‘ख’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

धर्म कोई भी हो लेकिन अच्छे नाम का महत्व हर धर्म में बताया है, अपने अक्सर अपने बड़े बुजुर्गों को यह कहते सुना होगा कि बच्चे का नाम किसी महान और प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम पर रखना चाहिए, लेकिन क्या अपने कभी यह सोचा कि वो ऐसा क्यों कहते हैं? इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि जब बच्चे का नाम किसी महान व्यक्ति के नाम पर रखा जाता है तो उनके व्यक्तित्व का असर बच्चे पर भी पड़ता है आसपास अक्सर कुछ को देखती बच्चे का नाम माता पिता की तरफ से उसके लिए सबसे बड़ा उपहार होता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम पर बच्चे का नाम रखने से बच्चा के शख्सियत भी बिलकुल एक सी होगी, हाँ लेकिन यह जरूर है कि बच्चे में उनके कुछ गुण जरूर आते हैं। बच्चे का कभी भी कोई ऐसा नाम न रखें जिससे बड़े हो कर उसे शर्मिंदगी महसूस हो। अच्छे नाम की खोज करना थोड़ा मुश्किल होता है और आपकी इस मुश्किल को हल करने के लिए यह लेख आपके लिए प्रस्तुत है। अगर अपने अपने बेटे के लिए ‘ख’ अक्षर से कोई अच्छा सा नाम ढूंढ रही है, तो नीचे दी गई ‘ख’ अक्षर से नामों की सूची पर एक नजर डालें। 

‘ख’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

यहाँ आपको ‘ख’ अक्षर से नामों की एक सूची दी गई है, इन ढेर सारे नामों में से आप कोई एक प्यारा सा नाम अपने दुलारे बेटे के लिए चुन सकती हैं:  

‘ख’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
खियांश भगवान विष्णु का अंश हिन्दू
खुशील मुबारक, सुखद, मंगल हिन्दू
खुशांश खुशी का अंश, खुशियों का हिस्सा हिन्दू
खिलेश खिलता हुआ, ब्लूमिन्ग हिन्दू
खिलेश्वर परमात्मा, ईश्वर, प्रभु हिन्दू
खेंप्रकाश कल्याण, रहम करने वाला, मंगलकामना हिन्दू
खावार पूर्व से पश्चिम की हिन्दू
खलाफ वंशज, उत्तराधिकारी हिन्दू
खेंचंद कल्याण, आशीर्वाद हिन्दू
खजीत भगवान बुद्ध, विजय, स्वर्ग हिन्दू
खागेश पक्षियों का राजा, राजा हिन्दू
खोसल अत्यंत खुशी, उल्लास हिन्दू
खाविश कवियों के राजा, भगवान गणेश हिन्दू
खानिश खूबसूरत, आकर्षक, मन को भा जाने वाला हिन्दू
खामिश भालेनाथ, भगवान शिव का एक और नाम हिन्दू
खगेंद्र पक्षियों के प्रभु, देवता हिन्दू
खमपोत जुगनू, पतंगा, सूर्य हिन्दू
खजित स्वर्ग को जीतने वाला, हिन्दू
खरारि रामचंद्र, भगवान विष्णु, कृष्णा हिन्दू
खारंसू सूर्य, प्रतापी, आदित्य हिन्दू
खरील गहना, आभूषण हिन्दू
खेमचन्द्र एक खूबसूरत चाँद, चंद्रमा हिन्दू
खधोत आकाश का प्रकाश, नूर, रौशनी हिन्दू
खूबचंद जिसमें बहुत अच्छाईयां हो, खूबी हिन्दू
खुशिर बहुत खुश रहने वाला,  हर्षित हिन्दू
खरबंदा चाँद, चंद्रमा, सुंदर, मनमोहक हिन्दू
खेम सबका भला करने वाला, अच्छा मनुष्य, कल्याण हिन्दू
खज़ाना सम्पत्ति, धन, दौलत हिन्दू
खेंवंत शांति और खुशी से भरा हुआ हिन्दू
खाक़न एक महान राजा, होनहार, लायक का हिन्दू
खय्कौस महान, उत्कृष्ट, ऊँचा ओहदा मुस्लिम
खरीजाह बाहर, विदेश, निर्बंध मुस्लिम
खल्लाद वृद्ध, पुरानी मुस्लिम
खाज़िन कोषाध्यक्ष, खजानची मुस्लिम
खातिब प्रेमी, जोड़ी बनाने वाले मुस्लिम
खादीन सबसे अच्छा दोस्त, सहयोगी मुस्लिम
खलील सुंदर, एक अच्छा दोस्त, भरोसेमंद मित्र मुस्लिम
खादिम सेवा करने वाला, जो सबकी परवाह करता है मुस्लिम
खाफिद आराम से, आरामदायक मुस्लिम
खालिक निर्माता, जिसने यह दुनिया बनाई मुस्लिम
खैर्य जो परोपकारी है, दया करने वाला मुस्लिम
खयाम तम्बू, शामियाना मुस्लिम
खाफिज़ आरामदायक, शांतिप्रद, सुखदाई मुस्लिम
खान्दवर हंसी, हास्यमय, चेहरे की मुस्कान मुस्लिम
खाय्यिर उदार,दानशीलता, वदान्यता मुस्लिम
खान्दाकर सम्राट, शासक, राजा मुस्लिम
खालीस शुद्ध, सत्य, अचल मुस्लिम
खिफ़ह लड़ने, संघर्ष, मेहनती मुस्लिम
खासिब उपयोगी, उर्वर, उल्लासपूर्ण मुस्लिम
खुबायब तेजी से चलना, रफ़्तार मुस्लिम
खैर अच्छा, आशीर्वाद, वरदान मुस्लिम
खैबर प्रसिद्ध दर्रा, दर मुस्लिम
खुलूस शुचिता, पवित्रता मुस्लिम
खौरी प्रार्थना, दुआ करना मुस्लिम
ख्हक़न महान राजा, एक अच्छा शासक मुस्लिम
खैस्ता सुंदर, सुशोभित, खुशनुमा मुस्लिम
खैरात आशीर्वाद, जो अच्छा काम करता है मुस्लिम
खालिद अमर, अनन्त,स्थायी मुस्लिम
ख़यइयर उदार, रहम, दया करने वाला मुस्लिम
ख्वाजा सबसे बड़ा, मालिक मुस्लिम
खुज़ेयम पुरानी अरबी नाम मुस्लिम
खुशतर खुशी से घिरा, सुखद मुस्लिम
खुशनसीब जिसकी किस्मत अच्छी हो, भाग्यशाली मुस्लिम
खुर्शीद सूर्य या हंसमुख, सूरज की तरह चमक रहा मुस्लिम
खुर्रम हंसमुख, हँसी खुशी से रहना मुस्लिम
खुराम बाघ मुस्लिम
खुलुस स्पष्टता, पवित्रता मुस्लिम
खूनयस छिपा हुआ, राजदार मुस्लिम
खुलायद नबी के एक साथी, पैगंबर के सार्थक मुस्लिम
खूबयब तेज चाल चलने वाला, तीव्र चाल मुस्लिम
खीज़ार एक नबी का नाम, सच्ची राह दिखाने वाले मुस्लिम
खदश पैगंबर मोहम्मद के साथी, लोगों को सही राह पर चलने की नसीहत देना मुस्लिम
ख़य्याम तम्बू बनाने वाला, टेंट मुस्लिम
ख़याल कल्पना, एकाग्रता, अभिनिवेश मुस्लिम
खवली एक सहाबी के हिरन का  नाम मुस्लिम
खातिब वक्ता, उपदेशक, धार्मिक मंत्री मुस्लिम
ख़सीब उपयोगी, सर्जनात्मक मुस्लिम
खशिफ इच्छा, ख्वाहिश, तमन्ना मुस्लिम
खशी पवित्र, भक्त, ईश्वर को याद करने वाला मुस्लिम
खाक़न महान राजा, अच्छी तरह शासन करने वाला, सम्राट मुस्लिम
खानिश सुंदर, आकर्षक, मनमोहक मुस्लिम
खंदावर अच्छा रसूक रखने वाला, नामवर मुस्लिम
ख़ान नेता, शासक, अमीर मुस्लिम
खालिस शुद्ध, साफ़, बेदाग मुस्लिम
खालिक़ उपयुक्त, विनम्र, प्रजापति मुस्लिम
खलीफा उत्तराधिकारी, जो राज्य की गद्दी संभालता है मुस्लिम
खल्दून अनंत काल, पुराने अरबी नाम का तात्पर्य मुस्लिम
खलम अल्लाह का सेवक, भक्त मुस्लिम
ख़ैरूल सबकी हिफाज़त की दुआ करने वाला, खैर मानाने वाला मुस्लिम
खाफ़िज़ आरामदायक,ताज़गी देनेवाला, सुखद मुस्लिम
खादिर स्वर्गीय, बबूल के पेड़, चंद्रमा, इंद्र का एक और नाम मुस्लिम
खादिन सबसे अच्छा दोस्त, अजीज, प्रिय मुस्लिम
खब्बाब जिसने बहुत ज्ञान प्राप्त किया हो, ज्ञानी मुस्लिम
खिद्र हरा, सब्ज़, हरियाली मुस्लिम
खैरी धर्मार्थ, परोपकारी मुस्लिम
खुश्तासर खुशियों से घिरा हुआ,सहर्ष, आनंदपूर्ण मुस्लिम
खुशदिल जिसका दिल प्रसन्न हो, हर्ष से भरा मुस्लिम
खुदादाद ईश्वर का दिया तोहफा, नेमत मुस्लिम
खुलूद जो हमेशा अमर है, असीमता मुस्लिम
खालिकुज़ पढ़ा लिखा, ज्ञानी, जिसके पास इल्म हो मुस्लिम
खुशप्रेम आनंदित, प्यार करने वाला सिख
खुश्बाग बाग़ की तरह खिलने वाला, बहार सिख
खेंप्रीत शांति, अमन, सुकून पसंद सिख
खबीर जानकर, जिसे सब ज्ञान हो सिख
खुशविंदर खुशियों के भगवान सिख
खुशमोहन आकर्षक, मन को भाने वाली सिख
खुश्जीत विजयी, सबका मन जीतने वाला सिख
खुशजोत प्रकाश, उजाला, रौशनी सिख
खेंपल जिसे आनंद और शांति में खुशी मिलती है सिख
खेमरूप खुशी और शांति का अवतार सिख
खुशप्रीत प्यार करने वाला, आनंदित सिख
खुशपाल अच्छी किस्मत, खुशियों के साथ पैदा होने वाला सिख
खराग तलवार, शमशीर सिख
खुशिल प्रसन्न रहने वाला, आनंदपूर्ण,, हर्षित सिख
खेमलोक उमंगी, मन मस्त इंसान सिख
खेमबिर बहादुर, मगन सिख
खेयंश जिसके पास सब कुछ है, भगवान गणेश और कृष्ण का एक और नाम सिख
खुशवंत जीवन सुख, समृद्धि से भरा सिख
खुशवीर बहादुर, बलशाली सिख
खुशमित खुशियों का दोस्त, अच्छे समय का साथी सिख
खुशहल दूसरों को खुश रखने वाला, खुशियां सिख

यह बात सच है कि मॉडर्न और यूनिक नाम लोगों को आकर्षित  करते हैं, लेकिन इसके साथ साथ बच्चे के नाम का अर्थ भी अच्छा होना चाहिए, ताकि बच्चे का अस्तित्व और भी मोहक हो लगे। आप अपने बच्चे का नाम कभी भी जल्दबाजी में न रखें, क्योंकि एक बार सब जगह जो नाम रजिस्टर हो जाता उसे बदलना काफी कठिन होता हैं, इसलिए अच्छे से सोच समझकर अपने दुलारे बेटे का नाम रखें। 

समर नक़वी

Recent Posts

अनुशासन पर निबंध (Essay On Discipline In Hindi)

अनुशासन का मतलब है अपने जीवन को सही ढंग से व्यवस्थित जीना और नियमों का…

4 days ago

पर्यावरण पर निबंध (Essay On Environment In Hindi)

हमारे आसपास मौजूद हर चीज पर्यावरण है, जिसमें हवा, पानी, पेड़-पौधे व अन्य सभी सजीव…

4 days ago

मेरे जन्मदिन पर निबंध (Essay On My Birthday In Hindi)

जन्मदिन बच्चों के लिए साल का सबसे खास दिन होता है। इस दिन वह खुश…

4 days ago

प्यारी बहन के लिए दिल छू लेने वाली 20 कविताएं

कहते हैं कि बहनें भगवान के एक आशीर्वाद की तरह होती हैं। अगर आपके पास…

4 days ago

मेरे सबसे प्रिय व्यक्ति पर निबंध (Essay On The Person I Admire The Most in Hindi)

हमारी जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हम दिल से मानते हैं और…

4 days ago

डॉक्टर पर निबंध (Essay On Doctor In Hindi)

डॉक्टर का पेशा वह होता है जिसमें आमदनी से ज्यादा सेवा का भाव आवश्यक माना…

4 days ago