बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

ख अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Kh Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

क्या आप जानते हैं कि हिंदी वर्णमाला का ख अक्षर कितना मजेदार है? इस अक्षर से बहुत सारे दिलचस्प शब्द बनते हैं, जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होते हैं।

विद्यार्थियों और बच्चों के लिए हिंदी भाषा सीखना बहुत आसान हो सकता है। हिंदी वर्णमाला के व्यंजन वर्ण ख से शुरू होने वाले शब्दों को जानकर आप अपनी शब्दावली को बढ़ा सकते हैं और अपनी भाषा को और मजबूत बना सकते हैं।

इस लेख में, हम आपको ख से शुरू होने वाले विभिन्न प्रकार के शब्दों से परिचित कराएंगे। इसमें हम पहले छोटे शब्दों से शुरू करेंगे फिर धीरे-धीरे बड़े शब्दों तक बढ़ेंगे। इन शब्दों को जानकर आपको हैरानी होगी कि यह कितने आसान हैं और हमारी रोज की बातचीत में काम आ सकते हैं।

तो चलिए, शुरू करते हैं इस मजेदार यात्रा को, जहां हम ख अक्षर के जादुई शब्दों की दुनिया में खो जाएंगे।

ख अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

ख से शुरू होने वाले शब्दों की रंगीन दुनिया में आपका स्वागत है! इस लेख में, हम आपको ख से शुरू होने वाले विभिन्न प्रकार के शब्दों से परिचित कराएंगे। इन शब्दों को जानने से न केवल आपकी हिंदी की शब्दावली बढ़ेगी, बल्कि आपकी भाषा की कुशलता भी निखरेगी। जैसे-जैसे आप नीचे जायेंगे और नए-नए शब्दों को जानेंगे आपको लगेगा यह कितना आसान है! तो चलिए शुरू करते हैं।

ख से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

इस भाग में, हम दो अक्षर वाले ख से शुरू होने वाले छोटे और आसान शब्दों पर ध्यान देंगे। ये शब्द आपके दैनिक जीवन में अक्सर दिखाई देते हैं और आपके वाक्यों को सजाने में मदद करते हैं। जब आप इन्हें जानेंगे तो पता चलेगा यह कितने आसान हैं, चलिए देखते हैं।

खत खर
खग खर्च
खास खड़ा
खेल खुश
खाना खाओ
खीर खीरा
खोल खाली
खोना खून
खाट खिल
खेत खाद
खाई खट्टा
खूब खौफ
खेल खुद
खंभा खारा
खांसी खूब

ख से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

अब हम थोड़े बड़े शब्दों की ओर बढ़ेंगे। यहाँ हम तीन अक्षर वाले ख से शुरू होने वाले शब्दों को जानेंगे। ये शब्द आपके वाक्यों को अधिक अर्थपूर्ण और विस्तृत बना सकते हैं। आप इन शब्दों का उपयोग करके अपने विचारों को प्रभावी ढंग से व्यक्त कर सकते हैं। जैसे खबर, खराब, खजूर, खिड़की इत्यादि।

खबर ख्याल
खजूर खराब
खिलना खिड़की
खिलौना खजाना
खिलाड़ी खिलाना
खुजली खुलना
खुदाई खपत
खिचड़ी खुलासा
खरीद खरोंच
खिलाफ खपत

ख से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

इस खंड में, हम और भी लंबे और दिलचस्प शब्दों की खोज करेंगे। यहाँ बात होगी चार अक्षर वाले ख से शुरू होने वाले शब्दों की। ये शब्द आपके लेखन और बोलने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं। यह लंबे होने के साथ मजेदार भी हैं क्योंकि इनमें से बहुत सारे शब्द आप अपने आसपास भी देखते हैं, जैसे खरगोश, खरबूज, खेलकूद आदि।

खरगोश खानदान
खेलकूद खेलकर
खच्चर खरबूज
खुजलाना खुलकर
खटपट खालीपन
खट्टामीठा खोलकर
खंडहर खुरापात
खिलवाड़ खंगालना

ख से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

अंत में, हम पांच अक्षर वाले ख से शुरू होने वाले शब्दों की ओर बढ़ेंगे। ये शब्द आपके शब्दकोष को समृद्ध करेंगे और आपको अधिक सटीक और प्रभावी ढंग से संवाद करने में मदद करेंगे। आप जैसे-जैसे नए शब्द सीखते जायेंगे, आप भाषा में उतने ज्यादा निपुण होते जायेंगे। आइए, शब्दों को जानें।

खबरदार खनखनाना
खुशखबरी खरीदकर
खुशनसीब खड़गपुर
खड़कसिंह खरीदकर
खुशमिजाज खातिरदारी
खोखलापन खरोंचकर

 

ख से शुरू होने वाले शब्दों की दुनिया बेहद रोमांचक है! आप इन शब्दों का इस्तेमाल करके अपने बच्चे को हिंदी भाषा सिखाने का एक मजेदार तरीका बना सकते हैं। आप उन्हें ख से शुरू होने वाले शब्दों से संबंधित किताबें पढ़ने, छोटी-छोटी कहानियां सुनाने, या ख से शुरू होने वाले शब्दों से जुड़े खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। इससे न सिर्फ उनका शब्द भंडार बढ़ेगा, बल्कि उनकी कल्पना शक्ति भी विकसित होगी। याद रखें, सीखना हमेशा मजेदार होना चाहिए, इसलिए बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का उपयोग करें। आप उन्हें ख से शुरू होने वाले शब्दों से जुड़े चित्र बनाने, गीत गाने या नाटक करने के लिए भी कह सकते हैं।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

2 days ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा परिचय पर निबंध (Essay On Myself For Class 1 In Hindi )

निबंध लेखन बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण एक्टिविटी होती है। इससे बच्चों की रचनात्मक लेखन…

4 days ago

क्रिसमस पर टॉप 120 कोट्स, मैसेज और ग्रीटिंग्स

क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है और बस कुछ ही दिनों में…

5 days ago

बाल श्रम पर निबंध l Essay on Child Labour In Hindi

बचपन किसी व्यक्ति के जीवन का सबसे आनंदमय समय होता है। बच्चों के लिए यह…

5 days ago

चिड़ियाघर की यात्रा पर निबंध (A Visit To A Zoo Essay in Hindi)

बच्चों को बाग-बगीचे, वाटर पार्क और चिड़ियाघर घुमाने ले जाना आम बात है। इनमें से…

6 days ago

जल के महत्व पर निबंध (Essay On Importance Of Water)

इस धरती पर जल के बिना कोई भी प्राणी जीवित नहीं रह सकता है। हर…

6 days ago