60 ‘क्ष’ और ‘ष’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

पेरेंट्स के लिए अपने बच्चे का नाम ढूढ़ना सबसे महत्वपूर्ण और चैलेंजिंग कार्य भी है। भले ही इस काम में आपके सामने कितने भी चैलेंज आएं पर आप अपने नन्हे मेहमान के लिए एक सबसे यूनिक और लेटेस्ट नाम ही खोजेंगे। ऐसा करना भी चाहिए क्योंकि माता-पिता की ओर से नाम ही वह अद्भुत उपहार है जो बच्चे के साथ जीवनभर रहता है और आगे चलकर यही नाम उसकी पहचान व प्रसिद्धि का कारण भी बनता है। यदि आप अपने बच्चे के लिए कोई विशेष अक्षर से एक प्यारा सा नाम खोज रहे हैं तो आपको यह भी पता होगा कि आज कल दुर्लभ अक्षर से शुरू होने वाले यूनिक नाम बहुत ट्रेंड में हैं, जैसे क्षिति, क्षितुजा, आरवी और इत्यादि। चूंकि, ऐसे नाम बहुत कम मिलते हैं जिस वजह से अक्सर यह नाम लोगों को बहुत ज्यादा आकर्षित भी करते हैं। यदि आप अपनी नन्ही परी के लिए ‘क्ष’ और ‘ष’ अक्षर से कोई यूनिक नाम खोज रही हैं तो जाहिर है राशि के अनुसार किसी विशेष अक्षर से आपके द्वारा चुना गया वह नाम छोटा, ट्रेंडी और परंपराओं के अनुसार भी होना चाहिए। 

इसी को ध्यान में रखते हुए यहाँ हमने लड़कियों के लिए ‘क्ष’ और ‘ष’ अक्षर से कुछ अद्वितीय नामों की लिस्ट दी है। ‘क्ष’ अक्षर अपने आप में एक अलग अनुभव का एहसास कराता है। अब यदि इतना दुर्लभ अक्षर है तो आपकी बेटी का नाम भी उतना ही यूनिक होगा। यदि आप अपनी बेटी का नाम ‘क्ष’ अक्षर से रखना चाहती हैं तो यह लेख पूरा पढ़ें।

‘क्ष’ और ‘ष’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

वर्णमाला के बहुत सारे ऐसे अक्षर भी हैं जिनसे बच्चों के नाम मिल पाना बहुत मुश्किल होता है। परंतु जितने दुर्लभ यह अक्षर होते हैं उतने ही इससे नाम भी बहुत से और अद्भुत होते हैं। यदि आप अपनी बेटी का नाम विशेष रूप से ‘क्ष’ या ‘ष’ अक्षर से रखना चाहती हैं तो यहाँ हमने लड़कियों के लिए ‘क्ष’ और ‘ष’ अक्षर से यूनिक व बेहतरीन नामों की लिस्ट अर्थ के साथ बनाई है, आइए जानते हैं;

‘क्ष’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
क्षितिजा धरा की पुत्री, देवी हिन्दू
क्षिप्रा भारत में एक नदी का नाम, चंचलता, पावन हिन्दू
क्षमा माफी, दया हिन्दू
क्षिति धरती, भूमि हिन्दू
क्षिरिका दयावान, कृपा हिन्दू
क्षीरजा आयुर्वेद की देवी, जड़ी बूटियों का ज्ञान रखने वाली हिन्दू
क्षमिता शांत, सक्षमता हिन्दू
क्षेमवती कल्याण की देवी, मंगल करने वाली हिन्दू
क्षेमी मंगलकारी, सौभाग्य हिन्दू
क्षोणि पृथ्वी, धरा हिन्दू
क्षिता धरती, विशाल हिन्दू
क्षत्रिका शूरवीर, बलशाली हिन्दू
क्षीरा जड़ी-बूटी का नाम, मूल हिन्दू
क्षितुजा धरती से उत्पन्न हिन्दू
क्षेमिका सुख, कुशल हिन्दू
क्षेणिमा विविध, बहुरूपता हिन्दू
क्षिराक्षी ज्ञानी, बुद्धि हिन्दू
क्षेणिका उच्च श्रेणी, दर्जा हिन्दू
क्षिरिता दूध जैसी सफेद, सुंदर हिन्दू
क्षितिका धरती, पृथ्वी हिन्दू
क्षितिरूपा धरती जैसी विशाल, विनम्र हिन्दू
क्षमता सक्षम, शक्तिशाली हिन्दू
क्षिप्रता चंचल, कोमल हिन्दू
क्षितिधरिका धरती को धारण करनेवाली, शक्ति का रूप हिन्दू
क्षरिता मौलिक, आधार हिन्दू
क्षरिका शुरूआत, बुनियादी हिन्दू
क्षमिका समर्थ, काबिल हिन्दू
क्षत्रपी क्षत्रियों की रानी, उच्च हिन्दू
क्षतजिता समस्याओं का सामना करनेवाली हिन्दू
क्षणदा एक पल, वक्त हिन्दू
क्षणजीविका जीवंत, खुशहाल हिन्दू
क्षणांशी समय, क्षण हिन्दू
क्षम्यता क्षमा करनेवाली, दयावान हिन्दू
क्षरोदिका समुद्र की स्वामिनी, विशाल हिन्दू
क्षीरोदधि क्षीर सागर, पवित्र स्थल, मानसरोवर झील हिन्दू
क्षितिजिता भूमि को जीतनेवाली, शक्ति से भरपूर हिन्दू
क्षेत्रा जगह, स्थल हिन्दू
क्षेमा शांतिप्रिय, रास, समृद्ध नारी हिन्दू
क्षेम्या कल्याण करनेवाली, देवी हिन्दू
क्षिपा रात्रि, ठंडक हिन्दू
क्षीरिजा समृद्धि, धन की देवी हिन्दू
क्षिरसा देवी, धनी हिन्दू
क्षोणि अचल, अडिग, दृढ़ हिन्दू
क्षणिका कुछ क्षण, समय हिन्दू
क्षमशवि क्षमा करनेवाली, दयालु हिन्दू
क्षनप्रभा बिजली, तेज हिन्दू
क्षयमरानी स्वर्ग की रानी, देवी हिन्दू
क्षयमा स्वर्ग जैसी सुंदर, देवी स्वरूप हिन्दू
क्षेमंकरी कलात्मक, रचनात्मक हिन्दू
क्षिता प्रत्यक्ष, प्रकट हिन्दू
क्षितिशा धरती की स्वामिनी, ईश्वर का स्वरूप हिन्दू
षण्मुखी छह चेहरों की देवी, ईश्वरीय शक्ति हिन्दू
षणमिता बुद्धिमान, विचारशील हिन्दू
षांमति समझदार, समझनेवाली हिन्दू
षष्टिका देवी की कृपा का दिन, देवी का दिन हिन्दू
षष्थी प्रसंशा, जन्म की देवी, शक्ति का स्वरूप हिन्दू
षणमुका भगवान शिव का अंश, ईश्वर की शक्ति हिन्दू
षण्मुकी परमेश्वरी, देवी हिन्दू
षधा सुगंधित, मोहक मुस्लिम
षदान खुशहाल, हँसमुख मुस्लिम
ष्यरीन चमक, आकर्षक मुस्लिम

यदि आप अपनी बेटी का ‘क्ष’ या ‘ष’ अक्षर से एक यूनिक व लेटेस्ट नाम रखना चाहती हैं तो ऊपर दी हुई लड़कियों के नाम की लिस्ट से अपनी लाड़ली के लिए अच्छे अर्थ वाला कोई एक अद्भुत नाम जरूर चुनें। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

4 weeks ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

4 weeks ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

4 weeks ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

4 weeks ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

4 weeks ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

4 weeks ago