50 ‘क्ष’ और ‘ष’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

वैसे तो आज कल पेरेंट्स डिलीवरी के पहले से ही बच्चे के नाम की लिस्ट बनाना शुरू कर देते हैं। हर पेरेंट्स अपने बच्चे को सबसे बेहतरीन नाम देना चाहते हैं इसलिए वे इस कार्य को अपना पूरा समय देते हैं। वे अपने बच्चे को एक प्यारा से नाम देने के लिए इतने एक्साइटेड होते हैं कि पहले से ही लड़कों व लड़कियों के बेहतरीन नाम खोजना शुरू कर देते हैं। आमतौर पर सभी पेरेंट्स अपने बच्चे को एक बेहतर जिंदगी देने की कामना करते हैं और इसलिए वे उसका नाम भी ऐसा रखना चाहते हैं जिससे बच्चे को अपने जीवन में शांति, समृद्धि और सफलता प्राप्त हो। निश्चित ही आप भी ऐसा कर सकते हैं पर बच्चे का नाम खोजते समय आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, जैसे बच्चे का नाम फनी नहीं होना चाहिए ताकि कोई भी उसका मजाक न उड़ाए, बच्चे का सरल, बेहतरीन, ट्रेंडी और परंपराओं के आधार पर अच्छे अर्थ के साथ एक मॉडर्न नाम होना चाहिए। यदि आप अपने बेटे का नाम राशि के अनुसार ‘क्ष’ व ‘ष’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर हमने ‘क्ष’ और ‘ष’ अक्षर से शुरू होने वाले बेहतरीन नाम अर्थ के साथ दिए हुए हैं जिसकी मदद से आप अपने लाड़ले का एक यूनिक नाम रख सकते हैं।  

‘क्ष’ और ‘ष’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

आजकल पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम राशि के अनुसार, परंपराओं से जुड़ा हुआ मॉडर्न नाम रखना चाहते हैं। वे ज्यादातर अपने बच्चे के लिए एक यूनिक, छोटा और सरल नाम ही खोजते हैं। यदि आप भी अपने बेटे के लिए ‘क्ष’ या ‘ष’ से एक यूनिक नाम खोज रहे हैं तो यहाँ पर लड़कों के लिए ‘क्ष’ व ‘ष’ अक्षर से कई छोटे, अच्छे अर्थ वाले और यूनिक नाम की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानते हैं; 

‘क्ष’ और ‘ष’

अक्षर से नाम

नाम का अर्थ धर्म
क्षितिज धरती का राजा, हॉरिजोन, सीमा हिन्दू
क्षिरिक दया करनेवाला, कृपा करनेवाला हिन्दू
क्षितुज धरती पुत्र, धरती से जन्मा हिन्दू
क्षेमिक मंगल, सुखी हिन्दू
क्षेणिम बहुरूपी, विभिन्न हिन्दू
क्षेम मंगल करने वाला, सौभाग्य का स्वरूप हिन्दू
क्षिराज आयुर्वेद का ज्ञानी, जड़ी बूटियों का ज्ञान रखने वाला हिन्दू
क्षमित शांतिप्रिय, खुश रहने वाला हिन्दू
क्षणांश एक पल, वक्त हिन्दू
क्षम्य जो क्षमा कर दे, दयावान हिन्दू
क्षरोद समुद्र से भी विशाल, महान हिन्दू
क्षरिक मूल, बुनियाद हिन्दू
क्षमिक सक्षम, योग्य हिन्दू
क्षत्रप क्षत्रिय राजा, शासक हिन्दू
क्षतजीत समस्याओं को नष्ट करने वाला हिन्दू
क्षणद एक पल, वक्त हिन्दू
क्षण जीवंत, समय हिन्दू
क्षेणिक उच्च श्रेणी, पदक्रम हिन्दू
क्षिरित गोरा, सुंदर हिन्दू
क्षितिक धरा, मजबूत हिन्दू
क्षितिधर भगवान, धरती को धारण करने वाला हिन्दू
क्षरित वास्तविक, सच्चा हिन्दू
क्षोणिक स्थिर, शांत हिन्दू
क्षणिक अवसर, क्षण हिन्दू
क्षमकक्षिव क्षमादान देने वाला, याचना सुनने वाला हिन्दू
क्षेम समृद्ध, शांत हिन्दू
क्षेम्य कल्याण करनेवाला, देवता हिन्दू
क्षीरिज समृद्धि, धनी हिन्दू
क्षयम स्वर्ग के देवता, सुंदरता हिन्दू
क्षयमित स्वर्ग जैसा सुंदर, देव स्वरूप हिन्दू
क्षेमांक कलाकार, रचनात्मक हिन्दू
क्षेमचन्द्र शांति का स्वामी हिन्दू
क्षितीश संप्रभु, सम्राट हिन्दू
क्षेमेंद्र कल्याण के देवता, कल्याण करने वाला हिन्दू
क्षेत्रपाल क्षेत्र का राजा, भूमि का स्वामी हिन्दू
क्षीरसागर मानसरोवर, भगवान विष्णु का निवास हिन्दू
क्षणदीप हर पल को रोशनी से भर देनेवाला, प्रकाशमयी हिन्दू
क्षैतिज क्षितिज से संबंधित हिन्दू
षडानन छह मुखवाले भगवान, ईश्वर की शक्ति हिन्दू
षिहित अच्छे चरित्र वाला, बेहतरीन हिन्दू
षण्मुखन शिव का अंश, ईश्वर की शक्ति हिन्दू
षण्मुखा भगवान कार्तिकेय, शिवपुत्र, शौर्यवान हिन्दू
षण्मुख किस्मत, छह चेहरेवाले देवता हिन्दू
षणमूक सर्वव्यापी, सर्वोत्तम हिन्दू
षणमुघन देवता, ईश्वर हिन्दू
षणमीत अच्छा मित्र, पवित्रता हिन्दू
षधीन स्वतंत्र, हिरन जैसा सुंदर हिन्दू
षदाह रंगीन, मुबारक मुस्लिम
षैयफ संबंधित, शौर्य मुस्लिम
षैयफीयी तलवार, तेज मुस्लिम
षहेइम साहसी, वीर मुस्लिम

यदि आप बेटे का ‘क्ष’ या ‘ष’ अक्षर से एक यूनिक और अच्छे अर्थ वाला नाम रखना चाहते हैं तो अपने लाड़ले के लिए ऊपर दी हुई लिस्ट से एक प्रभावी नाम चुनें जिसका अर्थ भी बहुत अच्छा हो। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

भूकंप पर निबंध (Essay On Earthquake In Hindi)

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें धरती अचानक से हिलने लगती है। यह तब होता…

1 week ago

Raising Left-Handed Child in Right-Handed World – दाएं हाथ वाली दुनिया में बाएं हाथ वाला बच्चा बड़ा करना

जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू उभरने लगते हैं। या…

1 week ago

माता पिता पर कविता l Poems For Parents In Hindi

भगवान के अलावा हमारे जीवन में किसी दूसरे वयक्ति को अगर सबसे ऊंचा दर्जा मिला…

2 weeks ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

2 weeks ago

पति के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Husband In Hindi

शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी…

2 weeks ago

करण नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Karan Name Meaning In Hindi

ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…

2 weeks ago