शिशु

100 अच्छे नाम कुंभ राशि की लड़कियों के लिए अर्थ सहित

हिन्दू धर्म में राशियों का बहुत ज्यादा महत्व है और हिन्दू बच्चों के लिए किसी एक विशेष राशि से अनूठा और प्रभावशाली नाम खोजना बहुत कन्फ्यूजिंग हो सकता है। पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम रखते समय काफी विचार विमर्श करते हैं और करना भी चाहिए क्योंकि यह नाम आगे चलकर उसकी पहचान बनेगा और उसके व्यक्तित्व को निखारेगा। हमारा नाम जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और यह हमारे विचार व व्यवहार को भी प्रभावित करता है, इसलिए ही अक्सर माता-पिता बच्चों के नाम ईश्वर के आशीर्वाद के साथ परंपराओं के अनुसार प्रभावी व्यक्तित्व में लिप्त एक नवीनतम व अनूठा नाम खोजने का प्रयास करते हैं ताकि बच्चे का व्यक्तित्व भी प्रभावशाली बने। हिन्दू बच्चे का नाम कुंभ राशि के लिए चुनने से पहले आप यह जरूर सोच लें कि आप अपने बच्चे को कैसा बनाना चाहती हैं, उसका व्यक्तित्व कैसा होना चाहिए, आगे चलकर उसकी क्या छाप पड़नी चाहिए, वह ज्ञानी, वीर, बुद्धिमान व अच्छे विचारों वाला होना चाहिए और फिर इसी के अनुसार आप उसका नाम रखें। 

कुंभ राशि यानी ग नाम राशि, श नाम राशि, ष नाम राशि, और स नाम राशि। इसलिए यदि आपके बच्चे की राशि कुंभ है तो जाहिर है उसका नाम ‘ग’, ‘श’, ‘ष’ या ‘स’ अक्षर से रखा जाएगा। कुंभ राशि के अनुसार व्यक्ति में हमेशा आगे बढ़ने की इच्छा, वास्तविकता, स्वतंत्रता और मानवता के गुण होते हैं। ऐसे लोग अत्यधिक भावनात्मक भी हो सकते हैं। इस लेख में लड़कियों के लिए कुंभ राशि नवीनतम नाम दिए गए हैं।

कुंभ राशि के अनुसार लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी बेटी का एक अनूठा और प्रभावशाली नाम रखना चाहते हैं तो यहाँ पर अलग-अलग अक्षरों से कुंभ राशि नाम लिस्ट लड़कियों के लिए दी हुई है, जानने के लिए आगे पढ़ें;

‘ग’ से लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी बेटी के लिए कुंभ राशि नाम के आरंभ के अक्षर ‘ग’ से नाम रखना चाहते हैं तो यहाँ पर लड़कियों के लिए ‘ग’ अक्षर से कई बेहतरीन और अनूठे नाम की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानें;

नाम

अर्थ

गनवी मधुर, संगीतकार
गणाक्षी अभिलाषा, इच्छा
गनिका फूल, अभिज्ञ
गानिक्षा देवी, शक्ति
गरिमा गर्व करना, प्रफुल्लित होना
गर्विता गर्व, गौरव
गौरान देवी पार्वती, शिव की शक्ति
गव्या दिव्य, ईश्वरीय
गेलिका ईमानदार, सच्ची
गिरिका ऊंचाई, पर्वत की चोटी
गनानवी निर्धारित, दृढ़
गणापिका बुद्धि, सिद्धि
गोकिला दुनिया की रानी, साम्राज्ञी
ग्रही स्वीकृत, मान्य
गुंजिका गूंज, आंतरिक ध्वनि
ग्रशिता प्रभावी, भारयुक्त
गर्विका स्वाभिमान, गर्व
गौरवी आदर, महिमा
ग्रीशा जागरूक, सावधानी
गौरी देवी पार्वती, उज्जवल
गौरांगी खुशियां देने वाली, गोरा रंग हो जिसका
गंधिका खुशबू, सुगंध
गौरांक्षी विनयपूर्ण, सविनय
ग्रहिता स्वीकार करना, माना हुआ
गृणी चमकीला, प्रकाश
गुलिका मोती, आभूषण
गुनाक्षी बेहतरीन व्यवहार, अच्छे गुणों वाली
गुनगुन सौम्य, प्रिय, मधुर
गुनिका मोती, सितारा
गुनवंता धार्मिक, भली
गुर्जरी राग, संगीत
गर्वी गर्व, अभिमान
ज्ञानदा देवी सरस्वती, ज्ञान प्रदान करने वाली, ज्ञान की देवी
ज्ञानवी समझदार, ज्ञानी

‘श’ से लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी बेटी का नाम कुंभ राशि के अनुसार ‘श’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर लड़कियों के लिए ‘श’ अक्षर से कई बेस्ट और अनूठे नाम की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानें;

नाम

अर्थ

शिवोमी धर्म, सच्चाई
शिवली फूल, कोमलता
शिव्या शिव की पुजारिन, भक्ती-भाव में डूबी
शनाया संपन्नता, वृद्धि
श्विति सुंदर, श्वेत
शुद्धि पवित्रता, परम पूज्य
शुचिस्मिता प्यारी मुस्कराहट, पवित्र
शुभ्रा आकर्षण, बुद्धिमत्ता
शुभांशी भलाई का हिस्सा, शुभ
शुभदा शोभा की प्रतीक, देवी लक्ष्मी
शोमिली सुंदर, सुरुचिपूर्ण
श्लेषा पर्याप्त से अधिक, बहुत ज्यादा
शिवता स्वच्छ, श्वेत
शिविका पालकी, डोली
शिवन्या भगवान शिव का अंश, शक्ति
शिवांकी भगवान शिव से प्रेम करने वाली, देवी
शराया गीतकार, आनंद
शरव्या उज्जवल, प्यारी
शरण्यू समर्पण, अभ्यपर्ण
शामिनी देवी, शक्ति
शंशा प्रसंशा, तारीफ
शंभवी देवी, शांति के साथ जन्मी
शैवी सौंदर्य, बुद्धिमान
शायेशा ईश्वर का प्रतिबिंब, दिव्य छाया
शर्वाणि संपूर्ण, अलौकिक
शनवी चमक, आकर्षण
शनविका संपन्नता की देवी, जिसका लोग अनुसरण करते हैं
शंविता शांति प्रिय, धन-धान्य की स्वामिनी
शार्दी चंद्र, सुंदरता
शारिणी रक्षक, धरती
शलिका बांसुरी, सुरीली
शार्वी ठंडक, शीत

‘स’ से लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी बेटी का नाम कुंभ राशि के अनुसार ‘स’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर लड़कियों के लिए ‘स’ अक्षर से कई प्रभावशाली और अनूठे नाम की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
सावी देवी लक्ष्मी, प्रकाश
सियोना सुंदर, रमणीय
स्निजा सुगंध, फूल
स्नितिका क्रियाशील, क्रियात्मक
साची कृपा, सत्य
सात्विका योद्धा, साहसी
साध्वी विनम्र, सरल
सद्विता सम्मेल, संयुक्त
साएशा इच्छा, जीवन का सत्य
सनीति न्याय करने वाली, गृह
संसिता प्रसंशा, मशहूर
संतिनि निस्तब्ध, शांति
सनुशा मासूम, ईमानदार
सान्वी देवी लक्ष्मी, प्यारी, संपन्नता
संवृता गुप्त, शांति प्रिय
सारंगी विशिष्ट, उच्च
सरिशा आकर्षक, सौम्य
समिशा प्रेम, लगाव
संविधा प्रत्यक्ष, नेतृत्व
सनिका अच्छी, बांसुरी
संशी प्रसंशा, स्तुति
सर्वरी रात्रि, रात
सर्वानी सर्व्यापी, उत्तम
सर्विका सार्वभौमिक, पूर्ण
स्वस्ति सनातन, अनंत
सत्मिका अच्छा हृदय वाली, वर्षा की देवी
सात्विकी शुद्ध, सत्य
सायली सुगंध, फूल
सिमोनी सुनने वाली, आज्ञाकारी
समिका मुस्कराहट, हँसी
स्मृति बुद्धिमत्ता, स्मरण
स्नेहल दोस्त, प्रिय
स्निति न्याय की स्वामिनी
सिया सुंदरता, देवी

हिन्दू बच्चों का कुंभ राशि के अनुसार नाम रखना आसान है क्योंकि कुंभ राशि की बालिका के लिए नाम आपको मिल जाएंगे परंतु उनका अर्थ भी उतना ही प्रभावी व आपकी बेटी के व्यक्तित्व से मिलता-जुलता होना चाहिए। इसलिए जरूरी है आप बेटी के लिए ऐसा नाम खोजें जो यूनिक होने के साथ-साथ उसका अर्थ भी अनूठा और बेस्ट होना चाहिए। ऊपर दी हुई लिस्ट में कुंभ राशि से कई नवीनतम और अच्छे नाम बताए गए हैं जिनमें से आप एक चुन सकते हैं। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago