100 अच्छे नाम कुंभ राशि के लड़कों के लिए अर्थ सहित

100 अच्छे नाम कुंभ राशि के लड़कों के लिए अर्थ सहित

जन्म के बाद हिन्दू धर्म में बच्चे से संबंधित किसी भी कार्य को करने के लिए भी कई संस्कार होते हैं जिनमें से एक नामकरण संस्कार है। इसमें पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम रखते समय उसके अच्छे भविष्य की कामना करते हैं। इस संस्कार में बच्चे का नाम राशि के अनुसार किसी एक विशेष अक्षर से रखा जाता है। यदि आपके लाड़ले की राशि कुंभ है तो बच्चे का नाम कुंभ राशि नाम के आरंभ के अक्षर ग, श, स या ष से रखा जाएगा। कुंभ राशि की विशेषताओं के अनुसार बच्चा एक अच्छा इंसान, दूसरों की मदद करने वाला, स्वतंत्र विचारों वाला, तेजस्वी और अत्यधिक भावनात्मक भी हो सकता है। कई पेरेंट्स बच्चे के लिए राशि व परंपराओं में लिप्त एक मॉडर्न और अनोखे नाम की खोज करते हैं। ऐसा नाम रखना भी गलत नहीं है पर आप इस बात का खयाल रखें कि बच्चे का नाम प्रभावी होने के साथ-साथ अच्छे उच्चारण वाला भी होना चाहिए ताकि आगे चलकर नाम को लेकर बच्चे का कोई मजाक न उड़ा सके और लंबे समय तक याद रखे। बच्चों का नाम रखते समय पेरेंट्स को और भी बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे उसका नाम अन्य बच्चों से अलग हो और नाम में खुशी व हर्ष भी झलकता हो।

कुंभ राशि को ‘ग’ नाम राशि, ‘श’ नाम राशि, ‘ष’ नाम राशि या स नाम राशि भी कहा जाता है। तो यहाँ पर कुंभ राशि नवीनतम नाम दिए गए हैं, जानने के लिए पूरा पढ़ें।  

कुंभ राशि के अनुसार लड़कों के नाम

हिन्दू बच्चे का नाम कुंभ राशि से रखने का विचार करते हुए बाकी के पेरेंट्स की तरह ही आप भी यही चाहते होंगे कि नाम अच्छा और अर्थपूर्ण होना चाहिए। जाहिर है इसके लिए आपने कई किताबें छान ली होंगी, लोगों की सलाहों में भी आपको कई अच्छे नाम जरूर मिले होंगे। लेकिन एक अच्छे अर्थ के साथ नाम खोज पाना थोड़ा सा कठिन होता है। यदि आप अपने बेटे का नाम राशि के अनुसार ग, श या स से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर कुंभ राशि नाम लिस्ट लड़कों के लिए अर्थ सहित दी गई है, आइए जानें;

‘ग’ से लड़कों के नाम 

आपके बच्चे के लिए बेहतरीन और यूनिक नामों की खोज के लिए यहाँ पर कुंभ राशि के बालक के लिए नाम, राशि के अंतर्गत आने वाले ‘ग’ अक्षर से लिस्ट दी हुई है, आइए जानें;

नाम

अर्थ

गणक गणितज्ञ, ज्योतिष
गुरीष भगवान शिव, शक्ति का प्रतीक
गुरमीत गुरु का मित्र, गुरु का प्रिय
गरिमन प्रभावशाली, गहराई से सोचने वाला
गोरल प्यार, सबसे अधिक आकर्षक
गौरांक खुशहाली, उल्लास
गोविल माननीय, आदर करने योग्य
ग्रहित ज्ञान, स्वीकृति
गुणव सद्गुणों का अधिकारी
गुनीत प्रतिभाशली, अति उत्कृष्ट
गुंजिक प्रतिबिंब, ध्यान
गुप्तक संरक्षित, बचाव किया 
ग्राहिश ग्रहों के देवता, ईष्ट
ग्रहिल श्याम, नटखट
गौशिक स्वतंत्र, उत्कृष्ट
गौरक बुद्धि के देव, शुभ
गोपन रक्षा करने वाला, संरक्षण
गिरवेन ईश्वरीय, दिव्य भाषा
गविष्ट प्रकाशमयी, उज्जवल
गयन आकाश, गगन, ऊंचाई
गौतम सचेत करने वाला, जीवंत
गौरांश शक्ति का अंश, गौरी पुत्र
गौरांग गोरा रंग हो जिसका, आकर्षक
गतिक उन्नति, तेजी
गर्विश गर्व, अभिमान
गरिशित भारी, अधिक
गंतव्य लक्ष्य, नियति
गंगोल विशेष, महत्वपूर्ण
गंजन उत्सुक, विजेता
गगन स्वर्ग, आकाश
गालव पूजा, मजबूत
गात्रिक गाना, संगीत
गैरिक  गौरी पुत्र, सर्वशक्तिमान
ज्ञानव समझदार, जानकार

‘श’ से लड़कों के नाम 

यदि आप अपने बेटे के लिए ‘श’ अक्षर से प्रभावशाली और अनूठा नाम अच्छे अर्थ के साथ खोज रहे हैं तो यहाँ पर बालकों के लिए राशि के अनुसार ‘श’ अक्षर से बेहतरीन और यूनिक नामों की लिस्ट दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
शमीक संयमित, प्राचीन ऋषि
शामक शांति प्रिय, शांत व्यक्ति
श्यामक सांवला, श्री कृष्ण की तरह आकर्षक
शल्य तीव्रता, तीर
शकुंत नीला रंग, नील
शैवल पर्वतों के देवता, विशाल
शैव शुद्ध, ईमानदार
शादुल खुशियां मनाने वाला, खुशहाल
शमित शांतिपूर्ण, अनुसाशित
शनव तेजस्वी, सूर्य
शंखी विशाल, समुद्र
शनविक समृद्ध, अमीर
शर्मद नित्य, अनंत
शरुणम नटखट, शरारती
शर्व उत्कृष्ट, संपूर्ण, 
शर्वस शुभ, मंगल
शर्विल पवित्र, पावन
शाशनक चंद्र, शीतलता
शशांत सर्वज्ञ, परमात्मा
शशिन चंद्रमा, सौम्यता
शश्मित हमेशा मुस्कुराने वाला, हँसमुख
शर्विस शुभ, खुशियां
शाशीष भगवान शिव की तरह शक्तिशाली, चंद्र की तरह कोमल
शाश्र्वत सूर्य की तरह तेजस्वी, बुद्धि
शश्विन प्रतिष्ठित, विख्यात
शतजीत विजयी, विजेता
शौनक शिक्षक, महान ऋषि
शौनित ईश्वर का उपहार, दयालु
शॉविनेश शुद्ध, पवित्र
शयंत वीर, बुद्धिमान
शिरीन आकर्षक, सुंदर
शिवालिक  शिव की मान्यता, जिसके स्वामी शिव हैं

‘स’ से लड़कों के नाम 

यदि आप अपने बेटे के लिए ‘स’ से प्रभावशाली और अनूठा नाम अच्छे अर्थ के साथ खोज रहे हैं तो यहाँ पर बालकों के लिए राशि के अनुसार ‘स’ अक्षर से बेहतरीन और यूनिक नामों की लिस्ट दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
सागरिक समुद्र से संबंधित, विशाल
सौरिश ईश्वर, भगवान विष्णु
सवीर नेतृत्व करने वाला, नेता
सवित सूर्य, मिठास
सायक दयालु, मदद करने वाला
सेतु योद्धा, पवित्र चिंह
सयन दोस्त, दयालु
सयंतन बहादुर, साहसी
सौवीर सुंदर, निडर
सस्मित मुस्कराहट, हँसमुख
सशविन कलात्मक, रचनात्मक
सस्वन्त निर्भीक, साहसी
सतचित अच्छा मन हो जिसका
सतिन वैदिक पाठ, वास्तविक
सत्कार आदर, सम्मान, प्रतिष्ठा
सम्राट शासक, राजा
सनत अनंत, अमर
संचय धन, द्रव्यमान
संकल्प दृढ़ निश्चय, मर्जी
संकेत इशारा, लक्ष्य
सन्मीत सामजस्य, समरूपता 
सनूप शक्तिशाली, ऊर्जावान
संश्रय लक्ष्य, प्रयोजन
सांतनु संपूर्ण, पूरा
संवित सूर्य के समान तेजस्वी, भगवान शिव
संयम धैर्य, प्रयास
संयुक्त एकता, मेल
सप्तांशु अग्नि, तेज
सरल साधारण, ईमानदार
सारांश संक्षेप, सटीक
सृजन निर्माण, कलात्मक
सार्थक बेहतरीन, अच्छा, पूर्ण
सर्वक अलौकिक, संपूर्ण
सर्वस्व हास्यपूर्ण, दयालु

यदि बच्चे के नाम का अर्थ भी प्रभावी होगा तो इससे उसके नाम और व्यक्तित्व का प्रभाव अधिक बढ़ेगा। इसलिए आप पूरी तरह से सोच समझ कर उसका एक प्रभावी अर्थ वाला व अनूठा नाम रखें। यदि आप अपने लाड़ले के लिए कुंभ राशि के अनुसार ग, श, ष या स अक्षर से एक प्रभावशाली व हिन्दू नाम रखना चाहते हैं तो ऊपर दी हुई लिस्ट से एक नाम जरूर चुनें।