In this Article
न्यूबॉर्न बच्चे के पेरेंट्स, जो कि कई हफ्तों से घर में बंद हों, वे घर से बाहर निकलने के लिए विचलित रहते हैं। थिएटर में अपने पसंदीदा एक्टर्स की एक फिल्म देखना मजेदार टाइम पास होता है। एक अच्छी प्लानिंग के साथ आप अपने बच्चे को मूवी थिएटर में अपने साथ लेकर जा सकते हैं। पर हमेशा याद रखें, कि कुछ लोगों को सिनेमा हॉल में पेरेंट्स का बच्चों को साथ लाना बिल्कुल पसंद नहीं होता है और बच्चे की एक छोटी सी हरकत पर भी वे आपको अजीब नजरों से घूर सकते हैं। इसलिए ऐसी स्थिति होने पर, यदि बच्चा रोने लगता है, तो उसे लेकर थिएटर से बाहर निकल जाना ही बेहतर होता है।
अपने छोटे बच्चे के साथ मूवी जाने की प्लानिंग करते समय, आपके मन में यह विचार आ सकता है, कि थिएटर में छोटे बच्चों को अनुमति होती है या नहीं। इसके कोई सख्त नियम नहीं होते हैं और आप कभी भी अपने बच्चों को थिएटर में लेकर जा सकते हैं। हालांकि नवजात शिशु सेंसिटिव होते हैं और मूवी थिएटर में होने वाली तेज आवाज या शोर उसके कान के पर्दों को खराब कर सकता है और उसके सुनने की शक्ति में कमी आ सकती है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के अनुसार 45 डेसिबल से अधिक की आवाज शिशुओं में सुनने की शक्ति को प्रभावित कर सकती हैं और कुछ फिल्मों में ध्वनि का स्तर 90 डेसीबल तक भी बढ़ सकता है। साथ ही, सिनेमा हॉल का वातावरण अंधेरा और ठंडा होता है, जो कि छोटे बच्चों के लिए असुविधाजनक हो सकता है, क्योंकि उन्हें इसकी आदत नहीं होती है। दूसरी बात यह है, कि छोटे बच्चों को इंफेक्शन का खतरा बहुत अधिक होता है, इसलिए उन्हें थिएटर जैसे सार्वजनिक स्थानों पर लेकर जाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि आपके पास वाली जगह पर बैठा व्यक्ति यदि बीमार हो, तो आपको पता भी नहीं चल पाता है।
अब शायद आप यह सोच रहे होंगे, कि मुझे अपने बच्चे को मूवी थिएटर में कब लेकर जाना चाहिए? हम आपको सलाह देंगे, कि अपने बच्चे को 2 साल की उम्र के बाद ही फिल्म देखने लेकर जाएं, ताकि यह आपके और बाकी के दर्शकों के लिए भी आसान हो। 2 साल की उम्र तक बच्चा म्यूजिक को समझने लगता है और मजेदार विजुअल्स को भी एंजॉय करने लगता है और साथ ही उसका इम्यून सिस्टम भी पहले की तुलना में मजबूत और विकसित हो चुका होता है।
अगर आप अपने बच्चे को मूवी थियेटर में ले जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:
अब चूंकि, हम यह जान चुके हैं, कि बच्चे को मूवी थिएटर में लेकर जा सकते हैं या नहीं, तो अब कुछ टिप्स के ऊपर फोकस करते हैं। सही फिल्म का चुनाव करना बहुत जरूरी है, क्योंकि फिल्म किड्स फ्रेंडली होनी चाहिए और आप घर पर या किसी स्पेशल स्क्रीनिंग पर भी बच्चे को फिल्म देखने दे सकते हैं:
बच्चे को सिनेमा हॉल में लेकर जाना एक विवादास्पद मुद्दा है और अधिकतर पेरेंट्स यही मानते हैं, कि जब तक वे बड़े नहीं हो जाते, तब तक उन्हें वहां नहीं ले जाना चाहिए। अगर फिल्म से कोई नुकसान नहीं है और आप स्थिति को नियंत्रित कर सकते हैं, तो आप उचित सावधानी बरतकर, अपने बच्चे के साथ मूवी देखने का आनंद जरूर ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
शिशु के साथ फ्लाइट में सफर करने के 10 टिप्स
बेबी ट्रैवल चेकलिस्ट – सफर के दौरान बच्चे के लिए जरूरी सामान
किस उम्र में आपका बच्चा कार सीट में सामने की ओर चेहरा करके बैठ सकता है
भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें धरती अचानक से हिलने लगती है। यह तब होता…
जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू उभरने लगते हैं। या…
भगवान के अलावा हमारे जीवन में किसी दूसरे वयक्ति को अगर सबसे ऊंचा दर्जा मिला…
शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…
शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी…
ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…