शिशु

150 ‘ल’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

आपके घर में एक नन्हा मेहमान दस्तक देने वाला है और आपको उसके लिए एक प्यारे से नाम की तलाश है, लेकिन बच्चे का एक अच्छा सा नाम रखना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। नाम रखने के दौरान आपको कई चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है। इस दौरान बहुत सारे लोग आपको अपनी राय भी पेश करते हैं, लेकिन आपको इस चीज में बिलकुल समझौता नहीं करना चाहिए क्योंकि यह बच्चे के व्यक्तित्व पर असर डालता है, दूसरा चीज यह कि नाम हमेशा सुनने में और उच्चारण में आसान होना चहिए। तो जाहिर है कि जब आप नाम रखते समय छोटी सी छोटी बातों का ध्यान रखती हैं तो अपनी नन्ही सी बच्ची के लिए एक प्यारा सा नाम ढूँढना मुश्किल हो जाता है। अगर आप अपनी बेटी का नाम ‘ल’ अक्षर से रखना चाहती है, तो आपकी इस समस्या को  दूर करने के लिए इस लेख में बच्चियों के लिए विभिन्न नामों की अर्थ समेत एक सूची तैयार की गई है, आप इस लेख के माध्यम से बच्ची के लिए एक आकर्षक सा नाम चुन सकती हैं।

‘ल’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

नीचे दी गई नामों की लिस्ट से आप अपनी बेटी के लिए कोई भी एक प्यारा सा नाम चुन सकती हैं, जो उसकी आने वाली जिंदगी में उसके व्यक्तित्व को बेहद खास बनाएगा:  

‘ल’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
लवली सुंदर, मीठा हिन्दू
लवलीना समर्पित, तल्लीन हिन्दू
लावन्या अनुग्रह हिन्दू
लास्या नृत्य हिन्दू
लीना अवशोषित, तल्लीन हिन्दू
लावेनिया विशुद्ध हिन्दू
लावना सुंदर, चमकदार हिन्दू
लीनता विनम्रता हिन्दू
लक्षा एक सफेद गुलाब, पहले जमाने में इस्तेमाल की जाने वाली लाल डाई हिन्दू
लापिता बोलने वाली, भाषण हिन्दू
लिपिका वर्णमाला, लेखन हिन्दू
लजिता सादगी से भरी हिन्दू
लघिमा देवी पार्वती, दिव्य प्रकाश हिन्दू
लक्षेता प्रतिष्ठित, कुलीन, नामी हिन्दू
लतांगी पतली लड़की हिन्दू
लिबनी देवताओं की एक पांडुलिपि हिन्दू
लक्षिता प्रतिष्ठित हिन्दू
लेकिषा जीवन हिन्दू
लेपक्षी चित्रित आँखों के साथ हिन्दू
लोकाना नेत्र, रोशन हिन्दू
लोकिता देखना हिन्दू
लोचन आँख हिन्दू
लोशणा गुलाब हिन्दू
लेखा रेखा, बिजली, एक आंकड़ा हिन्दू
लाकिनी दिव्य, देवी हिन्दू
लालित्या सुंदर, आकर्षक हिन्दू
लास्या देवी पार्वती द्वारा किया गया नृत्य हिन्दू
लघुवी निर्मल, कोमल, नाजुक हिन्दू
लहिता मुलायम, कोमल, सहज हिन्दू
लिबा स्वर्ग की महिला हिन्दू
लैक्सेथा प्रतिष्ठित, विख्यात हिन्दू
लजिता विनयपूर्ण, सदाचारी हिन्दू
लक्षणा मनोहर, शिष्ट हिन्दू
लक्ष्मीन देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु एक साथ हिन्दू
लारान्य सुशोभित, खुशनुमा, सुंदर हिन्दू
लार्मिका देवी लक्ष्मी का एक और नाम हिन्दू
लासकी देवी सीता, लाखों से बनी हिन्दू
लाशुसा चमकती हुई, शानदार, रौशन हिन्दू
लता बेल, अफसरा, सुंदर हिन्दू
लातीक्षा स्वागत,  अनुमोदन हिन्दू
लवंगी अपसरा, लौंग का पौधा हिन्दू
लोतिका एक प्रकार की वनस्पति हिन्दू
लीला खूबसूरत महिला हिन्दू
लवी प्यार करने योग्य, प्यारा हिन्दू
लाविक देवी दुर्गा हिन्दू
लोमा लंबे बालों वाली एक खूबसूरत महिला, सुंदर स्त्री हिन्दू
लाविशका सुंदर, शानदार, जिसे देखने को मन करे हिन्दू
लयना सूरज की किरण, सूर्य प्रकाश हिन्दू
लीनता अगर्व, विनम्रता हिन्दू
लिशा वैभवपूर्ण, प्रभावशाली हिन्दू
लेहक चमकदार, तेज प्रकश हिन्दू
लेविना छानबीन, सत्यनिष्ठा हिन्दू
लेख्या संसार, किसी विभाग या क्षेत्र से संबंधित जन और वस्तु संसार हिन्दू
लेना भक्त, निर्मल स्त्री हिन्दू
लेरीना भाग्यशाली और खूबसूरत हिन्दू
लेविनिका मजबूतब, बहादुर, शक्तिशाली  महिला हिन्दू
लिग्या फूलों की परी, अफसरा हिन्दू
लिखिलेश देवी सरस्वती हिन्दू
लिम्ना बहुत खास, जिसके पास बहुत ज्ञान हो, आकर्षक हिन्दू
लिन्सी रहम करने वाली, दयावान हिन्दू
लिनाशा सौन्दर्ययुक्त, मंजुल, सुरूप हिन्दू
लिंजू जो बहुत खूबसूरत हो, आकर्षक, उत्कृष्ट हिन्दू
लिनत गाती हुई चिड़िया, पंछी हिन्दू
लिप्सिका प्यारी मुस्कान, हँसी हिन्दू
लीरा देवी काली की भक्त, उपासक हिन्दू
लिषिका खूबसूरत आँखें, हुनरमंद, प्रिय हिन्दू
लिथिशा सौभाग्य, शुभ, खुशी हिन्दू
लित्सा जो खबर दे, अच्छा संदेश देने वाली हिन्दू
लिया जो ईश्वर के साथ हो, आराधक हिन्दू
लोगिता सुहावना, मनोहर हिन्दू
लोहीता लाल, रूबी, भगवा हिन्दू
लोकव्या जो स्वर्ग की हकदार ही, स्वर्ग योग्य हिन्दू
लोकिनी देवी जो सबका भला चाहे, सबकी परवाह करने वाली हिन्दू
लोशिनी पूरी दुनिया में रौशन होने वाली, प्रसिद्ध हिन्दू
लूंनाशा एक खूबसूरत फूल हिन्दू
लकिशा जीवन, अस्तित्व हिन्दू
लखमी भाग्य की देवी, भाग लिखने वाली हिन्दू
लब्धि स्वर्गीय शक्ति, दिव्य हिन्दू
लेवीना पवित्र, रोम की महिला हिन्दू –
लमीस शुद्ध रेशम मुस्लिम
लईका योग्य, पात्र, सुरुचिपूर्ण मुस्लिम
लबीबाह समझदार, बुद्धिमान मुस्लिम
लाजिम आवश्यक, जरूरी मुस्लिम
लमाह चमकदार, रौशनीदार मुस्लिम
लतीफाह सौम्य, दयालु, सुखद, दोस्ताना मुस्लिम
लयली रात की रानी, रात्रि मुस्लिम
लाख्ता कर्णफूल, झुमका मुस्लिम
लानिका सर्वश्रेष्ठ मुस्लिम
लैरिसा प्रसन्नचित, हंसमुख मुस्लिम
ल्राज़ रहस्य, जो अपने राज छुपाकर रखती है मुस्लिम
लुबनाह काश, इच्छा, आरजू मुस्लिम
लेयला रात, रजनी मुस्लिम
लुबना पवित्रता, शुद्ध मुस्लिम
लुत्फाना दयालु, सहायक मुस्लिम
लुनाह खजूर, बेहद मीठा मुस्लिम
ल्याना आँखों का नूर, सुकून, घर की रौनक मुस्लिम
लूना चाँद, हसीन, आनंद से भारी मुस्लिम
लुत्फिया नाजुक, सुंदर मुस्लिम
लुजैना चाँदी, चमकदार मुस्लिम
लिनाह निविदा, निर्मल, कोमल मुस्लिम
लाशिरह बहुत बुद्धिमान, चतुर मुस्लिम
लियाना कोमलता, नरमी मुस्लिम
लिहा शानदार, बेहतरीन मुस्लिम
लामिना उज्ज्वल, चमक, चमकदार, बहुत खूब मुस्लिम
लायन कोमल और मुलायम मुस्लिम
लासीफ चमकदार, आकर्षक मुस्लिम
लाबीबा चतुराई, बुद्धिमान मुस्लिम
लाईना निविदा, कोमल, लचीला मुस्लिम
लतीफा सौम्य, दयालु मुस्लिम
लयां नम्रता, मृदुता, कोमलता मुस्लिम
लाख्षा शानदार मुस्लिम
लुत्फ दया, मित्रता मुस्लिम
लुबाबा स्नेही, निविदा मुस्लिम
लामिआ चमकदार, बहुत खूब मुस्लिम
लुबाना ख्वाहिश, इच्छा मुस्लिम
लुबिना पवित्र, शुद्धता मुस्लिम
लाबिबा बुद्धिमान, अकलमंद मुस्लिम
लाफिजा सागर सी गहरी, समझदार मुस्लिम
लहिफा मदद करने वाली, दयालु मुस्लिम
लैकाह सक्षम, योग्य, गुणवान मुस्लिम
लमाह प्रतिभा, दीप्ति मुस्लिम
लमीस छूने में कोमल, नर्म, नाजुक, शुद्ध रेशम मुस्लिम
लानिका सबसे अच्छी, जिसका कोई मुकाबला न हो मुस्लिम
लारिफा एक सुंदर और बुद्धिमान महिला, समझदार मुस्लिम
लारैब जो बिलकुल शुद्ध हो, पाकीजा, बेदाग मुस्लिम
लातिफी दयालु, मेहरबान, रहम करने वाली मुस्लिम
लायान दयालुता, नर्म, सौजन्य मुस्लिम
लीम सुकून, अमन, शांति मुस्लिम
लबाना चाँद जैसा चमकदार, प्रकाश मुस्लिम
लुनशा खूबसूरत और चमकदार फूल मुस्लिम
लाबोनिता सुशोभित, बहुत ही सुंदर मुस्लिम
लाकीशा प्रसन्न, हमेशा खुश रहने वाली मुस्लिम
लक्शाक सुंदरता की किरन, मनमोहक मुस्लिम
लबानी आकर्षक, सजीला मुस्लिम
लबीबा समझदार, चतुर मुस्लिम
लाबहम फायदेमंद,  उन्नति करना मुस्लिम
लाबाया हासिल करने के लायक, जिसे पाने की इच्छा हो मुस्लिम
लहद बढ़ावा देना, आगे बढ़ना, प्रगति मुस्लिम
लायरा सितारा, प्रतिष्ठा का चिह्न मुस्लिम
लैश निडर, शेर, साहसी मुस्लिम
लवलीन भगवान की  आराधना में लीन मुस्लिम
लिवरूप प्यार का अवतार, प्यार भरा सिख
लिवज्योत ईश्वर का प्रकश, दिव्य प्रकाश सिख
लवली प्यारी, सुंदर, मन को भाने वाली सिख
लाखरूप लाखों में एक, अनमोल सिख
लखमी भाग्य की देवी, भाग्य लिखने वाली सिख
लिवजोग ईश्वर की प्रार्थना में लीन, भक्त सिख
लाखिनी दिव्य, ईश्वरीय शक्ति सिख
लवप्रीत सबको प्यार और स्नेह देने वाली सिख
लवजीत सबका दिल जीतने वाली, दिलों पर राज करना सिख

हमें आशा है कि आपको अपनी बच्ची के लिए यहाँ दी गई अर्थ सहित नामों की एक व्यापक सूची में से कोई नाम जरूर पसंद आ गया होगा। बेटी लक्ष्मी स्वरूप होती है और अपनी घर की  लक्ष्मी का एक अच्छा नाम रखें।

समर नक़वी

Recent Posts

बच्चों के लिए गणेश जी की रोचक कहानियां

हिन्दू धर्म में सभी देवी-देवताओं में गणपति का स्थान सबसे प्रथम आता है। वैसे तो…

2 hours ago

पिता दिवस पर ससुर के लिए कोट्स, विशेस और मैसेज l Father’s Day Wishes, Messages & Quotes for Father-In-Law In Hindi

जब कोई शादी के बाद एक नए परिवार का हिस्सा बनता है, तो शुरुआत में…

4 hours ago

बच्चे के होंठ कांपना – कारण, लक्षण और उपचार | Baby’s Lip Quivers – Causes, Signs, and Treatments In Hindi

बच्चा होने के बाद माता-पिता की सारी दुनिया उसी के इर्द-गिर्द घूमने लगती है। ऐसे…

22 hours ago

120+ पत्नी के लिए धन्यवाद संदेश और कोट्स | Thank You Messages and Quotes for Wife In Hindi

हर पति के लिए जरूरी है कि वो अपनी पत्नी को हर दिन खास महसूस…

23 hours ago

बच्चों के लिए रामायण की 16 अनूठी कहानियां

वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण हमारे देश का सबसे प्राचीन महाकाव्य है । इसे संस्कृत भाषा…

4 days ago

बच्चों के लिए श्री कृष्ण के बचपन की 18 बेहतरीन कहानियां

कहानियां सुनाना न केवल माता–पिता और बच्चों के बीच संबंध को और गहरा करने का…

4 days ago