शिशु

150 ‘ल’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

जब घर में बच्चा आता है तो हर कोई बच्चे को अपने अपने दिए हुए नामों से पुकारने लगता है और फिर बड़े हो कर यही नाम सुनने में बहुत अजीब लगता है, हम सभी यह बात कई जगह से सुन और पढ़ चुके होंगे कि हमेशा बच्चे का ऐसा नाम रखें जिसका अर्थ अच्छा हो, नाम  का अच्छा अर्थ बच्चे के व्यक्तित्व पर प्रभाव डालता है, नाम का हमेशा सही उच्चारण करना चाहिए आदि, लेकिन क्या आप जानती हैं कि बच्चे को कई सारे नामों से नहीं पुकारना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि बच्चे का कई नाम होने से यह बच्चे की व्यक्तित्व पर नेगेटिव असर डाल सकता है, क्योंकि प्रत्येक नाम का अपना एक प्रभाव होता है और जब बच्चे के कई नाम होते हैं तो इससे नामों के प्रभाव आपस में टकराते हैं और हो सकता है आपने जैसे सोचा हो वैसा नाम का प्रभाव बच्चे पर न पड़े। इसके अलावा हम अक्सर अपने बच्चों के नाम भगवान के नाम पर रखते हैं, ऐसे में आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आप हमेशा अपने बच्चे का नाम आदर के साथ लें। ऐसी कई छोटी-छोटी चीजें हैं जिन पर हम  अक्सर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन इन बातों का आपको ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर आप अपने बेटे के लिए ‘ल’ अक्षर से कोई अलग सा नाम ढूंढ रही हैं तो अब आप अपनी इस खोज को यही विराम लगा दें, हमने यहाँ विशेष आपके लिए ‘ल’ अक्षर के लड़कों के नाम की एक सूची तैयार है और इसे आप इसे जरूर देखें।

‘ल’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

नीचे दी गई नामों की लिस्ट से आप अपनी बेटे के लिए कोई सा भी एक अच्छा नाम चुन सकती हैं:  

‘ल’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
लार्राज एक ऋषि, संत हिन्दू
लावित भगवान शिव, हिन्दू धर्म के भगवान हिन्दू
लावेश प्रेम का देवता, देवता हिन्दू
लिंगम भगवान सिवन, भगवान शिव हिन्दू
लुहित एक नदी का नाम,  बहती धारा हिन्दू
लेख विषय, अनुच्छेद, आर्टिकल हिन्दू
लिखिल देवी सरस्वती हिन्दू
लविश अमीर, धनी हिन्दू
लियान क्यूट, प्यारा हिन्दू
लिखित लिखा हुआ, परफेक्ट, लिखा जा रहा है हिन्दू
लोकरंजन भगवान विष्णु, भगवान हिन्दू
लोमश साधु , संत, ऋषि हिन्दू
लोहित सुंदर, भगवान शिव, चंदन, केसर से बने हिन्दू
लोव्यम सूर्य, आदित्य हिन्दू
लोवेश प्यार, अनुराग, स्नेह हिन्दू
लाघव तेज़ी, चतुर हिन्दू
लक्ष्मण भगवान राम के भाई, समृद्ध, रानी सुमित्रा के बेटे हिन्दू
लावितरा भगवान शिव, बहुत प्यारा, छोटा हिन्दू
लॅविश धनी, प्रसिद्ध, युद्ध हिन्दू
लवयंश प्यार के अंश, हिस्सा हिन्दू
लिकिलेश देवी सरस्वती, देवी हिन्दू
लिप्शित चाहत, आरजू, इच्छा हिन्दू
लोहेनद्रा तीनों लोकों का स्वामी हिन्दू
लुकेशा साम्राज्य के राजा, मालिक हिन्दू
लुक्कयराज भाग्यशाली, अच्छी किस्मत वाला हिन्दू
लोकित प्रबुद्ध, अभिज्ञात हिन्दू
लोकेश दुनिया पर राज करने वाला, नरेश, राजा हिन्दू
लोकनाथ भगवान शिव, दुनिया के भगवान हिन्दू
लोहितक्ष भगवान विष्णु, लाल आँखों वाला हिन्दू
लीथिएश लक्ष्य, उद्देश्य हिन्दू
लोकेन्द्रा शासक, राजा, मालिक हिन्दू
लिशान लोगों को हिफाजत करने वाला, रक्षक हिन्दू
ल्यूयिस प्रख्यात योद्धा, शोहरत, बहादुर, सेनानी हिन्दू
लेनिन प्रेमी, चाहने वाला हिन्दू
लीलकर भगवान कृष्ण, सक्षम, चमत्कारी हिन्दू
लीलाधर भगवान विष्णु, विष्णु की उपाधि हिन्दू
लॅविन खुशबू, भगवान गणेश हिन्दू
लवना शानदार, सुंदर, सौंदर्य हिन्दू
लवन सफेद, सुंदर, साफ हिन्दू
लातेश खुशी, उल्लास, दिलों को खुश करने वाला हिन्दू
लकित बेहद खूबसूरत, आकर्षक हिन्दू
लक्षक सुंदरता की किरन, अभिव्यक्त करने वाला हिन्दू
लक्षन्य जिसने कुछ हासिल किया हो, कामयाब, प्रतिष्ठित हिन्दू
लक्ष्मीश भगवान विष्णु,  देवी लक्ष्मी हिन्दू
ललितादित्य सूर्य के सामान, तेज हिन्दू
ललितेश ईश्वर की सुंदरता, प्रभु की कृपा हिन्दू
लारन ताकतवर, बहादुर, शक्तिशाली हिन्दू
लावन सफेद, खूबसूरत, बेदाग हिन्दू
लावेन महक, खशबूदार, भगवान गणेश हिन्दू
लावेनेश शानदार, प्रतापी, आडंबर हिन्दू
लीलाश चतुर, तेज बुद्धि, बुद्धिमान हिन्दू
लेहन गलत के विरुद्ध आवाज उठाना,  प्रतिषेध करना हिन्दू
लेमार काबिल इंसान, होनहार, प्रतिष्ठित हिन्दू
लिजेश खूबसूरत नैन नक्श, आकर्षक हिन्दू
लिनिक्ष चमकदार, रौशन, तेज हिन्दू
लिसांत ठंडी हवा, समीर हिन्दू
लिथवीक चमकदार,  प्रकाशमान हिन्दू
लाविक बुद्धिमान, समझदार, तेज बुद्धि हिन्दू
लोगनाथन शक्तिशाली, अच्छा, पूरी दुनिया का मालिक हिन्दू
लोकपूज्य जिसे पूरी दुनिया पूजे,  भगवान हनुमान का एक और नाम हिन्दू
लव्यम सूरज, प्रतापी हिन्दू
लुव्या जिसे सब प्रेम करें, प्रेम योग्य हिन्दू
लावण्या सौंदर्य, अनुग्रह हिन्दू
लक्ष्मीनारायाणा भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी हिन्दू
लियो शेर, बहादुर, महान हिन्दू
लेश छोटा सा हिस्सा, परमाणु, एक छोटा गीत हिन्दू
लोव्यंश आलीशान, तेजस्वी हिन्दू
लोवेयांश स्त्री का एक हिस्सा, आदमी, प्यार हिन्दू
लोवी चाँद के सामान शीतल, सुकून देने वाला हिन्दू
लौकिक जिसे सब जानते हों, प्रसिद्ध, मशहूर हिन्दू
लीयम दृढ़ संरक्षण, इच्छा, संरक्षण हिन्दू
लियान कमल, पंकज, कमल का पौधा हिन्दू
लेयत शेर, प्रसिद्ध हिन्दू
लाइक उचित, योग्य, सक्षम, चालाक हिन्दू
लेखित लिखा हुआ, अनुच्छेद हिन्दू
लवाने आडंबरपूर्ण, विनीत, सुंदर हिन्दू
लोकषित विशिष्ट, खास, किसी की विस्तारपूर्वक व्याख्या करना हिन्दू
लोकानेत्रा दुनिया के नेत्र, लोचन, आँखें हिन्दू
लोचन आँखें, नेत्र हिन्दू
लावीं भगवान गणेश, भगवान हिन्दू
लिशंत किस्मत वाला, भग्यशाली हिन्दू
लेखराज देवताओं के स्वामी, सबके भगवान हिन्दू
लासक नृत्य करने वाला, शरीर, मोर हिन्दू
लोकाकृति दुनिया के निर्माता, मालिक हिन्दू
लोगचंद्रन प्रेम करने योग्य, सबका चाहिता, जिसे हर कोई प्यार करे हिन्दू
लिवशरण भगवान के चरणों में लीन, ईश्वर का प्रिय भक्त हिन्दू
लावानिसा मुद्र के स्वामी, वरुणा का एक और नाम हिन्दू
लोकबन्धु दुनिया का दोस्त, शिव का एक और नाम हिन्दू
लालमणि माणिक, सुर्ख, रूबी हिन्दू
लिंगेसन भगवान शिव , भोलेनाथ हिन्दू
लोकेश्वर ईश्वर, राजा, शासक हिन्दू
लकी जिसका भाग्य अच्छा हो, किस्मत वाला हिन्दू
लिवतार असीम प्यार, जिस प्यार की कोई सीमा न हो हिन्दू
लिंगसमी भगवान शिव, लिंक के भगवान हिन्दू
लिकित लिखित, आहरित, तीव्र दृष्टि वाला हिन्दू
लावेश मोहब्बत, प्रेमभाव हिन्दू
लोकेश्वरण दुनिया के राजा, करामाती हिन्दू
लबीब समझदार, बुद्धिमान मुस्लिम
लहम अंतर्ज्ञान, अनुमान, बुद्धि मुस्लिम
लाईक योग्य, सक्षम, चालाक मुस्लिम
लारबी अरबी भाषा मुस्लिम
लासानी बेमिसाल, अतुलनीय, अद्वितीय मुस्लिम
लीलह रात, रात सौंदर्य मुस्लिम
लाबिद साथ, दोस्त, हमसफर मुस्लिम
लबीद सूक्ष्म, निपुण मुस्लिम
लरैब बरकरार, शुद्ध, निर्दोष मुस्लिम
लामी चमकदार, शानदार, रौशन मुस्लिम
लियाकत मर्यादा, शालीनता, क्षमता मुस्लिम
लुत्फी दयालु, दोस्ताना, विनम्र मुस्लिम
लिय़ाकह स्वास्थ्य, सेहतमंद मुस्लिम
लिबन मोहित, मंत्रमुग्ध मुस्लिम
लइथ शेर, बहादुर, निडर मुस्लिम
लादान एक फूल, मंजरी मुस्लिम
लुतफान दयालुता, उदार, रहम करने वाला मुस्लिम
लुतफाह सौम्यता, मेहरबान मुस्लिम
लाइक समर्थ, करने में सक्षम, कुशल मुस्लिम
लिमाज़ाह हदीस का एक बयान, प्रावचन द्वारा बताई जाने वाली बात मुस्लिम
लाहम जिसे पहले से आभास हो जाए,  बुद्धिमान मुस्लिम
लाजबर एक कीमती पत्थर, नगीना मुस्लिम
लामान जगमगाता हुआ,  चमकदार मुस्लिम
लाक़ीत पैगंबर के जाने माने एक साथी, वफादार मुस्लिम
लय्ज़ल ईश्वर का एक और नाम, अनंत, अमर मुस्लिम
लिबान तरक्की, कामयाबी मुस्लिम
लिसान इंसानियत को बचाने वाला, भाषा मुस्लिम
लुताह इंसाफ पसंद, इंसाफ करने वाला मुस्लिम
लुत्फाह रहम दिल, दयावान, निर्मल मुस्लिम
लुतैफ़ उदार, सौम्य, संवेदनशील मुस्लिम
लुत्फी एक रहम दिल दोस्त, तरस खाने वाला मुस्लिम
लुकमान पैगंबर का नाम, कुरान में बताए गए एक महान इंसान मुस्लिम
लाइबन सफल, अच्छा लगने वाला मुस्लिम
लुहम महान, मुखिया, सरदार, उत्कृष्ट मुस्लिम
लाज़िमह जिसकी चर्चा हर तरफ हो, प्रसिद्ध, मांग में मुस्लिम
लायज़ाल अमर, हमेशा रहने वाला, ईश्वर मुस्लिम
लेमीम ईश्वर के लिए समर्पित, अपना सब कुछ ईश्वर पर न्योछावर कर देना मुस्लिम
लामिहा प्रभा, चमकना मुस्लिम
लोकजित विश्व की विजेता, विजयी सिख
लोकराज लोगों पर राज करने वाला, शासक सिख
लिवशरण प्रभु के चरण में रहने वाला, भक्ति में लीन सिख
लाजवंत आदर, माननीय सिख
लीवातम आत्मा में लीन, ध्यान सिख
लिवचेत गुरु की याद मिएँ डूबा हुआ, भक्त, सेवक सिख
लोकमीत लोगों का दोस्त, मित्र सिख
लिवप्रीत आराधना, पवित्र, ईश्वर की भक्ति में लीन सिख
लिवजीवन वो जीवन जो भगवान की भक्ति में लीन रहे, भक्ति सिख
लखवीर लाखों में एक बहादुर, शूरवीर सिख
लाजपाल सम्मान के रक्षक, इज्जत बचाने वाला सिख
लाविंदीप उज्जवल भविष्य, दीपक, एक सफल जीवन सिख
लोकप्रीत ऐसा इंसान जो लोगों को प्यार करता हो , सबको प्यार देने वाला सिख
लोकसेवक लोगों की सेवा में रहने वाला, भला मानस सिख
लवजीत अपने प्यार से लोगों का दिल जीतने वाली सिख

नाम एक ऐसी चीज है जिसे बार-बार नहीं बदला जा सकता, एक बार आपको जो नाम मिल गया वो सारी जिंदगी आपके साथ आपकी पहचान बनकर रहेगा, यही वजह है कि हमेशा माता-पिता को यह सलाह दी जाती है कि आप भले ही थोड़ा समय लें, लेकिन बच्चे को एक अच्छा नाम दें।

समर नक़वी

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago