शिशु

150 ‘ल’ अक्षर से हिन्दू लड़कियों के नाम अर्थ सहित

यह बात बिलकुल सच कही जाती है कि बच्चों के लिए अच्छे नाम खोजना कोई आसान काम नहीं, खासकर जब घर में नन्ही परी ने अपने कदम रखे हों, तो आप उसके स्वागत से लेकर हर छोटी-छोटी चीज का खयाल रखते हैं, इसका कारण यह है कि बेटी के जन्म लेते ही हर माता पिता के मन में यह खयाल आने लगता है कि हमारे हाथों में यह नाजुक सी गुडिया एक दिन पराई हो जाएगी, लेकिन समाज के नियमों को तोड़ा तो नहीं जा सकता है, हाँ मगर कुछ ऐसा है जो आपको जीवन भर अपनी बेटी से जोड़े रखेगा और वो है आपका दिया हुआ नाम, आपके बेटी चाहे कहीं भी चली जाए, मगर आप हमेशा उसके साथ ही रहेंगे उसकी पहचान बनकर! कई कारणों से हमें अच्छे नाम रखने की सलाह दी जाती है, आपने कई बार लोगों को कहते सुना होगा कि अच्छे नाम का असर इंसान के व्यक्तित्व पर भी पड़ता, इसका सकारात्मक और नकरात्मक प्रभाव भी पड़ता है, ऐसे कई पहलू है जिन्हें आपको बच्चे का नाम रखने के दौरान ध्यान में रखना चाहिए। लेकिन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखने के बावजूद भी आप कहीं  न कहीं एक अच्छे नाम के चयन में विफल हो जाते हैं और इसकी वजह पर्याप्त सोर्स का उपलब्ध न होना या रिसर्च में कमी रह जाना है। हाँ, हम जानते हैं आप तमाम प्रयासों के बाद भी एक अच्छा नाम अपनी नन्ही परी के लिए नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो बस अब आपको अपनी नामों की खोज पर अंकुश लगा देना चाहिए, क्योंकि इस लेख में आपको ‘ल’ अक्षर से हिन्दू लड़कियों के लिए बहुत ही प्यारे-प्यारे नाम दिए गए हैं, नीचे दी गई नामों की लिस्ट पर एक नजर डालें और अपनी बेटी के लिए जल्दी से कोई प्यारा सा नाम चुनें!  

‘ल’ से शुरू होने वाले हिन्दू लड़कियों  के नाम

नीचे दी गई नामों की लिस्ट से आप अपनी बेटी के लिए कोई प्यारा सा नाम चुन सकते हैं, तो आइए नजर डालते हैं ‘ल’ अक्षर से लड़कियों के नामों पर:  

‘ल’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
लिबा सुंदर स्त्री, परी हिन्दू
लक्षकी श्रीराम की पत्नी देवी सीता हिन्दू
लारान्य सुंदर, सबके मन को भाने वाली हिन्दू
लीरा देवी काली की भक्त, उपासक हिन्दू
लयना सूरज की किरण, सूर्य प्रकाश हिन्दू
लस्या देवी पार्वती द्वारा किया गया नृत्य हिन्दू
लवंगी अप्सरा, लौंग के पौधे से संबंधित हिन्दू
लावी जो प्यार करने के काबिल हो, प्रिय हिन्दू
लाव्या अपने गुरु के प्रति समर्पण के लिए प्रसिद्ध हिन्दू
लयना सूर्य की किरण, प्रकाश हिन्दू
लीना देवी लक्ष्मी, भाग्य की देवी, सौभाग्य हिन्दू
लीशा महान, ईमानदार हिन्दू
लविना महाजाल, अपने स्वभाव से लोगों को आकर्षित करने वाली हिन्दू
लेकिशा जिंदगी, जीवन हिन्दू
लरीना सुंदरता, धनवान हिन्दू
लेविनिका शक्ति, प्रभावशाली हिन्दू
लिनाशा सुंदर, चकित करने देने वाली खूबसूरती हिन्दू
लिपिका एक छोटा पत्र, वर्णमाला; पांडुलिपि हिन्दू
लीरा देवी काली की भक्त हिन्दू
लीतिका प्यारी और परिपूर्ण हिन्दू
लीयाना कला, मृदुता हिन्दू
लिया जो ईश्वर के साथ हो, आराधक हिन्दू
लीत्सा अच्छी खबर लाने वाली, शुभ हिन्दू
लोगिता प्यारी, सुंदर हिन्दू
लोकांक्षा जो सारे विश्व को प्यार करे हिन्दू
लोकिता एक प्रबुद्ध स्त्री, ज्ञानी हिन्दू
लोकीनी देवी, जो सभी की परवाह करती है हिन्दू
लोकव्या जो स्वर्ग की हकदार है, धार्मिक हिन्दू
लोकशिता दुनिया के लिए प्रार्थना करने वाली भली लड़की हिन्दू
लौक्य व्यावहारिक रूप से बुद्धिमान, देवी लक्ष्मी हिन्दू
लवलीन ईश्वर से प्रेम करने वाली, भक्त हिन्दू
लुनाशा फूल की सुंदरता, नजाकत, कोमल हिन्दू
लयना समर्पित रहने वाली, नाजुक हिन्दू
लक्षिता देखना, चिह्नित हिन्दू
लजनी शर्मीला, लजीला हिन्दू
लाक्षा एक सफेद गुलाब, कुसुम हिन्दू
लिबनी देवताओं की एक पांडुलिपि हिन्दू
लिनता विनम्रता, निपुणता हिन्दू
लेकिषा जीवन, अस्तित्व हिन्दू
लोकिता देखना, नजारा हिन्दू
लस्या देवी पार्वती द्वारा किया गया नृत्य, कला, पदन्यास हिन्दू
लोकना नेत्र, रोशन हिन्दू
लोचन आंँख हिन्दू
लेखा रेखा, बिजली, एक आंकड़ा हिन्दू
लाकिनी दिव्य, देवी हिन्दू
लजिता विनयपूर्ण, सदाचारी हिन्दू
लार्मिका देवी लक्ष्मी का एक और नाम हिन्दू
लोमा लंबे बालों वाली एक खूबसूरत महिला, सुंदर स्त्री हिन्दू
लिशा वैभवपूर्ण, प्रभावशाली हिन्दू
लोगिता सुहावना, मनोहर हिन्दू
लूनाशा एक खूबसूरत फूल हिन्दू
लावण्या कृपा, सुंदरता हिन्दू
लाब्धी स्वर्गीय शक्ति, शक्तिशाली हिन्दू
लाबोनया प्रतिभाशाली, खूब हिन्दू
लाधी संगीत, तालैक्य हिन्दू
लघुवी कोमल, प्रतिष्ठित हिन्दू
लहिता शांत, सौम्य, गंभीर हिन्दू
लजीता सादगी, निष्कपटता हिन्दू
लाजवती संकोच, विनयपूर्ण हिन्दू
लखी देवी लक्ष्मी, लक्ष्मी से व्युत्पन्न हिन्दू
लार्मिका देवी लक्ष्मी का एक और नाम हिन्दू
लक्षिका उद्देश्य, लक्ष्य हिन्दू
लवी बेहद खूबसूरत, प्यारी हिन्दू
लक्ष्मी धन की देवी, सौभाग्यशाली हिन्दू
ललना खूबसूरत महिला, आकर्षक हिन्दू
ललिता सुंदर, वांछनीय, कस्तूरी हिन्दू
लालित्या सुंदरता, कृपा, शोभा हिन्दू
लासकी देवी सीता, पराजित करने वाली हिन्दू
लासिक कोमल हृदय वाली, दयावान हिन्दू
लासुशा चमकदार, तेजस्वी हिन्दू
लतिका छोटी सी बेल, महिलाओं द्वारा माथे पर लगाई जाने वाली सिंदूर की बिंदी हिन्दू
लतीक्षा अभिवादन, सम्मान हिन्दू
लोहित्य एक नदी हिन्दू
लावनी कृपा, दयालु हिन्दू
लवीना पवित्रता, शुद्ध हिन्दू
लविनिया शुद्ध किया हुआ, निष्कलंक हिन्दू
लाविक देवी दुर्गा, बुद्धिमान हिन्दू
लयकारी जो नृत्य और संगीत में सामंजस्य बनाती है हिन्दू
लावीश्का प्यारा, अतिव्ययी हिन्दू
लीला ईश्वर की रचना, सुंदरता, कृपा हिन्दू
लेपाक्षी मोर जैसी आँखों वाली लड़की हिन्दू
लिशा सज्जन, अच्छे स्वभाव वाली हिन्दू
लेहक तेज प्रकाश, रौशनी हिन्दू
लहर तरंग हिन्दू
लेखना कलम, लिखी कविता हिन्दू
लेक्या गणितज्ञ हिन्दू
लेनीशा सुंदर, मनमोहक हिन्दू
लीग्य देवदूत का फूल हिन्दू
लेशा औरत, स्त्री हिन्दू
लेना अनुरक्त, कोमल हिन्दू
लीन्सी दयालुता हिन्दू
लिंजु सबसे सुंदर हिन्दू
लीनीशा बुद्धिमान, चतुर हिन्दू
लिषिका सुन्दर आँखें, प्रतिभावान, प्यारी हिन्दू
लिथिशा हर्षित, हमेशा खुश रहने वाली हिन्दू
लोगनायकी देवी पार्वती, विश्व के शासक हिन्दू
लवण आभा, दीप्ती हिन्दू
लोहीता माणिक, लोहे के रूप में देवी लक्ष्मी, केसर, तांबा हिन्दू
लोलकसी भगवान गणेश की शक्तियों में से एक हिन्दू
लिनेशा तेज बुद्धि वाली, चतुर हिन्दू
लोलिता माणिक, लोहित हिन्दू
लोशीनी सारी दुनिया के ऊपर चमकना हिन्दू
लोतिका दूसरों को प्रकाश देने वाला हिन्दू
लोक्षी गुलाब का फूल, बेहद खूबसूरत हिन्दू
लवलीन प्रेम में लीन हिन्दू
लुम्बिनी वह उपवन जहाँ बुद्ध का जन्म हुआ था हिन्दू
लबोनि शरीर, जिस्म हिन्दू
लैश निडर, शेर, साहसी हिन्दू
लवलीना समर्पित, तल्लीन हिन्दू
लाबुकी वीणा की तरह हिन्दू
लाभा फायदा पहुँचाने वाली हिन्दू
लावन्या अनुग्रह, उदार हिन्दू
लिली एक फूल हिन्दू
लीलवती दिलकश, मन को भाने वाली हिन्दू
लुकेश्वरी साम्राज्य के राजा, नरेश हिन्दू
लोक्षिता सारे जग के लिए प्रार्थना करने वाली हिन्दू
लोना सौंदर्य, सुंदर हिन्दू
लुशना गुलाब, महकदार फूल हिन्दू
लुम्बिका संगीत यंत्र की तरह हिन्दू
लोहिणी गुलाब, खून्सुरत फूल हिन्दू
लंगाप्रिया आराध्य, कदंब का पेड़ हिन्दू
लोहिनी गुलाबी त्वचा, सुंदरी हिन्दू
लावेनिया विशुद्ध हिन्दू
लापिता बोलने वाली, भाषण हिन्दू
लघिमा देवी पार्वती, दिव्य प्रकाश हिन्दू
लघुवी निर्मल, कोमल, नाजुक हिन्दू
लिबा स्वर्ग की महिला, अप्सरा हिन्दू
लक्षणा मनोहर, शिष्ट हिन्दू
लक्ष्मीन देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु एक साथ हिन्दू
लेरीना भाग्यशाली और खूबसूरत हिन्दू
लिग्या फूलों की परी, अफसरा हिन्दू
लिम्ना बहुत खास, जिसके पास बहुत ज्ञान हो, आकर्षक हिन्दू
लिखिलेश देवी सरस्वती हिन्दू
लिनाशा सौन्दर्ययुक्त, मंजुल, सुरूप हिन्दू
लिन्सी रहम करने वाली, दयावान हिन्दू
लोकिनी देवी जो सबका भला चाहे, सबकी परवाह करने वाली हिन्दू
लिनत गाती हुई चिड़िया, पंछी हिन्दू
लखमी भाग्य की देवी, भाग लिखने वाली हिन्दू
लवली प्यारी, सुंदर, मन को भाने वाली हिन्दू
लोशिनी पूरी दुनिया में रौशन होने वाली, प्रसिद्ध हिन्दू
लेख्या संसार, वसुधा हिन्दू
लेविना छानबीन, सत्यनिष्ठा हिन्दू
लेहक चमकदार, तेज प्रकश हिन्दू
लक्षेता प्रतिष्ठित, कुलीन, नामी हिन्दू
लताभा सुंदर, खूबसूरत हिन्दू
लता बेल, आरोहक हिन्दू
लक्ष्मिका लक्ष्मी देवी हिन्दू
लोपामुद्रा ऋषि अगस्त्य की पत्नी, विद्वान महिला हिन्दू
लोकजननी देवी लक्ष्मी, विश्व की माता हिन्दू
लोगेश्वरी प्रेम, आशीर्वाद हिन्दू

बेटियां अपने माता पिता और घर के हर सदस्य की दुलारी होती हैं, इन्हें लक्ष्मी का रूप माना जाता है, इसलिए इस लेख के जरिए हमारा प्रयास रहा है कि आपको यहाँ अच्छे से अच्छे नामों के सुझाव मिलें!

समर नक़वी

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago