ल अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | La Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

ल अक्षर उन अक्षरों में से है जिसका उच्चारण बच्चे सबसे पहले सीखते हैं। अपनी तोतली भाषा में भी वे ज्यादातर शब्दों को ल के साथ ही बोलते हैं। ऐसे कई महत्वपूर्ण शब्द हैं जो ल से शुरू होते हैं जैसे लकड़ी, लाल, लड़का आदि। बच्चों को ल से शुरू होने वाले अधिक से अधिक शब्दों का ज्ञान होना उनकी हिंदी की शब्दावली बेहतर करने में मदद करता है। स्कूल में हिंदी में निबंध या छोटे पैराग्राफ लिखने के दौरान विद्यार्थियों के लिए नए-नए शब्दों का इस्तेमाल फायदेमंद रहता है। 

ल अक्षर वाले शब्द हिंदी में काफी संख्या में हैं। इन्हीं शब्दों में से जिन शब्दों की जानकारी बच्चों के लिए जरूरी है वे इस लेख में दिए गए हैं। अगर आप अपने बच्चे को इनमें से रोजाना 10 शब्द भी याद करने के लिए कहते हैं तो वह बहुत जल्द ल से शुरु होने वाले ढेर सारे शब्द जान जाएगा। 

‘ल’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

लेख में ल से शुरू होने वाले शब्दों को अक्षरों की संख्या के अनुसार 4 श्रेणियों में रखा गया है। यहां 2 अक्षर वाले शब्द, 3 अक्षर वाले शब्द, 4 अक्षर वाले शब्द और 5 अक्षर वाले शब्दों की अलग-अलग सूची दी गई है। बच्चे की शब्दावली बढ़ाने में ये बहुत काम आने वाले हैं। 

‘ल’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

सबसे पहले ल से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द दिए गए हैं। ये शब्द छोटे हैं इसलिए जल्दी याद भी हो जाएंगे। ऐसे शब्दों को याद करने के बाद आपका बच्चा उन्हें खुद से पढ़ने और लिखने की भी कोशिश कर सकेगा।  

लय लट
लत लूट
लंका लाख
लाज लोक
लोग लोटा
लाल लीची
लौंग लावा
लोहा लिपि
लाठी लोरी
लामा लोभ
लाभ लड्डू
लघु लेख
लिख लंबा
लौट लगा
लट्ठ लड़ी
लौकी लाड़
लार लावा
लेना लीची
लीला लुंगी
लुट लूट
लोप लहू
लिफ्ट लीक
लोन लूफा

‘ल’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

धीरे-धीरे आगे बढ़ने से बच्चों को शब्द याद रखना आसान लगता है इसलिए दो अक्षर के बाद तीन अक्षर वाले शब्द सिखाएं। नीचे की लिस्ट में ल से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द दिए गए हैं।   

लड़की लड़का
लिखना लड़ना
लड़ाई लेकिन
लेखक लेखिका
लिहाफ लिहाज
लकड़ी लेकर
लूटना लेखनी
ललाट लोहार
लंबित लकीर
लंगड़ा लगाम
लचीला लगाना
लगान लगाव
लपक लवण
लजाना लाचार
लानत लापता
लायक लोमड़ी
लालिमा लिखाई
लचक लेपना
लालसा लहरें
लालच लंगूर
लिफाफा लीटर
लॉकेट लीवर
लैटिन लोकल

‘ल’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

ल से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्द थोड़े बड़े हैं। हालांकि ये सभी शब्द बहुत आम हैं और बच्चे के लिए इन्हें याद करना मुश्किल नहीं होगा। 

लोकाचार लोकप्रिय
लघुकथा लपेटना
लपकना ललकार
ललचाना लहराना
लहरिया लहसुन
लिखावट लुढ़कना
लुभावना लुकाछिपी
लोकहित लोककथा
लोकसेवा लोकोत्सव
लोकसभा लखपति
लहरिया लबालब
लोककला लाजवाब
लालटेन लीपापोती
लैपटॉप लिपस्टिक
लाइटर लाठीचार्ज
ल्यूकेमिया लेफ्टिनेंट
लाइसेंस लाइब्रेरी

‘ल’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

जैसे-जैसे पढ़ाई बढ़ती है जटिल और भारी शब्दों का ज्ञान आवश्यक हो जाता है। इसीलिए अब ल से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्दों की सूची दी गई है।

लोकोपयोगी लोकोपकारी
लापरवाही लावलश्कर
लौहपुरुष लाभदायक
लोकप्रियता लड़खड़ाना
ललकारना लोकनायक
लुढ़ककर लकड़हारा
लकड़बग्घा लेखनशैली
लाइफबोट लाइमस्टोन

 

भले हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है लेकिन अंग्रेजी के बढ़ते प्रभुत्व के कारण इसका अच्छा ज्ञान रखने वाले बच्चे मिलना आजकल दूभर हो गया है। इसलिए शुरुआत से ही अपने बच्चे को हिंदी के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें। कोई ही भाषा हो उसे सीखना हमेशा मजेदार, दिलचस्प और चुनौती भरा होता है और इसलिए हम अक्षरों से शुरू होने वाले शब्दों पर आधारित लेखों की श्रृंखला लेकर आए हैं। अगर आपको यह पसंद आया हो तो लाइक और कमेंट करके हमें जरूर बताएं। 

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

लड़कियों के लिए देवी सरस्वती के 110 नाम

अपनी फूल सी बेटी का नाम किसी देवी के नाम पर रखना, माता-पिता द्वारा किए…

3 days ago

बच्चों के लिए 800 से अधिक घर का नाम या उपनाम

भारत में ‘निक नेम’ या ‘पेट नेम’ रखने की प्रथा बहुत पहले से चली आ…

3 days ago

लड़कों के लिए हनुमान जी के 120 नाम

हिंदू धर्म में, बच्चे का नामकरण करते समय माता-पिता कई बातों को ध्यान में रखते…

5 days ago

लड़कों के लिए भगवान विष्णु से प्रेरित 160 नाम

जब आप माता-पिता बनने वाले होते हैं, तो सबसे रोचक कामों में से एक होता…

6 days ago

बच्चों के लिए टीचर्स डे पर 40 बेस्ट कोट्स और मैसेजेस

एक स्टूडेंट या छात्र के जीवन में टीचर्स की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे…

7 days ago