ल अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | La Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

ल अक्षर उन अक्षरों में से है जिसका उच्चारण बच्चे सबसे पहले सीखते हैं। अपनी तोतली भाषा में भी वे ज्यादातर शब्दों को ल के साथ ही बोलते हैं। ऐसे कई महत्वपूर्ण शब्द हैं जो ल से शुरू होते हैं जैसे लकड़ी, लाल, लड़का आदि। बच्चों को ल से शुरू होने वाले अधिक से अधिक शब्दों का ज्ञान होना उनकी हिंदी की शब्दावली बेहतर करने में मदद करता है। स्कूल में हिंदी में निबंध या छोटे पैराग्राफ लिखने के दौरान विद्यार्थियों के लिए नए-नए शब्दों का इस्तेमाल फायदेमंद रहता है। 

ल अक्षर वाले शब्द हिंदी में काफी संख्या में हैं। इन्हीं शब्दों में से जिन शब्दों की जानकारी बच्चों के लिए जरूरी है वे इस लेख में दिए गए हैं। अगर आप अपने बच्चे को इनमें से रोजाना 10 शब्द भी याद करने के लिए कहते हैं तो वह बहुत जल्द ल से शुरु होने वाले ढेर सारे शब्द जान जाएगा। 

‘ल’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

लेख में ल से शुरू होने वाले शब्दों को अक्षरों की संख्या के अनुसार 4 श्रेणियों में रखा गया है। यहां 2 अक्षर वाले शब्द, 3 अक्षर वाले शब्द, 4 अक्षर वाले शब्द और 5 अक्षर वाले शब्दों की अलग-अलग सूची दी गई है। बच्चे की शब्दावली बढ़ाने में ये बहुत काम आने वाले हैं। 

‘ल’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

सबसे पहले ल से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द दिए गए हैं। ये शब्द छोटे हैं इसलिए जल्दी याद भी हो जाएंगे। ऐसे शब्दों को याद करने के बाद आपका बच्चा उन्हें खुद से पढ़ने और लिखने की भी कोशिश कर सकेगा।  

लय लट
लत लूट
लंका लाख
लाज लोक
लोग लोटा
लाल लीची
लौंग लावा
लोहा लिपि
लाठी लोरी
लामा लोभ
लाभ लड्डू
लघु लेख
लिख लंबा
लौट लगा
लट्ठ लड़ी
लौकी लाड़
लार लावा
लेना लीची
लीला लुंगी
लुट लूट
लोप लहू
लिफ्ट लीक
लोन लूफा

‘ल’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

धीरे-धीरे आगे बढ़ने से बच्चों को शब्द याद रखना आसान लगता है इसलिए दो अक्षर के बाद तीन अक्षर वाले शब्द सिखाएं। नीचे की लिस्ट में ल से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द दिए गए हैं।   

लड़की लड़का
लिखना लड़ना
लड़ाई लेकिन
लेखक लेखिका
लिहाफ लिहाज
लकड़ी लेकर
लूटना लेखनी
ललाट लोहार
लंबित लकीर
लंगड़ा लगाम
लचीला लगाना
लगान लगाव
लपक लवण
लजाना लाचार
लानत लापता
लायक लोमड़ी
लालिमा लिखाई
लचक लेपना
लालसा लहरें
लालच लंगूर
लिफाफा लीटर
लॉकेट लीवर
लैटिन लोकल

‘ल’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

ल से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्द थोड़े बड़े हैं। हालांकि ये सभी शब्द बहुत आम हैं और बच्चे के लिए इन्हें याद करना मुश्किल नहीं होगा। 

लोकाचार लोकप्रिय
लघुकथा लपेटना
लपकना ललकार
ललचाना लहराना
लहरिया लहसुन
लिखावट लुढ़कना
लुभावना लुकाछिपी
लोकहित लोककथा
लोकसेवा लोकोत्सव
लोकसभा लखपति
लहरिया लबालब
लोककला लाजवाब
लालटेन लीपापोती
लैपटॉप लिपस्टिक
लाइटर लाठीचार्ज
ल्यूकेमिया लेफ्टिनेंट
लाइसेंस लाइब्रेरी

‘ल’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

जैसे-जैसे पढ़ाई बढ़ती है जटिल और भारी शब्दों का ज्ञान आवश्यक हो जाता है। इसीलिए अब ल से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्दों की सूची दी गई है।

लोकोपयोगी लोकोपकारी
लापरवाही लावलश्कर
लौहपुरुष लाभदायक
लोकप्रियता लड़खड़ाना
ललकारना लोकनायक
लुढ़ककर लकड़हारा
लकड़बग्घा लेखनशैली
लाइफबोट लाइमस्टोन

 

भले हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है लेकिन अंग्रेजी के बढ़ते प्रभुत्व के कारण इसका अच्छा ज्ञान रखने वाले बच्चे मिलना आजकल दूभर हो गया है। इसलिए शुरुआत से ही अपने बच्चे को हिंदी के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें। कोई ही भाषा हो उसे सीखना हमेशा मजेदार, दिलचस्प और चुनौती भरा होता है और इसलिए हम अक्षरों से शुरू होने वाले शब्दों पर आधारित लेखों की श्रृंखला लेकर आए हैं। अगर आपको यह पसंद आया हो तो लाइक और कमेंट करके हमें जरूर बताएं। 

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

भाई दूज पर निबंध (Essay On Bhai Dooj in Hindi)

भाई दूज हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध त्यौहार है जो दिवाली के…

1 week ago

पति के लिए 120 धन्यवाद संदेश और कोट्स

हम अक्सर जिंदगी की भागदौड़ में उन लोगों को नजरअंदाज कर देते हैं जो हमारे…

1 week ago

माँ और बेटे के अनमोल रिश्ते पर कोट्स

माँ और बच्चे का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और गहरे रिश्तों में से एक…

1 week ago

बच्चे की प्यारी मुस्कान पर 150 सुंदर कोट्स

जब एक नन्हा मेहमान किसी घर में आता है, तो उस घर की रौनक ही…

2 weeks ago

अंकल-आंटी की तरफ से भतीजे/भांजे के लिए 100+ कोट्स

मामा, मौसी, बुआ और चाचा का अपने भांजे या भतीजे से रिश्ता बेहद खास, स्नेह…

2 weeks ago

पत्नी के लिए 20 प्रेम कविताएं l Love Poems for Wife In Hindi

कविता या शेर-ओ-शायरी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है। कविताओं में…

2 weeks ago