शिशु

लड़कियों के लिए अर्थ सहित 130 अद्वितीय छोटे नाम

बच्चे का नाम रखना एक बहुत ही जटिल काम हो सकता है, खासकर तब, जब आपको सिर्फ इसके लिए बहुत से लोग सुझाव दे रहे हों। आपके खुद के दिमाग में भी काफी कुछ नाम आ रहे होंगे लेकिन उनमें से कौन सा चुनना है, यह आपको दुविधा में डाल सकता है। यदि आपने लड़का होने पर क्या नाम रखना है यह तय कर लिया है लेकिन बेटी होने पर क्या नाम रखना है यह तय नहीं कर पाई हैं, तो चिंता न करें। बच्ची के लिए उसका नाम बेहद महत्वपूर्ण होता है, वह जीवनभर उसके साथ रहेगा। नाम का एक अर्थ होना चाहिए, जो एक ही समय में उसके व्यक्तित्व की कल्पना दे सके और अच्छा भी लगे। अपनी बेटी के लिए एक नाम तय करने में आपकी मदद करने हेतु हमने यहाँ बेहतरीन नामों के कुछ सुझाव दिए हैं, एक नजर जरूर डालें।

बेटियों के लिए सबसे बेहतरीन व छोटे नाम

बेटी के लिए संक्षिप्त नाम ढूंढना आसान नहीं है, लेकिन यहाँ उन नामों की सूची दी गई है, जो आपकी बेटी के लिए उपयुक्त हो सकते हैं।

नाम

अर्थ

आभा

इस शब्द का अर्थ ‘चमकना’ होता है।

आंशी

आपकी बेटी का सर्वोत्तम वर्णन, इसका अर्थ है, ‘ईश्वर का उपहार’

आरल

फूल

आरना

यह देवी लक्ष्मी का दूसरा नाम है

आशी

मुस्कान, खुशी, हँसी, आशीर्वाद

अस्मि/आस्मि

मैं हूँ’, आत्मविश्वासी

अभिलाषा

इसका अर्थ है ‘आकांक्षा’ या ‘इच्छा’

अभिनीति

दोस्ती’, ‘जो पहले से ही किया गया है’

आदर्शा

आदर्श या परिपूर्ण

आद्विता

अद्वितीय के लिए एक और शब्द

आद्या

सबसे पहला

आएशा

तमन्ना

अग्नाजिता

जिसने आग पर विजय प्राप्त कर ली हो

आग्नेयी

अग्नि की पुत्री

अहल्या/अहिल्या

हिंदू पौराणिक कथाओं में यह नाम गौतम ऋषि की पत्नी को संदर्भित करता है

अहाना

वह जिसे मारा नहीं जा सकता

अजीता

जिसे पराजित नहीं किया जा सकता है

अमाया

निष्कपट, जो चालाक नहीं है या छल से मुक्त है

अमोली

कीमती, अनमोल

अनया

ईश्वर का उत्तर, ध्यान रखने वाली, संरक्षक, संरक्षित

अनुपा

अद्वितीय, तालाब

अनुरा

ज्ञानी, बुद्धिमान, दयालु

आर्द्रा

छठा तारा

आरिया

एक खूबसूरत राग

आर्या

यह देवी पार्वती का नाम है, आदरणीय, कुलीन और बुद्धिमान

आश्ना

एक मित्र, विशाल, सुगंधित, खुशबूदार, प्रिय; प्रेम के लिए समर्पित, जिसे स्वीकार या जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए

आश्नी

प्रकाश की एक चमक, आकाशीय बिजली

असिन

सुंदर या परिपूर्ण

असिता

यमुना नदी, सफलता, असीम, रात, अंधेरे की तपन, नीली, गर्म, उष्ण

औरा

इसका अर्थ है हवा या मंद पवन

अविका

सूर्य की किरणें, करिश्माई व्यक्तित्व

बानी

इसका संस्कृत में मतलब है पृथ्वी, देवी सरस्वती

बद्रिया

पूर्णिमा की तरह, पूर्ण चाँद जैसा

बसंती

वसंत का मौसम

बेला

समय या पवित्र बेल का पेड़

बिनी

विनम्र या विनयपूर्ण

बुद्धि

बुद्धिमत्ता या निरोगी मन की

चेतना

बुद्धि या प्रतिभा के लिए एक और शब्द

चाहना

प्रेम का अनुवाद

चित्रा

सुरम्य, सुंदर

सिआ

ग्रीक मूल का, ‘चंद्रमा का’

दक्षा

दक्ष की पुत्री व भगवान शिव की पहली पत्नी, सक्षम और प्रतिभाशाली

दामिनी

इसका अनुवाद बिजली या किसी पर विजय प्राप्त करने वाली होता है

दिपाली

प्रकाश या दीपक की कतार

दिया

दिव्य, दीप

दीप्ति

चमक या चमकदार

दिशा

शब्द का अर्थ है ‘दिशा’, ‘ओर’, ‘तरफ’

दित्या

देवी दुर्गा के नामों में से एक, प्रार्थनाओं का उत्तर, लक्ष्मी का दूसरा नाम

दीवा

देवी गायिका, लोकप्रिय संगीत की एक प्रसिद्ध महिला गायिका,

दिव्या

दिव्य आभा वाली

दृढ़ा

एक बौद्ध देवी और दृढ़

दुर्गा

देवी पार्वती का अवतार

द्युमना

यशस्वी

एधा

धन, पवित्र या बल

ईशा

देवी पार्वती का एक अन्य नाम, रात की प्रार्थना, पवित्रता और भगवान का एक उपहार

इला

यह पृथ्वी का अनुवाद है और हिंदू पौराणिक कथाओं में मनु की बेटी का नाम

एका

अकेली, अनोखी और देवी दुर्गा का एक नाम

एकांता

प्यारी, एक को समर्पित

एम्मा/एमा

सर्वलौकिक’

एरिन

एक अनोखा नाम, इसका आयरलैंड की भाषा में मतलब ‘शांति’ है

एता

चमकदार या चमकीला

आगति

इसका संस्कृत में अर्थ आगमन है

फेथ

बाइबिल में से एक नाम

फलक

सितारा, स्वर्ग, नभमण्डल

गार्गी

प्राचीन भारत की एक विद्वान व ज्ञानी महिला का नाम, देवी दुर्गा, वह व्यक्ति जो सोचने के लिए प्रेरित करती है

गया

विवेकी

गिवा

पहाड़, ऊंचा स्थान

कृपा

बाइबिल में लैटिन मूल का एक नाम, ‘ईश्वर की कृपा’ में इस्तेमाल किया जाने वाला

हाफिज़ा

संरक्षित

हिता

वह जो सबके लिए अच्छा चाहती हो, या प्यारी हो

होप

उम्मीद, आशा

हृदा

संस्कृत में इसका अर्थ ‘शुद्ध’ है

इदा/इड़ा

होशियार या ‘कर्मशील’

इनिका

छोटी पृथ्वी, पृथ्वी के लिए छोटा सा नाम

इनु

आकर्षक या सुंदर

इप्सा

महत्वाकांक्षा, इच्छा, कामना

इप्शा

इसका अर्थ है इच्छा या संस्कृत में ‘इक्ष’

ईरा

पृथ्वी, देवी सरस्वती का नाम, सतर्क, वंशज

झील

तालाब

जिया

दिल या प्यारी

जूही

एक सुंदर फूल

काई

जापान और हवाई में, इसका मतलब ‘महासागर’ है

कला

निपुण, प्रतिभाशाली या रचनात्मक

कानन

एक बगीचा, वन, ब्रह्मा का मुख

कनि

लड़की

कियारा

काले घने बालों वाली, भगवान का अनमोल उपहार, सूरज की पहली किरण, प्रकाश, स्पष्ट, छोटी गहरे रंग की

किरा

इसका मतलब रशियन में ‘दूरदर्शी’ है

किया

एक पक्षी का किलकना या मधुर, शुद्ध, खुश, प्यारी, पवित्र, सुमार्गी

क्रांति

प्रकृति का एक बल,

क्रिया

शब्द का अर्थ संस्कृत में ‘प्रदर्शन’ है, कार्य

लारा

उज्ज्वल, प्रसिद्ध, सुरक्षा और सुंदर

लावण्या

देवी दुर्गा का और एक नाम

लाया

एक गीत का संगीतमय ताल

लिरा

देवी काली की भक्त

लोपा

ऋषि अगस्त्य की पत्नी, ज्ञानी

मेबल

प्यारी

मानवी

मानवीय रूप की, जिसमें सभी सर्वोत्तम गुण हों

मिली

खोजना

मेघा

संस्कृत में ‘बादल’

नभा

संस्कृत में ‘आकाश’, ‘कोई सीमा नहीं’ इस वाक्यांश के लिए भी प्रयोग किया जाता है

नामी

भगवान विष्णु की अनुयायी

नव्या

युवा, सराहनीय, स्तुती के लायक

नीरा

पानी, अमृत या शुद्ध पानी, ईश्वर का अंश, रस, मदिरा

नेयसा/नीसा

शुद्ध, बुद्धिमान

नित्या

शाश्वत, देवी पार्वती, स्थायी

ओजा

संस्कृत में ‘जीवन शक्ति’

ओम

ब्रह्माण्ड के निर्माण के दौरान की गई ध्वनि

ओमा

जीवन देने वाली

ऊर्जा

शक्ति

पहल

किसी चीज की शुरुआत

पारु

गुरु या ज्ञानी

कादिरा

सक्षम

रई

राधा का दूसरा नाम

रेहा

शत्रुओं का नाश करने वाली या तारा

रिया

देवी लक्ष्मी का एक नाम, एक मणि, सुशोभित और गायिका

रुआ

देवी पार्वती का दूसरा नाम और ‘पूर्णता के करीब’

सहा

सहिष्णु, पृथ्वी, हिंदू पौराणिक कथाओं में एक अप्सरा का नाम

सारा

राजकुमारी या महान महिला

सेरेना

शांत या निर्मल

शोनि

जिसके पास लाल कमल सा स्वरूप हो

सिया

भगवान राम की पत्नी सीता का एक और नाम

ताशा

ताशा का अर्थ है वह इंसान जिसका जन्म क्रिसमस में हुआ हो और यह नाम, ‘नताशा’ का संक्षिप्त रूप भी है

ताया

इसका अर्थ है ‘पूरी तरह से गठित’ या ‘राजकुमारी’ या ‘घाटी’

ऊना

सौंदर्य, सत्य और एकता के अलावा इसका अर्थ ‘एक’ भी है

उर्वी

संपूर्ण या पृथ्वी

वारा

यह देवी पार्वती का दूसरा नाम है और इसका मतलब ‘इच्छा’ है

वया

शिशु, शाखा, ऊर्जा, शक्ति और पवित्र

याना

यह मूल रूप से स्लावी भाषा का शब्द है और इसका अर्थ है – ‘ईश्वर दयालु है’

याशी

वह जो प्रसिद्ध या सफल हैं

ज़िया

इसका अर्थ है सौंदर्य, वैभव और प्रकाश की चमक

आधुनिक दिनों में बच्चों के लिए छोटे नाम अधिक प्रचलित हैं व ये तेजी से लोकप्रिय भी हो रहे हैं और इन नामों उच्चारण भी आसान है । छोटा नाम आपके बच्चे के लिए भविष्य में बहुत सारे लोगों के साथ बातचीत करना आसान बना देगा, और यह सुनिश्चित करेगा कि जो यह नाम सुनेगासुनता है, वह हमेशा इसे याद रखेगा। आप इन नामों को घर के नाम के रूप में भी उपयोग कर सकती हैं । अच्छी चीजें छोटे पैकेज में ही आती हैं और छोटे नामों को उनके लंबे नामों के विकल्प से बेहतर माना जाता है ।

लड़कियों के लिए छोटे उपनाम पहले की पीढ़ियों में आदर्श हुआ करते थे क्योंकि लोगों के लिए उनके बच्चे के पूर्ण नाम का उपयोग करके संबोधित करना कठिन होता था । मातापिता के लिए दूसरा विकल्प यह था कि वे अपने बच्चे को घर का एक छोटा नाम दें, जो लंबे नाम का पूरक होगा। हालांकि आजकल यह चलन खत्म हो रहा है। छोटे नामों को लोग अपने आधिकारिक नाम के रूप में उपयोग कर रहे हैं और जब भी इसका उच्चारण किया जाता है तो यह एक अनूठा प्रभाव इसलिए डालता है क्योंकि इसमें कुछ ही अक्षर होते हैं या दो से अधिक शब्दांश नहीं होते हैं । यही कारण है कि इन नामों में एक प्रभावी स्वर होता है और इसमें पर्याप्त मात्रा में लय व सरलता भी होती है जो हर नाम में होनी चाहिए। हालांकि, छोटे नामों की आपकी खोज में केवल दो यादृच्छिक ध्वनियों को एक साथ जोड़ के अपने बच्चे को उस नाम से न बुलाएं हर नाम का कुछ ऐसा अर्थ होना चाहिए जो आपकी बेटी से संबंधित हो। यहाँ दी हुई सूची आपके काम आ सकती हैकिसी नाम का अर्थ होना एक आवश्यकता है । आपके बच्चे के बड़ा होने के बाद उसके व्यक्तित्व का महत्वपूर्ण हिस्सा बनता है । इसलिए, सही अर्थ के साथ एक छोटा नाम चुनें,और अपने बच्चे को उसके पूर्ण जीवन के लिए सशक्त बनाएं!

Aarohi Achwal

Recent Posts

डॉ. भीमराव अंबेडकर पर निबंध (Essay On Bhimrao Ambedkar In Hindi)

भारत में कई समाज सुधारकों ने जन्म लिया है, लेकिन उन सभी में डॉ. भीमराव…

2 days ago

राम नवमी पर निबंध (Essay On Ram Navami In Hindi)

राम नवमी हिंदू धर्म का एक अहम त्योहार है, जिसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के…

2 days ago

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

1 week ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

1 week ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

2 weeks ago

माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Birthday Wishes, Quotes And Messages For Mother in Hindi

माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…

2 weeks ago