शिशु

लड़कियों के लिए 200 यूनिक सिख/पंजाबी नाम

सिख या पंजाबी धर्म के मातापिता अक्सर अपने बच्चों के नाम भारतीय परंपराओं के अनुसार, शास्त्रों व धर्म से संबंधित ही रखते हैं। कभीकभी पारंपरिक सिख नाम 21वीं सदी की महिलाओं के अनुकूल नहीं लगते हैं। इसलिए यदि आप अपनी प्यारी सी बेटी के लिए कोई ऐसा नाम खोज रही हैं जो पारंपरिक होने के साथसाथ मॉडर्न जमाने के अनुकूल हो तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

यूनिक सिख/पंजाबी नाम लड़कियों के लिए

नाम

अर्थ

आब

पानी (भारत में 5 नदियों का शहर कहलाता है पंजाब – ‘पंज’ जिसका अर्थ है ‘पाँच’ + ‘आब’ जिसका अर्थ है ‘पानी’ )

आद

शुरूआत, समय के साथ

आज्ञा

आदेश

आस

यह लड़कियों का एक अद्भुत नाम है जिसका अर्थ है ‘आशा’

आवी

खूबसूरत

बानी

सिखों की पवित्र पुस्तक, पृथ्वी, देवी सरस्वती, निर्माण करने वाली

भारवि

तेजस्वी सूर्य

बिजुल

बिजली की चमक

बिरवा

एक पत्ती की तरह ही कोमल और अद्भुत

बिसनप्रीत

भगवान की प्रिय

बिशन

भगवान

भविका

भावनाओं से भरी हुई

चंचल

क्रियाशील, क्रियात्मक

छनक

झंकार

चितवन

किसी को प्यार से देखना

चरनजोत

ईश्वर के चरणों की ज्योति

चेष्ठा

प्रयास

चितलीन

जागरूक लड़की

चेतना

बुद्धिमत्ता, बुद्धि

ध्यानी

ध्यान करने वाली, चिंतनशील

देवप्रीत

ईश्वर की प्रिय

दिव्यजोत

ईश्वरीय प्रकाश

एवलीन

प्रकाश को लानेवाली

गगनप्रीत

गगन प्रेमी

गुरसिमरन

गुरू को याद करना, गुरू की प्रार्थना

गीत

लय, राग, गाना

गरियशी

सर्व गुण संपन्न, बेहतर, श्रेष्ठ

गुरजीत

गुरू की जीत

गुरलीन

यह नाम दो शब्दों को जोड़कर बना है ‘गुरु’ और ‘लीन’ जिसका अर्थ है वह व्यक्ति जो गुरु में लीन रहे।

गुरमीत

गुरु का साथी या गुरु का मित्र

ज्ञानलीन

वह कन्या जो ज्ञान में मग्न रहती है

गुरकिरण

गुरु का प्रभाव, गुरु द्वारा दिए हुए ज्ञान की किरण, गुरु की किरण

हरगुण

स्वर्णिम

हरलीन

ईश्वर में लीन

हरवीन

वह व्यक्ति जो प्रेम को सुनिश्चित करे

हरजोत

ईश्वर की ज्योति

हरविंदर

स्वर्ग के देवता

हंसा

हंसिनी जैसी खूबसूरत

हरिकिरण

ईश्वर के प्रकाश की एक किरण

हुर्रिया

आत्मविश्वासी लड़की

हरप्रीत

वह जो ईश्वर से प्रेम करे

हीरा

सबसे कीमती, खूबसूरत, हीरा

इश्मीत

ईश्वर का मीत, भगवान का मित्र

इशानी

देवी दुर्गा

जैस्मिन

सुगंधित पुष्प

झील

झील के समान शांत लड़की

जस्सी

खास परी

जुलीन

सर्वोपरि और समृद्धि लाने वाली

जसमीत

प्रसिद्ध

झलक

आभास

जसवीन

गौरव, अभिमान

कंवल

कमल का फूल

परमिंदर

सर्वश्रेष्ठ शक्ति

रेवती

समृद्धि, सितारा

रूहा

जो सफलता के मार्ग पर चलती है, हमेशा आगे

सरबजीत

सबको जीतने वाली

सिमरत

वह जो ध्यान द्वारा भगवान को याद करती है

स्मृता

वह जो समस्याओं से ध्यान हटाने में निपुण है

समायरा

आकर्षक

सुखदीप

शांति और प्रकाश लाने वाली

सुखजोत

ऐसा प्रकाश जो सुख और शांति प्रदान करे

सांच

सच

सुखलीन

सुख में लीन रहने वाली

सुखमिंदर

एक महत्वपूर्ण स्थान जहाँ आप प्रार्थना कर सकते हैं

तवलीन

भगवान में लीन

तृप्ता

संतुष्ट

तवनीत

सुंदरता

लड़कियों के लिए सिख/पंजाबी मॉडर्न नाम अर्थ के साथ

बदलते समय के साथ ज्यादातर मातापिता अपने बच्चों का नाम ऐसा रखना चाहते हैं जो थोड़े आधुनिक होने के साथसाथ पारंपरिक भी हों। निम्नलिखित दिए हुए नाम आपकी बेटी के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं, आइए जानते हैं;

नाम

अर्थ

आदर्शप्रीत

आदर्श प्रिय, आदर्शों के अनुकूल चलने वाली

अगमप्रीत

ईश्वर को प्रिय मानने वाली

अजूनी

अनंत

आद्या

सबसे पहला

अधीरा

सशक्त, मजबूत, बिजली

अमरजोत

ऐसा प्रकाश जो कभी न बुझे

अविका

सूर्य की पहली किरण

अरज्योत

एक नई शुरूआत का उत्साह

भवनीत

नैतिक

बलजीत

हमेशा विजयी रहने वाली

बलविंदर

वह जो अपनी क्षमता से सबको जीत ले

वीणा, बीणा, बीना

एक वाद्ययंत्र

भवदीप

भावनात्मक

छाया

साया

चकोर

एक पक्षी का नाम

दिव्यजोत

पवित्र ज्योति

दिशा

ओर, धारा

एकम

एकता की ताकत का अनुसरण करने वाली

गुरीशा

गुरु की इच्छा

गुणकीरत

गुरु की प्रार्थना

गुरिंदर

गुरु, भगवान के समान

ज्ञानप्रीत

दैवीय ज्ञान

गुरुसीरत

ईश्वरीय आत्मा

गुनीत

आत्विश्वास से भरी हुई

ह्रषिदा

वह जो अपने आसपास खुशियां बिखेरती है

हंसरा

प्यारी

इकान्तिका

राजकुमारी

इशाना

धन और वैभव की धारक

जगप्रीत

पूरी दुनिया में सबसे प्रिय

जानसी

स्वर्ग की अप्सरा जिसे धरती पर भेजा गया है

जल्पा

नदी, जलपरी

जगमोहिनी

दुर्गा का नाम

जसजीत

रक्षक

जसवीर

विजेता, विजयी

जयनी

भगवान गणेश की शक्ति

जनिका

ईश्वर के समान

जीविका

जीवन

जयश्री

विजयी की देवी

जयंती

किसी महात्मा का जन्म दिवस, देवी पार्वती का दूसरा नाम

जपजोत

जागृत प्रकाश, प्रकाश की पूजा करना

जयप्रीत

प्यार की जीत

काशिका

चमक, जगमगाती हुई

कुलप्रीत

परिवार का प्यार

किरण

सूर्य की चमक, सूर्य का प्रकाश, आशा

कमलदीप

मानसिक जागरूकता

करीना

अत्यधिक प्रिय

कथिका

सर्वश्रेष्ठ साहस

कंचन

मोती

कीरत

भगवान की आरती, भगवान शिव

करुणा

दया

लेश्या

माँ लक्ष्मी का दूसरा नाम

माही

स्वर्ग और धरती का सम्मेल

मानवी

मानवता

मीत

प्यारा मित्र

मायुखी

मोर जैसी सुंदर

निहारा

सुबह की सुंदरता

प्रहला

अपने जीवन से प्रसन्न

संदीप कौर

भाग्यशाली, खुशमिजाज

सिमरलीन

स्मृतियों से जन्मी

सुखविंदर

खुद का भाग्य लिखने वाली

सिमरन

ध्यान, स्मरण

शनाया

सौभाग्यशाली

तेजिंदरप्रीत

ईश्वर की प्रिय

तुलिका

कला को करने वाली, कला प्रेमी, पेंट ब्रश

तनु

तन, शक्ति

पंजाबी लड़कियों के लिए आधुनिक व आकर्षक नाम

ज्यादातर मातापिता अपनी बेटी का एक अद्भुत और आधुनिक नाम रखना चाहते हैं जो आज कल चलन में हों। आप अपनी बेटी के लिए कुछ ऐसे ही आकर्षक नाम निम्नलिखित नामों में से चुन सकते हैं, आइए जानते हैं;

नाम

अर्थ

आयमा

सभी जीवों का नेतृत्व करने वाली

आभा

प्रकाशमान, सुंदर

अवंतिका

अनंत, विनम्र

आस्था

विश्वास, आशा

अदिति

ईश्वर की माता

अद्विका

धरती का दूसरा नाम

आरुषि

सूर्य की पहली किरण

अगमजोत

ईश्वरीय ज्योति

आशी

खूबसूरत शाम

अलीशा

मोक्ष

अमलिन्दर

ईश्वर की शुद्धता

आन्या

ऐसी स्त्री जिसकी कृपा कभी खत्म नहीं होगी

अवनि

धरती

भव्या

खुशियों का एहसास

ब्रिथी

शक्ति

चहक

पुकार

चंदीप

चंद्रमा जैसा तेज

चित्रा

भव्य कला

देविका

देवी की तरह

देवीरा

धरती माता की दिव्यता, पवित्र स्थान

दिया

दैवीय प्रकाश

दिशमीत

आकर्षक व्यक्तित्व

फाल्गुनी

फाल्गुन महीना

फलक

स्वर्ग

गहना

आभूषणों जैसी सुंदरता

हंसिका

हंस के समान खूबसूरत

हर्षा

खुशी

हिमानी

माता पार्वती का एक नाम

इंदरप्रीत

भगवान की प्रिय

ईशा

रक्षक

इशिका

पवित्र

इशिता

धन व संपन्नता की देवी

जसजीत

शानदार जीत

जिया

दयालु हृदय की

कायनात

संपूर्ण ब्रह्मांड का सार

काव्या

कविता

काया

देवी का स्वरूप

कीरत

पुजारिन

लीना

भक्त, अनुरागी

लीन

दयालू

मनप्रीत

मन को मोह लेने वाली

मन्नत

एक इच्छा जो हमेशा पूरी होगी

मनप्रीत

मन को प्रिय लगने वाली

महक

खुशबू

नाज़

वैभव और अभिमान लाने वाली

निहार

ओस

ओमिका

भगवान की कृपा

ओमदीप

ईश्वरीय प्रकाश

पाखी

पक्षी

परविंदर

प्यार

प्रावी

अत्यधिक खूबसूरत

प्रणीत

प्यारा

रीत

परंपरा

रूही

आध्यात्मिक

साची

ईश्वर की कृपा से जन्मी

सारप्रीत

प्यार का एहसास

सिमरजीत

भगवान को याद करते हुए विजय

समरीत

अद्वितीय, प्यार और सच्चाई का सेनानी

सरगुन

कई गुणों वाली

सवरीन

कई गुणों वाली

तारा

सितारा, एक ऐसी लड़की जिसकी चमक सितारे की तरह हो

तवगुन

सर्वगुण संपन्न

उपनीत

दिल के करीब

वरुणा

नदी का नाम, ईश्वरीय शक्ति

युगनीत

दैवीय अग्नि

लड़कियों के लिए सिख/पंजाबी नाम चुनने के लिए बेहतरीन टिप्स

सिख धर्म के अनुसार अपनी बेटी का नाम रखते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आप वही नाम चुनें जो उसके व्यक्तित्व के अनुसार हो। आप अपनी बेटी का कोई ऐसा नाम रख सकते हैं जो बोलने में सरल हो ताकि आपकी बेटी शुरू से ही अपना नाम सरलता से कहना शुरू करे। अपने बच्चे का वह नाम न रखें जो पौराणिक कथाओं में बहुत ज्यादा उलझा हुआ हो क्योंकि हो सकता है बड़े होने के बाद आपकी बेटी उस नाम को पसंद न करे।

बहुत सारे नामों में से अपनी बेटी के लिए कोई नाम चुनना थोड़ा सा कठिन होता है। अपने साथी से चर्चा करें और अपने बच्चे के लिए कोई ऐसा नाम चुनें जो सबसे बेहतर हो।

यह भी पढ़ें:

लड़कियों के लिए अर्थ सहित 130 अनोखे छोटे नाम
100 स्टाइलिश व प्रचलित नाम अर्थ के साथ

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

8 छोटी नव वर्ष पर कविता बच्चों के लिए

लीजिए नया साल यानि 2025 शुरू हो गया है। नया साल न केवल हमारे जीवन…

7 days ago

7 नई क्रिसमस पर कविता बच्चों के लिए

क्रिसमस, ईसाई धर्म का त्यौहार है, जो हर साल 25 दिसम्बर को ईसा मसीह के…

1 week ago

छ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Chh Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

कुछ अक्षर ऐसे होते हैं जिनका उच्चारण इतना महत्वपूर्ण होता है कि यदि इन्हें शुद्ध…

1 week ago

च अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Ch Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है और इसमें 52 अक्षर होते हैं। अगर…

1 week ago

घ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Gh Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

नन्हे-मुन्ने बच्चों और हिंदी सीखने वाले विद्यार्थियों के लिए हिंदी वर्णमाला एक जरूरी और मजेदार…

1 week ago

ग अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | G Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

जब बच्चे किसी नए अक्षर से शब्द सीखते हैं, तो यह उनके भाषा उच्चारण और…

2 weeks ago