शिशु

लड़कियों के लिए टॉप 50 वैदिक नाम

पैदा होते ही अक्सर पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम सोचना शुरू कर देते हैं। यदि आप बेटी का एक हिन्दू नाम रखना चाहते हैं तो जाहिर है आपको वेद-पुराणों में रुचि होना चाहिए। वेदों में लड़कों के बहुत यूनिक और सबसे अच्छे नाम दिए हुए जिनके अर्थ शक्ति व विद्या से संबंधित हैं, इनमें कुछ नाम प्रेरणादायक कहानियों से प्रेरित और वैदिक महिलाओं के नाम भी जिनसे सभी को प्रेरणा मिलती है। यदि आप अपनी बेटी के एक नया और वैदिक नाम रखना चाहते हैं तो यहाँ पर लड़कियों के वैदिक नामों की लिस्ट अच्छे व यूनिक अर्थों के साथ दी गई है, जानने के लिए आगे पढ़ें। 

लड़कियों के लिए टॉप 50 यूनिक और नए वैदिक नाम

यहाँ पर लड़कियों के लिए वेदों व पुराणों से संबंधित अच्छे अर्थों के साथ कई यूनिक व सबसे नए नाम की लिस्ट दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
आद्रिका अप्सरा, पर्वत, उच्च
आस्था आस, विश्वास
अदिति स्वतंत्र, रचनात्मक
अंजासी ईमानदार, नैतिक रूप से समझने वाली
अर्का सूर्य, चमक
अति सबसे आगे, बहुत ज्यादा
अत्रेयी गौरवशाली, तीनों लोकों को प्राप्त करने वाली
दक्षिणा दान, पुण्य
धिशना ज्ञान, समझदार
दुहिता बेटी, प्रिय, महान
दृशा उच्च, सम्मान
गायत्री वेदों की ज्ञाता, दुर्गा, शक्ति
हरिणी प्रेरित, ईश्वर की दूत
इंदु चंद्र की सुंदरता, चांदनी
इतिका अनंत, एक देवी
जीविता जीवंत, हलचल
काश्यपि धरती, विशाल
लोपामुद्रा ज्ञानी स्त्री, ऋषि अगस्त्य की पत्नी
माधुरी प्यारी, सुंदर
महिता पूजनीय, माननीय
मंजुषा मीठी वाणी वाली स्त्री, खजाना
नलिनी कमल, सौंदर्य
निरर्ति देवी काली, शक्ति
निथा कला, गीत
ओपालिना रत्न, आभूषण, ओपल रत्न
पार्वती पर्वत की पुत्री, शक्ति, शिव की अर्धांगिनी
प्रज्ञा समझने वाली, जानकार
प्रमिला अर्जुन की पत्नी, निर्णायक
पुष्टि समृद्धि, पूर्णता
रुक्मिणी रत्नप्रिया, लक्ष्मी स्वरूपा
शारदा शरत्काल की, ज्ञान से संबंधित
शक्ति बलवान, बल व बुद्धि से परिपूर्ण
शुभा शुभ, मंगल, अच्छा करने वाली
सुदीक्षा शुरुआत, प्रारंभ
सुजाता जन्म, उत्पन्न
सुमित्रा अच्छी दोस्त, सखी
स्वधा राज करना, खुद की शक्ति
स्वर्णलता स्वर्ण की लता, समृद्धि
तनुश्री सुंदर, प्यारी
तारा सितारा, उल्का, हीरा
तिस्या शुभ, मंगल
त्रिका त्रिशक्ति, तीन की शक्ति
तुष्टि शांति, संतुष्ट
उमा प्रकाश. प्रतिष्ठा
वरेण्या इच्छा शक्ति, सर्वोत्तम परमानन्द
वेदा पवित्र, योग्य, आर्यों का लिखा हुआ
विभा सौंदर्य, प्रकाश
विद्या ज्ञान, सीख
वरण्या सर्वोत्तम, सबसे अच्छी
वृंदा तुलसी, पवित्र


लड़कियों के लिए वेदों के अनुसार हिन्दू नाम बहुत सारे हैं पर जाहिर है आप परंपराओं के आधार पर बच्चे का एक यूनिक और सबसे नया नाम रखना चाहेंगे। यदि आप अपनी बेटी के लिए ऐसा ही नाम खोज रहे हैं तो ऊपर दी हुई लड़कियों के यूनिक नाम की लिस्ट से एक वैदिक नाम जरूर चुनें।

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago