शिशु

लड़कों के लिए 120 प्रभावशाली और तेजस्वी नाम

बच्चे का नामकरण करना कोई आसान काम नहीं है। बच्चे का नाम जीवन भर उसके साथ चलता है और आप निश्चित तौर पर अपने बच्चे का वो नाम नहीं रखना चाहेंगे जो बड़े होने पर उसे पसंद न आए। इससे पहले कि आप एकाएक कोई नाम चुनें, उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त करने के लिए पर्याप्त समय लें और अपने बेटे के लिए सही नाम का चयन करें। आपकी सहायता करने के लिए, हमारे पास लड़कों के लिए तेजस्वी और प्रभावशाली नामों का एक संग्रह है। जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

आपके बेटे के लिए ऐसे नाम जिनका मतलब है तेजस्वी और प्रतिभाशाली

यहाँ बेटों के लिए कुछ अनूठे नाम दिए गए हैं जिनका मतलब तेजस्वी, पराक्रमी या साहसी है। अपने बेटे के लिए एक बेहतरीन नाम चुनने के लिए नीचे दी गई सूची को पढ़ें:

नाम

अर्थ

आविर

साहस और वीरता

अबाध्याय

ईश्वर से शक्ति और सामर्थ्य प्राप्त

अहब

जो विशुद्ध है तथा अन्याय और बुराई के खिलाफ लड़ता है

अजस

ताकत और पवित्रता से परिपूर्ण

अजय/अजेय

जिसे पराजित या जिस पर विजय प्राप्त नहीं की जा सकती है

अमव

पराक्रमी और अजेय

एन्ड्रयू

मर्दाना, बलवान, योद्धा

अंसल

पराक्रमी और मजबूत कन्धों वाला

अश्मी

चट्टान या शिला जैसा सख्त और अचल

अश्व

शक्तिशाली, राजसी, और घोड़े के समान द्रुतगामी

अश्वथ

तेजस्वी, भगवान विष्णु का नाम

अश्विन

ज्ञान, शक्तिशाली, पक्का मित्र

अवध

बलशाली और अजेय

बब्बर

बहादुर, तेजस्वी

बलवान

जिसके पास अत्यधिक ताकत और धैर्य होता है

बलदेव

ताकत, मजबूती में ईश्वर के समान

बाली

बहादुर और शक्तिशाली

भीम

साहसी; जो विशालकाय शरीर वाला है

भीषम

बलवान

भ्रिश

अत्यधिक शक्तिशाली और पराक्रमी

बिपुल

बाहुल्य और शक्तिशाली

ब्रायन

मजबूत, सम्माननीय, ताकतवर

दारुन

बलवान

दहात्र

ताकतवर और एक महान योद्धा

दैवत

वह जिसकी शक्ति और भाग्य एक दूसरे से जुड़े होते हैं

धीरेन

जो खतरे में भी अपनी बात पर अडिग और खरा रहता है

दृढ़

एक व्यक्ति जो दुनिया की सभी बाधाओं का दृढ़ता से सामना करता है

एकना

भगवान विष्णु / शिव, मजबूत

फाहदी

चीता की तरह बलशाली

फरीदुन

किसी अन्य के मुकाबले तीन गुना ज्यादा सख्त

हैदर

एक बहादुर व्यक्ति, शेर

हरदीप

भगवान के प्रकाश को फैलाने के लिए पर्याप्त तेज से पूर्ण

हिमिथ

जिसमें ताकत और विनम्रता समान रूप में हो

ह्रीकीन

शक्ति और महिमा के साथ जन्मा, जो हर किसी को पीछे छोड़ देता है

इमरान

एक व्यक्ति जिसे जीवन में शक्ति और समृद्धि दोनों प्राप्त है

इन्द्रतन

जो भगवान इन्द्र के समान बलशाली है

इर्या

अथाह शक्ति और सामर्थ्य

इशिर

अग्नि देव के समान ताकतवर और तीव्र, अग्नि देव

जाधव

यादव, एक शक्तिशाली योद्धा

जयवीर

साहसी और विजयी

जस्मीर

महान और शक्तिशाली

जेगन

अत्यधिक शक्ति से परिपूर्ण और इसे बेहतर तरह से उपयोग में लेने की सामर्थ्य वाला

जेहफिल

एक ऐसा व्यक्ति जो किसी भी प्रतिद्वंद्वी से अधिक बहादुर है

ज्यायस

सबसे महान और शक्तिशाली

कार्तिक

परमेश्वर द्वारा साहस और पराक्रम का आशीर्वाद प्राप्त

करवीर

मजबूत सशस्त्र

कतृव

जिसकी बुद्धिमानी ही उसकी ताकत है

केदार

शक्तिशाली, हिमालय में एक तीर्थस्थल, पर्वतीय देव

कुल्तर

जो अपने परिवार की रक्षा पूरी ताकत और बहादुरी से करता है

कुंदिर

बड़ा, मजबूत और शक्तिशाली

लिएन्डर

शेर के समान साहसी और पराक्रमी

लोहेश

लोहे और इस्पात (स्टील) से ज्यादा अटूट और सख्त

महाबला

जो दूसरों से ज्यादा शक्तिशाली है

महिमन

ऐसी शक्ति जो चमत्कार के समान है

मकीन

एक दृढ़ इच्छाशक्ति और भाग्य से परिपूर्ण

मल्लन

बलवान, बुद्धिमान और गुणवान

मानस

बुद्धिमान, इंसान और इच्छा

मनोश

अपार इच्छाशक्ति और ताकत से परिपूर्ण

मैनुएल

एक व्यक्ति जो मनोहारी है और उसे भगवान का आशीर्वाद प्राप्त है

मनवन्त

मजबूत दिल वाला इंसान

मतीन

अपनी ताकत और इच्छाशक्ति में दृढ़

मेलबिन

मजबूत दिल वाला, दयालु

मिकिन

विपरीत परिस्थिति का सामना करने का सामर्थ्य

मुनाहिद

अल्लाह का आशीर्वाद प्राप्त एक स्वस्थ और मजबूत व्यक्ति

नीव

मजबूत आधार वाला

निकिथ/निकित

एक ऐसा व्यक्ति जो अपने कौशल और नेतृत्व से दुनिया को प्रभावित कर सकता है

नितिन

दूसरों को मोक्ष की राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा चुना गया

ओजसिन

पुरुषों में पराक्रमी और महान

ओजस्वी

एक व्यक्ति जिसमें अत्यधिक बल और जोश दिखाई देता है

ओजस

जिसमें मजबूतइच्छाशक्ति और नेतृत्व क्षमता है

पर्व

किसी अन्य की तुलना में अधिक दृढ़ और पराक्रमी

पौरूष

साहसी और बलशाली

प्रबल

जो लड़ाई में उग्रता, शक्ति और वीरता का प्रदर्शन करता है

प्रताप

शौर्य, ऐश्वर्य और मानसम्मान जैसे गुणों वाला व्यक्ति

पुष्ट

बलवान

क़ादिर

पराक्रमी और बुद्धिमता से परिपूर्ण

क़ावी

ऐसा व्यक्ति जिसे अल्लाह की शक्ति और अनुग्रह/कृपा प्राप्त है

रिणीथ

ताकत और विजय से युक्त जो सूर्य के समान चमकता है

रिशुल

दहकती हुई आग के समान शक्तिशाली

रितेश

सबसे शक्तिशाली, भगवान कृष्ण

रोनित

आनंद से भरा, राजसी और मजबूत

रौशन

सुंदरता और ताकत से परिपूर्ण

साबित

मजबूत और दुनिया में स्थापित

सदीत

दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनती

साहस्य

एक ऐसा व्यक्ति जो अपनी ताकत और पराक्रम से दुनिया पर राज करता है

सहवन

अपार शक्ति और साहस

सहित

भगवान शिव के समान शक्तिशाली

सलित

बुरी ताकतों के खिलाफ शक्तिशाली और बेजोड़

समृद्ध

राजसी और मजबूत

सन्वीर/संवीर

जो बड़ी बहादुरी के साथ अपने पथ पर डटा रहता है

शकरा

अत्यधिक ताकतवर

शाम

बलवान व्यक्ति, भगवान कृष्ण

शकील

दृढ़ और सभी विपरीत परिस्थितियों में ढलने वालालचीला

शिजय

मजबूत और शक्तिशाली व्यक्ति

सिद्धार्थ

बलवान, भगवान बुद्ध, प्रेम

सोवल

महान और मजबूत

सुबाहु

पराक्रमी शक्तियों से युक्त

स्वोजस

भगवान गणेश के समान मजबूत और शक्तिशाली

तक्षिल

मजबूत इच्छाशक्ति और चरित्र वाला

तन्वय

सोने की तरह लचकदार और चमकीला

तनवीर

ज्ञान और शक्ति से युक्त

तपीश

सूर्य के समान शक्तिशाली और तेजस्वी

तरज़

शक्तिशाली और ईश्वरीय आशीर्वाद प्राप्त

तशील

असीमित पराक्रम

तेज

उज्ज्वल, चमकदार, सूरज की एक प्रभावी किरण

उद्भल

सभी प्राणियों में सबसे मजबूत

उक्सित

मजबूत, पूर्ण विकसित

उमेध

मजबूत

उथल

अपने शत्रुओं के खिलाफ महान और दुर्जेय

वज्र

हीरे की तरह सख्त और अटूट

वज्रबाहु

पराक्रमी और स्वभाव से अटल व्यक्ति

वीरांश

हिम्मत और ताकत से परिपूर्ण

वीरभानू

अत्यधिक पराक्रमी

विक्रम

मजबूत, बहादुर और विजेता

वीरन

शक्तिशाली नायक

वीरू

बहादुर, शक्तिशाली

वृषभ

उत्कृष्ट, तेज और साहसी

वसीक

सख्त, लचीला और अपने आप में आश्वस्त

यज्विन

धार्मिक

ज़ुबैर

स्वर्ग के वृक्ष की तरह स्थापित और पराक्रमी

इस लेख में दिए गए सभी नाम आपके बेटे के नाम के लिए बेहतरीन उदाहरण हैं और इनके अर्थ भी अत्यधिक प्रभावशाली हैं । इनमें से कुछ नाम सामान्य हैं, जबकि कुछ दुर्लभ हैं लेकिन हमें विश्वास है कि ये नाम आपके बच्चे के लिए सबसे अच्छा नाम खोजने में आपकी मदद करेंगे।

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

सिद्धांत नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Siddhant Name Meaning in Hindi

जब घर में एक बच्चे का जन्म होता है, तो ऐसा लगता है जैसे भगवान…

1 day ago

आलिया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aaliya Name Meaning in Hindi

बच्चों का नाम रखना एक दिलचस्प लेकिन बहुत सोच-समझकर किया जाने वाला काम होता है।…

2 days ago

सारिका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sarika Name Meaning in Hindi

क्या आप अपनी बेटी के लिए एक ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो सुनते ही…

3 days ago

जया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jaya Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनकी बेटी जिंदगी में खूब तरक्की करे और उसका…

3 days ago

35+ पत्नी के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Wife in Hindi

यह बात तो बिलकुल सत्य है कि पति के जीवन में पत्नी की भूमिका ऐसी…

3 days ago

35+ माँ और बेटे के बंधन पर कोट्स, स्टेटस और मैसेज | Mother And Son Bonding Quotes, Status And Messages In Hindi

माँ और बच्चे का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और गहरे रिश्तों में से एक…

3 days ago