शिशु

लड़कों के लिए हनुमान जी के 120 नाम

हिंदू धर्म में, बच्चे का नामकरण करते समय माता-पिता कई बातों को ध्यान में रखते हैं। कुछ लोग राशि के आधार पर नाम ढूंढते हैं तो कुछ पेरेंट्स अपने नाम के पहले अक्षर से बच्चे का नाम रखना चाहते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी संस्कृति, परंपरा और साथ ही धर्म से जुड़े नाम रखने में दिलचस्पी लेते हैं। ऐसे में देवताओं से जुड़े नामों से बेहतर क्या होगा? लगभग हर देवी-देवता के कई नाम हैं और प्रत्येक नाम एक अलग गहरे अर्थ के साथ होता है। भगवान राम के भक्त हनुमान जी, सबसे लोकप्रिय देवताओं में से एक हैं।

वायु देव के आशीर्वाद से केसरी और अंजना देवी के घर जन्मे हनुमान जी अपनी शक्ति, साहस, आशा, ज्ञान, बुद्धि, करुणा, वीरता, निर्भयता, दृढ़ता, निःस्वार्थता और विनम्रता के लिए लाखों लोगों के आराध्य होते हैं। हनुमान जी का हर नाम उनके इन्हीं गुणों का प्रतीक है। इस लेख में उनके ऐसे ही चुनिंदा नाम दिए गए हैं।

लड़कों के लिए हनुमान जी के नाम अर्थ सहित

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि हनुमान जी के एक हजार से अधिक नाम हैं। इनमें से कई लंबे और लिखने व उच्चारण के लिए कठिन हैं। हमने आपके लिए उन नामों का चयन किया है जो छोटे और आसान हैं, साथ ही जिन्हें लिखना और पुकारना सरल है।

नाम अर्थ
आभान सूरज की तरह चमकदार
अंजय अजेय, जिसे हराया न जा सके
आशु तेज और फुर्तीला
अभयराम भगवान श्रीराम की तरह निडर, जो चुनौतियों का सामना करते हुए साहस, शक्ति और निर्भीकता का प्रदर्शन करता है।
अभ्यंत भय से रहित
अधिलेश अद्वितीय अधिकार और नियंत्रण रखने वाला
अजेश सदैव जीतने वाला
अनिज प्रभु के साथ दिव्य सबंध वाला
अक्षहन्त्रे रावण के पुत्र अक्षय का अंत करने वाले
अमित विक्रम जिसका एक वीरता असीम और अथाह है
अनिल वायु, शुद्ध, वायु के देवता
आंजनेय अंजना का पुत्र
अतुलित जिसकी तुलना न हो सके
आकारवरुद्र सागर के अधिपति, जो प्रबल शक्तियों पर नियंत्रण, अपार शांति, और व्यक्तित्व की गहराई का प्रतीक हैं।
अनंतकाया असीम शरीर के स्वामी
अनिलसुत पवन के पुत्र
अर्जुनध्वज महाभारत के युद्ध में अर्जुन के रथ की रक्षा करने वाले
बजरंग वज्र; जो प्रबल और तीव्र ऊर्जा दिखाता है
बजरंगबली वज्रधारी, जो भगवान हनुमान की पराक्रमी और अजेय स्वरूपता का प्रतीक है
बजरंगी भगवान हनुमान का एक अन्य नाम, जो शक्ति व सामर्थ्य दर्शाता है
बलवंत शक्तिशाली और मजबूत
भद्रांग उत्तम शरीर, स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और शुभ गुणों का प्रतीक
भक्तवत्सल अपने भक्तों का रक्षक, जो अपने सभी भक्तों से प्रेम करता है
भविष्यचतुराननाय जो भविष्य के प्रति जागरूक है
भीमसेन शक्तिशाली और पराक्रमी, जो महान शक्ति, बल और हर प्रयास में प्रभुत्व को दर्शाता है
चतुर्भवे सर्वज्ञ और बुद्धिमान, जो गहन ज्ञान, सूझबूझ और विभिन्न विषयों की तीव्र समझ को दर्शाता है
चतुर्भुज चार हाथ वाले
चिरंजीवी अमर, हनुमान जी को अमर माना जाता है
दशबाहवे दस भुजाओं वाले
दंता शांत
दीनबांधव दीनों के रक्षक
धीर निर्भीक, साहस वाले
ध्यानांजनेय ध्यानस्थ मूड में
ईराज चपलता, गति और प्रकृति शक्ति वाला
गदा मुष्टिकास्त्र, जो शक्ति, बल और प्रबलता से बाधाओं को पार करने की क्षमता का प्रतीक है
गजानंद हनुमान का एक अन्य नाम, जो माता गौरी के साथ दिव्य और पवित्र संबंध को दर्शाता है
गंधमादन शैलस्थ गंधमादन पर्वत पार निवास करने वाले
गुणसागर गुणों का महासागर
ज्ञानसागर ज्ञान का महासागर
हनु मजबूत ठोड़ी वाला, जो दृढ़ संकल्प, सहनशीलता और चुनौतियों का सामना करने की प्रबल इच्छा का प्रतीक है
हनवंत शक्तिशाली ठोड़ी और जबड़े वाला
हनुमंत जिसके गाल फुले हुए हैं
हरविन शक्ति और भक्ति के स्वामी
हेत्विक बुद्धिमान और ज्ञानी
इराज वायु के वंशज
इरापुत्र पवन के पुत्र
इरावेत पवनवंशी
इरी कुलीन और सम्मानित
जनिसुत जना के पुत्र
जितेंद्रिय इन्द्रियों पर विजय पाने वाले
ज्ञानशु तेजस्वी और उज्जवल
कलानाभ गहरे रंग की नाभि वाला जो एक विशिष्ट शारीरिक विशेषता और अनूठापन दर्शाता है
कपि वानरों के प्रधान
कपिंद्र वानरों के स्वामी
कपीश वानरों के देवता
केसरीसुत केसरी के पुत्र
कुचित तेजस्वी और उज्जवल
कुमारब्रह्मचारी ब्रह्मचारी, जो अनुशासन, पवित्रता और आध्यात्मिक साधनाओं के प्रति समर्पण दर्शाने वाला
कामरूपिण जो इच्छानुसार रूप बदल सकता है। हनुमान अपने शरीर के आकार को बहुत बड़ा या बहुत छोटा कर सकते हैं।
कांचनाभ सुनहरे रंग  के शरीर वाले
कपीश्वर कपि (वानरों) के देवता
लोकपूज्य ब्रह्मांड द्वारा पूजित
मानवीश भगवान हनुमान, जो शक्ति और भक्ति के लिए विख्यात देवता के प्रति दिव्य संबंध और श्रद्धा दर्शाता
महाद्युत सबसे तेजस्वी
महातपसी महान तपस्वी
महावीर सबसे बहादुर
महातेजस्वी महान तेजस्विता से युक्त, असाधारण बुद्धिमत्ता, ज्ञान और दीप्ति को दर्शाता है
मनोजवाय जिसकी हवा जैसी गति है
मारुती मारुत के पुत्र
मंती बुद्धिमान और विवेकी
मरुतात्मज मरुत यानी वायु के पुत्र
नीय शाश्वत, जो सदा विद्यमान हैं
निर्वय साहस और निडरता के प्रतीक
पवनपुत्र पवन देव के पुत्र
फाल्गुन सखा अर्जुन का मित्र
पिंगाक्ष जिसकी आँखें पीली-भूरी हों
प्रभवे लोकप्रिय भगवान
प्रज्ञाय विद्वान या बुद्धि वाला
प्रसन्नात्मने हमेशा प्रसन्न रहने वाले
प्रतापवते वीरता के लिए प्रसिद्ध
प्रवि ज्ञान से परिपूर्ण व्यक्ति, जो प्रचुर ज्ञान और विवेकशीलता का प्रतीक है
रामदूत भगवान राम के दूत
रामेष्ठ भगवान राम के प्रति समर्पित
रत्नकुण्डलाय कान में मणियुक्त कुंडल धारण करने वाले
रीतम पवित्र कर्म, सुंदर
रुद्रांश भगवान शिव का अंश
रुद्राय भगवान शिव से उत्पन्न
सचिव प्रभु राम के निष्ठावान सेवक
संजीवनांगहत्रे संजीवनी बूटी लाने वाले
सर्वदुःखहर समस्त दुखों को दूर करने वाला
सर्वलोकचारिण सभी लोकों में विचरने वाला
समीरतनुज पवन देव के पुत्र
सागरोत्तारक सागर को उछल कर पार करने वाले
सर्वमायाविभंजक समस्त माया को दूर करने वाला
सर्वरोगहार सभी रोगों का निवारण करने वाला
सर्वमंत्र सभी भजनों और मंत्रों का उच्चारण
सुरार्चित देवताओं द्वारा पूजनीय
शौर्य जो निर्भय, पराक्रमी, बहादुर है
शूर वीरतापूर्ण
शांताय शांति से पूर्ण, सौम्य स्वभाव वाले
स्फटिकाभा एकदम शुद्ध
सुचये पवित्र
शांत धीर और शांति के प्रतीक
तेजस सबसे तेजवान
उर्जित ऊर्जावान और शक्तिशाली
वाग्धीक्ष वक्ताओं के देव
वाग्मिने वक्ता
वज्रकाय वज्र जैसे शरीर वाले
वज्राक्ष वज्र नेत्र, तीव्र दृष्टि, एकाग्रता और विवेकपूर्ण दृष्टिकोण वाले
वातात्मज वायुदेव के पुत्र
वायुनंदन वायुदेव के पुत्र
विजितेन्द्रिय जिसने सभी इंद्रियों अर्थात काम, क्रोध, माया या भौतिकवाद पर विजय हासिल की है
वज्रनख वज्र की तरह मजबूत नाखून वाले
वीरेंद्र वीरों के वीर
योगिन योगी या संत

इस प्रकार, जो माता-पिता हनुमान जी के नाम पर अपने बच्चे का नाम रखना चाहते हैं, लिए कई विकल्प हैं। परिचित, लोकप्रिय और पुराने स्टाइल के नामों से लेकर नए, यूनिक, ट्रेंडिंग और अलग तरह के नामों से भरी इस सूची में से आप अपने लाडले के लिए कोई भी चुन सकते हैं। आशा करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा, तो इसे लाइक करना न भूलें। जय हनुमान!

यह भी पढ़ें:

भगवान गणेश से प्रेरित नाम
लड़कों के लिए भगवान विष्णु के नाम
लड़कों के लिए भगवान शिव से प्रेरित नाम

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

भाई दूज पर निबंध (Essay On Bhai Dooj in Hindi)

भाई दूज हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध त्यौहार है जो दिवाली के…

6 days ago

पति के लिए 120 धन्यवाद संदेश और कोट्स

हम अक्सर जिंदगी की भागदौड़ में उन लोगों को नजरअंदाज कर देते हैं जो हमारे…

1 week ago

माँ और बेटे के अनमोल रिश्ते पर कोट्स

माँ और बच्चे का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और गहरे रिश्तों में से एक…

1 week ago

बच्चे की प्यारी मुस्कान पर 150 सुंदर कोट्स

जब एक नन्हा मेहमान किसी घर में आता है, तो उस घर की रौनक ही…

1 week ago

अंकल-आंटी की तरफ से भतीजे/भांजे के लिए 100+ कोट्स

मामा, मौसी, बुआ और चाचा का अपने भांजे या भतीजे से रिश्ता बेहद खास, स्नेह…

1 week ago

पत्नी के लिए 20 प्रेम कविताएं l Love Poems for Wife In Hindi

कविता या शेर-ओ-शायरी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है। कविताओं में…

1 week ago