शिशु

लड़कों के लिए हनुमान जी के 60 बेहतरीन नाम

शेक्सपियर ने कहा था कि नाम में क्या रखा है। लेकिन शेक्सपियर वह हनुमान भक्त नहीं थे, जो अपने बेटे को इस उम्मीद के साथ एक ऐसा सार्थक नाम देना चाहते थे कि वह उस नाम को जीए। नाम किसी व्यक्ति की पहली पहचान है। किसी व्यक्ति का नाम उस व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बताता है जो वह हो सकता है, और उपयुक्त नाम चुनना किसी भी तरह से आसान काम नहीं होता। आप निश्चित रूप से अपने बच्चे को ऐसा नाम तो नहीं देना चाहेंगे जिसे बड़े होने पर वह नापसंद करे और बदल देना चाहे।

हिंदू धर्म में, बच्चे का नामकरण करते समय उसकी राशि को आधार बनाया जाता है और नाम का पहला अक्षर उस राशि के अंतर्गत आने वाले अक्षरों में से एक होता है। लेकिन आम तौर पर, माता-पिता नामकरण या कराने वाले पंडित जी द्वारा सुझाए गए इन नामों का उपयोग नहीं करते हैं और अपनी पसंद के अनुसार बच्चे का नाम रखते हैं। आजकल, माता-पिता अनूठे, सार्थक और अपनी संस्कृति, परंपरा और साथ ही धर्म से जुड़े नाम रखने में दिलचस्पी लेते हैं।

ऐसे में देवताओं से जुड़े नामों से बेहतर क्या होगा? लगभग सभी देवी-देवताओं के कई नाम हैं और प्रत्येक नाम एक अलग गहरे अर्थ के साथ होता है। रामायण के एक मुख्य पात्र और भगवान राम के भक्त हनुमान जी, सबसे लोकप्रिय देवताओं में से एक हैं।

बजरंगबली और पवनसुत के नाम से जाने जाने वाले हनुमान, वायु देव के आशीर्वाद के साथ केसरी और अंजना देवी के यहाँ पैदा हुए थे। उनकी समर्पण, भक्ति और भगवान राम के प्रति निष्ठा जगजाहिर है। उनके द्वारा दर्शाए गए गुण शक्ति, साहस, आशा, ज्ञान, बुद्धि, करुणा, वीरता, निर्भयता, दृढ़ता, निस्वार्थता, विनम्रता आदि हैं। लाखों लोगों के आराध्य हनुमान जी का हर नाम उनके इन्हीं गुणों का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि उनके नाम का जाप करने से सभी प्रकार की बुराईयां दूर रहती हैं।

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि हनुमान जी के एक हजार से अधिक नाम हैं। इनमें से कई लंबे और लिखने व उच्चारण के लिए कठिन हैं। हमने आपके लिए उन नामों का चयन किया है जो छोटे और आसान हैं, साथ ही जिन्हें लिखना और पुकारना सरल है।

नीचे हनुमान जी के नामों की एक लिस्ट दी गई है, और प्रत्येक नाम का अर्थ बताया गया है।

लड़कों के लिए भगवान हनुमान के नाम अर्थ सहित

नाम अर्थ
आंजय अजेय, जिसे हराया न जा सके
अभ्यंत भय से रहित
अन्जनागर्भसम्भूता अंजनी के गर्भ से जन्म लेने वाले
अक्षहन्त्रे रावण के पुत्र अक्षय का अंत करने वाले
अमित विक्रम जिसका एक वीरता असीम और अथाह है
अनिल वायु, शुद्ध, वायु के देवता
आंजनेया अंजना का पुत्र
अतुलित जिसकी तुलना न हो सके
बजरंगी एक सेनानी जो अच्छे के लिए लड़ता है
भक्तवत्सल अपने भक्तों का रक्षक, जो अपने सभी भक्तों से प्रेम करता है
भविष्यचतुराननाय जो भविष्य के प्रति जागरूक है
चतुर्भुज चार हाथ वाले
चिरंजीवी अमर, हनुमान जी को अमर माना जाता है
दशबाहवे दस भुजाओं वाले
दान्त शांत
दीनबांधव दीनों के रक्षक
धीर निर्भीक, साहस वाले
ध्यानांजनेय ध्यानस्थ मूड में
गंधमादन शैलस्थ गंधमादन पर्वत पार निवास करने वाले
गुणसागर गुणों का महासागर
ज्ञानसागर ज्ञान का महासागर
हनुमंत जिसके गाल फुले हुए हैं
कामरूपिण जो इच्छानुसार रूप बदल सकता है। हनुमान अपने शरीर के आकार को बहुत बड़ा या बहुत छोटा कर सकते हैं।
कांचनाभ सुनहरे रंग  के शरीर वाले
कपीश्वर कपि (वानरों) के देवता
लोकपूज्य ब्रह्मांड द्वारा पूजित
महाद्युत सबसे तेजस
महातपसी महान तपस्वी
महावीर सबसे बहादुर
मनोजवाय जिसकी हवा जैसी गति है
मारुती मारुत के पुत्र
फाल्गुन सखा अर्जुन का मित्र
पिंगाक्ष जिसकी आँखें पीली-भूरी हों
प्रभवे लोकप्रिय भगवान
प्रज्ञाय विद्वान या बुद्धि वाला
प्रसन्नात्मने हमेशा प्रसन्न रहने वाले
प्रतापवते वीरता के लिए प्रसिद्ध
रामदूत भगवान राम के दूत
रामेष्ठ भगवान राम के प्रति समर्पित
रत्नकुण्डलाय कान में मणियुक्त कुंडल धारण करने वाले
रीतम पवित्र कर्म, सुंदर
रुद्रांश भगवान शिव का अंश
रुद्राय भगवान शिव से उत्पन्न
समीरतनुज पवन देव के पुत्र
सागरोत्तारक सागर को उछल कर पार करने वाले
सर्वमंत्र सभी भजनों और मंत्रों का उच्चारण
सुरार्चित देवताओं द्वारा पूजनीय
शौर्य जो निर्भय, पराक्रमी, बहादुर है
स्फटिकाभा एकदम शुद्ध
सुचये पवित्र
शान्त रचना करने वाले
तेजस सबसे तेजवान
वाग्धीक्ष वक्ताओं के देव
वाग्मिने वक्ता
वज्रकाय वज्र जैसे शरीर वाले
वातात्मज वायुदेव के पुत्र
वायुनंदन वायुदेव के पुत्र
विजितेन्द्रिय वह जिसने सभी इंद्रियों अर्थात काम या कामवासना, क्रोध, माया या भौतिकवाद आदि में महारत हासिल की है।
वज्रनखा वज्र की तरह मजबूत नाखून वाले
योगिन योगी या संत

इस प्रकार, जो माता-पिता हनुमान जी के नाम पर अपने बच्चे का नाम रखना चाहते हैं, लिए कई नाम हैं। परिचित और पुराने स्टाइल के नामों से लेकर नए और अलग तरह के नामों से  भरी सूची में से आप अपने लाडले के लिए इनमें से कोई भी चुन सकते हैं। जय हनुमान।

यह भी पढ़ें:

भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरित 120 अनोखे नाम – लड़कों के लिए
लड़कों के लिए 150 अद्वितीय हिन्दू नाम अर्थ के साथ

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

सारिका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sarika Name Meaning in Hindi

क्या आप अपनी बेटी के लिए एक ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो सुनते ही…

2 days ago

जया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jaya Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनकी बेटी जिंदगी में खूब तरक्की करे और उसका…

2 days ago

35+ पत्नी के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Wife in Hindi

यह बात तो बिलकुल सत्य है कि पति के जीवन में पत्नी की भूमिका ऐसी…

2 days ago

35+ माँ और बेटे के बंधन पर कोट्स, स्टेटस और मैसेज | Mother And Son Bonding Quotes, Status And Messages In Hindi

माँ और बच्चे का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और गहरे रिश्तों में से एक…

2 days ago

बांझपन के उपचार में हल्दी के फायदे l Banjhpan Ke Liye Haldi ke Fayde

जो शादीशुदा जोड़े बच्चा करने के बारे में निर्णय लेते हैं उन्हें यह मालूम होना…

2 days ago

तेजस्वी नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Tejasvi Name Meaning in Hindi

हर मम्मी-पापा का सपना होता है कि जब उनका बच्चा इस दुनिया में आए, तो…

2 days ago