शिशु

लड़कों के लिए भगवान विष्णु से प्रेरित 150 अनूठे नाम

जब आप माता-पिता बनने वाले होते हैं तो सबसे रोचक कामों में से एक होता है, नामों की तलाश। भारत में लोग आमतौर पर संस्कृत भाषा के नाम या देवी-देवताओं से प्रेरित नाम पसंद करते हैं। क्या आप उनमें से एक हैं? यदि आप अपने बेटे के लिए किसी अनूठे और भगवान विष्णु से प्रेरित नाम की खोज में हैं, तो यहाँ कुछ नाम दिए गए हैं, जिनमें से एक आप चुन सकते हैं।

लड़कों के लिए भगवान विष्णु के अर्थ सहित नामों की सूची

किसी पौराणिक चरित्र या अपने आराध्य के नाम के आधार पर बच्चे का नामकरण भारत में एक आम बात है। स्वभाव से धार्मिक होने वाले भारतीय, अक्सर अपने बच्चे का नाम रखने के लिए देवी-देवताओं के नामों का चयन करते हैं। ब्रह्मांड के पालक और त्रिदेवों में से एक भगवान विष्णु को मानने वाले लोग अपने बेटे का नाम उनके आधार पर रखना पसंद करते हैं। यहाँ हमने श्रीविष्णु के 150 अद्वितीय और आधुनिक नामों का संकलन उनके अर्थ के साथ दिया है, पढ़िए और अपने लाडले के लिए इनमें से कोई चुनकर अपने आराध्य भगवान के प्रति भक्ति दिखाइए।

नाम अर्थ
आदवन सूर्य की तरह तेजवाले
आवर्तन अनदेखी गतिशीलता वाले
अभीम भय का नाश करने वाले
अभू जिनका जन्म न हुआ हो
अच्युतम जो कभी नाश नहीं होगा
अद्भुत विलक्षण, विस्मयकारी
अदीप प्रकाश, भगवान विष्णु का प्रकाश
अधृत जिसे सहारे की आवश्यकता न हो और जो दूसरों का सहारा हो
अद्वैत सबसे शक्तिशाली
अग्निज जो अग्नि से उत्पन्न हुआ हो
अज जिसका जन्म न हुआ हो
अजेय जिसे हराया न जा सके
अक्षर अनन्त, अजर अमर, जिसे नष्ट नहीं किया जा सकता
अमिताश सर्वव्यापी, पवित्र निशान वाले
अमोघ जो एक उद्देश्य के साथ सब कुछ करता हो
अमृताय जो कभी मर नहीं सकता
अमूर्ति सर्वव्याप्त, जो दिखाई न दे
अनघ निष्कलंक और सदाचारी, जिसने कोई पाप नहीं किया है
आनंद पूर्ण खुशी
अनंताजित जो सदा विजयी हो
अनंत जिसका अंत न हो
अनय जिसका कोई स्वामी न हो यानी वह स्वयं हो
अव्यय हमेशा एक रहने वाले
अनिमिष जो सब कुछ जानता हो
अनिरुद्ध अप्रतिबंधित, अजेय
अनिश सर्वोच्च, समयनिष्ठ
अन्वित जो अंतर को भर दे
आर्चिस्मन देदीप्यमान, दीप्तिमान
आत्मवान सभी मनुष्य में वास करने वाले
अरि साहसी, शेर, चील
अर्क जो सूर्य के समान हो
अर्णव सागर की तरह विशाल
अर्थ सर्वपूज्य
अरविन्द कमल के समान नयन वाले
आसान विष्णु का एक नाम, सरल
अशोक दुःख से रहित
अनुत्तम श्रेष्ठ ईश्वर
अश्वत्तास जीवन का वृक्ष
अतुल्य जिसकी तुलना न की जा सके
अव्यान जो दोष रहित हो
बद्री बद्र की लड़ाई में भाग लेने वाला, चन्द्रमा का पूर्ण रूप, शीत ऋतु से पहले की वर्षा
बली एक शक्तिशाली योद्धा, साहसी
भानु सूर्य की तरह तेजवान
भावेश विश्व को चलाने वाले
भूधव पृथ्वी के स्वामी
भुवनेश ब्रह्मांड के स्वामी
बिष्णु रक्षक
चिरंजीवी अमर
दक्ष सक्षम
देवर्षि देवताओं के स्वामी
देवेश सभी देवताओं के भगवान
धनंजय जो धन को जीत ले
ध्रुव जो कभी न बदले, अटल
दुर्जय जिसे जीता या हराया न जा सके
दुर्लभ जो आसानी से न मिलते हों
ईशान हर जगह वास करने वाले
ईश्वर जो सबकुछ स्वयं कर सके
इह इस क्षण, यहाँ
गहन आकाश
गोविंद जो गायों की रक्षा करे
हरि विश्व के स्वामी
हेमांग सुनहरे और चमकदार शरीर वाले
हृषिकेश इन्द्रियों के स्वामी
इनेस शक्तिशाली स्वामी, पवित्र
इनेश जो सबके स्वामी हों
इरेश धरती के ईश्वर
गरुड़ध्वज गरुड़ पर सवार होने वाले
जयंत हमेशा जीतने वाला
जिश्नु विजयी
ज्येष्ठ सबसे बड़ा
कनिल जिसे समाप्त नहीं किया जा सकता
केशव जिनके लंबे बाल हों, केशी दैत्य को मारने वाले
कुमुद कमल
लतिक बहुत शक्तिशाली
लोहिताक्ष लाल आँखों वाले
माधव देवी लक्ष्मी के पति
मधुसूदन मधु दैत्य को मारने वाला
मंगलपरम् श्रेष्ठ कल्याणकारी
माहिल जो स्नेही, सौम्य और विचारशील होने का गुण रखता है
मनोहर जो मन को हर ले
मोक्षित जिसने मोक्ष पा लिया हो
मुकुंद जो स्वतंत्र कर दे, मोक्ष देने वाला
नैमिष सम्मानित, विनयशील
नंद जो सभी भौतिक सुखों से परे हो
नारायण सभी प्राणियों के भगवान
निकेश उद्धार करनेवाला;,कोई जो परिमित नहीं है
निमिष बिना समय लगाए
ओजस शक्ति
पार्थिव पृथ्वी का पुत्र, धनी
पवन वायु
प्रभुतास जो सदा संपूर्ण हो
प्रद्युम्न सबसे धनी
प्रजापति सभी प्राणियों के पालक
प्रांशु उच्च
प्रतीत वह जो हर चीज को अनुमति देता है।
पुष्कर कमल के समान नयनों वाले
रक्षण जो रक्षा करते हैं
राम ईश्वर
रेयांश सूर्य की पहली किरण
ऋषिक ज्ञान से पूर्ण, सूर्य का प्रकाश
रीवांश सफल होने की तीव्र इच्छा
सहस्रजीत जो सबको जीत लेते हैं
समीरन जो सभी प्राणियों का पालन करते हैं
सर्वादि सबसे प्रथम
सर्व एकमात्र
सर्वेश्वर जो सबके स्वामी हैं
सत्कृत प्रिय
सत्य सच
शार्वस शुभ, सौभाग्यशाली
शत्रुघ्न शत्रुओं का नाश करने वाले
शौरी साहसी
श्रेष्ठ सबसे अच्छे
श्रीश धन व संपदा के भगवान
श्रीवास जो देवी लक्ष्मी के साथ रहते हों
श्रीवत्स देवी लक्ष्मी के प्रियकर
सौरीश देवताओं के देव
श्रीयान समझदार, धनी
शुभेक्षण अनुकूल दृष्टि
समात्मा सभी के लिए एक जैसे
सममित सभी प्राणियों में असीमित रहने वाले
सुभुज सुंदर हाथों वाले
सुहृत जो सबका मित्र हो
सुलभ हमेशा कहीं भी मिलने वाला
सुमुख जिसका चेहरा सुंदर हो
स्तव्य जिसकी सब प्रशंसा करते हों
सुरानंद अपार आनंद देने वाला
सुव्रत जिसने सबसे भाग्यशाली और अनुकूल रूप ले लिया है
सुयति जिसने अपने जुनून को नियंत्रित कर लिया हो
त्रिजोश जो सकारात्मक ऊर्जा और नए विचारों से भरा है
त्रिलोकेश तीनो लोकों के स्वामी
उर्जित जिसके पास बहुत सारी ऊर्जा हो
वैद्य सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर
वारीश सागर पर सोने वाले
वरुण सूर्य
वसु अमूल्य, उत्तम, कोई ऐसा व्यक्ति जिसके पास बहुत धन हो
वत्सल स्नेही
वीर साहसी
विधु बुद्धिमान
विक्रम विशेषज्ञ, ब्रह्मांड को मापने वाले
विलक्षण सर्वश्रेष्ठ, विशेष
विनीत महान ज्ञान रखने वाले, कोई ऐसा व्यक्ति जो सुव्यवस्थित और विनम्र हो
विराज शानदार,  साहसिक।
विशाल बहुत महान
विषम जिसके समान कोई न हो
विशिष्ट जो अपनी महिमा के कारण सभी को पीछे छोड़ देते हैं
विश्रुत जो बहुत प्रसिद्ध हो
विश्वकर्मा ब्रह्मांड के रचयिता
विश्वम ब्रह्मांड के भगवान, शासक, महानतम
विट्ठल जो समृद्धि देते हैं
वसुमना सौम्य हृदय वाले

नाम किसी व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग है। यह इतना महत्वपूर्ण होता है कि एक नवजात शिशु को नाम देने के लिए एक नामकरण समारोह आयोजित किया जाता है। भारतीय घरों में, देवी और देवताओं के नामों का एक विशेष स्थान है। यही कारण है कि प्रत्येक भारतीय परिवार में कम से कम एक बच्चे का नाम किसी भगवान या देवी से प्रेरित होता है। तो, ये भगवान विष्णु से प्रेरित कुछ नाम हैं, इनमें से झटपट अपने बच्चे के लिए कोई सुंदर सा नाम चुन लीजिए।

यह भी पढ़ें:

लड़कों के लिए भगवान शिव से प्रेरित 125 अद्वितीय नाम
लड़कों के लिए 120 प्रभावशाली और तेजस्वी नाम

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अन्विका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anvika Name Meaning in Hindi

कई माता-पिता बच्चों का नाम रखने में बहुत ज्यादा सोचते नहीं हैं और ट्रेंडिंग या…

13 hours ago

अगम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल | Agam Name Meaning in Hindi

आपने अपने आसपास ऐसी कई चीजें देखी होंगी जो पहले पुराने जमाने में चलती थीं,…

13 hours ago

जितेंद्र नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jitendra Name Meaning in Hindi

जब भी घर में एक नन्हा मेहमान आता है, तो पूरे परिवार में खुशी की…

13 hours ago

20+ Super Fun Swimming Pool Games for Kids l बच्चों के लिए मजेदार स्विमिंग पूल गेम्स

गर्मियों में किसी वाटर पार्क जाने या अपनी सोसायटी के पूल में दोस्तों के परिवारों…

13 hours ago

अनाम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anam Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माँ-बाप के लिए बहुत खास पल होता है। जब बेटा…

13 hours ago

मिशिका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Mishika Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और स्टाइलिश नाम रखना पसंद करते हैं।…

13 hours ago