भगवान श्रीकृष्ण पर 130 यूनिक नाम – लड़कों के लिए

भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरित 120 अनोखे नाम - लड़कों के लिए

भगवान कृष्ण विष्णु जी के 8वें अवतार हैं तथा हिंदू धर्म के सबसे लोकप्रिय देवताओं में से एक हैं। वह अपने नटखट व प्यारे स्वभाव, सुंदरता, आकर्षण, मित्रता और प्रेम के लिए प्रसिद्ध हैं। महाभारत के युद्ध में उनकी भूमिका और मानवता के लिए किए गए अच्छे कामों के लिए उन्हें जाना जाता है। लोग उन्हें कई नामों से जानते हैं क्योंकि उन्होंने धरती पर कई रूप लिए हैं। सबसे ज्यादा लोकप्रिय उनका बाल रूप है जो बहुत ही प्रेरणादायक है और जिसके कारण कई लोग अपने बच्चे का नाम उसके नाम पर रखना पसंद करते हैं। हम यहाँ आपके लिए श्रीकृष्ण के कुछ अद्भुत नाम लेकर आएं हैं जो नीचे सूचीबद्ध है ।

120 भगवान कृष्ण के नामों की सूची अर्थ सहित

130 भगवान कृष्ण पर लड़कों के नाम

यहाँ श्रीकृष्ण के कुछ विशेष व अनोखे नाम बताए गए हैं जिन्हे आप अपने बच्चे के लिए विचार कर सकते हैं।

नाम अर्थ
राधव (Radhav) इसका अर्थ है स्वयं श्रीकृष्ण और उनकी प्रिय राधा रानी
सादर्श (Sadarsh) सादर्श का अर्थ है भगवान कृष्ण की तरह सुंदर दिखने वाला
अवयुक्त (Avyukt) श्री कृष्ण जी का नाम
कार्षिण (Karshin) भगवान कृष्णा का नाम और सकारात्मक
कृषिव (Krishiv) इसका अर्थ है भगवान शिव और श्रीकृष्ण जी दोनों
युवक्रिष (Yuvkrish) युवकृष का अर्थ है भगवान् का बाल रूप
रिभव (Ribhav) सूरज सा चमकने वाला, गुणवान
प्रवीर (Pravir) प्रवीर का अर्थ है एक अच्छा योद्धा, एक राजा, बहुत बहादुर व्यक्ति
प्रभव (Prabhav) अर्थ है प्रख्यात, लोकप्रिय, शक्ति, उत्कृष्ट
मुखिल (Mukhil) मुखिल का अर्थ है बेहद आकर्षक और खूबसूरत
आरिव (Aariv) इस नाम का अर्थ है ‘बुद्धि और न्याय का राजा’
अरीन्जय (Arinjay) इस नाम का अर्थ है ‘बुराई पर विजय’
अद्वैत (Advait) इसका अर्थ है अद्वितीय, अनोखा, अविभाजित, अलौकिक और ये सभी श्रीकृष्ण के नाम हैं
अनादिह (Anadih) यह श्रीकृष्ण का एक नाम है जिसका अर्थ है ‘जो पहला कारण है’
अनंतजीत (Anantjeet) इस नाम का अर्थ है ‘अनंत का विजेता’ या ‘सदा विजयी होने वाले भगवान’
अनीश (Aneesh) इसका अर्थ है ‘सुसंगति’, ‘अच्छा साथी’
अपराजित (Aparajit) इस नाम का अर्थ है ‘जिसे हराया नहीं जा सकता’, ‘एक महान योद्धा’
अप्रमेय (Apramey) इसका अर्थ है ‘अनंत’ व ‘अथाह’ बिलकुल भगवान श्रीकृष्ण के तरह
अरिजीत (Arijeet) इसका अर्थ है ‘दुश्मनों पर विजय’ , ‘प्रभुत्व रखना’
असुमान (Asumaan) इस नाम का अर्थ है ‘श्वासों का स्वामी’
अस्वद (Aswad) इसका अर्थ है ‘ज्ञानी’, ‘ज्ञान का पेड़’ जैसे भगवान कृष्ण
अवयुक्त (Avyukt) इसका अर्थ है ‘स्पस्ट चित्त, मन, विचार व बुद्धि’
एकेश्वर (Ekeshwar) श्रीकृष्ण का एक नाम
बृज (Brij/Vrij)) इसका अर्थ है ‘श्रीकृष्ण का निवास’ और ‘शक्ति, ताकत’
बालेश्वर (Baleshwar) भगवान कृष्ण का एक नाम
दर्श (Darsh) इसका अर्थ है ‘सुन्दर व रूपवान’ and ‘दृष्टि’ जो भगवान कृष्ण का प्रतिनिधित्व करता है
दारुक (Daruk) भगवान कृष्ण का सारथी
देवेश (Devesh) इस नाम का अर्थ है ‘देवताओं के देवता’. यह खूबसूरत नाम कृष्ण जी का है
गदिन (Gadin) इस अनोखे नाम का अर्थ है  ‘गदा का स्वामी’ जो भगवान कृष्ण को संबोधित करता है।
गणाश्रय (Ganashray) इसका अर्थ है ‘साहसी और बहादुर लड़का’, जीवितों का आश्रय’
गिरिवर (Girivar) ‘वह जो गोवर्धन पर्वत को उठाए है’ जैसे भगवान कृष्ण
गोपेश (Gopesh) इसका अर्थ है ‘गोपियों के स्वामी’
ग्रहिल (Grahil) यह अद्भुत नाम भगवान कृष्ण का एक और नाम है
गरिष्ठ (Garishtha) गरिष्ठ का अर्थ है ‘वह जो सबसे महान है’, यह नाम एक उत्कृष्ट विकल्प है
हरि (Hari) हरि का अर्थ है ‘स्वयं भगवान से संबंधित’
हरेश (Haresh) इसका अर्थ है ‘भगवान शिव’ और ‘भगवान हर’
ऋषिकेश (Hrishikesh) इसका अर्थ है ‘जो इंद्रियों को नियंत्रित करता है’ , यह कृष्ण जी का एक नाम है
ईषान (Ishan) इस नाम का अर्थ है ‘भगवान कृष्ण’
ज्योतिराध्य (Jyotiradhya) ज्योतिराध्य का अर्थ है ‘सूर्य का चमक’, भगवान कृष्ण का एक और नाम जो आपके छोटे राजकुमार के लिए उपयुक्त है
जयंता (Jayanta) जयंता नाम भगवान कृष्ण को संबोधित करता है, और इसका अर्थ है ‘सभी शत्रुओं पर विजेता’। यह लोकप्रिय नाम आपके बच्चे के लिए उपयुक्त है
जनव (Janav) इसका अर्थ है ‘रक्षा करने वाला पुरुष’ और श्रीकृष्ण का दूसरा नाम
कहान (Kahaan) भगवान कृष्ण का दूसरा नाम
कन्ह (kanh) इसका अर्थ ‘पुजारी’ और भगवान कृष्ण का एक और प्रतिनिधित्व है
कनैया (Kanaiya) इसका अर्थ है ‘किशोरावस्था’ और इसका उपयोग भगवान कृष्ण को संदर्भित करने के लिए किया जाता है
कान्हा (Kanha) भगवान कृष्ण का एक नाम जिसका अर्थ है ‘फैशन’ या ‘विधान’
कांजी (Kanji) भगवान कृष्ण का दूसरा नाम
कन्नन (Kannan) भगवान कृष्ण का एक और निराला नाम
कनु (Kanu) कनु का अर्थ है ‘भगवान कृष्ण’ और ’परमपिता परमेश्वर’
कर्निश (Karnish) इसका अर्थ है ‘दया के स्वामी’ जो स्पष्ट रूप से भगवान कृष्ण को संदर्भित करता है
केवल (Keval) इस नाम का अर्थ है ‘एकमात्र’, ‘पूर्ण’ और ‘अकेला’
केशव (Keshav) इसका अर्थ है ‘ लंबे बालों वाला’ , भगवान कृष्ण
केयूर (Keyuri) इस नाम का अर्थ है ‘फूल’ और ‘भगवान कृष्ण का आभूषण’
कियान (Kiyan) इस नाम का अर्थ है ‘राजा, सम्राट’ या ‘प्राचीन या पुरातन’
कीश (Keesh) इस खूबसूरत नाम का अर्थ है ‘बारिश’ और ‘खुशी’
कांशी (Kanshi) भगवान श्रीकृष्ण का एक नाम
कृदय (Kriday/Kruday) भगवान श्रीकृष्ण का एक नाम
कंजलोचन (Kanjalochan) कंजलोचन नाम का अर्थ है ‘कमलनयन’, कमल के जैसे आँखों वाला
कृष्णमूर्ति (Krishnamurti) इस नाम का अर्थ है ‘भगवान कृष्ण’ या ‘भगवान कृष्ण की अभिव्यक्ति’
कृष्णेन्दु (Krishnendu) इसका अर्थ है ‘पृथ्वी का राजकुमार’, ‘भगवान कृष्ण’ का दूसरा नाम
कृष्णला (Krishnala भगवान कृष्ण का एक नाम,  संस्कृत में अर्थ है काला या गहरा रंग
कुणाल (Kunal) यह एक प्राचीन संत का नाम है और यह भगवान कृष्ण को भी संदर्भित करता है
मखेष (Makhesh) इस नाम का अर्थ है ‘बलिदान का स्वामी’ जो भगवान कृष्ण हैं
मंन्हर (Manhar) इस नाम का अर्थ है ‘मनभावन’, ‘आकर्षक’ या ‘मन को आकर्षित करने वाला’
मयूर (Mayur) इस नाम का अर्थ है ‘मोर’ और इसका उपयोग भगवान कृष्ण का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया जाता है
मेघश्याम (Meghshyam) इस नाम का अर्थ ‘बादल के जैसा काला व अंधेरा’
मिहर (Mihar) भगवान श्रीकृष्ण का एक नाम
मोहिन (Mohin) इस नाम का अर्थ है ‘मोहने वाला’ जैसे भगवान कृष्ण
मोह्निश (Mohnish) यह भगवान कृष्ण का एक और नाम है और इसका अर्थ है ‘आकर्षक भगवान’
मधुग्गण (Madhuggna) इसका अर्थ है राक्षस मधु के प्राण हरने वाला
मुकुंद (Mukund) भगवान विष्णु का एक नाम, मुक्तिदाता, स्वतंत्रता देने वाला, एक रत्न
नथन (Nathan) इस नाम का अर्थ ‘ईश्वर से उपहार’, ‘आकांक्षा या अभिलाशा’ और ‘रक्षक’
नट्टू (Nattu) इसका अर्थ है ‘नटवर का एक रूप’ जो भगवान कृष्ण हैं
नागर  (Naaga) भगवान श्रीकृष्ण का एक नाम
नीलेश (Neelesh) इस नाम का अर्थ है ‘चंद्रमा’ जो भगवान कृष्ण का प्रतिनिधित्व करता है
निमय (Nimay) इस नाम का अर्थ ‘आधा’ है और भगवान कृष्ण का दूसरा नाम है
ओनिश (Onish) भगवान श्रीकृष्ण का दूसरा नाम
पार्थसारथी (Parthsarthi) इस नाम का अर्थ है ‘पार्थ का सारथी’
पद्महस्त (Padmhast) इस नाम का अर्थ है ‘कमल के हाथ’; भगवान कृष्ण

पुण्याः (Punyaah)

पुण्याः का अर्थ है ‘अत्यंत पवित्र’,  यह राजसी नाम आपके अनमोल बेटे के लिए उपयुक्त है

पिनाकी (Pinaki)

भगवान कृष्ण; एक वह जो धनुष का क्षेत्रक है
राधेश (Radhesh) भगवान, राधा के स्वामी, श्रीकृष्ण का एक और नाम
रसेश (Rasesh) इस नाम का अर्थ है ‘आनंद का स्वामी’ जो भगवान कृष्ण हैं
रशद (Rashad) इस नाम का अर्थ ‘आचरण की अखंडता’, ‘विचारवान व्यक्ति’ और ‘परिपक्वता’ है
रायन (Ryan) इस नाम का अर्थ है ‘स्वर्ग का द्वार’ या ‘स्वर्ग’ और भगवान कृष्ण का दूसरा नाम है
रसमरू (Rasmaru) भगवान श्रीकृष्ण का दूसरा नाम
रविलोचन (Ravilochan) इसका अर्थ है ‘आँखों में सूर्य होना’
रुक्मिनेष (Rukminesh) इस नाम का अर्थ है ‘रुक्मिणी के स्वामी’ जो भगवान कृष्ण है
साकेत (Saket) इसका अर्थ है ‘भगवान कृष्ण’ और ‘इरादे का पक्का’
समेह (Sameh) इस नाम का अर्थ है ‘क्षमा करने वाला’ जो भगवान कृष्ण को संदर्भित करता है
संबतकृष्ण (Sambatkrishna) संबतकृष्ण का अर्थ है ‘भगवान कृष्ण का एक उपहार’, यह नाम आपके पुत्र के लिए उपयुक्त है
शाम (Shaam) इस नाम का अर्थ है प्रबल व्यक्ति’ और यह भगवान कृष्ण को संदर्भित करता है
समदर्शी (Samdarshi) इसका अर्थ है ‘भगवान कृष्ण’ जो निष्पक्ष रूप से सब कुछ देखते हैं
सांवरियां (Sanwariya) सांवले रंग वाले श्रीकृष्ण
सर्वा (Sarva) सर्वा का अर्थ है भगवान कृष्ण; भगवान शिव; जो ‘उत्तम’ और ‘पूर्ण’ है
सत्वत (Satvat) भगवान कृष्ण का एक नाम, सत्य से भरा हुआ, प्रसन्न, बलदेव का नाम, यादव जनजाति का एक व्यक्ति, एक उपासक
शंकधर (Shakdhar) इस नाम का अर्थ है ‘शंख धारण करने वाला’ जो भगवान कृष्ण हैं
शोभित (Shobhit) इस विशिष्ट नाम का अर्थ है ‘अलंकृत’ और ‘सुंदर’
श्यामल (Shyamal) श्यामल का अर्थ है ‘काला या गहरा नीला’। यह नाम भगवान कृष्ण के सुंदर काले रंग को संदर्भित करता है
श्यामक (Shyamak) इसका अर्थ है भगवान कृष्ण, सांवला रंग, वासुदेव के एक भाई का नाम, एक प्रकार का पौधा
श्यामंटक (Shyamantak) भगवान विष्णु का एक आभूषण
शौरी (Shouri) सौरी नाम का अर्थ है ‘बहादुर’। यह नाम बच्चे में निडरता का भाव जगाता है
सूरी (Soori) इस विशिष्ट नाम का अर्थ है ‘सूर्य’ या ‘ज्ञान’ और यह भगवान कृष्ण को प्रतिनिधित्व है
सुदर्शन (Sudarshan) सुदर्शन का अर्थ है ‘आकर्षक’, ‘भगवान कृष्ण और विष्णु का चक्र’, ‘एक समर्पित व्यक्ति’, यह नाम कृष्ण के अनुयायियों के बीच काफी लोकप्रिय है
त्रिवेश (Trivesh) इस नाम का अर्थ है, ‘जो तीनों वेदों को जानता है
ताकर्षी (Takarshi) भगवान श्रीकृष्ण का दूसरा नाम
तीर्थयाद (Teerthyad) भगवान श्रीकृष्ण का दूसरा नाम
उनकर (Unakar) इसका अर्थ है ‘भगवान का नाम’ और भगवान कृष्ण का दूसरा नाम है

ऊरुगय (Urugay)

ऊरुगय नाम का अर्थ है ‘दूर-दूर जाना’,  यह नाम भगवान कृष्ण को संदर्भित करता है और भगवान विष्णु के अवतार और भगवान इंद्र
वल्लभ (Vallabh) वल्लभ का अर्थ है ‘प्रिय’, यह नाम आपके प्रिय शिशु के लिए उपयुक्त है
वामसी (Vamsi) यह एक ‘राग’ का नाम है और इसका अर्थ है भगवान कृष्ण
वंशीधर (Vanshidhar) यह नाम भगवान कृष्ण का दूसरा नाम है और इसका अर्थ है ‘बांसुरी वाले’
वनमालिन (Vanmalin) इस नाम का अर्थ है ‘वह जो माला पहना पहना हुआ है’
वासू (Vaasu) इस नाम का अर्थ है ‘निवासी ’, ‘कीमती वस्तु’, ‘प्रकाश की किरण ’ और भगवान कृष्ण का नाम
वसुमत (Vasumat) इस नाम का अर्थ है ‘धनी’ और भगवान कृष्ण का दूसरा नाम है
वियांश (Viyansh) इस नाम का अर्थ है ‘जीवन से भरा’ या ‘भगवान कृष्ण का एक भाग’
विभावासु (Vibhavasu) विभावसु का अर्थ है ‘काला’ या ‘सांवला’, जो भगवान कृष्ण के रंग को दर्शाता है
विहास (Vihaas) विहस का अर्थ है ‘बड़ी-सी मुस्कान’ और भगवान कृष्ण का दूसरा नाम है
विवान (Vivan) विवान का अर्थ है ‘प्रतिभाशाली’ और ‘जीवन से भरपूर’। यह नाम भगवान कृष्ण की दो विशेषताओं का प्रतिनिधित्व करता है जो कोई भी अपने बच्चे के लिए पसंद करेगा
वत्सपाल (Vatspal) भगवान कृष्ण, बच्चों का संरक्षक, बछड़ों का रक्षक, भगवान कृष्ण का एक नाम
वृष (Vrish) इस नाम का अर्थ है ‘गाय’ और ‘भगवान कृष्ण’
वेणी (Veni) छोटी बनाए हुए बाल, एक नदी का नाम, नदी की धारा, नदियों का संगम
विधुमत (Vidhumat) सर्वव्यापी, कई रूपों में दिखाई देने वाला, कृष्ण का एक प्रसंग
व्रजराज (Vrajraj) भगवान कृष्ण, वृंदावन के राजा
यज्नरूप (Yajnroop) इस नाम का अर्थ है ’जो यज्ञ के समान पवित्र है’ जैसे श्रीकृष्ण
यदुनाथ (Yadunath) भगवान कृष्ण, यदुओं के रक्षक
यदुराज (Yaduraj) भगवान श्रीकृष्ण का एक नाम, यदुओं का राजा
यसुमत (Yasumat) भगवान श्रीकृष्ण का एक नाम
यदुनंद (Yadunand) भगवान श्रीकृष्ण का एक नाम
यदुवीर (Yaduveer) भगवान कृष्ण,  बहादुर पुरुष, यदु का वंशज

लड़कों के लिए भगवान कृष्ण के नामों का यह संकलन आपको अपने नन्हे बालक के लिए सबसे अच्छा नाम चुनने में मदद करेगा। यद्यपि श्रीकृष्ण अपने नटखटपन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्हें एक ज्ञानी और नेतृत्व करने वाले के रूप में भी जाना जाता है। भगवान श्रीकृष्ण के नाम से प्रेरित नाम आपके बच्चे में भी दुनिया का नेतृत्व करने वाले गुण लाएगा ।