शिशु

150 ‘म’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हर माता-पिता अपने बच्चे का सबसे लेटेस्ट और आधुनिक नाम रखना चाहते हैं। परंतु कभी-कभी मॉडर्न नाम रखने की वजह से वे भूल जाते हैं कि नाम के कारण स्कूल, कॉलेज या समाज में उनके बच्चे का मजाक भी उड़ाया जा सकता है। हाँ, यह सच है बच्चे का नाम अजीब होने की वजह से लोग उसका मजाक उड़ा सकते हैं और यह उसे नकारात्मक तरीके से प्रभावित भी कर सकता है। इसकी वजह से आपका बच्चा चिड़चिड़ा, गुस्सैल और उदासी के कारण शांत भी रह सकता है। इसलिए आप अपने बच्चे का नाम चुनते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उसका ऐसा नाम होना चाहिए जिससे कोई भी उसका मजाक न उड़ा सके और समाज में एक अच्छी छाप छोड़े। नाम हमेशा ऐसा होना चाहिए जिससे बच्चे को अपने पूरे जीवन में गर्व व खुशी महसूस हो और साथ ही वह आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सके। इसके अलावा पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम राशि के अनुसार व परंपराओं से जुड़ा हुआ एक आधुनिक नाम खोजते हैं। यदि आप अपने बेटे के लिए राशि के अनुसार ‘म’ अक्षर से एक मॉडर्न और बेहतरीन नाम खोज रही हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें। 

‘म’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

अगर आप नाम का सही अर्थ जानते हैं तो आप अपने बच्चे के लिए एक मॉडर्न और अद्भुत नाम बहुत सरलता से चुन सकते हैं। बच्चों का अच्छा नाम उसके उच्चारण व अर्थ पर ही निर्भर करता है। यदि आप अपने बेटे के लिए राशि के अनुसार ‘म’ अक्षर से परंपराओं से जुड़ा हुआ कोई आधुनिक और यूनिक नाम खोज रही हैं तो यहाँ पर लड़कों के लिए ‘म’ अक्षर से बेहतरीन और लेटेस्ट नाम की लिस्ट दी हुई है। इसमें सभी नाम अर्थों के साथ व धर्म के अनुसार लिखे हुए हैं, आप इसमें से अपने बेटे के लिए कोई एक बेहतरीन नाम चुन सकती हैं। वे नाम कौन से हैं, आइए जानें;

‘म’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
मिघुश सबसे सुंदर, उदार हिन्दू
महिक सुगंध, मन को अच्छा लगने वाला हिन्दू
मन्वित मानवता, शक्ति हिन्दू
मनन विचारशील, खुशहाल हिन्दू
मिहिर तेजस्वी, प्रकाश हिन्दू
मन्विक सचेत, अभिज्ञ हिन्दू
मितांश मित्र, दोस्त हिन्दू
मणिक रत्न, लाल मणि हिन्दू
मिहित आनंद, उत्साह हिन्दू
मयन समृद्धि से भी आगे, निश्चल हिन्दू
मानसु बदलाव की इच्छा रखने वाला, अनुभव प्राप्ति के लिए उत्सुक हिन्दू
मिशय मुस्कुराहट, हँसी हिन्दू
मेहान बादल, मेघ हिन्दू
मिवान सकारात्मकता, विश्वास हिन्दू
मलव समृद्ध, संपन्नता का स्वरूप हिन्दू
मिशित फरिश्ता, ईश्वर का आशिर्वाद हिन्दू
मेघ बादल, आसमान हिन्दू
मितांशु सीमा, मैत्री हिन्दू
मेधांश बुद्धिमान, आत्मविश्वासी हिन्दू
मयूख प्रकाश की किरण, आस हिन्दू
मोक्ष मुक्ति, निवारण हिन्दू
मल्विक कीमती, अद्भुत हिन्दू
मंकन मन का एक हिस्सा, मस्तिष्क हिन्दू
मेदांश बुद्धि, चतुर हिन्दू
मेहुल मेघ, वर्षा हिन्दू
मेरांश समृद्ध, अमीर हिन्दू
मन हृदय, ईश्वर का साथ हिन्दू
मिरांश समुद्री हिस्सा, स्वतंत्रता हिन्दू
मीतांश मित्र, प्रिय हिन्दू
माकुल कली, कोमल हिन्दू
मान गर्व, सम्मान हिन्दू
मानस आत्मा, बुद्धि, मनुष्य हिन्दू
मायुन पानी का  स्रोत, समृद्धि से भिन्न हिन्दू
मायिन ब्रह्माण्ड का निर्माणकर्ता, ज्ञानी, सृष्टि का रचयिता हिन्दू
मधुर मिठास, मीठी वाणी, सुरीला हिन्दू
मदुल महान, सर्वज्ञ हिन्दू
महंत ज्ञानी, उच्च हिन्दू
महरविन यशस्वी, तेजस्वी हिन्दू
मंदव्य महान, ज्ञानी हिन्दू
मंदन आकर्षक, सज्जा हिन्दू
मनय मोहक, प्रेम करनेवाला हिन्दू
मलेश देव, प्रकृति का स्वामी हिन्दू
मलय सुगंधित, चंदन हिन्दू
मंनक दयालु, प्रिय हिन्दू
मनज कल्पना, मन में रचना हिन्दू
मल्कित माहिर, स्वामी हिन्दू
मनप दिल जीतने वाला, आकर्षक हिन्दू
मंनत विचारशील, सोच हिन्दू
माणिक्य रत्न, अद्भुत हिन्दू
मणिम मोती, सुंदर हिन्दू
मंजय विचारों की तरह तीव्र, तत्पर हिन्दू
मंजीव सच्चा मन, शांति हिन्दू
मंकित कृपालु, दयावान हिन्दू
मनोरित इच्छा, अभिलाषा हिन्दू
मतिन बुद्धि का स्वामी, ज्ञानी हिन्दू
मीधिल दयालु, दया करनेवाला हिन्दू
मेहित खुशमिजाज, खुश रहनेवाला हिन्दू
मितुल सच्चा मित्र, सीमित हिन्दू
मिहन शुद्ध, पवित्र हिन्दू
मयस सौभाग्य, शुभ हिन्दू
मातंग सागर, विशाल हिन्दू
मतिल बुद्धिमान, होशियार हिन्दू
मिधेश प्रेम, लगाव हिन्दू
मिकुल सहयोगी, साथी हिन्दू
मोदित सुरक्षा, संरक्षण हिन्दू
मोक्षल मुक्ति, स्वर्ग हिन्दू
मिरिख चालाक, बुद्धि का उपयोग करनेवाला हिन्दू
मोहल मोह लेनेवाला, सुंदर छवि हिन्दू
मृन्मय सांसारिक, पार्थिव हिन्दू
मोनिक सलाह, परामर्श हिन्दू
मिश्कत शरण, पनाह हिन्दू
मोहिन आकर्षक, प्रिय हिन्दू
मिशरत विभिन्न, स्वर्ग जैसा सुंदर हिन्दू
मोक्षिन मुक्त, विरक्त हिन्दू
मृदुक सौम्य, सज्जन हिन्दू
मोहदीप मोह लेनेवाला प्रकाश, अद्भुत हिन्दू
मोहित मोहक, आकर्षित हिन्दू
मिलिंद शहद में डूबा हुआ, मिठास, मधु मक्खी हिन्दू
मितेश इच्छा, आकांक्षा हिन्दू
मिराज भूमि, अपनी जगह हिन्दू
मंथन विचार-विमर्श, प्रतिबिंब हिन्दू
मुदित खुश, संतुष्ट हिन्दू
मोहक सुंदर, आकर्षक हिन्दू
महेंद्र मेघराज, शक्तिशाली हिन्दू
मधुज शहद की तरह मीठा, मिठास हिन्दू
मानक प्यारा, दयालु हिन्दू
मलन मानवता का रक्षक, रक्षा करनेवाला हिन्दू
मकरंद शहद, मीठा हिन्दू
मनिंदर हीरा, रत्नों का स्वामी हिन्दू
मनस्विन चतुर, बुद्धिमान हिन्दू
मिहान अच्छे गुणों का व्यक्ति, महान हिन्दू
मिधुन जोड़ा, जुड़ाव, प्रिय हिन्दू
मितिन समय, विशेष हिन्दू
मितवेश शक्ति, ऊर्जा हिन्दू
मृणांक चंद्र की तरह आकर्षक, देव हिन्दू
मितान हमेशा दोस्त रहनेवाला, सबसे प्रिय हिन्दू
मेदांत दानव का अंत करनेवाला, शक्तिशाली हिन्दू
मारुत वायुदेव, बुद्धि हिन्दू
माधव आकर्षक, शहद की तरह मीठा हिन्दू
मयंक चंद्र जैसा सुंदर, शांत हिन्दू
माधवन सौंदर्य, आकर्षक छवि हिन्दू
मृत्युंजय मृत्यु को जीतनेवाला, मृत्यु पर विजय, शिव मंत्र हिन्दू
मोहनीश आकर्षण का स्वामी, मोहक हिन्दू
मल्हार राग, संगीत हिन्दू
मानित सम्मानित, उच्च हिन्दू
मयूर सुंदर पक्षी, मोर हिन्दू
मनीष मन का स्वामी, मन पर विजय हिन्दू
मिकिन बलवान, बहादुर हिन्दू
मनोज प्रेम, बुद्धि हिन्दू
मनोहर मन को हर लेने वाला, आकर्षक हिन्दू
मृदुल सौम्य, कोमल, शांत हिन्दू
महेश सर्वशक्तिमान, त्रिदेवों में से एक हिन्दू
मंगेश ईश्वर का आशीर्वाद, कल्याण हिन्दू
मिथलेश मिथिला के राजा, शासक हिन्दू
मुनेंद्र ईश्वर का तोहफा, प्रिय हिन्दू
मुकुंद स्वतंत्रता, रत्न हिन्दू
मृगन्य लौकिक, सर्वव्यापी हिन्दू
मान्य सिद्धांत, धारणा, हिन्दू
मयूरेश मोर पक्षी का स्वामी, प्रकृति का रक्षक हिन्दू
मोईनुद्दीन धर्म, विश्वास मुस्लिम
मुदस्सिर पैगंबर की विशेषता में, छिपे हुए मुस्लिम
मुज्तबा चुना हुआ, विशेष मुस्लिम
मुबीन उज्ज्वल, स्पष्ट मुस्लिम
मुनीर शानदार, उदय मुस्लिम
मेहराब तेजस्वी, सूर्य जैसी चमक मुस्लिम
महम पूरा चाँद, पूर्णिमा मुस्लिम
मुमीन विश्वास, भरोसा रखनेवाला मुस्लिम
मीर उच्च, अध्यक्ष मुस्लिम
मुस्ताक प्रबल, शक्तिशाली मुस्लिम
मुख्यत्यार राजा, स्वामी मुस्लिम
मुसर्रत सुख, आनंद मुस्लिम
मुशर्रफ़ सम्मानित, उच्च मुस्लिम
मुर्शीद सही रास्ता दिखानेवाला, मार्गदर्शक मुस्लिम
मंज़र दृष्टी, नजारा मुस्लिम
मेहताब चाँद जैसी चमक, शांति मुस्लिम
मुराद उद्देश्य, नीयत मुस्लिम
मज़हर आदर्श, वर्णन मुस्लिम
मीत मित्र, दोस्त सिख
मेहन शुद्ध, पवित्र सिख
मंजीत मन को जीतनेवाला, मन पर विजय सिख
मनीत आत्मा, आंतरिक मन सिख
मोह प्रेम, लगाव सिख
मोहिंदर महान, देव सिख
मनजोत मन का दीपक, उजाला सिख
मानवीर साहस, निडर सिख
मृगिन्द शेर की तरह तेज, बहादुर सिख
मृगिन्दर शक्तिशाली, शासक सिख
मनवंत मजबूत मन, साहसी सिख
मनदीप ज्ञान का प्रकाश, मन की शांति सिख
महीप सम्राट, राजा सिख
महिपाल धरती का रक्षक, रक्षा करनेवाला सिख
मोख मुक्ति, मोक्ष सिख
मनराज मन पर राज करनेवाला, हृदय के करीब सिख

यदि आप अपने बेटे का ‘म’ अक्षर से एक सबसे यूनिक व मॉडर्न नाम रखना चाहती हैं जिसका अर्थ भी अच्छा हो तो ऊपर दी हुई लिस्ट से एक बेहतरीन नाम चुनें। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago