म अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Ma Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

ADVERTISEMENTS

हिंदी वर्णमाला में कुछ विशेष अक्षर ऐसे हैं जिनका प्रयोग बहुत अधिक संख्या में होता है, जैसे क, प, त, ज, र आदि। म अक्षर भी ऐसा ही अक्षर है। म के उच्चारण में ओठों का प्रयोग किया जाता है। इसलिए यह अक्षर ओष्ठ्य वर्ग में आता है। म का उच्चारण और इससे बनाने वाले शब्दों का हिंदी में बहुत महत्व है। बच्चों की हिंदी अच्छी करनी है तो उन्हें अलग-अलग अक्षरों से शुरू होने वाले और उन अक्षरों का प्रयोग होने वाले छोटे-बड़े सभी शब्दों की जानकारी देनी चाहिए। यह लेख ‘अक्षर से शुरू होने वाले शब्द’ श्रृंखला के अंतर्गत ही लिखा गया है। इसमें आपको अपने बच्चे की हिंदी में सुधार करने के लिए ढेर सारे शब्द मिलेंगे।

‘म’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

हमने अक्षरों की संख्या के अनुसार म से शुरू होने वाले शब्दों को 4 भागों में विभाजित किया है। 2 अक्षर वाले शब्द, 3 अक्षर वाले शब्द, 4 अक्षर वाले शब्द और 5 अक्षर वाले शब्द के अनुसार ये भाग हैं। बच्चे की शब्दावली बढ़ाने के लिए ये शब्द काम आएंगे। इन शब्दों में कुछ अंग्रेजी के शब्द भी लिए गए हैं क्योंकि वे भी आम बोलचाल में बहुत इस्तेमाल होते हैं ।

‘म’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

हमने सबसे पहले म से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द दिए गए हैं। बच्चों को छोटे व् सरल शब्दों से शुरुआत करनी चाहिए ताकि जल्दी याद हो सकें।

ADVERTISEMENTS
मन मत
मति मुंह
मुझे मुक्त
मुख मार
माता मिट्टी
मोटा मोल
मुद्रा मित्र
मीठा मठ
माघ मूर्ख
मंद मोर
मेला मूली
माथा मूर्ति
मौसी मामा
मद मर
मोजा मूक
माड माँद
मांझा मंत्री
मंत्र मंडी
मई मार्च
मणि मट्ठा
मक्खी मध्य
मर्जी मल
मांस माली
मिस्त्री मिश्री
मैगी मिर्च
मैथ्स मैक्सी

‘म’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

दो अक्षर वाले शब्दों के बाद तीन अक्षर वाले शब्द लेने चाहिए। ये शब्द भी छोटे होने के कारण बच्चों को याद करने में परेशानी नहीं होती है। जानिए म से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द:

मिठाई मकान
माखन मधुर
मुझसे मिलना
मौसम मुश्किल
मछली मानना
मुश्किल मुरली
मगन मंजिल
मंदिर माध्यम
मशाल मटर
मसाला मंगल
मालिक महात्मा
मराठी मोटापा
मुकुट महान
मदद मोरनी
मुहूर्त महिला
मरीज मांगना
मिनट मिलिट्री
मीटिंग मीटर
मशीन मास्टर

‘म’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

नीचे म से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्दों की सूची है। ये शब्द थोड़े बड़े लग सकते हैं पर ये अत्यंत आम शब्द हैं और इसलिए बच्चे को इन्हें याद करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

ADVERTISEMENTS
मानसिक मजबूत
मजबूर मजदूर
माननीय मानवीय
मारवाड़ मार्गशीर्ष
मिचलाना मालगाड़ी
मालपुआ मछुआरा
मिचलना महाद्वीप
मुलायम मिलावटी
मेहमान मुंडवाना
महाराज मूंगफली
मांसाहारी मलमल
महामारी मोमबत्ती
मोबाईल मिलियन
मिसाइल मिक्सचर
मेकअप मैकेनिक

‘म’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

म से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द नीचे की सूची में दिए गए हैं। आगे की कक्षाओं में बच्चों के लिए बड़े शब्द सीखना जरूरी होता है क्योंकि इनसे उसे हिंदी में बड़े पैराग्राफ और निबंध लेखन में मदद मिलती है।

मिलनसार मिलवाना
मनोरंजन मंगलवार
मच्छरदानी मनपसंद
महासागर महापुरुष
मौकापरस्त मोतियाबिंद
मेहरबान मोटरगाड़ी
मेहनताना मिलीभगत
माइक्रोफोन मिलीमीटर

 

अधिक से अधिक शब्दों का ज्ञान आत्मविश्वास के साथ कोई भी भाषा बोलने की कुंजी है। प्रत्येक अक्षर से शुरू होने वाले शब्द सीखकर आपका बच्चा हिंदी पर अपनी पकड़ अच्छी कर सकेगा। याद रखिए, हिंदी के साथ ही अंग्रेजी में भी म अक्षर का उच्चारण बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि ‘एम’ से बनने वाले शब्द बहुत संख्या में हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, तो इसे लाइक जरूर करें।

ADVERTISEMENTS
श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

2 months ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

2 months ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

2 months ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

2 months ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

2 months ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

2 months ago