म अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Ma Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वर्णमाला में कुछ विशेष अक्षर ऐसे हैं जिनका प्रयोग बहुत अधिक संख्या में होता है, जैसे क, प, त, ज, र आदि। म अक्षर भी ऐसा ही अक्षर है। म के उच्चारण में ओठों का प्रयोग किया जाता है। इसलिए यह अक्षर ओष्ठ्य वर्ग में आता है। म का उच्चारण और इससे बनाने वाले शब्दों का हिंदी में बहुत महत्व है। बच्चों की हिंदी अच्छी करनी है तो उन्हें अलग-अलग अक्षरों से शुरू होने वाले और उन अक्षरों का प्रयोग होने वाले छोटे-बड़े सभी शब्दों की जानकारी देनी चाहिए। यह लेख ‘अक्षर से शुरू होने वाले शब्द’ श्रृंखला के अंतर्गत ही लिखा गया है। इसमें आपको अपने बच्चे की हिंदी में सुधार करने के लिए ढेर सारे शब्द मिलेंगे।

‘म’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

हमने अक्षरों की संख्या के अनुसार म से शुरू होने वाले शब्दों को 4 भागों में विभाजित किया है। 2 अक्षर वाले शब्द, 3 अक्षर वाले शब्द, 4 अक्षर वाले शब्द और 5 अक्षर वाले शब्द के अनुसार ये भाग हैं। बच्चे की शब्दावली बढ़ाने के लिए ये शब्द काम आएंगे। इन शब्दों में कुछ अंग्रेजी के शब्द भी लिए गए हैं क्योंकि वे भी आम बोलचाल में बहुत इस्तेमाल होते हैं ।

‘म’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

हमने सबसे पहले म से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द दिए गए हैं। बच्चों को छोटे व् सरल शब्दों से शुरुआत करनी चाहिए ताकि जल्दी याद हो सकें।

मन मत
मति मुंह
मुझे मुक्त
मुख मार
माता मिट्टी
मोटा मोल
मुद्रा मित्र
मीठा मठ
माघ मूर्ख
मंद मोर
मेला मूली
माथा मूर्ति
मौसी मामा
मद मर
मोजा मूक
माड माँद
मांझा मंत्री
मंत्र मंडी
मई मार्च
मणि मट्ठा
मक्खी मध्य
मर्जी मल
मांस माली
मिस्त्री मिश्री
मैगी मिर्च
मैथ्स मैक्सी

‘म’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

दो अक्षर वाले शब्दों के बाद तीन अक्षर वाले शब्द लेने चाहिए। ये शब्द भी छोटे होने के कारण बच्चों को याद करने में परेशानी नहीं होती है। जानिए म से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द:

मिठाई मकान
माखन मधुर
मुझसे मिलना
मौसम मुश्किल
मछली मानना
मुश्किल मुरली
मगन मंजिल
मंदिर माध्यम
मशाल मटर
मसाला मंगल
मालिक महात्मा
मराठी मोटापा
मुकुट महान
मदद मोरनी
मुहूर्त महिला
मरीज मांगना
मिनट मिलिट्री
मीटिंग मीटर
मशीन मास्टर

‘म’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

नीचे म से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्दों की सूची है। ये शब्द थोड़े बड़े लग सकते हैं पर ये अत्यंत आम शब्द हैं और इसलिए बच्चे को इन्हें याद करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

मानसिक मजबूत
मजबूर मजदूर
माननीय मानवीय
मारवाड़ मार्गशीर्ष
मिचलाना मालगाड़ी
मालपुआ मछुआरा
मिचलना महाद्वीप
मुलायम मिलावटी
मेहमान मुंडवाना
महाराज मूंगफली
मांसाहारी मलमल
महामारी मोमबत्ती
मोबाईल मिलियन
मिसाइल मिक्सचर
मेकअप मैकेनिक

‘म’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

म से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द नीचे की सूची में दिए गए हैं। आगे की कक्षाओं में बच्चों के लिए बड़े शब्द सीखना जरूरी होता है क्योंकि इनसे उसे हिंदी में बड़े पैराग्राफ और निबंध लेखन में मदद मिलती है।

मिलनसार मिलवाना
मनोरंजन मंगलवार
मच्छरदानी मनपसंद
महासागर महापुरुष
मौकापरस्त मोतियाबिंद
मेहरबान मोटरगाड़ी
मेहनताना मिलीभगत
माइक्रोफोन मिलीमीटर

 

अधिक से अधिक शब्दों का ज्ञान आत्मविश्वास के साथ कोई भी भाषा बोलने की कुंजी है। प्रत्येक अक्षर से शुरू होने वाले शब्द सीखकर आपका बच्चा हिंदी पर अपनी पकड़ अच्छी कर सकेगा। याद रखिए, हिंदी के साथ ही अंग्रेजी में भी म अक्षर का उच्चारण बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि ‘एम’ से बनने वाले शब्द बहुत संख्या में हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, तो इसे लाइक जरूर करें।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 month ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 month ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 month ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 month ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 month ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 month ago