शिशु

60+ देवी काली पर लड़कियों के यूनिक नाम

माँ काली हिन्दू धर्म की एक प्रमुख देवी है। इनका यह रूप आदिशक्ति माँ दुर्गा का एक विकराल रूप है। माँ दुर्गा ने असुरों का वध करने के लिए काली माता का अवतार लिया था। काली का अर्थ है जो काल के समय में पैदा हुई हो। जिसका उद्देश्य बुराई का अंत करना होता है। पुराणों के अनुसार जब काली माँ राक्षसों व रक्तबीज का वध करने के बावजूद भी शांत नहीं हो रहीं थी तब देवताओं के आह्वान पर भगवान शिव उनके सामने लेट गए और तब जाकर माँ काली का गुस्सा शांत हुआ।

माँ काली से प्रेरित 65 लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी बेटी का नाम ऐसा रखना चाहते हैं जो शक्ति या बुराई का अंत करने से संबंधित हो तो आपको देवी काली के नाम पर लड़कियों के नामों में से कोई एक नाम अपनी बच्ची को देना चाहिए। यहां आपको माँ काली के नाम से प्रेरित अनेक नाम दिए गए आप दी गई नामों की लिस्ट में से अपनी पसंद का नाम बच्ची के लिए चुन सकते हैं।

नाम नाम का अर्थ
कालिका (Kalika) वह जो अंधकार को दूर करने का कारण है
काम्या  (Kamya) जो वांछित हो, सुंदर
कलावती(Kalavati) जो सभी गुणों या कलाओं की भंडारहो
कामदा (Kamada) वसभी इच्छाओं की दाता
भद्रकाली (Bhadrakali) अंधकार को दूर करने वाली महान देवी
कपालिनी (Kapalini) भिक्षा-पात्र के रूप में खोपड़ी धारण करना
महाकाली (MahaKali) अंधकार मिटाने वाली देवी
कामसुंदरी (Kamasundari) सुंदरता का प्रतीक
कुलपालिनी (Kulapalini) जो रक्षा करती है
कुमारी (Kumari) सदैव पवित्र रहने वाली
कांता (Kanta) सुंदर स्त्री
उग्रप्रभा (Ugraprabha) वह जिसका प्रकाश भयानक है
नीलाघना (Nilaghana) जिसका रंग काले बादल जैसा है
भक्तवत्सला (Bhaktavatsala) सभी भक्तों का पोषण करने वाली
दीप्ता (Deepta) प्रकाश, उदय
करालास्या (Karalasya) वह जिसका मुँह खुला हुआ हो
कैमुंडा (Kamunda) चेतना
वज्रकंकली (Vajrakankali) वह जिसका सिर बिजली की तरह चमकता है
नरमुंडली (Naramundali) वह जो मनुष्य का सिर रखती है
घोररूपा (Ghorarupa) भयानक रूप वाली हो
महादमस्त्र (Mahadamstra) जिसके दांत बड़े हों
मालिनी (Malini) वह जो खोपड़ी की माला पहनती है
गुह्यकाली (Guhyakali) अंधेरे को मिटाने वाली
सुलोकाना (Sulokana) जिसकी आंखें सुंदर हों
त्रिलोकाना (Trilokana) तीन आँखों वाली
बहुभासिनी (Bahubhasini) वह जिसके विभिन्न भाव हों
कैंडमुंडेटिवगिनी (Kandamundativegini) वजुनून, क्षुद्रता को नष्ट करने वाली
प्रचंडचंडिका (Prachandika) वदेवी का विकराल रूप, जुनूनी
सुकेसी (Sukesi) वह जिसके बाल सुंदर हों
कुलपंडिता (Kulapandita) जिसे उत्कृष्ट ज्ञान हो
विशालाक्षी (Visalakshi) वह जिसकी आंखें बड़ी हों
परमा (Perma) सर्वोच्च, सबसे उच्च
दीर्घकेशी (Dirghakesi) वह जिसके लंबे बाल हों
वरदा (Varada) वरदान देने वाली है
खंगापालिनी (Khangapalini) जिसके हाथ में बुद्धि की तलवार है
छिन्नमस्ता (Chinnamasta) जो द्वैत का कटा हुआ सिर रखती है
श्यामला (Syamala) जिसका रंग गहरा हो
घोरारवा (Ghorarava) वह जिसकी ध्वनि भयानक हो
शिवसामगी (Sivasamgi) जो शिव के साथ है
दशभुजा (Dasabhuja) वह जिसकी दस भुजाएं हो
कात्यायनी (Katyayani) सदैव पवित्र हो
अतिमत्ता (Atimatta) अत्यंत महान मस्तिष्क वाली है
जगन्माता (Jaganmata) बोधगम्य ब्रह्मांड की माता है
भस्वरासूरि (Bhasvarasuri) जिसकी चमक द्वंद्व को नष्ट कर देती है
अचिंत्य (Achintya) अकल्पनीय
निस्कला (Niskala) जिसे विभाजित नहीं किया जा सकता
तपस्विनी (Tapasvini) तपस्या करने वालों को शुद्ध करने वाली
लैकिनी (Laukini) ऊर्जा प्रकट करने वाली
सुभदा (Subhada) पवित्रता प्रदान करने वाली
रुद्राणी (Rudrani) जो दुखों को दूर करती है
भवानी  (Bhavani) शक्ति की देवी
उपेन्द्रनी  (Upendrani) सर्वोच्च ऊर्जा, शुद्ध
ज्योत्सना (Jyotsna) जो प्रकाश बिखेरती है
शत्रुमर्दिनी (Satrumardini ) सभी शत्रुओं का नाश करने वाली
सर्वमाता (Sarvamata) जो सभी की माता है
सर्वेश्वरी (Sarvesvari) सर्वोच्च शासक
रौद्री (Raudri) भयंकर, माँ पार्वती का विकराल रूप
भामकिनी (Bhamkini) जो क्रूर है
श्रृष्टिकाली (Shrishtikali) सृजन और विनाश की देवी
वज्रेश्वरी (Vrajeshwari) वज्र चलाने वाली देवी जो काली के प्रतीक है
प्रभाकली (Prabhakali) चमकदार, देवी काली
कलियंत्र (Kaliyantra) काली के पवित्र चित्र जो उनकी ऊर्जा का प्रतीक है
चंडिका (Chandika) भयंकर देवी, शक्तिशाली
अंककली (Ankakali) एक-आंख वाली देवी
भैरवी (Bhairvi) दुर्जय, भयानक

आशा करते हैं कि इस लेख में दी गई काली माँ के नाम पर लड़कियों के नाम की सूची आपके लिए उपयोगी रही हो और आपने माता की कृपा से अपनी बच्ची के लिए अच्छा सा नाम चुन भी लिया हो। हम जैसा अपने बच्चों के लिए चुनते हैं उसका प्रभाव भी बच्चे के व्यक्तित्व पर देखने को मिलता है यही वजह है की बड़े बुजुर्ग हमें देवी-देवताओं और भगवान के नामों से प्रेरित नाम अपने बच्चों के लिए रखने की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें:

देवी सरस्वती से प्रेरित टॉप नाम लड़कियों के लिए
देवी लक्ष्मी से प्रेरित सौभाग्यशाली नाम लड़कियों के लिए

समर नक़वी

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

1 day ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

1 day ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

1 day ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

3 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

3 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

3 days ago