In this Article
हर दिन जब माँ की प्यारी आवाज सुनाई देती है, तो दिल को एक अलग सुकून मिलता है। उनकी हंसी में ही घर की रौनक बसती है। माँ, सच में सबसे खास होती हैं। जब हम उदास होते हैं तो वह समझ जाती हैं, हमारा पसंदीदा खाना उन्हें हमेशा याद रहता है, और हर मुश्किल हालात में वही हमें सबसे सही सलाह और साथ देती हैं। ज्यादातर लोग उन्हें ‘माँ’, ‘मम्मी’ या ‘मॉम’ ही कहते हैं, लेकिन अगर आप हर दिन उनके लिए प्यार जताना चाहते हैं, तो उनके लिए एक प्यारा और अलग सा नाम चुनें। ऐसा नाम चुनिए जो उनकी खास आदतों या स्वभाव को दर्शाए और आपके दिल की बात मजेदार और प्यार भरे अंदाज में बताए।
यहां कुछ खास निकनेम दिए गए हैं जिनसे बच्चे अपनी माँ को प्यार से बुला सकते हैं। और यहां तक कि आपके पिता भी इन नामों को मजेदार तरीके से इस्तेमाल करके आपकी माँ को चिढ़ा सकते हैं।
माँ हमारे जीवन की सबसे जरूरी और अहम इंसान होती हैं। इसलिए उन्हें सिर्फ ‘माँ’ या ‘मम्मी’ कहने के बजाय कोई खास और प्यारा नाम दे सकते हैं, जो माँ को भी पसंद आएगा।
अगर आपकी माँ हंसमुख और थोड़ी मस्तीखोर स्वभाव की हों, तो उनके लिए एक मजेदार नाम चुनना एक बेहतर आइडिया है। नीचे ऐसे कुछ मजेदार नाम दिए गए हैं, जिनसे आप अपनी प्यारी मम्मी के प्रति प्यार जता सकते हैं।
माँ को प्यार से बुलाने के लिए आपको नीचे प्यार और क्यूट नामों के विकल्प दिए गए हैं:
अगर आप माँ को कुछ हटके, मजेदार और थोड़े अजीबोगरीब नाम देना चाहते हैं, ताकि हंसी-मजाक के लम्हे आपकी माँ के साथ यादगार बन जाएं, तो नीचे कुछ शानदार विकल्प दिए गए हैं:
अब वो जमाना गया जब सिर्फ ‘माँ’, ‘मम्मी’ या ‘पापा’ कहा जाता था। आजकल के नए जमाने के बच्चे अपनी माँ के लिए ऐसे कुछ मजेदार नाम चुनते हैं जो पूरी तरह उनके आधुनिक अंदाज को दिखाते हैं :
अगर आपकी माँ सच में सुपरहीरो जैसी है, जो हर मुश्किल काम करने में माहिर है, और आपके लिए हमेशा ढाल की तरह कड़ी रहती हैं, या फिर अगर आपको कार्टून और सुपरहीरो की दुनिया पसंद है, तो नामों की यह लिस्ट बिलकुल आपके लिए बनी है:
अगर आपकी माँ बिलकुल आपके पसंदीदा जानवर की तरह काम करती हैं, तो नीचे दिए गए कुछ निकनेम उनके लिए एकदम फिट होंगे:
माँ के लिए कुछ नाम, जिन्हें अन्य भाषाओं में इस्तेमाल किया जाता है, वे हैं:
अपनी माँ के लिए कुछ बेहतरीन संपर्क वाले नामों की इस सूची में से नाम चुनें:
माँ का होना इस दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है और इस एहसास को हम अपने जज्बातों के साथ अनेक नाम देते हैं, अब आपकी माँ से आपका रिश्ता कैसा है और उसके अनुसार कैसे अच्छा निकनेम चुनें उसके लिए यहां नीचे आपको कुछ टिप्स दी गई हैं:
अपनी माँ की आदतें, पसंद और उनके अंदाज को समझें। जैसे अगर आपकी माँ बहुत दुलार करने वाली है और हमेशा आपका ध्यान रखती हैं, तो उन्हें ‘मेरी दुनिया’ या ‘बॉडीगार्ड’ कह सकते हैं। अगर मुश्किल हालात में वह सब संभाल लेती हैं, तो उनके लिए ‘सुपरवुमन’ या ‘वंडर वुमन’ भी फिट रहेगा। जैसा आपकी माँ का व्यक्तित्व है वैसा ही नाम उन्हें दिए जाने से माँ के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
माँ के साथ बच्चे का रिश्ता बहुत सहज होता है इसलिए आप मौके के हिसाब से उन्हें अलग अलग नामों से पुकार सकते हैं। किसी दिन माँ मस्ती के मूड में हो सकती है, तो किसी दिन थोड़ी परेशान या जल्दबाजी में हो सकती है। इसलिए आप उन्हें जब जैसा पाएं वैसा फनी नाम दे सकते हैं। उदाहरण के लिए, खुशी वाले दिनों में ‘हैप्पी मदर’ और तनाव वाले दिनों में ‘डॉक्टर फिक्स इट’ या ‘प्रॉब्लम सॉल्वर आदि मजेदार नाम बुलाएं।
अगर आप और आपकी माँ के बीच कोई खास पल या यादें जुड़ी हुई है, तो आप उन पलों को निकनेम में बदल दे सकते हैं। कोई ऐसा नाम जो उन यादों को हमेशा ताजा रखे। यह सुनने में भी कितना प्यारा लग रहा है कि एक ऐसा नाम जो माँ के साथ बिताए गए पलों की याद को जिंदा रखे, यह सच में मजेदार होगा!
अपनी माँ को एक अच्छा सा निकनेम देते समय उनकी पसंद और पहचान का ख्याल रखें, ऐसा करने से उनको आपका दिया हुआ निकनेम पसंद आने की संभावना बढ़ जाएगी।
जो माँ हमेशा व्यस्त रहती है और जिसे खुद के लिए भी समय न हो, तो आप उनके लिए ‘चकरघिन्नी’ या ‘बिना ब्रेक की गाड़ी’ जैसे प्यारे निकनेम दे सकते हैं।
जीनी, हेल्पिंग हैंड्स, गुडी मॉमी, जैसे नाम उन मांओं के लिए काफी अच्छे निकनेम हैं जो दूसरों की मदद करने से कभी नहीं कतराती हैं।
माँ के लिए एक अच्छा और प्यारा निकनेम उन्हें और दुनिया को बताता है कि आपकी माँ आपके लिए क्या मायने रखती हैं, वह कितनी प्यारी हैं और आपके दिल के कितने करीब हैं।
यह भी पढ़ें:
हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों में बच्चों के नाम रखने की अपनी-अपनी परंपराएं होती हैं,…
हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा आगे चलकर नाम कमाए और जब लोग उसका…
जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…
जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…
माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…
कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…