मैगज़ीन

अभिनेत्री दीया मिर्जा और उनके पति वैभव रेखी के घर आने वाला है पहला नन्हा मेहमान

अभिनेत्री दीया मिर्जा पहली बार मां बनने वाली हैं। दीया और उनके पति वैभव रेखी की यह पहली संतान होगी। इंस्टाग्राम के माध्यम से, इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। 

बेबी बंप को थामे हुए उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ”धन्य हूँ … धरती माँ का एक हिस्सा बनकर…  जीवन शक्ति का एक जरिया बनकर जो कि शुरुआत होती है हर चीज की…. सभी कहानियों की….  लोरियों की….  गानों की… नए अंकुर की… और आशा के किरण की…. धन्य हूँ मैं सपनों जैसी पवित्रता को अपने गर्भ में थाम कर” 

Source: https://www.instagram.com/p/CNIATcpjlOt/

इस तस्वीर में दीया ने एक ब्रीज़ी फ्लोरल प्रिंट का काफ्तान पहना हुआ है और उनके पीछे का सूर्यास्त का दृश्य उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है। दीया ने जैसे ही अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस की, उसके बाद से ही उनके दोस्तों और उनके फैंस के बधाइयों की झड़ी लग गई है। कोंकणा सेन शर्मा, सोफी चौधरी, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और डब्बू रत्नानी समेत कई सेलिब्रिटीज ने उनकी इस बड़ी न्यूज़ पर उन्हें बधाई दी है। 

दीया और वैभव ने फरवरी 2021 में, दीया के मुंबई स्थित आवास पर एक निजी कार्यक्रम में विवाह किया। 2 महीने पहले दीया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वेडिंग सेरेमनी की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं। ये तस्वीरें खुद दीया की तरह ही बहुत ही प्यारी हैं। लेकिन इनका कैप्शन काफी प्रेरणा देने वाला है। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”प्यार एक पूर्ण-वृत्त है, जिसे हम घर कहते हैं और उसकी खटखटाहट को सुनना, दरवाजा खोलना और उसे सामने देखना एक बहुत ही खूबसूरत चमत्कार है। मेरी एक्सटेंडेड फैमिली, मैं संपूर्णता और खुशी के इस पल को आपके साथ बांटती हूं। उम्मीद है, कि सभी पजल्स को उनके अधूरे टुकड़े मिल जाएं, उम्मीद है कि दिलों के घाव भर जाएं और उम्मीद है, कि प्यार का चमत्कार हमारे आस-पास हमेशा बना रहे।”

Source: https://www.instagram.com/p/CLWFzr2D_bb/

Source: https://www.instagram.com/p/CLWHAYmD91A/

इस वक्त, दीया और वैभव मालदीव्स में क्वालिटी टाइम साथ बिता रहे हैं। यहां पर दीया, उनके पति और उनके पति की बेटी की कुछ तस्वीरों पर नजर डालें। 

Source: https://www.instagram.com/p/CM2HFdBDLbv/

Source: https://www.instagram.com/p/CM99SUzjAaL/

Source: https://www.instagram.com/p/CM99SUzjAaL/

नवविवाहित जोड़े दीया और वैभव के परिवार में जल्द ही एक नन्हा मेहमान दस्तक देने वाला है। हमारी शुभकामना है, कि ईश्वर उन्हें और उनके बच्चे को अच्छा स्वास्थ्य और एक उज्जवल भविष्य का आशीष दें!

पूजा ठाकुर

Recent Posts

150 ‘ज’ और ‘झ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

बच्चों के लिए नाम चुनना बेहद मजेदार काम है। आजकल तो माता-पिता गर्भावस्था से ही…

7 hours ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

8 hours ago

पति के लिए दिल को छूने वाले सॉरी मैसेज और कोट्स

कभी-कभी जिंदगी की भागदौड़ में हम अपने सबसे खास और करीब इंसान से ही उलझ…

2 days ago

150 ‘व’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हर माता-पिता को अपने बच्चे का नाम रखते समय उसका अर्थ भी ध्यान में रखना…

2 days ago

पति-पत्नी की चौथी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं, संदेश और कोट्स

एक शादीशुदा जोड़ी के लिए शादी के चार साल पूरे होना एक बहुत ही खास…

2 days ago

150 ‘त’ और ‘त्र’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

जब मम्मी-पापा के रूप में अपने बच्चे के लिए आप ढेर सारे सपने सजाते हैं…

2 days ago