मैगज़ीन

बैसाखी 2021 – प्रियजनों के लिए बेस्ट विशेस, कोट्स और मैसेज

बैसाखी (बैशाखी/वैसाखी) वसंत ऋतू में फसल काटने का त्योहार है और यह त्योहार ज्यादातर हिन्दुओं व सिखों में मनाया जाता है। बैसाखी हर साल 13 या 14 अप्रैल के दिन मनाई जाती है। वैशाखी सिखों के नया साल के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है और यह त्योहार 1699 में गुरु गोविंद सिंह के अधीन खालसा पंथ के गठन का स्मरण कराता है। बैसाखी हिंदुओं का भी एक प्राचीन त्योहार है जो सोलर न्यू ईयर को चिह्नित करता है और इस दिन वसंत ऋतु में नई फसल आने की खुशी को सेलिब्रेट किया जाता है।

बैसाखी के दिन अक्सर लोग अपने फ्रेंड्स, फैमिली और अन्य जनों को मैसेज व कोट्स भेजकर बधाइयां देते हैं। बहुत सारे लोग व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर बैसाखी की खुशी में स्टेटस भी लगाते हैं और सभी को इस दिन की ढेर सारी बधाइयां देते हैं। यदि आप भी अपने घर, परिवार व दोस्तों में सभी को बैसाखी की बधाइयां सुंदर शब्दों में देना चाहते हैं तो यहाँ बैसाखी या बैसाखी पर पंजाबी हिंदी में कई सबसे नए व यूनिक कोट्स, मैसेज की लिस्ट दी हुई है, जानने के लिए पूरा पढ़ें। 

परिवार और दोस्तों के लिए हैप्पी बैसाखी विशेस

  1. यदि आप अपने प्रियजनों व दोस्तों को हिंदी में बैसाखी की ढेरों बधाइयां सबसे नए कोट्स व मैसेज के रूप में देना चाहते हैं तो नीचे दी हुई लिस्ट से एक यूनिक मैसेज जरूर चुनें।
  2. अप्रैल की हल्की गर्मी के साथ आता है बैसाखी का त्योहार, न रहे कोई भी गम और मिलें आपको खुशियां अपार। हैप्पी बैसाखी, 2021
  3. वाहेगुरू आपको और आपके परिवार को हमेशा दे खुशियां और बनाए रखे प्यार, मुबारक हो आपको बैसाखी का त्योहार। हैप्पी बैसाखी, 2021
  4. खीर पूड़ी की है मिठास, बनी रहे जीवन की आस, बैसाखी लाए खुशियों का एहसास। हैप्पी बैसाखी, 2021
  5. बैसाखी ले आई है जीत का एहसास, अन्याय के खिलाफ उठाने को आवाज, न रो दब कर तुम हर बार, हमेशा रहो न्याय के साथ और दे खुशियां तुमको ये संसार। हैप्पी बैसाखी, 2021
  6. वाहेगुरू जी आपके सत्कर्मों को सराहें, आपके जीवन में प्यार बरसाए और हर दिन आपका खुशियों से सजाए। हैप्पी बैसाखी, 2021
  7. गेहूं की फसल है तैयार, मनाओ खुशियां आया बैसाखी का त्योहार, यही है मेहनत का परिणाम, बजाओ ढोल धूम-धाम से मनाओ बैसाखी का त्योहार। हैप्पी बैसाखी, 2021
  8. आपको और आपके पूरे परिवार को बैसाखी की ढेरों शुभकामनाएं, वाहेगुरू जी आपके जीवन को हमेशा रखें खुशहाल और दें आपको ढेर सारा प्यार। हैप्पी बैसाखी, 2021
  9. आओ इस दिन अपना अहंकार मिटाएं और सबके लिए दिलों में प्यार ले आएं। हैप्पी बैसाखी, 2021
  10. सुख-सुविधाएं हमेशा बनी रहें, न कभी खुशियों की कलियां मुरझाएं, आपको मिले हर दिशा में प्यार, मुबारक हो आपको बैसाखी का त्योहार। हैप्पी बैसाखी, 2021
  11. भंगड़ा पाओ खुशी मनाओ, हर घर में इस पर्व के गीत गाओ। हैप्पी बैसाखी, 2021
  12. इस बैसाखी के पर्व में मैं यही प्रार्थना करुँगी कि हर खुशी आपको मिले, आपकी हर ख्वाहिशें पूरी हों और आपको हमेशा सुख का एहसास हो। हैप्पी बैसाखी, 2021
  13. मेरी ओर से आपके लिए बैसाखी की ढेरों बधाइयां और खूब सारा प्यार, ईश्वर रखे आपको हमेशा खुशहाल। हैप्पी बैसाखी, 2021
  14. गुरु जी आपके जीवन को सुनहरे पलों से भर दें और आपको व परिवार को हमेशा प्यार व सम्मान मिलता रहे। हैप्पी बैसाखी, 2021
  15. इस पावन अवसर में हम आपको दिल से बधाइयां देते हैं। ईश्वर करे कि आप इस त्योहार को पूरी खुशी व उत्साह से मनाएं और जीवन में खुशहाली लाएं। हैप्पी बैसाखी, 2021
  16. नाचूं गाऊं खुशी मनाऊं, घर घर में ढोल बजाऊं, सबके चेहरों पर प्यारी सी मुस्कुराहट लाऊं। हैप्पी बैसाखी, 2021
  17. ईश्वर करे इस बैसाखी आपको आपकी मेहनत का बेहतर परिणाम मिले। हैप्पी बैसाखी, 2021
  18. इस मौसम समृद्धि रहे आपके घर, पाएं आप हर खुशियां और फसलों की बहार लाए आपके जीवन में प्यार। हैप्पी बैसाखी, 2021
  19. वाहेगुरू जी आपको दें हर खुशी और आशीर्वाद, आपके घर में हमेशा हो प्यार की बरसात। आपको व परिवार को बैसाखी की लख-लख वधाईयां। हैप्पी बैसाखी, 2021
  20. आपको मिले अच्छी सेहत और रहें आप हमेशा खुशहाल, आपका प्यार रहे बेशुमार और न हो आप से कभी कोई नाराज। हैप्पी बैसाखी, 2021
  21. सुनहरे गेहूं की हो बेशुमार फसल, गुरू की कृपा बनाए आपके जीवन को सफल, न हो आपको कभी कोई गम और आएं खुशियां, हर पल हर दम। हैप्पी बैसाखी, 2021

पंजाबी में बैसाखी पर ग्रीटिंग्स और शुभकामनाएं

यदि आप अपने परिवारजनों को पंजाबी में बैसाखी या बैसाखी की बधाइयां देना चाहते हैं तो यहाँ पर पंजाबी में भी बेहतरीन ग्रीटिंग्स दिए हुए हैं, आइए जानें; 

  1. बैसाखी दे इस पावन पर्व दियां सब नु वधाईयां, वाहे गुरु जी सबनु खुश रखे। हैप्पी बैसाखी, 2021
  2. मेरे दोस्तां ते सहेलियां नू,
    मेरे वीरे ते परजाईयां नू,
    मेरे पीना ते जिजियां नू
    सभी नू बैसाखी की लख-लख वधाईयां। हैप्पी बैसाखी, 2021
  3. भंगड़ा पाइए, गिद्दे गाइए,
    सारे नू मिलके बैसाखी दा त्योहार मनाइए
    तुहानु सारेया नू बैसाखी दा त्योहार दी लख-लख वधाईयां। हैप्पी बैसाखी, 2021
  4. अज बैसाखी दी एह शुभ घड़ी,
    तुहादे ते तुहादे परिवार वास्ते खुशियां ते हस्से दा अंबर लगदे। हैप्पी बैसाखी, 2021
  5. खुशियां दा देहरा आया,
    कंकां दा रंग हरे तो सुनेहरा होया।
    इस खुशियां भरे त्योहार दे लख-लख वधाई होवे। हैप्पी बैसाखी, 2021

बैसाखी पर ऑनलाइन भेजने के लिए मैसेज

सभी को बैसाखी या बैसाखी पर यूनिक शब्दों में बधाइयां भेजने के लिए आप नीचे दिए हुए यूनिक मैसेज जरूर देखें। 

  1. खिलखिलाती धूप आए रिमझिम बौछार के बाद,
    खुशियों की बहार आए आपसे एक बात के बाद,
    यूं ही मुस्कुराती रहे आपकी नई सुबह हर एक रात के बाद। हैप्पी बैसाखी 2021
  2. वैशाख का महीना है और बैसाखी का मौका है।
    खिलखिला रही धूप और ठंडी हवा का झोका है।
    खीर पूड़ी की है मिठास और नाच गाने की है फुहार।
    जल्दी से आ जाओ आप यहाँ आपके लिए खुशियों को रोका है। हैप्पी बैसाखी 2021
  3. वाहेगुरु की कृपा रहे हमेशा,
    खुशियों भरा रहे हर दिन,
    न आए कभी गमों की बौछार,
    एक पल न रहे आपका प्यार के बिन। हैप्पी बैसाखी 2021
  4. दोस्ती हर त्योहार महका जाती है,
    आपकी हर बात दिलों को जीत जाती है,
    सांसें भले भूल जाएं चलना,
    पर आपकी याद हर खुशी को बढ़ा जाती है। हैप्पी बैसाखी 2021
  5. खीर पूड़ी की मिठास है, मस्ती की फुहार है
    आओ गीत गाएं नई आस के, अब आया खुशियों का त्योहार है। हैप्पी बैसाखी, 2021
  6. नाचे-गाएं खुशी मनाएं, बैसाखी के त्योहार में हर दिल के गीत पर ढोल बजाएं। हैप्पी बैसाखी, 2021
  7. भंगड़ा पाओ, गिद्दा गाओ, बैसाखी के त्योहार में ढेरों खुशियां मनाओ। हैप्पी बैसाखी, 2021
  8. बज रहे ढोल, नाचे हैं हम सब,
    नई फसल का त्योहार है, आ गया खुशियों का मौसम। हैप्पी बैसाखी, 2021
  9. खुशियां भरी रहें हर दम, प्यार की मस्ती न हो कभी भी कम,
    समृद्धि से घिरे रहें हमेशा आप, छाया रहे प्यार का मौसम। हैप्पी बैसाखी, 2021
  10. नई आस के साथ नए दौर की शुरुआत है, खुशियों में आई ताजगी और नई मिठास है।
    सब मिलकर मनाओ बैसाखी का त्योहार, यह सिखाए अपनेपन का एक नया पाठ। हैप्पी बैसाखी, 2021
  11. आई बैसाखी, मस्त मग्न लाइ बैसाखी, नचले गाले, खुशी मना ले, एक नई आस पर छाई बैसाखी। हैप्पी बैसाखी, 2021
  12. खेतों में गेहूं की सुनहरी फसल लहराए, खुशियों का मौका है और याद आपकी आए।
    मेहनत का परिणाम ले आया एक मुकाम, आओ सब मिलकर मनाएं बैसाखी का त्योहार। हैप्पी बैसाखी, 2021
  13. बैसाखी की सुबह लाइ है नई ताजगी,
    आया है खुशहाली का मौसम, बीत गई वो बात रात की,
    चलो मिलकर गए गिद्दा, मनाए बैसाखी और धुन सुनाएं मीठे प्यार की। हैप्पी बैसाखी, 2021
  14. ठंडी हवा में आए फूलों की महक,
    सुनहरी गेहूं की बालियां में आई है लहर,
    तितली की प्यारी सी रंगत झूमे हर पहर,
    बैसाखी के त्योहार खुशियां भी गयी हैं ठहर।
  15. आया व्हाट्सएप पर मैसेज, लाया खुशियों का पैगाम,
    बजने लगे हैं ढोल, आई बैसाखी लेकर आस चारों ओर। हैप्पी बैसाखी, 2021
  16. ढोल की ढम-ढम में, गीतों की सरगम में, आया है खुशियों का पैगाम,
    देखो विश्वास से भर लाया है टोकरी यह साल। हैप्पी बैसाखी, 2021
  17. लाइ बैसाखी अपनों का प्यार, झूम कर आई बैसाखी इस बार,
    भागड़ा पाओ, गिद्दा गाओ, ढेर सारी खुशियों के साथ बैसाखी मनाओ। हैप्पी वैशखी, 2021
  18. गाती हुई चलती हुई हवा, रंग छलकाए दिन की फिजा, बैसाखी की आई खुशियां, दिल में रहेगा प्यार सदा। हैप्पी बैसाखी, 2021
  19. आपके जीवन में खुशियां लाए ये दिन, न रहे हर पल रंगों के बिन।
    मिलता रहे हमेशा प्यार आपको, बरसती रहे समृद्धि आपके द्वार प्रतिदिन। हैप्पी बैसाखी, 2021
  20. बैसाखी के त्योहार के साथ जी भर के मनाओं खुशियां और बांटों हर किसी को प्यार। हैप्पी बैसाखी, 2021
  21. आया है बैसाखी का त्योहार लाया है ढेर सारा प्यार, न रहे अब कोई दुखी और सबके घर में हो समृद्धि की बौछार। हैप्पी बैसाखी, 2021
  22. ढोल बजाओ, गीत गाओ, बैसाखी के पर्व में, सबके संग खुशियां मनाओ। आई बैसाखी, प्यार बरसाओ। हैप्पी बैसाखी, 2021
  23. रहे तिल की मिठास, हो गीतों की आवाज, न हो गम का एहसास, मनाओ खुशी, ये है प्यार का त्योहार। हैप्पी बैसाखी, 2021
  24. वैशाख का आया मौसम, फसलों की सौगात लाया मौसम,
    तिल की मिठास में छाया मौसम, गीतों बौछार में फसलों के साथ लहराया मौसम। हैप्पी बैशाखी, 2021

यदि आप भी अपने परिवार व दोस्तों के लिए बैसाखी के पावन पर्व को यादगार बनाना चाहते हैं तो ऊपर दिए हुए पंजाबी या हिंदी में बेस्ट व यूनिक कोट्स और मैसेज की लिस्ट से एक बेहतरीन क्वोट या मैसेज जरूर चुनें। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अलीजा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aliza Name Meaning in Hindi

हर माँ-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम कुछ खास और मतलब…

20 hours ago

समीक्षा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sameeksha Name Meaning in Hindi

अगर आप अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो उसमें एक आदर्श…

20 hours ago

विनीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Vinita Name Meaning in Hindi

हम सब जानते हैं कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो वो…

20 hours ago

डॉली नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Dolly Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने का फैसला बहुत सोच-समझकर करते हैं। वे चाहते…

20 hours ago

रेशमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Reshma Name Meaning In Hindi

जब माता-पिता अपने बच्चों के लिए नाम चुनते हैं तो वे बहुत सारी बातों को…

20 hours ago

अक्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aksh Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। जब बात बेटे…

1 day ago