मैगज़ीन

मशहूर गायिका श्रेया घोषाल हैं गर्भवती, सोशल मीडिया में शेयर की खुशखबरी

बॉलीवुड की मेलोडी क्वीन श्रेया घोषाल और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय जल्दी माता-पिता बनने वाले हैं। बेहद मनोरंजक गीत, ‘बैरी पिया’ सिंगर ने अपनी गर्भावस्था की खुशखबरी सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को दी है। 

नीली ड्रेस में श्रेया घोषाल बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए बहुत प्यारी दिख रही हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है, “बेबी #Shreyaditya इज ऑन इट्स वे! मैं और @shiladitya आप सभी के साथ यह खबर शेयर करते हुए खुशी का अनुभव कर रहे हैं। हम जीवन के इस नए पड़ाव को पूरी तरह से जीने के लिए तैयार हैं और बस आप सभी के आशीर्वाद व प्यार की आशा करते हैं।”

शिलादित्य ने भी अपनी खूबसूरत बीवी की फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है और साथ ही उनके साथ जीवन के इस नए अध्याय को शुरू करने के लिए अपनी उत्सुकता भी जाहिर की है। उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा है, ‘जीवन में आने वाली ढेरों खुशियों को एन्जॉय करने और @Shreyaghoshal के साथ नया अनुभव शेयर करने का इंतजार करना कठिन है। 

मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल की यह खबर बाहर आते ही उनके दोस्तों व फैंस ने बधाइयों के मैसेज भेजना शुरू कर दिए हैं। श्रेया के नजदीकी दोस्त, शेखर रावजिआनी और शांतनु मोइत्रा और इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के अन्य फेमस सेलिब्रिटीज ने भी उन्हें ढेरों बधाइयां दी हैं। 

साल 2015 में श्रेया घोषाल ने अपने बचपन के दोस्त ‘शिलादित्य’ के साथ एक निजी समारोह में शादी की थी और इस पवित्र बंधन को स्वीकारा था। पिछले ही महीने में दंपति ने अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की थी। उन्होंने अपने साथ पति की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “हैप्पी 6th एनिवर्सरी टू अस #Shreyaditya. एव्री टाइम यू वॉक इनटू द रूम, आई स्टिल गेट्स बटरफ्लाईज़। आई लव यू @shiladitya.” उनकी बेहतरीन फोटो को एक बार जरूर देखें।  

2020 में लॉकडाउन की वजह से श्रेया घोषाल अपने म्यूजिक टूर में दुनिया की सैर नहीं कर पाई थी पर इसकी वजह से गायिका ने म्यूजिक के विभिन्न शैलियों का प्रयोग करना और नए गाने रिलीज करना बंद नहीं किया। चौथी बार राष्ट्रिय फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली इस गायिका ने अपना नया गाना रिलीज किया है, जिसका टाइटल “अंगना मोरे” है व यह गाना 3 फरवरी 2021 को रिलीज हुआ है। इस गाने को कंपोज करने के लिए श्रेया ने अपने टैलेंटेड भाई, सौम्यदीप घोषाल की मदद ली है और एक इलेक्ट्रॉनिक पॉप गाना रिलीज किया है व साथ ही एक महीने के अंदर-अंदर इस गाने की लोकप्रियता भी काफी देखी गई है। 

कई सालों से श्रेया घोषाल ने अपनी मीठी आवाज से सभी लोगों के दिलों में एक विशेष जगह बनाई है। यद्यपि वे हर प्रकार की सिंगिंग व म्यूजिक स्टाइल का प्रयोग करती हैं पर वे क्लासिक गानों, जैसे ‘पीयू बोले’, ‘सिलसिला ये चाहत का’ और ‘डोला रे डोला’ आदि के लिए ज्यादा लोकप्रिय हैं। 

श्रेया की आने वाली खुशियों की घोषणा के बाद आने वाले समय में हम लोरी के रूप में एक नए गाने को भी सुनेंगे। श्रेया और शिलादित्य जल्दी ही अपने पेरेंटहुड की शुरूआत करने वाले हैं और ईश्वर करे उन्हें अच्छी सेहत, ढेर सारा प्यार, खुशियां व म्यूजिक इंडस्ट्री में यूं ही ढेर सारा प्यार मिलता रहे और साथ ही #shreyaditya के आने का इंतजार भी जल्दी से पूरा हो। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

1 week ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

1 week ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

1 week ago

माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Birthday Wishes, Quotes And Messages For Mother in Hindi

माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…

1 week ago

बेटी के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Girl’s First Birthday in Hindi

यह बात हर कोई जानता है कि बेटियों से घर की रौनक होती है। चाहे…

2 weeks ago

बेटे के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Boy’s First Birthday in Hindi

माता-पिता बनना किसी भी शादीशुदा जोड़े की जिंदगी में एक बेहद यादगार और अनमोल पल…

2 weeks ago