मैगज़ीन

मशहूर गायिका श्रेया घोषाल हैं गर्भवती, सोशल मीडिया में शेयर की खुशखबरी

ADVERTISEMENTS

बॉलीवुड की मेलोडी क्वीन श्रेया घोषाल और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय जल्दी माता-पिता बनने वाले हैं। बेहद मनोरंजक गीत, ‘बैरी पिया’ सिंगर ने अपनी गर्भावस्था की खुशखबरी सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को दी है। 

नीली ड्रेस में श्रेया घोषाल बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए बहुत प्यारी दिख रही हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है, “बेबी #Shreyaditya इज ऑन इट्स वे! मैं और @shiladitya आप सभी के साथ यह खबर शेयर करते हुए खुशी का अनुभव कर रहे हैं। हम जीवन के इस नए पड़ाव को पूरी तरह से जीने के लिए तैयार हैं और बस आप सभी के आशीर्वाद व प्यार की आशा करते हैं।”

शिलादित्य ने भी अपनी खूबसूरत बीवी की फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है और साथ ही उनके साथ जीवन के इस नए अध्याय को शुरू करने के लिए अपनी उत्सुकता भी जाहिर की है। उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा है, ‘जीवन में आने वाली ढेरों खुशियों को एन्जॉय करने और @Shreyaghoshal के साथ नया अनुभव शेयर करने का इंतजार करना कठिन है। 

ADVERTISEMENTS

मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल की यह खबर बाहर आते ही उनके दोस्तों व फैंस ने बधाइयों के मैसेज भेजना शुरू कर दिए हैं। श्रेया के नजदीकी दोस्त, शेखर रावजिआनी और शांतनु मोइत्रा और इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के अन्य फेमस सेलिब्रिटीज ने भी उन्हें ढेरों बधाइयां दी हैं। 

साल 2015 में श्रेया घोषाल ने अपने बचपन के दोस्त ‘शिलादित्य’ के साथ एक निजी समारोह में शादी की थी और इस पवित्र बंधन को स्वीकारा था। पिछले ही महीने में दंपति ने अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की थी। उन्होंने अपने साथ पति की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “हैप्पी 6th एनिवर्सरी टू अस #Shreyaditya. एव्री टाइम यू वॉक इनटू द रूम, आई स्टिल गेट्स बटरफ्लाईज़। आई लव यू @shiladitya.” उनकी बेहतरीन फोटो को एक बार जरूर देखें।  

ADVERTISEMENTS

2020 में लॉकडाउन की वजह से श्रेया घोषाल अपने म्यूजिक टूर में दुनिया की सैर नहीं कर पाई थी पर इसकी वजह से गायिका ने म्यूजिक के विभिन्न शैलियों का प्रयोग करना और नए गाने रिलीज करना बंद नहीं किया। चौथी बार राष्ट्रिय फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली इस गायिका ने अपना नया गाना रिलीज किया है, जिसका टाइटल “अंगना मोरे” है व यह गाना 3 फरवरी 2021 को रिलीज हुआ है। इस गाने को कंपोज करने के लिए श्रेया ने अपने टैलेंटेड भाई, सौम्यदीप घोषाल की मदद ली है और एक इलेक्ट्रॉनिक पॉप गाना रिलीज किया है व साथ ही एक महीने के अंदर-अंदर इस गाने की लोकप्रियता भी काफी देखी गई है। 

कई सालों से श्रेया घोषाल ने अपनी मीठी आवाज से सभी लोगों के दिलों में एक विशेष जगह बनाई है। यद्यपि वे हर प्रकार की सिंगिंग व म्यूजिक स्टाइल का प्रयोग करती हैं पर वे क्लासिक गानों, जैसे ‘पीयू बोले’, ‘सिलसिला ये चाहत का’ और ‘डोला रे डोला’ आदि के लिए ज्यादा लोकप्रिय हैं। 

ADVERTISEMENTS

श्रेया की आने वाली खुशियों की घोषणा के बाद आने वाले समय में हम लोरी के रूप में एक नए गाने को भी सुनेंगे। श्रेया और शिलादित्य जल्दी ही अपने पेरेंटहुड की शुरूआत करने वाले हैं और ईश्वर करे उन्हें अच्छी सेहत, ढेर सारा प्यार, खुशियां व म्यूजिक इंडस्ट्री में यूं ही ढेर सारा प्यार मिलता रहे और साथ ही #shreyaditya के आने का इंतजार भी जल्दी से पूरा हो। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

3 weeks ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

3 weeks ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

3 weeks ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

4 weeks ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

4 weeks ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

4 weeks ago