मैगज़ीन

120+ गणेश चतुर्थी 2024 की शुभकामनाएं देने के लिए कोट्स, विशेस, मैसेज और स्टेटस

भगवान गणेश हिन्दू धर्म के सर्वश्रेष्ठ देवता माने जाते हैं और इनकी पूजा सबसे पहले की जाती है, यह बात आप में से बहुत सारे लोग जानते भी होंगे। गणेश चतुर्थी को भगवान गणपति के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है, वैसे तो दुनिया भर में गणपति बप्पा पर लोग आस्था रखते हैं, लेकिन अगर आप गणेश चतुर्थी का असली जश्न देखना चाहते हैं, तो इसमें कोई दो राय नहीं कि हमारे देश भारत में यह जश्न और भगवान का स्वागत देखने लायक होता है। आपको बता दें कि हिन्दू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तारीख को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है और ऐसा कहा जाता है कि यही वो दिन था जब गणेश जी का जन्म हुआ था।

त्यौहार के असली मायने तो अपनों के साथ होने में होते हैं और यह त्यौहार अपनों के बीच के प्यार और खुशियों को बढ़ाने का मौका देते हैं, यहाँ तक कि आपके परिवार में अगर किसी का आपस में मनमुटाव हो जाता है, तो लोग कहते हैं कि त्यौहार है सभी पुरानी बातों को भूल कर एक दूसरे को गले लगना चाहिए। त्यौहार लोगों को अपनों के करीब लेकर आता है, ऐसे मौके पर आप अपने परिवार, दोस्तों को त्यौहार के लिए शुभकामनाएं देना चाहते हैं! इस आर्टिकल में आपको खास अपनों के लिए गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेस दिए गए हैं।

गणेश चतुर्थी के त्यौहार पर परिवार और दोस्तों के लिए बेहतरीन विशेस और मैसेज

त्यौहार है आप अपने घर से दूर या इंटरनेट के दौर में है, तो ऐसे में ज्यादातर लोग मैसेज के जरिए अपने जज्बात जाहिर करना पसंद करते हैं, तो गणेश चतुर्थी जैसे इतने बड़े त्यौहार के मौके पर अपनों को शुभकामनाएं दिए बिना नहीं रहा जा सकता, इसलिए इस आर्टिकल की मदद से अब आपको गणेश चतुर्थी के हिंदी में विशेस और मैसेज भी मिल जाएंगे, आइए एक नजर डालते हैं:

  • इस गणेश चतुर्थी पर बप्पा आपके मार्ग में आने वाले हर दु:ख को सुख में बदल दें यही हमारी कामना है। गणेश चतुर्थी की   शुभकामनाएं।
  • जिनका नाम ही विघ्नहर्ता हो, वे अपने भक्तों के जीवन में सभी विघ्नों का नाश कर ही देते हैं। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  • आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो, आपका जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो, और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • विनायक चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। हम प्रार्थना करते हैं कि बप्पा की कृपा आपके जीवन पर सदैव बनी रहे।
  • पग में फूल खिलें, हर खुशी आपको मिले। कभी न हो दुःखों से सामना, यही मेरी बप्पा से कामना। हैप्पी गणेश चतुर्थी।
  • भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप पर हर दम, हर कार्य में मिले सफलता, जीवन में न आए कोई गम। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
  • भगवान गणेश आपको शक्ति प्रदान करें, आपके दुःखों को नष्ट करें और आपके जीवन में प्रसन्नता लाएं। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
  • आप सभी को इस आनंदमयी उत्सव की अनंत बधाइयां। भगवान गणपति सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।
  • गणेश चतुर्थी के इस अवसर पर, मैं कामना करता हूं कि भगवान गणपति आपके घर आएं और इसे सुख, समृद्धि और शांति से भर दें।
  • संपूर्ण जगत के दीन दुखियों की मनोकामना को पूर्ण करने वाले गणपति बप्पा के आगमन की आपको और पूरे परिवार को हार्दिक बधाइयाँ।
  • मंगल मूर्ति आपके जीवन की हर परीक्षा में हमेशा आपके साथ रहें। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
  • भगवान विघ्नविनायक सभी बाधाओं को दूर करें और आप व आपके परिवार पर अपने आशीर्वाद की वर्षा करते रहें। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • मैं दिल से कामना करता/करती हूँ कि भगवान गणेश आपके घर को समृद्धि और भाग्य से भर दें और आपके जीवन में आने वाली सभी मुश्किलों से दूर रखें। आप और आपके पूरे परिवार को गणेश चतुर्थी बहुत बधाई!
  • मंगल मूर्ति के आशीर्वाद से आप सभी को खुशियां और कामयाबी प्राप्त हो, विनायक चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • भगवान गणेश की दिव्य कृपा से आपके पूरे परिवार को शाश्वत शांति प्रदान हो, बप्पा आपको बुराई और गलत कामों से रक्षा करे और आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करे। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  • ईश्वर की कृपा से आपका जीवन सदैव प्रकाशमान रहे, हे गणेश जी! आप हमेशा मेरे दोस्त पर अपनी दया बनाए रखें।
  • मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करता हूँ कि वे आपको अच्छी सेहत के साथ लंबी उम्र दें। जय गणेश!
  • मेरी यह प्रार्थना है कि वे बुराई का नाश करने वाला आप पर शांति और प्रेम की बौछार करता रहे और अपने आशीष को कभी न कम करे। विनायक चतुर्थी की ढेर सारी बधाई!
  • उम्मीद है कि यह गणेश चतुर्थी आपके जीवन में एक नई शुरुआत लेकर आए और आप ऐसे ही कामयाबी के साथ आसमान को छूते जाएं।
  • आपकी सभी चिंता, दुःख और तनाव का हल बनकर भगवान आपकी मदद करें, मेरी प्रभु से आपके लिए यही कामना है! हैप्पी गणेश चतुर्थी।
  • विघ्नविनाशक आपके जीवन में सूर्योदय बनके आपके हौसले बुलंद करें। मोरया मोरया बप्पा मोरया!

गणेश चतुर्थी के त्यौहार पर परिवार और दोस्तों के लिए बेहतरीन कोट्स

अगर आप अपने किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार को कम शब्दों लेकिन दिल को छू जाने वाले कोट्स को इस गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपनी शुभकामनाओं के रूप में देना चाहते हैं, तो अब आपको और इंतजार करने जरूरत नहीं हैं, नीचे दिए गए हिंदी कोट्स पर एक नजर डालें:

  • प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्रं विनायकम्। भक्तावासं स्मरैनित्यंमायु:कामार्थसिद्धये।।
    अर्थात सबसे पहले मैं गौरी पुत्र भगवान गणेश को प्रणाम करता हूँ, जो सदैव अपने भक्तों के मन में वास करते हैं और जिन्हें याद करने से लंबी आयु मिलती है और इच्छाओं की पूर्ति होती है। आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
  • सिद्धिदाता बुद्धिदाता, शक्तिदाता मुक्तिदाता, घर आए हैं भाग्यविधाता। करो कल्याण आशीर्वाद देकर, बप्पा पधारो प्रसन्न होकर।
  • जीवन में खुशियां हों भरपूर,बप्पा के आशीर्वाद से रहे हर परेशानी मीलों दूर।
    गणेश चतुर्थी आपके जीवन को मंगलमय बनाए।
  • गणपति जी जिनके दिल में बसते हैं, वो लोग हमेशा ही हंसते हैं। गणेश चतुर्थी की अनेक शुभकामनाएं!
  • प्रत्येक शुभ कार्य की शुरुआत करने वाले बप्पा, हम सभी के अधूरे कार्यों को पूरा करो। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
  • ॐ गण गणपतये नमो नमः ! श्री सिद्धिविनायक नमो नमः! अष्टविनायक नमो नमः! गणपति बप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • हे देवाधिदेव, हमारी भक्ति स्वीकार करो और हम सभी के जीवन को सकारात्मकता से भर दो। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  • हे सर्वप्रथम पूजे जाने वाले देव, हे कृपासिंधु भवतारक !
    आए हो घर पर आज के शुभ दिन, कर दो सभी को प्रसन्न और सुखकारक। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  • जन्मजन्म का साथ है मेरा और मेरे बप्पा का, कठिनाइयां आएं कितनी भी, सिर पर हाथ है मेरे बप्पा का। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
  • शंकरपार्वती के पुत्र की आई जो सवारी है, अब हर मंगल कामना पूरी होने की बारी है!
  • ‘’अब दुःखों का अंत होगा, खुशियों से भर जाएगा हर एक का घर, बप्पा की कृपा होगी इस सृष्टि संसार पर’’ जय जय जय जय जय हो बप्पा मोरया!
  • भगवान गणेश आपको अपने सभी प्रयासों और अच्छे कामों में सफलता प्रदान करें’’
  • ‘’गजानन आपको अच्छा स्वास्थ्य, धन और खुशी का खजाना प्रदान करें
  • हे बप्पा! आप देवों के देव महादेव की हैं संतान, नहीं है कोई दूजा इस जग में आप सा महान’’
  • ‘’हे प्रभु तेरा रूप कितना निराला है, भोले का पुत्र भी भोलाभाला है’’
  • ‘’जो भी इच्छुक आए तेरे पास, कभी न लौटे खाली हाथ’’
  • ‘’है चारों ओर मची ये धूम, बप्पा की सवारी आई है, घर घर खुशहाली लाई है बप्पा की सवारी आई है’’
  • ‘’विराजमान हुए बप्पा घर घर, हर भक्त है डूबा सेवा भाव में’’
  • ‘’देख प्रतिमाएं सजी हुई गजानन की, हर दिल बोल उठा जय जय तेरी‘’
  • ‘’जब तक जीवन में बचेंगी साँसे, गजकर्ण तेरा ही नाम जपेंगे‘’

गणेश चतुर्थी के त्यौहार पर बेहतरीन शायरी/स्टेटस

अब जमाना एक दूसरे से कम शब्दों में लेकिन अपनी भावना पूरी तरह से व्यक्त करने में यकीन रखता है, आपने नोटिस किया होगा अलगअलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चल रहे स्टेट्स ट्रेंड का! जी हाँ जिन लोगों को पास ज्यादा समय नहीं होता कि वो अपने जुड़े हर व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से त्यौहार ही शुभकामनाएं दे सकें, उनके लिए सोशल मीडिया वाल पर या स्टेटस के जरिए सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को विश कर आसान हो गया है, तो आइए एक नजर डालते हैं हिंदी स्टेटस पर:

  • बप्पा का है रूप निराला, चेहरा भी कितना भोला भाला। जिसे आती कोई मुसीबत, उसे उन्होंने ही तो है संभाला।
  • एक, दो, तीन, चार, बप्पा की जय जयकार।
    पाँच, छः, सात, आठ, बप्पा का है सिर पर हाथ।
    हैप्पी गणेश चतुर्थी।
  • हे गजानन हे गणराज, तुमसे होते सबके काज।
    गौरीसुत हो भालचंद्र हो, तुम्हीं हमारे तारणहार।
  • सुखकर्ता जय मोरया,
    दु:खहर्ता जय मोरया।
    कृपा सिन्धु जय मोरया,
    बुद्धि विधाता मोरया।

    गणपति बप्पा मोरया,मंगल मूर्ति मोरया।
  • आज हर घर में बप्पा का वास है, तभी तो यह दिन इतना खास है। गणेश चतुर्थी की बधाइयाँ!
  • होगा तुम्हारा भाग्य अच्छा,
    मन हो अगर तुम्हारा सच्चा।
    मांगो जो भी रखकर श्रद्धा,
    बप्पा पूरी करेंगे इच्छा।
    हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  • हे लंबोदर, हे एकदंत, हे गजवक्र, हे विघ्नविनाशक , अनंत हैं नाम तुम्हारे, सभी भाग्य के निर्णायक।गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
  • गणपति बप्पा एक वादा करते जाना, अगले बरस तुम घर जल्दी आना। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • हर भक्त में बप्पा का वास है, गणेश चतुर्थी का यह उत्सव बेहद खास है।
  • हे गजानन, अपरंपार है तेरी माया, अपने भक्तों पर आने नहीं देते कभी दु:खों का साया।
  • हे प्रभु मन विचलित है दर्शन को तेरे जल्द अपने दर्शन कराओ, कदम हमारे घर में रखकर सुख के दीप जलाओ।
  • यह न कहें की हमारी परेशानी बहुत बड़ी है, परेशानियां से जाकर कह दें कि मेरा गणेशा सबसे बड़ा है।
  • मेरे सभी चाहने वालों, दोस्तों परिवार वालों को बप्पा के आगमन की हार्दिक बधाई!
  • सुख करता जय मोरया दुःख हरता जय मोरया, गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया!
  • कोई क्या जाने दिल का हाल मेरा, हम भक्त हैं, प्रभु के दर्शन से ही हमारे दिल को सुकून मिलता है।
  • जिसके सर पर हो बप्पा का साया, उससे भला कौन जीत पाया! मोरया मोरया जय हो तेरी मोरया।
  • जिस जगह पर श्रद्धा और विश्वास होता है, वहीं मेरे महाराज का वास होता है, समझना हो अगर मेरे महाराज की महिमा को, तो ऐसे समझो कि जिसे मिल जाएं वो फिर उस व्यक्ति का दिलों पर राज होता है।
  • देवों में श्रेष्ठ मेरी गणपति का नाम लिया जाता है, ऐसे ही नहीं उनको दुःख हरता कहा जाता है।
  • इंतजार में तेरे राह तकते हैं मेरे नैन, अब जल्दी दर्शन दे दो, यूं करों बेचैन।
  • हे भगवान यह अर्जी सुन लो, अपनी शक्ति से इस जग के सभी कष्टों को दूर करों।
  • हो लाख दुःख इस जीवन में मगर, एक झलक से तेरी हर मुश्किल का हल मिल जाता है।
  • गणेश चतुर्थी के साथ आई खुशियों की बरसात, बप्पा के दर पर सब लाए अपनी मनोकामना और प्यार।
  • गणपति जी का आगमन, हमारे दिलों में बसे खुशियां, बप्पा की कृपा से हम सब हैं बेहद सुखी और बाटें खुशियां।
  • बप्पा के दर पर आई है खुशियों की बौछार,गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर हम है तैयार।
  • गणेश चतुर्थी के इस मौके पर हम सभी मिलकर गुण गाते हैं,बप्पा के गुणों की महिमा को याद करते हैं।
  • गणेश चतुर्थी के इस पावन दिन पर, आपको और आपके परिवार को ढेर सारी खुशियां मिलें। हैप्पी गणेश चतुर्थी
  • गणपति बप्पा का आगमन हर दुख को दूर करे और सुखशांति लेकर आए। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
  • गणेश जी के आगमन के साथ आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि आएं।
  • गणपति बप्पा की कृपा सदैव आपके साथ हो। हैप्पी गणेश चतुर्थी
  • गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं! गणपति बप्पा मोरया!
  • गणेश जी के आगमन से हर कार्य साफल हो, और आपका जीवन मंगलमय हो।
  • गणपति जी के आगमन के इस खास दिन पर, आपको ढेरों खुशियां मिलें।
  • गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर, आपके जीवन में समृद्धि और खुशियां आएं।
  • गणपति बप्पा सबकी मनोकामनाएं पूरी करें। गणपति बाप्पा मोरिया।
  • गणेश चतुर्थी के इस पावन मौके पर, गणपति जी हमारे दिलों में बसे रहें।
  • गणपति बप्पा की कृपा से हर दुख हमारे जीवन से दूर हो।
  • गणेश चतुर्थी के इस खास दिन पर, हम सभी गणपति जी की आराधना करते हैं।गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
  • गणपति जी का आगमन हमारे जीवन को सफलता और सुख की ओर ले जाता है।
  • गणेश चतुर्थी के इस त्योहार को मनाकर हम अपने आत्मा को शुद्ध करते हैं।
  • गणपति जी का आगमन हमें संजीवनी देता है, और हमारे जीवन को नई शुरुआत देता है।गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
  • गणपति बप्पा के आगमन से हमारे जीवन में खुशियां आती हैं, और आपका आशीर्वाद हमें सफलता दिलाता है।
  • गणेश चतुर्थी के इस पवित्र मौके पर, हम अपनी आराधना और आभार व्यक्त करते हैं।
  • गणपति बप्पा के साथ हर कार्य संभव है, बस आपको विश्वास रखना होगा।गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
  • गणेश जी के आगमन के साथ, आपके जीवन में आए खुशियां हमेशा बनी रहें।हैप्पी गणेश चतुर्थी
  • गणपति बप्पा का आगमन, हमारे जीवन को खुशियों से भर दिया है।गणपति बाप्पा मोरिया
  • गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर, आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!”
  • बप्पा के आगमन से हमारे घर में आई खुशियां अनगिनत।
  • गणपति जी के आगमन के साथ, हमारे जीवन में नया आरंभ हो।
  • गणेश चतुर्थी के इस खास दिन पर, आपको और आपके परिवार को ढेर सारी खुशियां मिलें।
  • गणपति बप्पा की कृपा सदैव आपके साथ हो।गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
  • गणेश चतुर्थी के इस पावन मौके पर, आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि आएं।
  • गणपति बप्पा सबकी मनोकामनाएं पूरी करें।गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
  • गणेश चतुर्थी के इस धार्मिक त्योहार को मनाकर हम अपनी आत्मा को शुद्ध करते हैं।
  • गणपति जी का आगमन हमारे जीवन को सफलता और सुख की ओर ले जाता है।
  • गणेश चतुर्थी के इस पवित्र मौके पर, हम अपनी आराधना और आभार व्यक्त करते हैं।
  • गणपति बप्पा के साथ हर कार्य संभव है, बस आपको विश्वास रखना होगा।
  • गणेश चतुर्थी की शुभकामना बेशुमार,गणपति बप्पा का आगमन है प्यार।
    विघ्नहर्ता आएं आपके द्वार,सुख-शांति लेकर बरसाएं प्यार।
  • गणेश चतुर्थी के इस पवित्र मौके पर,बप्पा की कृपा बरसे आप पर सदा यार।
  • सुख, समृद्धि, शांति, सफलता का वादा,गणपति बप्पा का आशीर्वाद।
  • गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर,भगवान गणेश की आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ।
  • बप्पा की मूर्ति हमारे घर आई,खुशियों की बरसात लाई।
    गणेश चतुर्थी के इस पवित्र मौके पर,हर कामयाबी हमारे पास आई।
  • गणपति बप्पा के आगमन का समय है,खुशियों के बहाने हैं यह दिन।
    मनोरंजन और आराधना का मिलन है,गणेशोत्सव हम सभी का दिन।
  • गणेश चतुर्थी के इस मौके पर,बप्पा के दर पर है सबकी आँखों में झलक।
    गणपति बप्पा की कृपा सदैव बनी रहे,खुशियों से भरे हम सबके दिन और रात।
  • बप्पा के आगमन के साथ,आती है खुशियां बहुत सारी।
    गणेश चतुर्थी के इस प्यारे मौके पर,सबकी मनोकामनाएं हों पूरी, यही कामना हमारी।
  • गणेशोत्सव के इस खास मौके पर,बप्पा से करता हूँ आपके लिए प्रार्थना
    आपके लिए लाए सुख-शांति की खबर,गणपति बप्पा को हो सबसे प्यार।
  • गणपति बप्पा की कृपा से,सभी का हो जाए दिल खुश।
    गणेशोत्सव के इस मौके पर,हर कामयाबी हो आपकी हर बार।
  • बप्पा के दर पर आई खुशियों की बौछार,गणपति बप्पा की आपको ढेर सारी खुशियां यार।
    गणेशोत्सव के इस पावन अवसर पर,आपकी मनोकामनाएं हों पूरी हमेशा ही सारी बार।
  • गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर,बप्पा की कृपा से मिले सुख-शांति का साथ।
    आपके जीवन में हमेशा चमके खुशियों का तार,गणपति बप्पा को आपको हो सबसे प्यार।
  • बप्पा के आगमन के साथ हो आपके घर में खुशियों का त्योहार,गणेशोत्सव के इस मौके पर मिले आपको सबका प्यार।
    आपके जीवन में हमेशा हो समृद्धि और उन्नति का बोलबाल,गणपति बप्पा को हो सबसे प्यार।
  • गणेशोत्सव के इस मौके पर,बप्पा की कृपा से हो आपके सभी काम पूरे।
    आपके जीवन में हमेशा हो सुख-शांति का दिन सवेरे,गणपति बप्पा को हो सबसे प्यार।
  • गणपति बप्पा के आगमन के साथ, आपके जीवन को बनाए और भी खास।
  • इस गणेशोत्सव पर, बप्पा सबकी मनोकामनाएं पूरी करें, और खुशियों का संसार सवारें।
  • गणपति बप्पा की आराधना से, आपके दिल में हमेशा प्रेम और शांति बनी रहे।
  • गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर, आपके जीवन में हर दिन नई खुशियां आएं।
  • गणपति बप्पा के साथ,आपका जीवन हमेशा मस्ती और मजा से भरी रहे।
    गणपति बप्पा के दर पर चले आओ,खुशियों की धार बहाओ।
    गणेशोत्सव के इस मौके पर,बप्पा के साथ त्योहार मनाओ।
  • बप्पा के आगमन का यह प्यारा मौसम है,खुशियों की बरसात लाता है यह किस्मत।
    गणेशोत्सव के इस पवित्र अवसर पर,हर कामयाबी हो आपकी हर बार।
  • इस गणेशोत्सव पर, हम आपको भेजते हैं दिल से प्यार,
    बप्पा के साथ हो आपके जीवन में सब कुछ खास और बारंबार।
  • बप्पा के आगमन के साथ आया है त्योहार,खुशियों की राह में ले जाए हर बार।
    गणेशोत्सव के इस पवित्र मौके पर,हम आपको बेजते हैं बहुत सारी शुभकामनाएं और प्यार।

तो यह थे कुछ स्टेटस, मैसेज, कोट्स और विशेस, यदि आपको यह पसंद आए हो तो इन्हें शेयर करें या आप भी लिखने के शौकीन हैं, तो गणपति जी के लिए अपनी लिखी हुई शायरी या कोट्स हमारे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें: 

गणेश चतुर्थी पर कुछ इस तरह सजाएं अपना घर
गणेश चतुर्थी पर बच्चों के लिए बेहतरीन गेम और एक्टिविटीज
विभिन्न मोदक रेसिपीज सीखकर गणपति बाप्पा को करिए प्रसन्न

समर नक़वी

Recent Posts

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

1 week ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

1 week ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

1 week ago

माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Birthday Wishes, Quotes And Messages For Mother in Hindi

माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…

1 week ago

बेटी के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Girl’s First Birthday in Hindi

यह बात हर कोई जानता है कि बेटियों से घर की रौनक होती है। चाहे…

2 weeks ago

बेटे के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Boy’s First Birthday in Hindi

माता-पिता बनना किसी भी शादीशुदा जोड़े की जिंदगी में एक बेहद यादगार और अनमोल पल…

2 weeks ago