मैगज़ीन

कपिल शर्मा बने दूसरी बार पिता, घर में आई खुशियां

बी टाउन में नए साल का स्वागत तो प्यारी किलकारियों से हुआ ही है पर फरवरी महीना भी इस बेहतरीन खबर से नहीं छूट पाया है। जल्दी में ही कॉमेडी कलाकार ‘कपिल शर्मा’ ने ट्वीटर के माध्यम से अपने सभी फैंस को यह अच्छी खबर दी है कि उनके घर में बेटे का जन्म हुआ है और ईश्वर की कृपा से माँ व बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। साथ ही कपिल शर्मा ने फैंस को प्यार, सम्मान व ब्लेसिंग्स देने के लिए शुक्रिया अदा भी किया है। इस खबर से कपिल के फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाइयां भी दी जा रही हैं।


कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी के गर्भवती होने की खबर पिछले साल करवाचौथ में आई थी पर दंपति ने इस खबर को सुनिश्चित नहीं किया था और कॉमेडियन क्वीन भारती सिंह द्वारा पोस्ट किए हुए वीडियो में कपिल शर्मा की पत्नी गर्भवती दिखाई दी थी जिसकी वजह से सभी फैंस को यह पता चला था कि कपिल शर्मा और उनकी पत्नी दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं और आज इस खबर ने अपना वास्तविक रूप ले लिया है। 

ADVERTISEMENTS

कुछ ही दिनों पहले कपिल शर्मा ने अपनी एक ट्वीट के जरिए खुद यह कंफर्म किया था कि वो और उनकी पत्नी अपने दूसरे बच्चे के स्वागत तैयारी कर रहे हैं और इसलिए उन्हें इस समय अपनी पत्नी के साथ घर पर रहने की जरूरत है।


गिन्नी और कपिल काफी वक्त से एक दूसरे के साथ हैं। लेकिन दोनों उस दौरान एक दूसरे के और भी ज्यादा करीब आ गए जब कपिल शर्मा अपने जीवन के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे और गिन्नी उनके साथ इस समय भी साथ खड़ी रहीं और कपिल शर्मा को इस बुरे वक्त से बाहर निकालने में उनकी मदद की। फिर यह दिसंबर 2018 में एक स्टार-स्टडेड सेरेमनी के साथ शादी के बंधन में बंध गए और एक साल बाद दिसंबर 2019 में अपनी पहली बच्ची अनायरा का स्वागत किया।

ADVERTISEMENTS

कपिल एक बहुत ही बिंदास पिता हैं जो अपनी प्यारी बेटी के डेवलपमेंटल माइलस्टोन को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हैं। आप भी अनायरा के इस क्यूट वीडियो को देखें, जहाँ वह चलना सीख रही है।

स्रोत: https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1354752412653768706

ADVERTISEMENTS

अनायरा हाल ही में दिसंबर 2020 में 1 साल की हो गई, और इस कपल ने अपनी बेटी के जन्मदिन को बहुत अच्छी तरह से सेलिब्रेट भी किया था। कपिल शर्मा, कमाल के कॉमेडियन होने के अलावा, एक पिता के रूप में अपनी भूमिका बहुत गंभीरता के साथ निभाते हैं। अनायरा यकीनन बहुत लकी है! 

स्रोत: https://www.instagram.com/p/CHk6boaA1rR/

ADVERTISEMENTS

हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करते हैं और उनके दूसरे बच्चे के लिए उन्हें ढेर सारी बधाइयां भी देते हैं। हम सभी शर्मा परिवार की ओर से आने वाली उनके दूसरे बच्चे की तस्वीरों को देखने के लिए उत्सुक हैं!

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

3 weeks ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

3 weeks ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

3 weeks ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

4 weeks ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

4 weeks ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

4 weeks ago