मैगज़ीन

महाशिवरात्रि पर यूनिक कोट्स और विशेस

महाशिवरात्रि का पर्व विशेष भगवान शिव और पार्वती के मिलन का पर्व है। इस दिन सभी लोग व्रत रखते हैं और दूध, भांग, धतूरा व बेल पत्ति से शिव की आराधना करते हैं। भारत में बच्चों को भी शिव कृपा व त्याग की कहानियां सुनाई जाती हैं। यही कारण है कि महाशिवरात्रि के पर्व को बच्चे भी उल्लास व धूमधाम से मनाते हैं। 

इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी और इस अवसर पर सभी अपने परिवार व रिश्तेदारों को शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। सोशल मीडिया के जमाने में लोग प्रियजनों को मैसेज, कोट्स व विशेस लिखकर भेजते हैं और फेसबुक व व्हाट्स ऐप पर स्टेट्स भी अपडेट करते हैं। यदि आप भी अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को व महाशिवरात्रि पर सबसे नए व बेहतरीन कोट्स और मैसेज भेजना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में शिवरात्रि पर विशेष कोट्स और मैसेज की लिस्ट दी हुई है, जानने के लिए आगे पढ़ें।

महाशिवरात्रि पर के बेस्ट कोट्स और मैसेजेस

यदि आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को महाशिवरात्रि पर विशेष कोट्स भेजना चाहते हैं तो यहाँ पर शिवरात्रि के कई बेहतरीन कोट्स की लिस्ट दी हुई है, आइए जानें; 

  1. शिव से है शक्ति, शिव से है भक्ति, शिव है आराधना, शिव ही है मुक्ति।
  2. मैं करूं रोज शिव की पूजा, शिव के बिना न कोई दूजा।
  3. सजा है शक्ति का दरबार, आई है भोले बाबा की बारात, शिव के चरणों में चढ़ रही है भांग, खुशियों में झूम रहा संसार।
  4. काल महाकाल के रूप में, भभूति रमाए है पूर्ण स्वरूप में, देवों के ये हैं देव, जग बोले हर हर महादेव।
  5. जग के हैं भोले भंडारी, करते हैं सब इनकी पूजा, इनसे होती है शक्ति जागृत, इनके बिना न कोई दूजा।
  6. महाशिवरात्रि आई है, खुशियों की सौगात लाई है, आओ करें मिलकर भक्ति, इसी मार्ग पर सबको मिलेगी मुक्ति।
  7. भगवान का गुणगान, देगा वरदान, न होगी कोई दुविधा, जीवन में मिलेगा सम्मान।
  8. शिव की भक्ति करने से होंगे सभी दुख दूर, मिलेंगी हमेशा खुशियां, जीवन बनेगा शुद्धता से भरपूर।
  9. शिव शक्ति से जीवन का नूर है, इनकी भक्ति में ही सारा सुकून है, शिव रखते हैं भक्तों का खयाल, इनकी किरपा से ही मिले धन और सम्मान।
  10. महाशिवरात्रि का है पर्व, है ये प्रेम का संदर्भ, पार्वती जी ही शक्ति हैं, इनके संग ही बने प्रभु अर्धनारेशवर।

महाशिवरात्रि पर 2022 के सबसे अच्छे विशेस

दोस्तों व रिश्तेदारों को शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए आप अच्छे शब्दों में बेहतरीन मैसेज भेजें।आपकी मदद के लिए कुछ यूनिक मैसेज यहाँ बताए गए हैं, आइए जानें; 

  1. महाशिवरात्रि के इस पर्व में हम करते हैं यही कामना, हर पल आप रहें खुशहाल और शिव शंभु करें आपकी पूरी हर मनोकामना।
  2. आपको और आपके पूरे परिवार को शिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं, ईश्वर आपको बुद्धि, वृद्धि और शक्ति दे।
  3. यहाँ आस है, यहाँ विश्वास है, भोले की ऊर्जा में ही सारा जग विद्यमान है।
  4. हर्ष है उल्लास है, शिव का हो रहा गुणगान है। शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
  5. भक्तों के दुख मिटाने को, शिव आए हैं धरती में स्वर्ग बनाने को।
  6. न तर्क है, न तलवार है, यहाँ बस भक्ति की है शक्ति और भोलेनाथ का गुणगान है।
  7. न चाहें वो स्वर्ण महल, न मांगे वो पचपन भोग, बेलपाति से ही खुश हैं भोले, उनको भावे धतूरा और योग।
  8. क्रोध का स्रोत हैं पर भक्ति से खुश हो जाते हैं, सरल सजग हैं रूप उनका इसलिए सबके मन को भाते हैं।
  9. भगवान शिव आपकी हर मनोकामना पूरी करे, आपको रखे खुश और सुख समृद्धि व प्यार दे।
  10. शिव पार्वती के मिलन की ऋतु आई है, सबके मन को भाई, सब चढ़ावें भांग धतूरा, मंत्रों में भक्ति समाई है।

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि एक विशेष त्योहार है और इस दिन को लोग बहुत उत्साह व धूमधाम से मनाते है। यदि आप भी इस विशेष अवसर पर अपने रिश्तेदारों व मित्रों को शिवरात्रि की बधाई देना चाहते हैं तो यहाँ बताए हुए यूनिक कोट्स व मैसेज में से कोई भी एक मैसेज जरूर चुनें।

यह भी पढ़ें: 

शिवरात्रि स्पेशल – शिव जी भजन लिरिक्स के साथ
महाशिवरात्रि – कब और क्यों मनाई जाती है, व्रत के दौरान क्या खाएं

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

1 week ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

1 week ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

1 week ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

1 week ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

1 week ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

1 week ago