मैगज़ीन

इन 10 प्रभावी तरीकों से घर में मौजूद कॉकरोच से छुटकारा पाएं

यदि आपके घर में कॉकरोच जैसे कीट आते हैं, तो आपके लिए उनसे छुटकारा पाना मुश्किल होने वाला है। कॉकरोच आपके लिए हानिकारक हो सकते है। यह घर में सभी की हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकते हैं और ई-कोलाई और साल्मोनेला जैसी बीमारियों का कारण बन सकते हैं। तो आप अपने घर और उसके आसपास के क्षेत्र को कॉकरोच मुक्त कैसे बनाएंगे ? यह लेख आपको कॉकरोचों से छुटकारा पाने के लिए बेहतरीन सुझाव देगा।

कॉकरोच से होने वाले इन्फेक्शन का कारण क्या है?

कॉकरोच से होने वाला इन्फेक्शन अक्सर घर में या आसपास मौजूद गंदगी से होता है। कॉकरोच ज्यादातर गर्म और नम  जलवायु में पनपते हैं। पुराने घर के सड़े हुए लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियां कॉकरोचों के प्रजनन की जगह बनते है जब तक कि वह उन्हें खा न जाए। पुराने घरों की दीवारों में दरार होने से भी वह घरों के अंदर आसानी से घुस आते है ।

अपने घर में कॉकरोचों से छुटकारा कैसे पाए

कॉकरोच एक ऐसा जंतु हैं जो इधर-उधर भागते या उड़ते हैं और इस तरह यह घर के हर कोने में पहुँच सकते है।  क्योंकि वह गंदगी और सड़ी चीजों में पनपते हैं, इसलिए वह बीमारियां फैला सकते हैं। क्या आप कॉकरोचों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपचार के बारे में सोच रही है? हर कोई कॉकरोच मुक्त घर चाहता है खासकर रसोई। तो कॉकरोचों से प्राकृतिक रूप से कैसे छुटकारा पाया जाए ? नीचे दिए 10 तरीकों को अपना कर आप इन कॉकरोचों से छुटकारा पा सकती हैं:

  1. बेकिंग सोडा और चीनी

यह आपके घर से कॉकरोचों को खत्म करने का एक प्रभावी तरीका है। चीनी चारा डालने का काम करती है, और बेकिंग पाउडर धीरे-धीरे कीट को मारता है।

आपको चाहिए

  • बेकिंग पाउडर
  • चीनी

कैसे उपयोग करें

  • समान मात्रा में चीनी और बेकिंग पाउडर लें।
  • दोनों सामग्री को एक साथ मिलाएं।
  • इसे उस जगह के चारों ओर फैलाएं जहाँ आपको कॉकरोच दिखाई दें।
  1. बोरिक एसिड

यह जहरीले होते है और इसलिए इसका उपयोग सबसे आखिर में करें, जब कॉकरोचों से छुटकारा पाने के लिए आजमाए गए कोई भी नुस्खे काम न आए तब। हालांकि, यह तय है कि यह आपके घर को कीटों से जरूर छुटकारा दिलाएगा।

आपको चाहिए

  • बोरिक पाउडर

कैसे उपयोग करें

  • बोरिक पाउडर की एक बोतल लें और इसे उन क्षेत्रों में छिड़क दें जहाँ अक्सर कॉकरोच दिखाई देते हों।

सावधानी से उपयोग करने के टिप्स 

  • क्योंकि बोरिक एसिड जहरीला होता है, इसलिए इसे पालतू जानवरों और छोटे बच्चों से दूर रखा जाना चाहिए।
  • गीले क्षेत्रों पर बोरिक पाउडर को न छिड़के क्योंकि गीला होने पर इसका असर कम होता है।
  • बोरिक एसिड का उपयोग करने के तुरंत बाद याद से अपने हाथों को साबुन से धोएं।
  • बोरिक एसिड को छिड़कते समय दस्ताने पहनें और उपयोग करने के बाद उसे साबुन से धोएं।
  1. तेज पत्ता

तेज पत्ता कॉकरोचों को तो नहीं मारता हैं, लेकिन यह कॉकरोचों को प्रवेश करने से रोकता हैं जहाँ  भी इसे रखा गया हो क्योंकि वह इसकी महक बर्दाश्त नहीं कर पाते है। तेज़ पत्ता आपको आसानी से रसोई में मिल जाएगा और यह ज़हरीला भी नहीं होता है।

आपको चाहिए

  • तेज पत्ता

कैसे उपयोग करें

  • कुछ तेज पत्ते को लें और उन्हें मूसल में या ग्राइंडर में हल्का पीस लें।
  • फिर उन्हें छोटे कटोरे में करके उन जगहों के आसपास रखें जहाँ  कॉकरोच घुसते हैं या पनपते हैं।
  1. काली मिर्च, लहसुन और प्याज

इन तीन के संयोजन से एक बहुत ही घातक गंध निकलती है जो कॉकरोचों को टिकने नहीं देती।

आपको चाहिए

  • काली मिर्च
  • एक प्याज
  • लहसुन की कुछ कलियां
  • लिक्विड सोप
  • पानी

कैसे उपयोग करें

  • एक प्याज और लहसुन की कुछ टुकड़े एक साथ पीस लें।
  • इसमें 2-3 चम्मच काली मिर्च पाउडर मिलाएं।
  • एक पानी की बोतल लें (1 लीटर), तीनों मिश्रण के कुछ चम्मच साबुन के साथ मिलाएं।
  • जहाँ भी आपको कॉकरोच नजर आए, आप उन पर थोड़ा सा घोल छिड़क सकती हैं।
  • रसोई में काम खत्म करने के बाद इस तरल से फर्श, काउंटरटॉप, और स्टोव को साफ करें।

सावधानी से उपयोग करने के टिप्स 

  • इस घोल का उपयोग करने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें। अन्यथा, यह आपके हाथों में जलन पैदा कर सकता है। अगर आपके हाथ आपकी आँखों के संपर्क में आ जाए तो इससे आपकी आँखें भी जल सकती हैं।
  • घोल का छिड़काव करते समय सावधानी बरतें और अपनी आँखों की सुरक्षा करें।
  1. नींबू

नींबू की खट्टी महक कॉकरोच को घर में घुसने से रोकती है।

आपको चाहिए

  • एक बाल्टी पानी
  • नींबू का रस
  • पोछा

कैसे उपयोग करें

  • कॉकरोचों को दूर रखने के लिए पूरे घर को इस घोल से साफ करें
  • आप उन क्षेत्रों में स्प्रे कर सकते है जहाँ  अक्सर कॉकरोच दिखाई पढ़ते है।
  1. मिंट स्प्रे

अपने घर में कॉकरोचों से छुटकारा पाने का यह एक असरदार और आसान तरीका है। पुदीना विषैला भी नहीं होता है और यह सभी की रसोई में आसानी से उपलब्ध होता है, इसलिए इसे बिना किसी चिंता के उपयोग करें।

आपको चाहिए

  • पुदीने की पत्तियां
  • पानी
  • स्प्रे बोतल

कैसे उपयोग करें

  • थोड़ा पानी गरम करें।
  • हलके से पुदीने की पत्तियों को कुचलकर पानी में मिलाएं।
  • फिर उस पर ढक्कन लगा दें।

एक बार जब यह ठीक से ठंडा हो जाए, तो स्प्रे बोतल की मदद से अपने घर के सभी कोनों में स्प्रे करें जो कॉकरोचों के प्रजनन के आधार हो ।

  1. फैब्रिक सॉफ्टनर सोलूशन

फैब्रिक सॉफ्टनर के घोल का उपयोग करने से भी आप अपने घर में मौजूद कॉकरोचों से तुरंत छुटकारा पा सकती हैं। कॉकरोचों पर यह घोल छिड़कने से वह मर जाएंगे और आपका घर कॉकरोच मुक्त घर होगा ।

आपको चाहिए

  • फैब्रिक सॉफ्टनर
  • पानी
  • एक स्प्रे बोतल

कैसे उपयोग करें

  • फैब्रिक सॉफ्टनर के 3 भाग को पानी के 2 भाग के साथ मिलाएं।
  • एक स्प्रे बोतल के साथ, कॉकरोचों पर स्प्रे करें – उनके सिर और शरीर को लक्ष्य बनाकर इसे डालें ।
  • आप उन क्षेत्रों पर भी स्प्रे छिड़क सकती हैं जहाँ  कॉकरोच पनपते है जैसे दरारें, खुले हुए गड्ढे और छेदों में।
  1. पानी के साथ अमोनिया

अमोनिया कॉकरोचों को दूर करने के लिए बेहतरीन उपचार है। यह घर के फर्श और कोनों को भी साफ करता है और इसकी तेज गंध के कारण कॉकरोच घर से दूर रहते हैं।

आपको चाहिए

  • अमोनिया
  • पानी
  • एक बाल्टी
  • एक पोछा

कैसे उपयोग करें

  • एक बाल्टी पानी लें।
  • इसमें 2 कप अमोनिया मिलाएं।
  • इस घोल को बाथरूम के फर्श पर डालें, और इस घोल से अपने घर के किचन फ्लोर और घर के अन्य क्षेत्रों को पोछें।
  • दस दिनों में कम से कम एक बार इस घोल का प्रयोग करें।
  1. माउथवॉश और पानी का घोल

माउथवॉश और पानी का मिश्रण कॉकरोचों से आपके घर को छुटकारा दिलाने में मदद करता है। माउथवॉश, मेन्थॉल, थाइमोल और युकलिप्टोल जैसे तेलों में कॉकरोचों को प्रभावी रूप से मारने की ताकत होती है साथ ही यह आपके घर को ताजी महक भी देता है।

आपको चाहिए

  • एक माउथवॉश
  • पानी
  • एक स्प्रे बोतल

कैसे उपयोग करें

  • एक गैलन पानी में, लगभग 120 मि.ली. माउथवॉश मिलाएं।
  • कॉकरोच-संक्रमित क्षेत्रों जैसे बाथरूम, रसोई, या जहाँ भी आप उन्हें पा सकते हैं, हर जगह इस घोल से छिड़काव करें।
  • आप कॉकरोचों पर सीधे इस घोल का छिड़काव कर सकती हैं।
  1. कॉफी

कॉफी की महक पानी के कटोरे या जार में कॉकरोच को ले आती है। अगर वह इसमें फंसते हैं, तो वह मर जाते हैं। हालांकि, आपको मरे हुए कॉकरोचों के लिए हर सुबह पानी के जार की जाँच करनी होगी। यदि आप जार के अंदर मरे हुए कॉकरोच दिखते हैं, तो पानी को कॉकरोचों के साथ फेंक दें। फिर से आधा कंटेनर पानी भरें और इसके अंदर पीसी हुई कॉफी के कप के साथ रखें।

आपको चाहिए

  • कॉफी में पानी मिलाकर हल्का गाढ़ा पेस्ट बना लें
  • पानी का एक जार या कटोरा लें
  • पेट्रोलियम जेली
  • एक छोटा कटोरा या प्याला

कैसे उपयोग करें

  • कटोरे या जार के अंदर पेट्रोलियम जेली लगाए ताकि पानी से भागने की कोशिश करने पर कॉकरोच पानी में फिसल जाएँ।
  • आधा जार या पानी के साथ कटोरा भरें।
  • कॉफी के पेस्ट को एक छोटे कटोरे या कप में डालें।
  • इसे जार के अंदर रखें या पानी के साथ मिला दें ।
  • ऐसे कंटेनरों को घर के कॉकरोच-संक्रमित क्षेत्रों में रखें।
  • कॉफी की गंध उन्हें अपनी ओर खींच कर कटोरे में ले आएगी और एक बार जब वह इसमें चले गए तो मर जाएंगे।
  • अपने घर को कॉकरोचों से दूर रखने के लिए यह एक सबसे प्रभावी तरीका है जो आपके घर को साफ रखेगा। भोजन को कभी भी खुला न छोड़ें और अपने टपकते हुए पानी के नल को ठीक करें।

हर रोज वैक्यूम से अपने घर को साफ करते रहे और उन्हें रोज साफ रखने के लिए कीटाणुनाशक से फर्श को साफ करते रहे। अपने घर की दरारों को सील कर दें, क्योंकि उनके माध्यम से कॉकरोच घर में प्रवेश कर सकते है। और अपने सुंदर घर में कॉकरोचों से छुटकारा पाने के लिए ऊपर बताए गए तरीकों को आजमाएं।

समर नक़वी

Recent Posts

करण नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Karan Name Meaning In Hindi

ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…

6 days ago

डॉ. भीमराव अंबेडकर पर निबंध (Essay On Bhimrao Ambedkar In Hindi)

भारत में कई समाज सुधारकों ने जन्म लिया है, लेकिन उन सभी में डॉ. भीमराव…

1 week ago

राम नवमी पर निबंध (Essay On Ram Navami In Hindi)

राम नवमी हिंदू धर्म का एक अहम त्योहार है, जिसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के…

1 week ago

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

2 weeks ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

2 weeks ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

2 weeks ago