मैगज़ीन

सूपर डांसर 4 के लिए वोटिंग : फर्स्टक्राई ऐप और वेबसाइट के द्वारा कैसे ऑनलाइन वोट करें

आजकल रियैलिटी शोज का कुछ अलग ही क्रेज़ हैं। ऐसे शोज आज पूरे देश में सबसे ज्यादा डिमांडिंग है। सूपर डांसर  – एक ऐसा ही फेमस डांस रियैलिटी शो है जो आज इंडियन टेलीविजन पर पूरी तरह से छाया हुआ है, और छाए भी क्यों ना! इस शो में छोटे-छोटे बच्चे ऐसे अमेजिंग और यूनिक डांस परफॉरमेंस लेकर आते हैं कि दर्शक उन्हें देखकर दंग रह जाते हैं। यह शो भर भर कर एंटरटेनमेंट लाता है और इसलिए आज यह शो अपने चौथे सीजन में है। 

हालांकि, एंटरटेनमेंट तभी चलता रहेगा जब कंटेस्टेंट्स को अपने फैंस के द्वारा वोट मिलते रहेंगे। और हाँ! अब आप फर्स्टक्राई ऐप या फर्स्टक्राई वेबसाइट के जरिए अपने पसंदीदा डांसर्स को वोट और भी आसानी से कर सकते हैं। लेकिन, इससे पहले कि हम आपको यह बताएं कि वोट करना कैसे है, इससे पहले जानते हैं सूपर डांसर सीजन 4 के टॉप कंटेस्टेंट्स कौन कौन हैं!

सूपर डांसर चैप्टर 4 के कंटेस्टेंट्स और उनके गुरुओं की लिस्ट

इस सीजन जो बच्चे सूपर डांसर 4 पर छाएं हुए हैं और उनके सूपर गुरु जो उनके ऐसे परफॉरमेंस को सच बनाते है, आइए उनकी लिस्ट देखते हैं :

क्र. सं. कंटेस्टेंट का नाम

सूपर गुरु 

1. अमित कुमार अमरदीप सिंह नट
2. अनीष तत्तिकोटा आकाश शेट्टी
3. अंशिका राजपूत आर्यन पात्रा
4. अर्शिया शर्मा अनुराधा अय्यंगार
5. एशा मिश्रा आशीष पाटिल / सोनाली कर
6. फ्लोरिना गोगोई तुषार शेट्टी
7. नीरजा तिवारी भावना खंडूजा
8. परी तामंग पंकज थापा
9. प्रतीति दास श्वेता वारियर
10. पृथ्वीराज कोंगारी सुभ्रनील पॉल
11. संचित चन्ना वर्तिका झा
12. सौमित बर्मन वैभव घुगे
13. स्पृहा कश्यप सनम जोहर

सूपर डांसर चैप्टर 4 के जज और होस्ट कौन हैं?

सूपर डांसर चैप्टर 4 के जज और कोई नहीं बल्कि हम सब की फेवरेट गीता कपूर, शिल्पा शेट्टी और अनुराग बासु जी हैं। इस सीजन को भी उसी टैलेंटेड जोड़ी द्वारा होस्ट किया जा रहा है जिन्होंने पिछले सीजन भी मेजबानी की थी, वे हैं पारितोष त्रिपाठी और ऋत्विक धनजानी। ऐसे अमेजिंग होस्ट, ब्रीलिएंट जज और मैजिकल कंटेस्टेंट्स और सूपर गुरुओं के इस कॉम्बिनेशन के साथ, दर्शक दिल को छू जाने वाले पलों और भरपूर मनोरंजन के साथ एक सुहाना सफर के लिए तैयार रहें। 

फर्स्टक्राई से सूपर डांसर चैप्टर 4 के कंटेस्टेंट्स को ऑनलाइन वोट कैसे करें

फर्स्टक्राई ऐप और फर्स्टक्राई वेबसाइट की मदद से वोट कैसे कर सकते हैं, आइए जानते हैं। 

फर्स्टक्राई ऐप से वोट कैसे करें :

जो फर्स्टक्राई ऐप के द्वारा वोट करना चाहते हैं, ऐसे कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले फर्स्टक्राई ऐप को ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। ऐप को डाउनलोड करने के ऑप्शंस आपको वेबसाइट पर भी मिल जायेंगे। .
  2. फर्स्टक्राई ऐप पर साइन अप या लॉगिन करें।
  3. अब अपने पसंदीदा सूपर डांसर चैप्टर 4 के कंटेस्टेंट्स को वोट करें।

फर्स्टक्राई वेबसाइट से वोट कैसे करें :

सूपर डांसर चैप्टर 4 के कंटेस्टेंट्स को वेबसाइट से ऐसे वोट करें:

  1. फर्स्टक्राई की वेबसाइट पर जाएँ और साइन अप करें।
  2. फिर अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
  3. अब अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की पिक्चर पर क्लिक कर उन्हें वोट करें।

वोट करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

अपने वोट को एक वैलिड वोट काउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़कर समझदारी से वोट करें। 

  • आपको फर्स्टक्राई ऐप और फर्स्टक्राई वेबसाइट से वोट करने के लिए जरूरी रूप से साइन अप करना होगा।
  • इससे आप मैक्सिमम 50 वोट कर सकते हैं, तो बड़ी ही सावधानी से इसका इस्तेमाल करें।
  • वोटिंग तभी स्वीकार की जाती है जब लाइनें खुली हों।

सूपर डांसर के पिछले सीजन /चैप्टर के विनर्स की लिस्ट

  • सूपर डांसर चैप्टर 1 – दित्या भांडे (मुंबई, महाराष्ट्र); सूपर गुरु – रूएल वरिंदनी दौसन
  • सूपर डांसर चैप्टर 2 – बिशाल शर्मा (जोरहाट, असम); सूपर गुरु – वैभव घुगे
  • सूपर डांसर चैप्टर 3 – रुप्सा बतब्याल (कोलकाता, पं. बंगाल); सूपर गुरु – निशांत भट

फर्स्टक्राई पर सूपर डांसर की वोटिंग: नियम व शर्तें

जब आप फर्स्टक्राई ऐप और फर्स्टक्राई वेबसाइट पर सूपर डांसर चैप्टर 4 के कंटेस्टेंट्स को वोट करना चाहते हैं तब आपको कुछ नियम व शर्तों का पालन करना पड़ता है। 

अब क्योंकि आप जान चुके हैं कि सूपर डांसर चैप्टर 4 के कंटेस्टेंट्स को कैसे वोट करना है, तो सीधे चलते हैं फर्स्टक्राई ऐप और वेबसाइट पर और अब आप अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को आसानी से वोट कर सकते हैं जब वोटिंग लाइन्स खुली रहेंगी।  आपका थोड़ा सा समय और वोट एक डिज़र्विंग कैंडिडेट को प्रतिष्ठित सूपर डांसर चैप्टर 4 का खिताब जीतने में मदद कर सकती है !

जया कुमारी

Recent Posts

बच्चे की प्यारी मुस्कान पर 150 सुंदर कोट्स

जब एक नन्हा मेहमान किसी घर में आता है, तो उस घर की रौनक ही…

22 hours ago

अंकल-आंटी की तरफ से भतीजे/भांजे के लिए 100+ कोट्स

मामा, मौसी, बुआ और चाचा का अपने भांजे या भतीजे से रिश्ता बेहद खास, स्नेह…

2 days ago

पत्नी के लिए 20 प्रेम कविताएं l Love Poems for Wife In Hindi

कविता या शेर-ओ-शायरी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है। कविताओं में…

2 days ago

धनतेरस 2025 – मुहूर्त, महत्व और क्या खरीदें

हिंदू धर्म में दिवाली सबसे बड़ा त्योहार है। 5 दिनों के इस त्योहार की शुरुआत…

2 days ago

धनतेरस 2025 दोस्तों और परिवार वालों के लिए धनतेरस की शुभकामनाएं

त्यौहार है मतलब घर में खुशियां, हर तरफ अच्छा माहौल, बहुत सारी खरीददारी और ढेरों…

2 days ago

आपके दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए दिवाली विशेस

आज के इस डिजिटल जमाने में त्योहारों पर अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं देने…

5 days ago