मैगज़ीन

सूपर डांसर 4 के लिए वोटिंग : फर्स्टक्राई ऐप और वेबसाइट के द्वारा कैसे ऑनलाइन वोट करें

आजकल रियैलिटी शोज का कुछ अलग ही क्रेज़ हैं। ऐसे शोज आज पूरे देश में सबसे ज्यादा डिमांडिंग है। सूपर डांसर  – एक ऐसा ही फेमस डांस रियैलिटी शो है जो आज इंडियन टेलीविजन पर पूरी तरह से छाया हुआ है, और छाए भी क्यों ना! इस शो में छोटे-छोटे बच्चे ऐसे अमेजिंग और यूनिक डांस परफॉरमेंस लेकर आते हैं कि दर्शक उन्हें देखकर दंग रह जाते हैं। यह शो भर भर कर एंटरटेनमेंट लाता है और इसलिए आज यह शो अपने चौथे सीजन में है। 

हालांकि, एंटरटेनमेंट तभी चलता रहेगा जब कंटेस्टेंट्स को अपने फैंस के द्वारा वोट मिलते रहेंगे। और हाँ! अब आप फर्स्टक्राई ऐप या फर्स्टक्राई वेबसाइट के जरिए अपने पसंदीदा डांसर्स को वोट और भी आसानी से कर सकते हैं। लेकिन, इससे पहले कि हम आपको यह बताएं कि वोट करना कैसे है, इससे पहले जानते हैं सूपर डांसर सीजन 4 के टॉप कंटेस्टेंट्स कौन कौन हैं!

सूपर डांसर चैप्टर 4 के कंटेस्टेंट्स और उनके गुरुओं की लिस्ट

इस सीजन जो बच्चे सूपर डांसर 4 पर छाएं हुए हैं और उनके सूपर गुरु जो उनके ऐसे परफॉरमेंस को सच बनाते है, आइए उनकी लिस्ट देखते हैं :

क्र. सं. कंटेस्टेंट का नाम

सूपर गुरु 

1. अमित कुमार अमरदीप सिंह नट
2. अनीष तत्तिकोटा आकाश शेट्टी
3. अंशिका राजपूत आर्यन पात्रा
4. अर्शिया शर्मा अनुराधा अय्यंगार
5. एशा मिश्रा आशीष पाटिल / सोनाली कर
6. फ्लोरिना गोगोई तुषार शेट्टी
7. नीरजा तिवारी भावना खंडूजा
8. परी तामंग पंकज थापा
9. प्रतीति दास श्वेता वारियर
10. पृथ्वीराज कोंगारी सुभ्रनील पॉल
11. संचित चन्ना वर्तिका झा
12. सौमित बर्मन वैभव घुगे
13. स्पृहा कश्यप सनम जोहर

सूपर डांसर चैप्टर 4 के जज और होस्ट कौन हैं?

सूपर डांसर चैप्टर 4 के जज और कोई नहीं बल्कि हम सब की फेवरेट गीता कपूर, शिल्पा शेट्टी और अनुराग बासु जी हैं। इस सीजन को भी उसी टैलेंटेड जोड़ी द्वारा होस्ट किया जा रहा है जिन्होंने पिछले सीजन भी मेजबानी की थी, वे हैं पारितोष त्रिपाठी और ऋत्विक धनजानी। ऐसे अमेजिंग होस्ट, ब्रीलिएंट जज और मैजिकल कंटेस्टेंट्स और सूपर गुरुओं के इस कॉम्बिनेशन के साथ, दर्शक दिल को छू जाने वाले पलों और भरपूर मनोरंजन के साथ एक सुहाना सफर के लिए तैयार रहें। 

फर्स्टक्राई से सूपर डांसर चैप्टर 4 के कंटेस्टेंट्स को ऑनलाइन वोट कैसे करें

फर्स्टक्राई ऐप और फर्स्टक्राई वेबसाइट की मदद से वोट कैसे कर सकते हैं, आइए जानते हैं। 

फर्स्टक्राई ऐप से वोट कैसे करें :

जो फर्स्टक्राई ऐप के द्वारा वोट करना चाहते हैं, ऐसे कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले फर्स्टक्राई ऐप को ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। ऐप को डाउनलोड करने के ऑप्शंस आपको वेबसाइट पर भी मिल जायेंगे। .
  2. फर्स्टक्राई ऐप पर साइन अप या लॉगिन करें।
  3. अब अपने पसंदीदा सूपर डांसर चैप्टर 4 के कंटेस्टेंट्स को वोट करें।

फर्स्टक्राई वेबसाइट से वोट कैसे करें :

सूपर डांसर चैप्टर 4 के कंटेस्टेंट्स को वेबसाइट से ऐसे वोट करें:

  1. फर्स्टक्राई की वेबसाइट पर जाएँ और साइन अप करें।
  2. फिर अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
  3. अब अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की पिक्चर पर क्लिक कर उन्हें वोट करें।

वोट करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

अपने वोट को एक वैलिड वोट काउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़कर समझदारी से वोट करें। 

  • आपको फर्स्टक्राई ऐप और फर्स्टक्राई वेबसाइट से वोट करने के लिए जरूरी रूप से साइन अप करना होगा।
  • इससे आप मैक्सिमम 50 वोट कर सकते हैं, तो बड़ी ही सावधानी से इसका इस्तेमाल करें।
  • वोटिंग तभी स्वीकार की जाती है जब लाइनें खुली हों।

सूपर डांसर के पिछले सीजन /चैप्टर के विनर्स की लिस्ट

  • सूपर डांसर चैप्टर 1 – दित्या भांडे (मुंबई, महाराष्ट्र); सूपर गुरु – रूएल वरिंदनी दौसन
  • सूपर डांसर चैप्टर 2 – बिशाल शर्मा (जोरहाट, असम); सूपर गुरु – वैभव घुगे
  • सूपर डांसर चैप्टर 3 – रुप्सा बतब्याल (कोलकाता, पं. बंगाल); सूपर गुरु – निशांत भट

फर्स्टक्राई पर सूपर डांसर की वोटिंग: नियम व शर्तें

जब आप फर्स्टक्राई ऐप और फर्स्टक्राई वेबसाइट पर सूपर डांसर चैप्टर 4 के कंटेस्टेंट्स को वोट करना चाहते हैं तब आपको कुछ नियम व शर्तों का पालन करना पड़ता है। 

अब क्योंकि आप जान चुके हैं कि सूपर डांसर चैप्टर 4 के कंटेस्टेंट्स को कैसे वोट करना है, तो सीधे चलते हैं फर्स्टक्राई ऐप और वेबसाइट पर और अब आप अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को आसानी से वोट कर सकते हैं जब वोटिंग लाइन्स खुली रहेंगी।  आपका थोड़ा सा समय और वोट एक डिज़र्विंग कैंडिडेट को प्रतिष्ठित सूपर डांसर चैप्टर 4 का खिताब जीतने में मदद कर सकती है !

जया कुमारी

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago