In this Article
आजकल, पील ऑफ मास्क ने अपने लाभकारी गुणों के कारण फैशनपरस्तों के बीच बहुत अधिक लोकप्रियता हासिल की है, यह चेहरे पर जमी हुई गंदगी को हटाते हैं और त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं जिससे त्वचा नरम और हाइड्रेटेड होती है। हालांकि, कुछ स्टडीज से पता चला है कि यह चेहरे पर होने वाले मुँहासों का भी उपचार करने में अहम भूमिका निभाते हैं और यह त्वचा से निकलने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को भी साफ करते हैं, लेकिन तभी जब आप चारकोल, मिट्टी या ग्लाइकोलिक एसिड चेहरे पर लगाएं। आइए चेहरे के लिए बने कुछ बेहतरीन पील ऑफ मास्क के बारे में पढ़ते हैं जिन्हें आप घर पर जल्दी और आसानी से बना सकते हैं।
आपकी त्वचा को एक सही चमक देने के अलावा पील ऑफ मास्क लगाने के कई फायदे हैं। पील ऑफ त्वचा को गहराई से साफ करने से लेकर ब्लैक-हेड्स, खराब और बेजान त्वचा को हटाने का काम करता है। इसके साथ यह ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर करता है। तो अब समय आ गया है कि पील ऑफ से होने वाले फायदों से पर्दा हटाया जाए ताकि आपको मिल सके एक अच्छी और हेल्दी त्वचा।
बाजार में अलग-अलग पील ऑफ मास्क मौजूद होंगे लेकिन उनमें कई प्रोडक्ट में केमिकल मिले होने के कारण हो सकता है कि वो आपकी त्वचा को नुकसान पहुँचाए, यदि आप घर पर बने पील ऑफ मास्क को अपनाएंगे, फिर आपको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नही पड़ेगी। इसके अलावा, घर पर बना चेहरे का यह मास्क आपके बहुत से पैसे बचाएगा। तो अब अपने चेहरे को ऊपर उठाएं और जानें पील ऑफ मास्क से जुड़ी सभी बातों को।
आप ब्लैकहेड्स से छुटकारा चाहते हैं? यहाँ दो आसान तरीके बताए जा रहे हैं इनसे छुटकारा पाने के, आइए जानें:
अंडे की सफेदी त्वचा के छिद्रों को बंद कर देती है, जबकि नींबू के रस में अल्फा हाइड्रॉक्सिल एसिड होते हैं जो ब्लैकहेड्स और चेहरे की गंदगी को त्वचा से साफ करता है।
आपको चाहिए
बनाने का तरीका
एक कटोरे में अंडे का सफेद भाग निकाल लें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। आँखों के हिस्से को छोड़कर इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। अपने चेहरे पर अंडे और नींबू के ताजे मिश्रण को लगाकर हल्का मसाज करें। फिर इसे 25-30 मिनट के लिए छोड़ दें। मास्क के सूख जाने पर इसे माथे की ओर से धीरे-धीरे करके निकालें।
2. दूध और जिलेटिन से बना पील ऑफ मास्क
जिलेटिन और दूध से बना यह घरेलु पील ऑफ मास्क आपको ब्लैकहेड्स से तुरंत राहत देगा और आप पाएंगे एक दमकती और साफ त्वचा।
आपको चाहिए
बनाने का तरीका
घर के बने इस पील ऑफ मास्क को टी-जोन पर जमी गंदी परत, मुँहासे और त्वचा की अन्य अशुद्धियों को हटाने के लिए उपयोग किया जाता है।
चारकोल आपकी त्वचा से टॉक्सिन को दूर करता है, जिससे त्वचा के मुँहासे कम होते हैं।
आपको चाहिए
बनाने का तरीका
गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए एक कटोरे में सामग्री के साथ कुछ पानी मिलाएं। क्योंकि जिलेटिन थोड़ा चिपचिपा होता है, इसलिए क्रीमी बनाने के लिए इसे 30 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखें। अब मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं । आइब्रो और हेयरलाइन को छोड़ दें, क्योंकि उस विशेष हिस्से में मास्क को निकालना दर्दनाक होगा। इसे लगभग 30 मिनट तक सूखने दें और इसे ऊपर की ओर से धीरे से निकालें। फिर अपने चेहरे को हल्के हाथ से मसाज दें और मॉइस्चराइजर लगाएं।
यह एक बेहतरीन फायदा देने वाला घरेलू नुस्खा है, इन जरूरी और लाभदायक तेलों को अपने चेहरे पर पील ऑफ मास्क के तौर पर लगाएं। आइए जानते हैं, कैसे।
आपको चाहिए
बनाने का तरीका
लगातार मुँहासे, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स के उपचार के बावजूद, जब पील ऑफ मास्क को नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाता है तो वह त्वचा को चमकदार और बेदाग बनाने में योगदान करता है ।
संतरे में एंटीऑक्सिडेंट अधिक होने के कारण न वह केवल मुँहासे को रोकते हैं, बल्कि त्वचा में चमक भी लाते हैं। तो इसलिए बाहर से लाए हुए मास्क के उपयोग करने का विचार को छोड़ दें और उसकी जगह संतरे का बना घर का पील ऑफ मास्क को अपनी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए उपयोग करें।
आपको चाहिए
बनाने का तरीका
शहद में चेहरे को साफ करने के प्राकृतिक गुण पाए जाते है जो न केवल आपकी त्वचा से अशुद्धियों को दूर करता है बल्कि आपकी त्वचा की ऊपरी परत को कोमल बनाता है। हालांकि, दूध में भी मौजूद आवश्यक विटामिन और पोषक तत्व त्वचा की सुंदरता को बनाए रखते हैं, जबकि इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड मृत त्वचा को खत्म करने में मदद करती है। गहरी सफाई और चमक के लिए शहद के साथ घर के बनाए पील ऑफ मास्क का प्रयोग करें ।
आपको चाहिए
बनाने का तरीका
जिलेटिन के बिना बने घर के इस मास्क को लगाए और अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करें, ताकि आप खुद अपनी त्वचा से प्यार कर सकें ।
मुलायम और हाइड्रेटेड त्वचा पाने के लिए केले को घरेलु पील ऑफ मास्क के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
आपको चाहिए
1 पका हुआ केला
बनाने का तरीका
इसे लगाने के लिए आप मध्यम आकार का एक पका केला लें और उसे अच्छी तरह से मैश कर लें। फिर लेप को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे लगभग 15-20 मिनट तक लगा रहने दें, और फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
सर्दियों में रूखी त्वचा एक आम समस्या है, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा में चमक वापस आए, तो त्वचा को चिकना और मॉइस्चराइज करने के लिए इस अद्भुत मास्क को अपने चेहरे पर आजमाएं।
आपको चाहिए
बनाने का तरीका
पील ऑफ मास्क अलग-अलग तरीकों से बने होते हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप इससे होने वाले लाभों को दिए गए दिशा निर्देशों द्वारा जानें।
तो सभी खूबसूरत महिलाओं को बताए गए पील ऑफ मास्क के उपयोग से आप आसानी से अपना खुद का स्पा खोल सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…