अन्य

महिला दिवस पर 30 बेस्ट कोट्स और मैसेजेस हिंदी में

नारी हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस हिस्से की विशेषता को हर बार याद दिलाने के लिए हम हर साल 8 मार्च के दिन वूमेंस डे यानि महिला दिवस मनाते हैं। नारियों के सम्मान को संबोधित करता यह दिन, और सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में यह दिन मनाया जाता है। अब आप चाहे इसे ‘हैप्पी वूमेंस डे’ कहें या फिर ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं’ कहें, लफ्ज चाहे जो भी हों महत्व तो एक ही है। यह महत्व सिर्फ ऑफिस जाती, जॉब करती या बिजनेस में अपना सहयोग देती महिलाओं के लिए ही नहीं है, बल्कि यह दिन घर में काम कर रही माँ, बहन, पत्नी, बेटी और अन्य उन सभी महिलाओं के लिए भी है जिन्होंने अपने प्यार से हमारे जीवन को आकार दिया है। जीवन की ऐसी ही विशेष महिलाओं के लिए नारी दिवस पर कुछ बेस्ट कोट्स यहाँ बताए गए हैं, जिनके माध्यम से आप उनके इस दिन को अधिक महत्वपूर्ण बनाने का प्रयास कर सकते हैं। 

महिला दिवस पर ब्यूटीफुल कोट्स और मैसेजेस

सभी महिलाओं के लिए इस विशेष दिन को अधिक महत्वपूर्ण बनाने के लिए उन्हें कुछ अच्छे और क्यूट मैसेज के साथ महिला दिवस की शुभकामनाएं जरूर दें। महिला दिवस के लिए कुछ शॉर्ट और मजेदार मैसेज व कोट्स कुछ इस प्रकार हैं; 

1. तुम उड़ना चाहती हो, तुम बहना चाहती हो,
तुम्हें नहीं चाहिए कोई पंख, न चाहिए कोई भी संग,
तुम बस सभी बंधनों को तोड़कर आगे को बढ़ना चाहती हो।
आसमानों की उड़ान है सिर्फ तुम्हारे लिए।

2. नारी है संसार, नारी है पहचान
नारी से मिलती है जीने की आस
क्योंकि नारी ने ही दिया है यह जीवन दान।

3. तुम आस हो, विश्वास हो, एक नई पहचान हो,
इस जड़ जीवन में ईश्वर का वरदान हो।

4. बदल रहा है उसका जमाना
नारी की न है अब साड़ी परिभाषा
कोमल हृदय है और मधुर है उसकी वाणी
पर शेर की दहाड़ में गूजें उसकी आशा।

5. मेरी हँसी की खिलखिलाहट में हो तुम, आंसुओं की नमी है तुमसे,
तुम खुश हो तो मैं खुश हूँ, माँ मेरी सारी जिंदगी है तुमसे।
हैप्पी वूमेंस डे।

6. सूर्य का प्रकाश है नारी
चंद्रमा का स्वाभाव है नारी
न समझो इसको कमजोर कली
वक्त पड़ने पर दहकती आग है नारी।

7. तू उठ, तू चल, आगे बढ़
टूट कर यूं न थक
आसमानों से ऊंची होगी उड़ान तेरी
क्योंकि नारी शक्ति है पहचान तेरी।

8. तलवारों से लड़ती है वो
भीड़ में आगे चलती है वो
है पतवार उसी के हाथों में
फिर भी न जाने क्यों दबती है वो।

9. तूफानों में चलती है वो
रोज खुद से आगे बढ़ती है वो
हिम्मत की ललकार है
शेर की ऊंची दहाड़ है वो।

10. कभी-कभी जिसकी प्रसंशा हम अनकहे शब्दों को सौंप देते हैं,
आओ आज मिलकर हम उसी नारी को नमन करते हैं।
महिला दिवस की शुभकामनाएं।

महिला दिवस पर आपके जीवन की विशेष महिलाओं के लिए बेहतरीन कोट्स और मैसेज

हर एक व्यक्ति के जीवन में महिलाएं एक अहम् भूमिका निभाती हैं और उन सभी विशेष महिलाओं के इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप महिला दिवस के निम्नलिखित प्रेरणादायक और मजेदार मैसेज व कोट्स का भी उपयोग कर सकते हैं, आइए जानते हैं;

1. महिला दिवस पर माँ के लिए कोट्स

माँ है जीवन का एक प्रमुख आधार जिसने अपने त्यागों से हमें सक्षम बनाया है। इस वर्ष अपनी माँ को महिला दिवस की शुभकामाएं देते समय कुछ विशेष मैसेज अवश्य दें। वे कौन से हैं आइए जानते हैं;

  • वो जो रखती है सबका खयाल,
    बांटती है सबका दर्द, देती है सब पर ध्यान,
    वही है जिसने बनाया हमारा संसार,
    और दी हमें एक नई पहचान!
  • जब भी मुस्कुराती हूँ, बस यही सोचती हूँ,
    मेरी मुस्कान की पहचान है आपसे !
    दूर कहीं परदेस में बैठी, बस कहना चाहती हूँ यही,
    मेरी हर सांस है आपसे!
    हैप्पी वूमेंस डे, माँ!!
  • मैं गिरी तो तुमने उठाया,
    मैं रोइ तो तुमने चुप कराया।
    दुनिया के इस ऊबड़खाबड़ रास्ते पर,
    उंगली पकड़ कर तुमने चलना सिखाया।
    हैप्पी वूमेंस डे, माँ!
  • नारीत्व की सुंदरता उसके हर एहसास में है,
    उसको करूं मैं नमन
    क्योंकि मेरी हर पहचान उसके ही मान से है।
  • अगर जीवन है इंद्रधनुष
    तो तुमने ही भरे थे रंग
    अगर जीवन है एक अंधकार
    बस तुम ही हो एक आस।
    महिला दिवस की शुभकामनाएं !

2. महिला दिवस पर पत्नी के लिए कोट्स

पत्नी जो आपके जीवन के हर पल में आपका साथ देती है, आपके सुख दुःख बांटती है। इस बार महिला दिवस पर अपनी पत्नी के लिए कोट्स का चयन आप यहाँ से कर सकते हैं, आइए जानें;

  • तुम्हारा साथ है मेरा विश्वास,
    तुम्हारी आँखों में है प्यार का एहसास,
    तुमने भरे सभी रंग मुझ में,
    बस तुमसे ही बना मेरा संसार।
  • तुम्हारा मेरी हँसी की खिलखिलाहट में हो तुम, आंसुओं की नमी है तुमसे,
    तुम खुश हो तो मैं खुश हूँ, माँ मेरी सारी जिंदगी है तुमसे।
    हैप्पी वूमेंस डे।
  • तुम्हारे आने से समृद्ध हुआ जीवन मेरा,
    तुमने ही लाया है एक नया सवेरा,
    शुक्र है तुम्हारा जो तुम आई,
    मेरे घर के हर कोने में खुशहाली छाई।
  • तुम सक्षम हो, तुम अद्भुत हो।
    तुम सौंदर्य की मूरत हो।
    मेरे घर का प्रकाश हो तुम।
    क्योंकि सबसे ज्यादा खास हो तुम।
  • जो सबकी दुनिया को संवारे,
    जिसके हाथों में जीवन की पतवार है।
    हर पल गर्वित करती हो तुम,
    तुमसे ही जीवन का सार है।

3. महिला दिवस पर बहन के लिए कोट्स

राखी के अलावा एक यह दिन भी है जब आप अपनी बहन को और खास महसूस करवा सकते हैं। महिला दिवस पर बहन को प्यारे कोट्स के साथ शुभकामनाएं देने के लिए, कुछ बेहतरीन मैसेज और कोट्स यहाँ दिए हुए हैं। आइए पढ़ें; 

  • अपनी नारीत्व की पहचान बनाए रखना
    न झुकना न गिरना न टूटना,
    बस आगे बढ़कर अपनी दुनिया बनाए रखना।
  • सूर्य की हर चमक में चमको
    फूलों की हर महक में महको
    तुम पर हमेशा हो खुशियों की बरसात
    तुम करो उजागर अपने जीवन को।
    महिला दिवस तुम्हें मुबारक !
  • मैं गाना चाहता हूँ, गुनगुनाना चाहता हूँ।
    तू बढ़ती रहे बिना गिरे
    बस यही गीत सुनना चाहता हूँ।
    हैप्पी वूमेंस डे बहना!
  • नारी का सम्मान है शक्ति
    नारी का विश्वास है शक्ति
    बढ़ चली है वो देखो कब से
    नारी दिवस का अभिमान है शक्ति।
  • गिरने के बजाय उठना सीखो
    रोने के बजाय लड़ना सीखो।
    ऊंची उड़ान के सपने देखो
    अपने आसमानों को छूना सीखो।
    तुम आग, तलवार की तेज धार हो,
    सूर्य की चमक हो और पवन की तेज रफ्तार हो।
    ये संसार स्वागत करता है तुम्हारा,
    बस बिना थमे तुम चलना सीखो।

4. महिला दिवस पर सभी महिलाओं के लिए कोट्स और मैसेज

हर महिला खास है और इस विशेष दिन पर सभी महिलाओं के लिए कुछ बेहतरीन कोट्स, आइए जानते हैं;

  • तुम हो प्यारी सी बेटियां,
    तुम बहनें भी हो और हो पक्की सखियां।
    माँ बनकर तुमने ही जीना सिखाया,
    पत्नी के रूप में खुशियों का प्रकाश फैलाया।
    तुम हो दुर्गा, तुम हो काली,
    तुम हो सर्वशक्ति…
    क्योंकि तुम हो नारी।
  • तुझे खुद की शक्ति बनना है
    इस दुनिया से लड़ना है
    कोई भी आए तूफान
    बस आगे तुझे बढ़ना है।
  • हिम्मत से लड़ना है तुझको, बस आगे ही आगे बढ़ना है तुझको।
    तू नारी है, तू आस है,
    हर जीवन का एक विश्वास है।
  • तू शक्ति का एहसास है, तू भक्ति का विश्वास है।
    तू सौंदर्य की पहचान है,
    क्योंकि तू ही जीवन और तू ही संसार है।
  • मुसीबतों में लड़ना सिखाती है वो,
    बिना थके चलना सिखाती है वो।
    उसकी चमक से जगमगा उठा जग सारा,
    आंसुओं से मजबूत बनना सिखाती है वो।

हमारा जीवन महिलाओं के त्याग व बलिदान का ही एक परिणाम है और उन्हें सम्मान देना हमारा कर्तव्य है। महिला दिवस के इस अवसर पर आप अपनी माँ, पत्नी, बहन, बेटी, कलीग या किसी महिला कर्मचारी के साथ-साथ अन्य सभी महिलाओं के सम्मान में ऊपर दिए हुए विशेष मैसेज और कोट्स के साथ उन्हें हैप्पी वूमेंस डे जरूर कहें।

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

1 week ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

1 week ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

1 week ago

माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Birthday Wishes, Quotes And Messages For Mother in Hindi

माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…

1 week ago

बेटी के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Girl’s First Birthday in Hindi

यह बात हर कोई जानता है कि बेटियों से घर की रौनक होती है। चाहे…

2 weeks ago

बेटे के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Boy’s First Birthday in Hindi

माता-पिता बनना किसी भी शादीशुदा जोड़े की जिंदगी में एक बेहद यादगार और अनमोल पल…

2 weeks ago