शिशु

100 अच्छे नाम मकर राशि की लड़कियों के लिए अर्थ सहित

हिन्दू धर्म के अनुसार लोग अपने बच्चों के नाम ईश्वर, प्रभावी व्यक्ति, परंपराओं व प्रथाओं के आधार पर ही रखते हैं ताकि आगे चलकर उसका आचरण अच्छा हो। हिन्दू बच्चे का नाम राशि के अनुसार रखने की प्रथा परिवारों में पहले समय से ही रही है और ज्यादातर पेरेंट्स आज भी इस प्रथा का पालन करते हैं। मकर राशि के जातक अक्सर मेहनती, वफादार और समर्पण वाला भाव रखते हैं। इस राशि के लोग जिस क्षेत्र में भी कार्य करते हैं वहाँ उनकी उन्नति व ख्याति होने की संभावना होती है। आज के दौर में पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम पौराणिक व्यक्तित्व की दृंढ़ता, संकल्पशक्ति, उत्कृष्ट और इत्यादि के आधार पर रखना पसंद करते हैं। इन विशेषताओं के साथ ही वे एक नवीनतम और अनूठा नाम खोजते हैं जिसका अर्थ भी प्रभावशाली हो ताकि बच्चे के व्यक्तित्व का विकास भी इसी के अनुसार ही हो। सभी चीजों को देखते हुए आपको यह ध्यान रखने की भी आवश्यकता है कि यदि बेटी की राशि मकर है तो उसका नाम ‘ख’ या ‘ज’ से ही होना चाहिए। 

हमने आपकी बेटी के लिए मकर राशि से नवीनतम नाम ढूंढने का काम आसान कर दिया है। मकर राशि नाम के आरंभ के अक्षर होते हैं ‘ख’ और ‘ज’। फर्स्टक्राई पेरेंटिंग हिंदी के इस आर्टिकल में मकर राशि की बालिका के लिए इन अक्षरों से कई अच्छे, अनूठे व बेहतरीन नाम अर्थ सहित दिए गए हैं। 

मकर राशि के अनुसार लड़कियों के नाम

बच्चों का नाम नवीनतम और अनूठा होने के साथ-साथ उसका अर्थ भी यूनिक और प्रभावशाली होना चाहिए। यदि अब तक आपको अपनी बेटी के लिए ऐसा कोई अलग-सा नाम नहीं मिला है तो आपकी इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए इस लेख में मकर राशि नाम लिस्ट लड़कियों के लिए बनाई गई हैं। ‘ख’ नाम राशि और ‘ज’ नाम राशि यानी मकर राशि! आइए देखते हैं इन अक्षरों से कई प्रभावशाली व बेस्ट नाम की लिस्ट।

‘ख’ से लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी बेटी का नाम मकर राशि के अनुसार ‘ख’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर बालिकाओं के लिए ‘ख’ से कई अनूठे और नवीनतम नामों की लिस्ट दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
ख्याति सिद्धि, प्राप्ति
खेमी सबका भला चाहने वाली, शुभता लाने वाली
खुशीला अभिनंदन, सत्कार
खुशमिता खुशियों की साथी, खुशी प्रदान करने वाली सखी
खियांशी परमात्मा का भाग, सभी में व्याप्त
खुशांशी खुशी का भाग, खुशियों से परिपूर्ण
खनिशा सौंदर्य, सबसे करीब
खमिशा ईश्वरीय शक्ति, भगवान का स्वरूप
खनिका कुलीन, सज्जन
ख्यानि परामर्श, पूर्व दृष्टि
खुशाली खुशियों से भरी हुई, हमेशा खुशियों का अनुभव करने वाली
खेवना इच्छा, अभिलाषा
खंजना आकर्षण, प्राकृतिक सुंदरता
खनक मीठी ध्वनि, चूड़ियों की आवाज
खुशिका खुशी का माहौल, खुशी में रहने वाली, समृद्धि
ख्याना उजाला, देवी
खंजरी संगीत वाद्य, संगीत
खमरी चंद्र के समान चमक, चमकने वाली, उज्जवल
खनिका कुलीन चरित्र वाली, महान
खनिश्का राजा, सम्राट
खंजना समृद्धि, संपन्नता
खशा खुशबू, इत्र
खेवण्या मूल, आदि
खुशिमा खुशियां लाने वाली, सबको खुश रखने वाली
खनिशमति सम्राज्ञी, सुख-समृद्धि से संपन्न
खेवती इच्छाओं से भरपूर, अभिलषित
खुशिप्रिया खुशियों से प्रेम करने वाली, सिर्फ खुशियों की इच्छा रखने वाली
खंजनिश्का समृद्धि से भरपूर, अमीर
खड्गिनी शक्ति, दुर्गा स्वरूप
खरिका सुगंधित, खुशबू से भरपूर
खदिरी इच्छा, मंशा
खंदिनी विशाल, धरातल
खगवती धरती, वसुंधरा
खिया नौका, नैया
खुद्रा हरी-भरी, मस्त रहने वाली
खुशबू सुगंध, इत्र
खुशी आनंद, प्रसन्नता
खुशवंती सकारात्मक रहने वाली, खुशहाल
खुशांति जो हमेशा खुश रहती है, आनंदमयी
खनिजा पृथ्वी, भूमि
खेताली कृषिकरण, खेती
खुशप्रीती आनंदित, खुशियों और प्यार से भरपूर
खेमप्रीती प्यार करने वाली, शांति प्रिय
खगेन्द्री श्रेष्ठ पक्षी, देवी
खुश्निता खुशियों लाने वाली, खुशनुमा
खलिता संस्कृत, भारतीय भाषा
खद्योति आसमान की रोशनी, उजाला
खुशहाली समृद्धि, खुशी में रहने वाली
खिलेश्वरी सर्वज्ञता, दैविक
खरीली स्वर्ण, आभूषण

‘ज’ अक्षर से लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी बेटी का नाम मकर राशि के अनुसार ‘ज’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर बालिकाओं के लिए ‘ज’ से कई अनूठे और नवीनतम नामों की लिस्ट दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
जास्विनी धार्मिक, शुद्ध
जिशुका परमानंद, सर्वज्ञता
जन्या साहस से भरपूर, वीर
जोशनवी खुश रहने वाली, संपन्नता
जोशिता मस्त रहने वाली, लीन
जोविता जौहरी, हीरे को परखने वाली
जियांशी ज्ञानी, दीर्घायु
जीतार्थी हमेशा जीत की इच्छा रखने वाली, जीत के लिए बनी
जयना जीत का कारण, शुद्ध चरित्र वाली
जुदिता प्रसंशनीय, तारीफ करने योग्य
जिवितेशा ईश्वर, आस्था
जीवंशिका शुद्धता, रूह का भाग
जिवालिका प्रेरणा देने वाली, जीवन से भरी
जैमिशा हँसी, उल्लास
जार्नवी भगवान शिव, सबसे शक्तिशाली
जीविका पानी, जीवन
जागृति प्रबोधन, उत्तेजना
जाश्वी आत्मविश्वासी, स्वाभिमान
जैना अच्छा चरित्र, विजयी
जयति स्वागत, जयकार
जलधि समुद्र की देवी, जल
जलाक्षी समृद्धि, संपन्नता की देवी
जल्पा विचार विमर्श, बात-चीत
जनविका ज्ञान ग्रहण करने वाली, अज्ञानता मिटाने वाली
जारुल फूल, पुष्प
जस्मिता हमेशा मुस्कुराने वाली, मुस्कराहट
जश्रित संपन्नता की देवी, लक्ष्मी का स्वरूप
जस्मिका सुगंध, खुशबू
जस्विनी भगवान की शक्ति, शिव का स्वरूप
जयंतिका शक्ति का रूप, देवी पार्वती
जीनल प्रिय, बुद्धिमान
जीविता जीवंत, प्राण
जैमिशा रात्रि, प्राकृतिक सुंदरता
जेनिशा दयालु, श्रेष्ठ
जिगीशा जो हमेशा जीतना चाहती है, महत्वकांक्षी
जीवंतिका राग, जो दीर्घायु का आशीर्वाद देती है
जिव्या प्रतिभाशाली, रोशनी
जरल महान, कुलीन
जैस्वी जीत, जो हमेशा विजयी होती है
जानकी देवी, शुद्धता की प्रतीक
जलेशा जल, तरल
जैमनी जो जीत को संदर्भित करती है, प्रयास करने वाली
जयजा दिव्य, ईश्वरीय
जाह्नवी रक्षक, सर्वश्रेष्ठ
जितिका सिद्धि, सौभाग्य
जुनिता प्रकाश से भरपूर, उजाला
जया विजयी, तेजस्वी
जागृवि एहतियात, जागरूकता
जलदा मेघ, सागर
जयंती चन्द्रमा, जीतना, जन्मदिवस

यदि आप बेटी के लिए मकर राशि के अनुसार ‘ख’ या ‘ज’ से एक बेहतरीन और अनूठा नाम खोज रहे हैं तो मकर राशि की लड़कियों के लिए ऊपर दी हुई नामों की लिस्ट से एक नाम जरूर चुनें। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

आपके दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए दिवाली विशेस

आज के इस डिजिटल जमाने में त्योहारों पर अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं देने…

2 days ago

पिता-पुत्र के अनमोल रिश्ते पर 150 कोट्स

कई बार हमारे दिल में बहुत कुछ होता है, लेकिन हम अपने पिता से कह…

2 days ago

2025 में बच्चों के सबसे बेहतरीन नाम

जब आप मम्मी-पापा बनते हैं तो उस सुंदर अहसास के साथ आता है जिंदगी को…

2 days ago

छोटी दिवाली 2025: इस खास अंदाज से करें दोस्तों और परिवार वालों को विश

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन से एक दिन पहले छोटी दिवाली होती है। छोटी दिवाली मनाने…

2 days ago

धनतेरस पर निबंध (Essay On Dhanteras In Hindi)

धनतेरस हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह त्योहार…

2 days ago

बच्चों के लिए दिवाली पर 12 पंक्तियाँ

दिवाली भारत के सबसे मुख्य त्योहारों में से एक है और यह पूरे देश में…

2 days ago