शिशु

100 अच्छे नाम मकर राशि के लड़कों के लिए अर्थ सहित

वैसे तो बच्चे के लिए आपको कई प्रभावशाली नाम मिल जाएंगे पर राशि के अनुसार एक विशेष अक्षर से अनूठा नाम खोजना पेरेंट्स को थका देता है। आपने अक्सर देखा होगा कि बच्चों के नाम अनोखे व परंपराओं के अनुसार ही होते हैं और विशेषकर हिन्दू धर्म में ऐसे नाम राशि के अनुसार ही रखे जाते हैं। यदि आपके बेटे की राशि मकर है तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि मकर राशि के बच्चों के नाम अक्सर ‘ख’ या ‘ज’ से रखे जाते हैं। इस राशि के लोगों की बात करें तो उनका स्वभाव ईमानदार होता है व ऐसे लोग अत्यधिक मेहनती होते हैं। मकर राशि के लोगों में संकल्प शक्ति और दृढ़ता भी बहुत होती है। इसलिए आप अपने बेटे का ‘ख’ या ‘ज’ से एक ऐसा अनूठा नाम रखें जिससे उसका व्यक्तित्व निखरे और वह भी ढृढ़निश्चयी बन सके। वैसे तो पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम परंपराओं के अनुसार एक मजबूत व्यक्तित्व के आधार पर रखना पसंद करते हैं पर साथ ही आजकल यह नाम मॉडर्न, अच्छे अर्थ वाला व प्रभावशाली भी होना चाहिए। यदि आप बेटे के लिए ऐसा ही एक पारंपरिक लेकिन यूनिक या अनूठा नाम खोज रहे हैं तो यहाँ पर मकर राशि के अनुसार बालकों के लिए कई नवीनतम नाम अर्थ के साथ बताए गए हैं, जानने के लिए एक नजर जरूर डालें। 

मकर राशि के अनुसार लड़कों के नाम

आज कल इंटरनेट पर ढूंढने पर इतने सारे नाम मिलते हैं कि अक्सर पेरेंट्स कंफ्यूज हो जाते हैं। पर आपको बता दें सिर्फ अच्छा नाम खोजना ही सब कुछ नहीं है बल्कि उसका अर्थ, सही उच्चारण और उसके प्रभावों को जानना भी बहुत जरूरी है। इसलिए आपकी इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए फर्स्टक्राई के इस आर्टिकल में बालकों के लिए ‘ख’ और ‘ज’ अक्षर से प्रभावशाली और नवीनतम नाम की लिस्ट अर्थ के साथ अलग-अलग दी गई है।

‘ख’ से लड़कों के नाम

यदि आप अपने बेटे का नाम मकर राशि के अनुसार ‘ख’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर बालकों के लिए ‘ख’ से कई अनूठे और प्रभावशाली नामों की लिस्ट है, आइए जानें;

नाम अर्थ
खंजन गाल में पड़ने वाला डिंपल, आकर्षण
खुश उल्लास, हँसी
खुशांत खुश रहने वाला, हमेशा सकारात्मक रहने वाला
ख्यात प्रसिद्ध, सफल
खुशविंदर खुशियों के देवता, खुशियां देने वाला
खुशमीत खुशहाल मित्र, खुशी का साथ
खुश्करन खुशी लाने वाला, खुशियों का साथी
खुशील शुभकामना, मंगल कार्य
खेमराज भगवान शिव, खुशियों से भरा राज्य
खियांश ईश्वर का अंश, सर्वोपरि
खेमप्रकाश शुभ, कल्याण
खुशहाल संपन्न, खुश रहने वाला
खुशांश खुशियों का अंश, खुशी से भरपूर
खेतक स्वर्ण आभूषण, अद्भुत
खोसल सबसे ज्यादा खुशी, अत्यधिक उल्लसित
खारांसु तेजस्वी, प्रकाश से भरपूर
खामिश भगवान भोजनाथ, ईश्वरीय शक्ति का स्वरूप
खरील जवाहर, भूषण
खागेश राजा, नायक
खाकन भरोसेमंद, आशाजनक
खेमवंत शांत, खुशहाल
खरारि ईश्वरीय शक्तियां, सर्वोपरि
खानिश सुंदरता, प्रिय
खिलेश्वर सबसे उत्तम, सबसे उम्दा
खुशान्त हँसमुख, प्रमुदित
खुशाल समृद्धि, पूर्णता
खुशवंत खुशियों के साथ, सकारात्मकता
खेमप्रकाश आनंद, भलाई
खुशीक खुशहाल, आनंदमयी
खनिक महान, अच्छे चरित्र वाला
खुशप्रीत प्यार और खुशियों से भरपूर, आनंद
ख्वाब स्वप्न, इच्छा
खुशबीर साहसी, मोह लेने वाला, हर्षजनक
खुरमित आराम से रहने वाला, खाली समय
ख्यान प्रबोधन, दूरदर्शिता
खनिज धरती, धरा
ख्वाहिश अभिलाषा, इच्छा
खुशनीत खुशी में चूर, खुशियों का आगमन
खलित संस्कृत, भारतीय भाषा
खनीश सुंदर, प्रिय
खेमप्रीत शांति और प्यार
खेम सबके लिए सोचने वाला, भलाई करने वाला
खुशिर हमेश मुस्कुराने वाला
खगेन्द्र देव, पक्षियों के देवता
खिलेश्वर भगवान, सर्वज्ञ
खावार हर दिशा में, चारों ओर
खद्योत आसमान की लालिमा, प्रकाश
खेचंद प्रदान, ईश्वर की कृपा
खिलेश खिलने वाला, नवीनतम
खुशदीप खुशियों का दीपक, प्रकाशमयी

‘ज’ अक्षर से लड़कों के नाम

यदि आप अपने बेटे का नाम मकर राशि के अनुसार ‘ज’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर बालकों के लिए ‘ज’ से कई बेहतरीन और नवीनतम नामों की लिस्ट दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
जिरल योद्धा, पराक्रमी
जीशु भगवान, सर्वज्ञता
जन्य बहादुर, मजबूत
जोशनव खुशहाल, उल्लास
जुबिन माननीय; न्याय परायण
जोवित जौहरी, हीरे की परख रखने वाला
जियांश ज्ञान से भरपूर, लंबी आयु
जीवराज जीवन के भगवान, सर्वश्रेष्ठ
जुगल जोड़ी, भगवान कृष्ण
जविन तीव्रता, सबसे तेज
जिवितेश भगवान, ईश्वर
जयन अच्छा चरित्र, जिससे जीत हुई
जुदित जिसकी प्रसंशा की जा सके, प्रसंशनीय
जियान दिल के करीब, प्रिय
जिविन जीवन प्रदान करना, जीवन देने वाला
जयज ईश्वर से संबंधित, दैविक
जेनिल स्वामी नारायण, मणियों पर विजय प्राप्त करने वाला
जयनील आकाश, विजयपूर्ण
जीवज जीवन से भरपूर, जीवंत
जीवंश आत्मा का भाग, शुद्ध
जिवल प्रेरणादायक, जीवंत
जहान सबसे प्यारा, सारी दुनिया
जय जीत, सूर्य
जुनित उज्जवल, प्रकाशमयी
जोशित प्रसन्न, मग्न
जन्यदीप ज्ञान का प्रकाश, ज्ञानी
जास्विन पवित्र, पावन
जगजीत जग को जीतने वाला, संसार का विजेता
जागृव राजा, सतर्क
जैमिश खुश, प्रसन्नता
जैसल प्रसिद्ध लोक, अपनों से जुड़ा हुआ
जलद बादल, समुद्र
जलेश पानी के ईश्वर, तरल
जनक उत्पन्न करने वाला, निर्माता
जनव रक्षण करने वाला, परमात्मा
जन्मेजय जन्म से ही विजय हो जिसकी, विजय के लिए जन्मा
जार्नव भगवान शिव, सबसे शक्तिशाली
जलज कमल, चंद्र
जगत दुनिया, संसार
जीत सफलता, प्राप्ति
जयकार विजेता की सराहना, जीत पर उल्लास की ध्वनि
जयंत चन्द्रमा, जीतना
जीतार्थ जीतना स्वाभाव हो जिसका, जीतने के लिए ही जन्मा
जीवन प्राण, आत्मा
जीवा जीवन, अनंत
जितुल शुद्ध, पवित्र
जितेश विजयी, विजेता
जितेन विजेता
जितिन जिसे हराया न जा सके, हमेशा जीतने वाला
जीवेश साहसी, ईष्ट

आपके बेटे के लिए मकर राशि नाम लिस्ट के अनुसार ‘ख’ या ‘ज’ से एक नवीनतम और अनूठा नाम खोज रहे हैं तो ऊपर दी हुई नामों की लिस्ट से एक नाम जरूर चुनें। आपके बच्चे के लिए मकर राशि नाम के आरंभ के अक्षर से नाम चुनना उसके भाग्य और कर्म में सहायक हो सकता है। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

2 weeks ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

2 weeks ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

2 weeks ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

2 weeks ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

2 weeks ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

2 weeks ago