मन्नत नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Mannat Name Meaning in Hindi

माता-पिता बच्चे के जन्म से पहले ही उसके लिए कई सपने देखने लगते हैं, जिनमें सबसे पहला और खास काम नाम चुनना होता है। अगर आप अपनी लाड़ली बेटी के लिए किसी प्यारे और अलग नाम की तलाश में हैं, तो ‘मन्नत’ एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। मन्नत एक सुंदर और भाव से जुड़ा नाम है, जिसका मतलब दुआ, इच्छा या अरमान होता है। यह नाम हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के लिए उपयुक्त है, यानी कोई भी माता-पिता इसे अपने बच्चे के लिए रख सकते हैं। इस लेख में हमने मन्नत नाम का मतलब, राशि, नक्षत्र और उससे जुड़ी जानकारी दी है उसे जरूर पढ़ें।

मन्नत नाम का मतलब और राशि

आपने अपनी बेटी के लिए कई प्यारे नाम सोचकर रखे होंगे। लेकिन अगर अब भी आपको लगता है कि चुने गए नामों में कुछ कमी है या उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। हम आपके लिए एक ऐसा नाम लाए हैं जो आपको जरूर पसंद आएगा। ‘मन्नत’ एक खूबसूरत और भावनाओं से जुड़ा नाम है, जिसका मतलब मन से मांगी हुई मुराद, इच्छा होता है। यह नाम हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के बच्चों के लिए एकदम उपयुक्त है, इसलिए कोई भी माता-पिता इसे रख सकते हैं। मन्नत नाम की राशि सिंह होती है। इस नाम का अर्थ और राशि इसके व्यक्तित्व को और भी खास बना देते हैं।

नाम मन्नत
अर्थ मन से मांगी हुई मुराद, इच्छा, देवता
लिंग लड़की
अंक ज्योतिष 9
धर्म हिन्दू/मुस्लिम
राशि सिंह
नक्षत्र मघा (मा, मी, मू, मे)
शुभ दिन मंगलवार और शुक्रवार
शुभ रंग लाल, गुलाबी
शुभ रत्न लाल मूंगा

मन्नत नाम का अर्थ क्या है?

मन्नत लड़कियों का एक बेहद प्यारा और दिल से जुड़ा हुआ नाम है, जिसे सुनते ही एक खास एहसास होता है। अगर आप अपनी बेटी के लिए कोई भावनात्मक और खूबसूरत नाम ढूंढ रहे हैं, तो यह नाम आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प हो सकता है। मन्नत का मतलब दुआ, इच्छा या दिल से मांगी गई मुराद होता है। यह नाम दर्शाता है कि जिस बच्ची का नाम मन्नत होता है, वह अपने माता-पिता की खास दुआओं का फल होती है। मन्नत नाम की लड़कियां दिल की साफ, सच्ची और बहुत संवेदनशील होती हैं। उनमें आत्मसम्मान भी होता है और वो अपने विचारों पर डटी रहती हैं। हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के माता-पिता इस खूबसूरत नाम को अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं। यह नाम बेटी को भावनात्मक जुड़ाव के साथ-साथ एक यूनिक पहचान भी देता है।

मन्नत नाम का राशिफल

मन्नत एक खूबसूरत और बेहतरीन मतलब वाला नाम है, जिसकी राशि सिंह होती है। इस नाम की लड़कियां आत्मनिर्भर, समझदार और आत्मविश्वासी होती हैं। इन्हें अपनी शर्तों पर जीना पसंद होता है और ये बचपन से ही प्रतिभाशाली होती हैं। इन्हें कम बोलना पसंद होता है, लेकिन जब जरूरत हो तो सही जवाब देना भी जानती हैं।

मन्नत नाम का नक्षत्र क्या है?

मन्नत नाम का नक्षत्र ‘मघा’ है और ज्योतिष के अनुसार मघा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह हल को माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – मा, मी, मू, मे।

मन्नत जैसे सिंह राशि के हिसाब से अन्य नाम

यदि आप सिंह राशि के हिसाब से अपनी बेटी का नाम रखना चाहते हैं तो हमने इस राशि में आने वाले अक्षर म और ट से हिन्दू और मुस्लिम दोनों लड़कियों के कुछ नाम बताए हैं, आप अपनी पसंद का नाम चुन सकते हैं।

नाम धर्म
मंदिरा (Mandira) हिन्दू
मधु (Madhu) हिन्दू
मिशा (Misha) हिन्दू
मोनिका (Monika) हिन्दू
टिना (Tina) हिन्दू
टिया (Tiya) हिन्दू
ट्विंकल (Twinkle) हिन्दू
मेहर (Meher) मुस्लिम
महनूर (Mehnoor) मुस्लिम
मुनीबा (Muniba) मुस्लिम
मरियम (Mariyam) मुस्लिम
मनाहिल (Manahil) मुस्लिम

मन्नत नाम से मिलते जुलते और भी नाम

मन्नत लड़कियों को दिया जाने बहुत खूबसूरत और आकर्षक नाम है जो हर माता-पिता की आसानी से पसंद बन जाता है। इसलिए यदि आप मन्नत जैसे और भी नाम जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिस्ट में मन्नत जैसे हिन्दू और मुस्लिम लड़कियों के नाम आपको मिल जाएंगे।

नाम धर्म
मान्यता (Manyata) हिन्दू
मनसा (Mansa) हिन्दू
जन्नत (Jannat) मुस्लिम
जीनत (Jeenat) मुस्लिम
सीनत (Seenat) मुस्लिम
माहिरा (Mahira) हिन्दू
इबादत (Ebadat) मुस्लिम
इनायत (Enayat) मुस्लिम
मनस्वी (Manasvi) हिन्दू
मंदाना (Mandana) मुस्लिम

मन्नत नाम के प्रसिद्ध लोग

देश में मन्नत नाम की कई प्रसिद्ध महिलाएं हैं जिन्होंने अपने दम पर कामयाबी हासिल की है। नीचे दी गई लिस्ट में ऐसी ही कुछ मशहूर हस्तियों के बारे में उनके पेशे के साथ जानकारी दी गई है।

नाम पेशा
मन्नत कश्यप क्रिकेटर
मन्नत मुरगई बाल कलाकार
मन्नत सिंह अभिनेत्री
मन्नत नूर गायिका

‘म’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

मन्नत एक खूबसूरत नाम है और माता-पिता के लिए पहली पसंद भी है। अगर आपको भी ‘म’ अक्षर से शुरू होने वाले ऐसे ही खूबसूरत नामों के तलाश है, तो हमने नीचे की टेबल में लड़कियों के हिन्दू और मुस्लिम दोनों नामों को दिया है।

नाम अर्थ धर्म
मिश्का (Mishka) प्यार का उपहार हिन्दू
मिहिका (Mihika) सर्दी, ठंडक, शीतलता हिन्दू
मायरा (Mayra) अद्भुत, प्रिय, प्रशंसनीय, अनुकूल हिन्दू
मैथिली (Maithili) माता सीता का दूसरा नाम हिन्दू
मानवी (Manvi) अच्छे गुण, संस्कार हिन्दू
महविश (Mehvish) चांद जैसी खूबसूरत मुस्लिम
मलीहा (Maleeha) सुंदरता वाली, आकर्षक मुस्लिम
मदीहा (Madiha) जिसकी तारीफ की जाए मुस्लिम
मशाल (Mashaal) रोशनी देने वाली मुस्लिम
माहीन (Maheen) नाजुक, कोमल मुस्लिम

अंत में यही कहेंगे कि अगर आप अपनी बेटी के लिए एक प्यारा, दिल को छू जाने वाला और खास नाम ढूंढ रहे हैं, तो मन्नत एक बेहतरीन विकल्प है। मन्नत नाम न सिर्फ सुनने में प्यारा है, बल्कि यह हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों की बेटियों के लिए एक अर्थपूर्ण और हमेशा पसंद किया जाने वाला नाम है। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी और आपकी तलाश यहीं पूरी होगी।

यह भी पढ़ें:

‘म’ अक्षर से हिन्दू लड़कियों के नाम
मीना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Meena Name Meaning in Hindi
मानसी नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Mansi Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 week ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 week ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 week ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 week ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 week ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 week ago