मैगज़ीन

भैया और भाभी के लिए शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश l Marriage Anniversary Wishes For Bhaiya And Bhabhi in Hindi

ADVERTISEMENTS

शादी की सालगिरह एक यादगार मील के पत्थर की तरह होती है, जो पति-पत्नी के आपसी बंधन को और गहरा करती है। किसी भी शादीशुदा जोड़े के लिए शादी की सालगिरह बहुत खास होती है। यह दिन उन्हें अपने विवाह की खूबसूरत यादें ताजा करवाता है। ज्यादातर पति-पत्नी इस दिन के लिए बहुत उत्सुक होते हैं और ढेर सारी प्लानिंग करते हैं। परिवार वाले भी उनके इस महत्वपूर्ण दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। अगर आपके भैया भाभी हैं और आप उन्हें प्यार से हैप्पी एनिवर्सरी भैया भाभी विशेस देना चाहती हैं तो यह लेख आपके काम का है।

भैया और भाभी के लिए शादी की सालगिरह पर विशेस (Happy Anniversary Wishes For Bhaiya And Bhabhi)

हमने यहां कुछ खूबसूरत और प्यारे बधाई संदेश दिए हैं जिन्हें आप अपने भैया और भाभी को भेज सकती हैं। इनसे आपकी भावनाएं और भाई-भाभी के प्रति प्यार व सम्मान जरूर छलकेंगे।

  • मेरे प्यारे भैया-भाभी, शादी की सालगिरह की बधाई! आप दोनों का साथ एक दूसरे के लिए अनमोल उपहार है।
  • आज वह दिन है जो हर गुजरते साल के साथ आपका बंधन मजबूत करता जा रहा है। हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी भैया और भाभी!
  • आपका प्यार इस बात का प्रमाण है कि सच्चा प्यार कैसा होता है। शादी की सालगिरह मुबारक हो, प्यारे भैया और भाभी!
  • आपके दिल हमेशा एक होकर धड़कते रहें, जैसे दो दिल एक जान हों। विवाह की वर्षगांठ मुबारक हो भैया-भाभी!
  • शादी को एक खूबसूरत सफर की तरह जीने वाले अद्भुत जोड़े को बधाई। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी भैया-भाभी!
  • आपका प्यार उस बेहतरीन कारीगरी का नमूना है, जिसे समझ और मुस्कुराहट के धागों से बुना गया है। शादी की सालगिरह की यादगार शुभकामनाएं!
  • प्यारे भैया-भाभी, यह दिन आपके यादगार वैवाहिक सफर को याद करने और आगे आने वाले खूबसूरत पड़ावों की उम्मीदों का दिन है। हैप्पी एनिवर्सरी!
  • प्रिय भाई-भाभी, आपका प्यार आकाश जितना असीम और सागर जितना गहरा हो। शादी की सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक!

भैया और भाभी की एनिवर्सरी पर कोट्स (Happy Anniversary Quotes For Bhaiya And Bhabhi in Hindi)

अगर आप अपने भैया और भाभी को एनिवर्सरी विशेस कुछ अलग अंदाज में देना चाहती हैं तो नीचे दिए गए कोट्स आपके काम आएंगे। इन्हें आप मेसेज या ग्रीटिंग कार्ड पर लिखकर या पार्टी में सबके सामने कहकर भी उन्हें शुभकामनाएं दे सकती हैं।

ADVERTISEMENTS
  • परफेक्ट शादी नहीं होती कुछ, परफेक्ट तो होता है आपसी प्यार,यह हर मुश्किल को कर दे नाकाम और लगे जैसे हमेशा पहला साल।मेरे प्यारे भैया-भाभी हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!
  • घरे प्यार का बंधन आपका रहे हमेशा मजबूत चेहरों पर मुस्कान हो सदा जैसे विश्वास, प्रेम और भरोसे का सबूत हैप्पी एनिवर्सरी डे भैया भाभी!
  • प्रेम, समर्पण, विश्वास का दूसरा नाम है आपका रिश्ता साथ कैसे रहना है इसकी मिसाल आपका रिश्ता धरती और सूरज की तरह हमेशा साथ चलता रहे आपका रिश्ता चाँद-सितारों की तरह सदा ही दमकता रहे आपका रिश्ता शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई भैया-भाभी!
  • शादी का यह गहरा रिश्ता है दो दिलों का बंधन, साथ रहे आप सदा यही है मेरी मन्नत! हैप्पी एनिवर्सरी भैया भाभी!
  • जीवन की महकती बगिया में जोड़ी रहे सलामत, घर-आंगन में गूंजे खुशी और बहती रहे मोहब्बत। भाई और भाभी को शादी की सालगिरह मुबारक!

भैया और भाभी के लिए एनिवर्सरी मैसेज (Wedding Anniversary Message For Bhaiya And Bhabhi in Hindi)

हम रोज अपने करीबियों को प्यार नहीं जताते लेकिन जब कोई खास दिन हो तो अपनी भावनाएं सुंदर शब्दों में पिरोकर उन्हें जरूर बतानी चाहिए। अगर बड़े भाई और भाभी की शादी की सालगिरह है तो उन्हें कुछ प्यारे मैसेज भेजकर उनका दिन और भी यादगार बना दें।

  • आप दोनों की प्यारी जोड़ी सच्चे साथ को पाकर जिंदगी के खुशनुमा होने का प्रमाण है। शादी की सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक प्यारे भैया और भाभी!
  • आपको साथ देखकर विश्वास होता है कि परियों की कहानियां सच होती हैं। प्यारे भैया और भाभी शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  • प्यारे भैया-भाभी आज इस दिन मैं कामना करती हूँ कि आपका प्यार हमेशा इंद्रधनुष के रंगों की तरह जीवंत रहे और खुशियों का प्रतीक बना रहे। हैप्पी एनिवर्सरी!
  • हर तरह से एक-दूसरे के पूरक और हमेशा प्यार बांटने वाले जोड़े को शादी की सालगिरह मुबारक!
  • एक दूसरे के साथ से एक दूसरे को पूरा करने वाले जोड़े को यही शुभकामनाएं देती हूँ कि आज और आने वाला हर साल बस हंसी, प्यार और यादगार पल देता रहे। हैप्पी एनिवर्सरी भैया और भाभी!
  • आज का दिन उस जोड़ी के लिए, जो बताती है कि जीवनसाथी होने का मतलब क्या होता है, आपकी शादी की सालगिरह आपके द्वारा बांटे गए प्यार जितनी ही खूबसूरत हो भैया-भाभी। हैप्पी एनिवर्सरी!
  • जिंदगी की तमाम चुनौतियों के बावजूद अटूट विश्वास और गहरे प्यार के साथ एक-दूसरे को थाम कर रखने वाले मेरे प्यारे भैया-भाभी, आपको विवाह की वर्षगांठ की असीम शुभकामनाएं!
  • एक-दूसरे के लिए आपका प्यार हमेशा सिखाता है कि सच्चा साथ हर कठिनाई को पार कर सकता है। दूसरों के लिए एक आदर्श पति-पत्नी मेरे भैया और भाभी आपको एनिवर्सरी की बेस्ट विशेस!

भैया-भाभी की पहली एनिवर्सरी पर विशेस और कोट्स (First Anniversary Wishes And Quotes For Bhaiya Bhabhi in Hindi)

किसी भी जोड़े के लिए शादी की पहली सालगिरह बेहद विशेष होती है। घरवाले भी उनके इस खास दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। पहली एनिवर्सरी पर भाई और भाभी को कैसे विश करें इसके लिए नीचे दिए गए संदेश पढ़िए।

ADVERTISEMENTS
  • न कभी आपमें से कोई रूठे, न कभी ये जोड़ी टूटे न हो कभी एक-दूसरे से दूर, आपस में रहे बस प्यार भरपूर हैप्पी फर्स्ट एनिवर्सरी भैया भाभी
  • जैसे फूल दिखते हैं सुंदर बाग में वैसे ही भैया और भाभी जंचते हैं साथ में फर्स्ट एनिवर्सरी मुबारक हो भैया भाभी!
  • यह तो बस शुरुआत है रब ने बनाया आपका साथ है खुशियां होंगी दोगुनी-चौगुनी यही हमारा विश्वास है भैया भाभी, पहली एनिवर्सरी मुबारक हो!
  • सुनहरी यादों से भरा एक साल गुजर गया और अभी तो पूरी जिंदगी बाकी है, इस खूबसूरत दिन की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो भाई और भाभी!
  • साथ आप दोनों का एक-दूसरे के लिए किसी जन्नत से कम न हो दुआ है उपरवाले से उसकी बरकत कभी कम न हो हैप्पी फर्स्ट एनिवर्सरी भैया भाभी!

भैया-भाभी की दूसरी एनिवर्सरी पर विशेस और कोट्स (2nd Anniversary Wishes And Quotes For Bhaiya Bhabhi In Hindi )

शादी की हर सालगिरह एक नया माइलस्टोन होती है। 2 साल पूरे होते-होते पति-पत्नी एक-दूसरे के आदी हो चुके होते हैं और उनका प्यार गहरा और मजबूत हो चुका होता है। ऐसे में उन्हें इस खास मौके पर जताएं कि वे एक-दूसरे के लिए ही नहीं बल्कि देखने वालों के लिए भी एक नायाब जोड़ी बन चुके हैं और उन्हें अभी ऐसे कई पड़ाव पार करने हैं।

  • मेरे फेवरेट कपल को शादी की दूसरी सालगिरह मुबारक! आपका प्यार गहरा होता रहे और आपकी शादी खुशहाली से भरी रहे।
  • एक-दूसरे के लिए आपका प्यार किसी जन्नत से कम नहीं और मैं खुशनसीब हूँ जिसे ये जन्नत यहीं देखने को मिलती है। हैप्पी सेकंड एनिवर्सरी मेरे आदर्श भैया और भाभी!
  • प्यारे भैया-भाभी, शादी की दूसरी सालगिरह की ढेरों बधाई प्रेम और विश्वास की है ये कमाई, जो आप दोनों ने हमें है सिखाई।
  • भरोसे का बंधन बना रहे, जीवन में प्रेम का सागर बहता रहे, इसी तरह साल गुजरते रहें और आप एक-दूसरे के साथ-साथ चलते रहें यही हमारी अभिलाषा है। विवाह की दूसरी वर्षगांठ पर ढेरों शुभकामनाएं भैया और भाभी!
  • यह दिन उनका है जो सिर्फ प्यार में विश्वास रखते हैं और साथ-साथ सारी मुश्किलों को पार करते हैं। ऐसे ही एक-दूसरे के कदम से कदम मिलाकर और हाथों में हाथ डालकर आने वाले कई साल आपको पार करने हैं। शादी की दूसरी सालगिरह बहुत मुबारक हो भैया-भाभी!

भैया-भाभी की तीसरी एनिवर्सरी पर विशेस और कोट्स (3rd Anniversary Wishes For Bhaiya Bhabhi in Hindi)

तीसरी एनिवर्सरी के लिए भैया और भाभी को भेजने के लिए नीचे कुछ खूबसूरत और अलग से संदेश दिए गए हैं। ये विशेस और कोट्स उन्हें जरूर पसंद आएंगे और उनका दिन और भी खास बनाएंगे।

ADVERTISEMENTS
  • हरी-भरी जीवन की बगिया रहे पूरी-पूरी जीवन में खुशिया रहें सोणी-सोणी ये जोड़ी बनी रहे सौ सालों तक प्यार की कहानी चलती रहे भाई और भाभी को शादी की तीसरी सालगिरह की ढेर सारी बधाइयाँ
  • प्यार का बंधन यूँ ही बना रहे जीवन में रोज नए रंग के फूल खिलते रहें ऊपरवाले से बस एक ही दुआ है कि आपका रिश्ता जन्मों-जन्मों तक सलामत रहे प्यारे भैया-भाभी को हैप्पी थर्ड वेडिंग एनिवर्सरी!
  • शुद्ध प्रेम, विश्वास और खुशियों से भरे 365 दिन फिर से पूरे करने की बधाई! अभी तो ऐसे कई 365 दिन पूरे करने हैं भैया-भाभी! शादी की तीसरी सालगिरह बहुत मुबारक हो!
  • शादी का एक और साल बीत गया जिसे आप दोनों ने प्यार, मुस्कुराहट और ढेर सारी हंसी के साथ बिताया था। इस उम्मीद के साथ बधाइयां कि अब आने वाला साल इस प्यार, मुस्कुराहट और हंसी को दोगुना करने वाला है!  हैप्पी थर्ड एनिवर्सरी भैया-भाभी!
  • जीवन में एक-दूसरे के साथ को लाजवाब तरीके से जीने वाले खूबसूरत कपल को शादी की तीसरी सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो!

हमें उम्मीद है कि अपने प्यारे भाई और भाभी के लिए आपको ये विशेस जरूर अच्छी लगी होंगी। आप उन्हें ये संदेश व्हाट्सएप पर, एसएमएस के द्वारा या ग्रीटिंग कार्ड में भी लिखकर भेज सकते हैं। आपकी भावनाओं को इतने सुंदर तरीके से पाकर आपके भैया-भाभी भी खुशी से भर जाएंगे और उनका यह खास दिन और भी यादगार हो जाएगा।

अगर आपको शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश का यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक करना न भूलें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही यदि आपके कोई सुझाव हों तो वे भी हमसे साझा करने में संकोच न करें।

ADVERTISEMENTS
Shreyasi Chaphekar

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

3 weeks ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

3 weeks ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

3 weeks ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

3 weeks ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

3 weeks ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

3 weeks ago