शिशु

100 अच्छे नाम मीन राशि के लड़कों के लिए अर्थ सहित

क्या आप भी इस बात पर यकीन करते हैं कि बच्चे का व्यक्तित्व, उसके पैदा होने के समय, राशि और यहाँ तक उसके नाम के पहले अक्षर से संबंधित होता है। यह सच है कि ग्रहों की हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका होती है, इसलिए इन सब बातों का ध्यान रखते हुए बच्चे का नाम रखा जाता है। यहाँ बात हो रही है मीन राशि में जन्मे लड़कों की, इस राशि के लड़कों का स्वभाव कैसा होता है सबसे पहले यह जानते हैं। लेकिन उससे भी पहले आपको बता दें कि मीन राशि के स्वामी बृहस्पति (गुरु) होते हैं, जिन्हें देवताओं का गुरु कहा जाता है। गुरु के कारण इस राशि के लोग काफी बुद्धिमान माने जाते हैं, ये लोग अच्छे दोस्त होते हैं, लेकिन इन्हें दिखावा पसंद नहीं होता है, ये लोगों के मन की बात भी आसानी से पढ़ लेते हैं और समझ जाते हैं कि सामने वाले के दिमाग में क्या चल रहा है,  यह जल्दी किसी को अपना नहीं बनाते, लेकिन एक बार किसी को अपना मान लें तो अपनी जी जान लगा देते हैं, इस राशि में जन्मे लड़कों में काफी अहंकार होता है, यह लोग अपनी भावनाओं को हावी नहीं होने देते हैं, पैसा खर्च करने के मामले में भी ये सोच विचार करते हैं। 

हिन्दू बच्चे के नाम मीन राशि से रखने के लिए आपको ज्यादा माथापच्ची करने की जरूरत नहीं है। फर्स्टक्राई  पेरेंटिंग के लेखों में हमने एक से एक अच्छे नामों का संकलन किया गया है। इस लेख में लड़कों के लिए मीन राशि नाम लिस्ट दी गई हैं, जिनमें मीन राशि नाम के आरंभ के अक्षर ‘द, च, झ और थ’ से कई अनूठे और प्रभावशाली नाम दिए गए हैं। 

मीन राशि के अनुसार लड़कों के नाम

यहाँ नीचे बालकों के लिए मीन राशि नवीनतम नामों को ध्यान में रखते हुए, अर्थपूर्ण और बेहतरीन नामों की लिस्ट है, इन नामों में से कोई भी अच्छा सा नाम आप अपने बेटे के लिए चुन लें।  

‘द’ से लड़कों के नाम

‘द’ नाम राशि यानी मीन राशि के बालकों के लिए ‘द’ अक्षर से शुरू होने वाले बेहतरीन नामों की लिस्ट इस प्रकार है: 

नाम अर्थ
दीपित दीपक की तरह रौशन, उत्साही
दीपांश प्रकाशमन, उज्जवल, रौशनी लाने वाला
दीपन प्रतिभाशाली, जुनून, दीपक के समान जलने वाला
दीनानाथ रक्षक, सुरक्षा करने वाला
दबीत योद्धा, सैनिक
दीक्षित आरंभ करना, शुरुआत करने वाला
दयानंद जिसे कृपा करना पसंद हो, नरेश
दयाकर दयालु भगवान, कृपा करने वाला
दक्षेश भगवान ब्रह्मा, दक्ष का शासक
दत्तेय इंद्र देव के नामों में से एक नाम
दशवंत भगवान मुरुगन, भगवान शंकर
देवेन देवताओं का राजा, इंद्र के नामों में एक नाम
देवर्ष प्रभु की दी हुई भेंट
देवांग दिव्य, भगवान का अंश, ईश्वर की तरह
देवन भगवान की तरह महान, शुद्ध
देनिश उल्लास, आनंदपूर्ण
देशक मार्गदर्शक, राज करने वाला, शासक
दिवाकर प्रकाश के भगवान, सूर्य
दशान शासक, अनोखा अंदाज रखने वाला
दारुक भगवान कृष्ण के सारथी, साथी
दर्शील शांतिप्रिय, पूर्णता, भला मानस
दर्पद जो धर्म के राह पर चले, आत्मा सम्मान बरकरार रखना
दक्षय चतुराई से काम लेना, प्रतिभाशाली, निपुण
दैविक जिसपर ईश्वर की कृपा हो,  दिव्य शक्ति
दमन आत्म नियंत्रित

‘च’ से लड़कों के नाम

‘च’ नाम राशि के अनुसार मीन राशि के बालकों के प्रभावशाली और अनूठे नामों के लिए नीचे दी गई लिस्ट पर एक नजर डालें:

नाम अर्थ
चिदंबर उदार, बड़े दिल वाला
चेतन बुद्धि, शक्ति, जज्बा
चेरीश अपनों की देखभाल करने वाला, सेवक
चेतस बोध, प्रतिभाशाली, बुद्धिमान
चेतक ध्यानपरायण, राणा प्रताप का घोड़ा, विचार करने योग्य
चार्वाक चतुर, चालाक
चारुन जिसके नेत्र बहुत सुंदर हों
चारिश दया करने वाला, कृपालु
चंद्रेश चंद्रमा के देवता, प्रभु
चंदन महकदार, शुभ, सुगंधित
च्यवन एक संत का नाम
चिरायु अनंत, जिसका कभी न अंत हो सके
चिरंतन अमर, हमेशा जीवित रहने वाला
चत्रेश भगवान शिव, हिन्दू भगवान
चितरेश महान ईश्वर, अद्भुत, अनोखा
चिमान जिज्ञासु, जिसे जाने की इच्छा हो
चेरविक मान्यकरण, प्रमाणीकरण
चिंतव चिराग, दीपक, रौशनी
चैत्य प्रार्थना करने की जगह, मन, आत्मा
चीतल चेतना, जिसे अधिक ज्ञान हो, ज्ञानी
चिन्त्य सोचने के योग्य, गहन चिंतन
चरित इतिहास, प्रिय
चक्रधर शिखंडी, नीलकंठ, मयूर
चेत्त्य ध्यान योग्य, प्रतिबिंब
चंदीला भावुक, आसानी से प्रभावित होने वाला, अतिसंवेदनशील

‘झ’ से लड़कों के नाम

यदि आप ‘झ’ नाम राशि मीन में अपने बच्चे का कोई नवीनतम नाम रखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नामों की लिस्ट पर एक नजर डालें: 

नाम अर्थ
झनीश भगवान की मनभावन तितली
झील शांत पानी का स्रोत, शीत
झूमर आभूषण
झितहीं जिसे हराया न जा सके
झिनुक समुंदर की सीपी, सीप
झन झंकार
झल्लू रक्षा करने वाला, हिफाजत करना
झंकार भगवान गणेश, गुनगुनाती हुई आवाज
झोशील सुख प्राप्त होना, खुश रहने वाला
झुलिएर कीमती, महंगा
झुमकी कानों में पहनने वाला आभूषण
झितिन जिसे हराया न जा सके
झनस पुराने प्रकार का बाजा
झमाना सीधा साधा, पलकों को झपकाना
झिल्मित अंश, हिस्सा, भाग
झगन पानी, सांसारिक परवाह करने वाला
झामाका अदा, बरसना, नखरे दिखाना
झिलमित झिलमिलाता हुआ दिखना
झिनाद शिव का नाद
झमूरा घने बालों वाला लड़का, नाटक दिखाने वाला, जमूरा
झमना एकत्र होना, विनम्र
झला हलकी बारिश, झालर, चमकदार
झाऊ मोरपंखी की जाती का एक पौधा जिससे दवा बनाई जाती है
झिक्का जोरदार युद्ध, लड़ाई
झाम समूह, पलटन

‘थ’ से लड़कों के नाम

यदि आपके बेटे की राशि मीन आई है और आप उसका नाम ‘थ’ अक्षर से रखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए ‘थ’ से आरंभ होने वाले नामों की लिस्ट देखें:

नाम अर्थ
थीवमनी ईश्वर,नजराना, उपहार
थवन शिव जैसा शक्तिशाली, ईश्वर का रूप
थिरुमल ईश्वर, भगवान
थस्विन सर्वश्रेठ, सबसे बड़ा
थलेश भूमि का राजा, शासक
थविश परलोक, ताकतवर, बहादुर
थियन जिसके पास ज्ञान हो, परमात्मा
थेजेश प्रकाशमयी, प्रतापी, जिसके चेहरे पर तेज हो
थस्मय राजा, शासक
थिलंग संगीत, राग
थवनेश भगवान शिव की शक्ति, सर्वव्यापि
थानेश अमीर, धनवान
थरोश स्वर्ग, जहाँ देव रहते हों
थस्विक प्रकाशमान, चमकता हुआ
थिव्येश संतुष्टि का स्वामी, खुशियां बाटने वाला
थनक्ष सुंदर आँखें, जिसे देख कर मन मोहित हो जाए
थानिश तृष्णा, उमंग
थनुष आर्शीवाद, खूबसूरत, वास्तविक
थीरण वीर, हिम्मती, उपलब्धियां हासिल करने वाला
थेवान भक्त, अराधना करना
थालेश संसार के देवता, नरेश
थिव्यां तेज बुद्धि वाला, चतुर
थनीश हीरा, खुशहाल, खुश रहनेवाला
थिव्यन दैवीय, बुद्धिमान
थारुश विजय प्राप्त करने वाला

लड़कों के लिए मीन राशि नाम लिस्ट में हमने आपको ढेर सारे नामों, जिनमें ज्यादातर नवीनतम हैं, का ऑप्शन आपको दिया है। आप इसकी मदद से अपने बेटे के लिए कोई अनूठा नाम ढूंढ कर रख रह सकते हैं। अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि मीन राशि नाम के आरंभ के अक्षर में कौन सा अक्षर चुनें, तो आप इस विषय में अपने पंडित जी की राय ले सकते हैं, जो आपको विस्तार से इस बारे में बताएंगे।

समर नक़वी

Recent Posts

बच्चे के होंठ कांपना – कारण, लक्षण और उपचार | Baby’s Lip Quivers – Causes, Signs, and Treatments In Hindi

बच्चा होने के बाद माता-पिता की सारी दुनिया उसी के इर्द-गिर्द घूमने लगती है। ऐसे…

20 hours ago

120+ पत्नी के लिए धन्यवाद संदेश और कोट्स | Thank You Messages and Quotes for Wife In Hindi

हर पति के लिए जरूरी है कि वो अपनी पत्नी को हर दिन खास महसूस…

21 hours ago

बच्चों के लिए रामायण की 16 अनूठी कहानियां

वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण हमारे देश का सबसे प्राचीन महाकाव्य है । इसे संस्कृत भाषा…

3 days ago

बच्चों के लिए श्री कृष्ण के बचपन की 18 बेहतरीन कहानियां

कहानियां सुनाना न केवल माता–पिता और बच्चों के बीच संबंध को और गहरा करने का…

3 days ago

लड़कियों के लिए देवी सरस्वती के 110 नाम

अपनी फूल सी बेटी का नाम किसी देवी के नाम पर रखना, माता-पिता द्वारा किए…

6 days ago

बच्चों के लिए 800 से अधिक घर का नाम या उपनाम

भारत में ‘निक नेम’ या ‘पेट नेम’ रखने की प्रथा बहुत पहले से चली आ…

6 days ago