मेंढक और बैल की कहानी | The Frog And The Ox Story In Hindi

मेंढक और बैल की इस कहानी में बताया गया है कि कैसे एक मेंढक अपने शक्तिशाली होनी की झूठी कहानियां अपने बच्चों को सुनाता था। उसके बच्चों को भी अपने पिता दुनिया के सबसे बलवान जानवर लगते थे। लेकिन जब एक दिन उन्होंने बैल को देखा, तो उन्हें पता चला कि उनके पिता से शक्तिशाली जानवर भी है। जब ये बात मेंढक को पता चली तो उससे रहा नहीं गया और अपने अहंकार की वजह से उसने अपनी जान गवां दी।

कहानी के पात्र (Characters Of Story)

  • मेंढक
  • मेंढक के तीन बच्चे
  • बैल

मेंढक और बैल की कहानी | The Frog And The Ox Story In Hindi

कई सालों पहले की बात है, एक घना जंगल हुआ करता था, जहां बहुत सारे मेंढक रहते थे। जिसमें से एक मेंढक अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में रहा करता था। उस मेंढक की सेहत बहुत अच्छी थी और वह उस तालाब का सबसे बड़ा मेंढक बन गया था। उसके बच्चे भी उसे देखकर बहुत खुश हुआ करते थे। उनको लगता था कि उनके पिता दुनिया से सबसे बड़े और ताकतवर मेंढक है। मेंढक भी अपने बच्चों अपने बारे में गलत कहानियां बताया करता और ये साबित करता कि वह सबसे शक्तिशाली है। उस मेंढक को अपने बलवान होने का बहुत घमंड था, ऐसे ही काफी दिन बीत गए।

एक दिन मेंढक के बच्चे खेलते हुए कब तालाब से बाहर निकल गए पता ही नहीं चला। वो समीप के एक गांव पहुंच गए। वहां पहुंचते ही उन्होंने एक बैल को देखा और उसे देखते ही रह गए। उन्होंने आज तक इतना बड़ा जानवर नहीं देखा था। वो उसे देखकर बहुत डर गए थे। मेंढक के बच्चे बैल को देखते ही जा रहे थे और बैल अपना मजे से घास खा रहा था। घास खाते वक्त बैल ने एक हुंकार भरी, ऐसे में मेंढक के बच्चे इतना डर गए और भागकर अपने पिता के पास तालाब पहुंच गए। उनसे उनके पिता ने डर की वजह पूछी, तो उन्होंने अपने पिता को उनसे बड़े-बड़े और बलवान जानवर के बारे में बताया।

उन्हें लगने लगा कि वह दुनिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली जानवर है। लेकिन ये सब सुनकर मेंढक के अहंकार को बहुत छोट पहुंची और उसने तभी एक लंबी सांस ली और अपनी छाती फुला ली और कहने लगा, ‘क्या वो मुझसे बड़ा जानवर था?’ उसके बच्चों ने कहा, ‘हां, वो आप से भी बड़ा था।

मेंढक को ये बात सुनकर बहुत गुस्सा आया, उसने दोबारा से सांस भरकर अपनी छाती को फुलाया और पूछने लगा, ‘क्या अभी भी वो मुझसे बड़ा था?’ बच्चों ने बोला, ‘ये तो कुछ भी नहीं है, वो आपसे कई गुना बड़ा था।’ मेंढक से ये सब सुना नहीं जा रहा था और वह लगातार अपनी सांस भरकर खुद को फुलाए जा रहा था। लेकिन एक समय ऐसा आया कि सांस भरते हुए वो इतना फूल गया था कि फट गया और अपने अहंकार की वजह से जान से हाथ धो बैठा।

मेंढक और बैल की कहानी से सीख (Moral of The Frog And The Ox Hindi Story)

मेंढक और बैल की इस कहानी से हमें से सीख मिलती है कि हमारे पास जो है, हमें कभी भी उस चीज का घमंड नहीं करना चाहिए। आपका घमंड और अहंकार आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है

मेंढक और बैल की कहानी का कहानी प्रकार (Story Type of The Frog And The Ox Hindi Story )

मेंढक और बैल की कहानी नैतिक कहानियों के अंतर्गत आती है, जिसमें बताया गया है कि अहंकार आपको कहीं का नहीं छोड़ता।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. मेंढक और बैल की नैतिक कहानी क्या है?

मेंढक और बैल की इस कहानी की नैतिकता ये है कि हमें कभी भी खुद को दूसरों से बड़ा नहीं समझना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी झूठी शान की वजह से आपको अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।

2. हमें घमंड क्यों नहीं करना चाहिए?

घमंड व्यक्ति का सबसे बड़ा दुश्मन है, यदि आप किसी चीज को लेकर घमंड करते हैं तो एक न एक दिन वह चकनाचूर जरूर हो जाता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

मेंढक और बैल की इस कहानी से हमें ये बताने का प्रयास किया गया है कि आपका घमंड ज्यादा दिन तक नहीं टिकता है। समय आने पर आपको झुकना पड़ता है। यदि व्यक्ति सिर्फ अपने आप को ही शक्तिशाली और बलवान समझता है और उसके सामने कोई दूसरा बलवान व्यक्ति सामने आ जाए, तो उसका अहंकार सामने आ जाता है। जिसकी वजह से आपका खुद का नुकसान होता है।

यह भी पढ़ें:

शेर और बिल्ली की कहानी (The Lion And The Cat Story In Hindi)
कबूतर और बहेलिया की कहानी (Pigeon and Fowler Story In Hindi)
हंस और मूर्ख कछुआ की कहानी (The Story Of The Swan And The Foolish Tortoise In Hindi)

समर नक़वी

Recent Posts

लड़कों के लिए भगवान विष्णु से प्रेरित 160 नाम

जब आप माता-पिता बनने वाले होते हैं, तो सबसे रोचक कामों में से एक होता…

21 hours ago

बच्चों के लिए टीचर्स डे पर 40 बेस्ट कोट्स और मैसेजेस

एक स्टूडेंट या छात्र के जीवन में टीचर्स की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे…

2 days ago

पिता की याद में दिल छूने वाली कविताएं, मैसेज और कोट्स l Poems, Messages And Quotes In Memory Of Father In Hindi

हमारे जीवन में पिता की जगह बेहद खास होती है। वे न सिर्फ हमारे मार्गदर्शक…

2 days ago

सास के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं और कोट्स l Birthday Wishes And Quotes For Mother In Law In Hindi

कुछ संबंध नोक झोंक वाले होते हैं जिन पर बरसों से कहावत चली आ रही…

2 days ago

शिक्षक दिवस 2025 पर कविता

गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम: जिसका…

2 days ago

लड़कियों के लिए देवी लक्ष्मी के 130 नाम

देवी लक्ष्मी सौभाग्य, शांति धन व समृद्धि की देवी हैं और हिंदू संस्कृति में व्यापक…

4 days ago