शिशु

100 अच्छे नाम मेष राशि की लड़कियों के लिए अर्थ सहित

भारत में अलग-अलग लोग विभिन्न धर्मों के अनुसार बच्चे के जन्म की परंपराओं का अनुसरण करते हैं। इन सभी में से नामकरण संस्कार एक ऐसी परंपरा है जो हर धर्म में अलग-अलग तरीके से मनाई जाती है। हिन्दू बच्चों के नाम अक्सर नक्षत्र या राशि के अनुसार ही रखे जाते हैं। यदि आप हिन्दू बच्चे का नाम मेष राशि के लिए खोज रहे हैं तो पहले यह जानिए कि मेष राशि के बच्चे होते कैसे हैं। ऐसा कहा जाता है कि मेष राशि के लोग महत्वाकांक्षी व निर्भीक होते हैं और हमेशा सर्वोपरि बनने का प्रयास करते हैं। मेष राशि नवीनतम नाम के लिए आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि इस राशि में कौन से अक्षर आते हैं। दरअसल मेष राशि को अ नाम राशि, ल नाम राशि और इ नाम राशि भी कहा जाता है। इसका अर्थ यह हुआ कि बच्चे का नाम रखने के लिए मेष राशि नाम के आरंभ के अक्षर ‘अ, ल और इ’ अक्षर होते हैं।

आजकल पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए एक मॉडर्न नाम खोजते हैं और यह बहुत अच्छी बात भी है। पर आप इस बात का भी ध्यान रखें कि बच्चे का एक सरल उच्चारण वाला लेकिन प्रभावशाली नाम होना चाहिए। यदि आपको बेटी हुई है तो यहाँ मेष राशि नाम लिस्ट लड़कियों के लिए दी गई है। फर्स्टक्राई पेरेंटिंग हिंदी साइट के इस आर्टिकल में हमने मेष राशि की बालिका के लिए नाम चुनकर एकदम यूनिक और बेहतरीन नामों की लिस्ट दी है।  

मेष राशि के अनुसार लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी बेटी के लिए मेष राशि के अनुसार अ, ल, इ से एक प्रभावशाली और अनूठा नाम खोज रहे हैं तो यहाँ पर मेष राशि के अनुसार इन तीनों अक्षरों से हिन्दू लड़कियों के लिए कई नवीनतम नामों की अलग-अलग लिस्ट अर्थ सहित दी है, आइए जानें;

‘अ’ से लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी बेटी का एक बेहतरीन नाम मेष राशि के अनुसार ‘अ’ से रखना चाहते हैं तो नीचे दी हुई लिस्ट में बालिकाओं के लिए ‘अ’ अक्षर से कई प्रभावशाली और अनूठे नाम बताए गए हैं, आइए जानें;

नाम अर्थ
आधिरा मजबूत, चंद्र
आद्रिका पर्वत, दिव्य
आद्या पहली शक्ति, उत्कृष्ट
आहाना अनंत, सूर्य की पहली किरण
आयरा शुरूआत, जीवन
आश्विता शुद्ध हृदय, देवदूत
आशिका वह जिसे कोई दुःख ना हो, प्रिय
आव्या ईश्वर का उपहार, पवित्र
आभा चमक, उज्जवल
अभिधा ध्वनि, शब्द
अभिज्ञा ज्ञानी, चालाक
अभिप्सा प्रबल इच्छा, अभिलाषा
अभिता निडर, साहसी
अभियन्का मदद करने वाली, सौम्य
अचूलिता अविनाशी, अक्षय
अद्विका अद्भुत, धरती
अदिति रचनात्मक, पूर्णता
अद्वैता अद्भुत, लाखों में एक
आद्याषा पहली आस, विश्वास
अद्वैया भिन्न, अद्भुत
अगम्या ज्ञान, संपूर्णता
अग्न्या अग्नि से उत्पन्न, देवी लक्ष्मी का सवरुप
अग्रिमा आगे चलने वाली, नेतृत्व करने वाली
अनंति तोहफा, महत्वपूर्ण
अनाहिता सुशोभित, सुखद
आलेख्या कलाकृति, चित्र
अलंकारी राग, संगीत
अक्षरा ज्ञान, देवी सरस्वती
आकृति रूप, प्रकृति
अकीरा शक्तिशाली, साहसी
आकाशिनी सुंदर बालों वाली, सौंदर्य की प्रतीक
आकर्षना आकर्षक, सुंदर
अजीता अपराजय, अजेय
आहिना ऊर्जा, शक्ति

‘ल’ से लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी बेटी का एक बेहतरीन नाम मेष राशि के अनुसार ‘ल’ से रखना चाहते हैं तो नीचे दी हुई लिस्ट में बालिकाओं के लिए ‘अ’ अक्षर से कई प्रभावशाली और अनूठे नाम बताए गए हैं, आइए जानें;

नाम अर्थ
लहर चंचलता, रंग
लजिता विनयपूर्ण, सौम्य
लक्षा सफेद गुलाब, सुंदरता
लक्षिता विशिष्ट, मान्य
लक्ष्या उद्देश्य , गंतव्य
लारण्या सुखद, रमणीय
लास्या नृत्य, कला
लतिका मोती की माला, कुमकुम की बिंदी
लवनी दया, अनुग्रह
लविका शक्ति, बुद्धि
लव्या गुरु को समर्पित, शिष्य
लयना सूर्य की पहली किरण, भोर
लीला कृपा, दिव्यता
लेखा आकाशीय बिजली, निशान, लिखना
लेनिशा सुंदर, अद्भुत
लिखिता लिखना, लेख
लिमिशा आँखों की चमक, आकर्षण
लीना उपस्थित, समर्पित
लिनाशा सुंदर, अद्भुत
लिपिका लेखक, वर्णमाला
लिप्सिका मुस्कान, अद्भुत मुस्कुराहट
लिशिका सुंदर आँखें, प्रतिभाशाली
लितिका प्यारी, परिपूर्ण
लितीक्षा सुंदरता, खूबसूरत
लियाना कला, सौम्यता
लोयशा प्यारी, प्रिय
लोगिता मधुर, आकर्षक
लोकषिता दुनिया के लिए प्रार्थना, भक्ति
लोकव्या धार्मिक, ईश्वर की प्रिय
लोशिनी चमकदार, उज्जवल
लोपा ज्ञानी, ब्रह्मचारिणी
लोचना नेत्र, रौशन
लोकिता प्रबुद्ध, शिक्षित
ललिता प्यारी, शिष्ट
लता बेल, अप्सरा
लशिता मनोकामना, अभिलाषा
लयरा वीणा, संगीत, संगीत वाद्य

‘इ’ से लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी बेटी का एक बेहतरीन नाम मेष राशि के अनुसार ‘इ’ से रखना चाहते हैं तो नीचे दी हुई लिस्ट में बालिकाओं के लिए ‘इ’ अक्षर से कई प्रभावशाली और अनूठे नाम बताए गए हैं, आइए जानें;

नाम अर्थ
इहिता मंशा, पुरस्कार
इहिना उत्साह, जोश
इप्सिता चाह, कामना
इदित्री जो प्रशंसा करता है, मानार्थ
इज्या प्रस्ताव, दिव्य
इक्षाना नेत्र, आँखें
इक्षिता दर्शन, प्रकट
इक्षुला पवित्र नदी, चंचलता
इला पृथ्वी, चांदनी
इलाक्षी सुंदर आँखें, आकर्षक
इलीशा पृथ्वी की रानी, साम्राज्ञी
इल्विका पृथ्वी का रक्षण, रक्षा करना
इना सूर्य, मजबूत
इंदाली शक्तिशाली, प्रभावशाली
इंद्राक्षी सुंदर आँखों वाली
इंद्रिशा सभी इन्द्रियों को नियंत्रित करने वाली, संयमित
इनिया प्यारी, मिठास
इप्सा अभिलाषा, इच्छा
इरिषा वाणी, बोली
ईशानी देवी दुर्गा का नाम, शक्ति
ईशनिका इच्छा पूरी करना, संतोषजनक
इशिता महारत, धन
इश्मिका स्वप्न, दिव्य फूल
ईश्वी ज्ञान की देवी, बुद्धिमत्ता
इतिका अनंत, असीम
इवांका ईश्वर की दया, आशीर्वाद
इहा पृथ्वी, प्रयास
इच्छा अभिलाषा, मंशा
इधा बुद्धि, पृथ्वी

बच्चों के नाम प्रभावशाली और अनूठे ही होने चाहिए क्योंकि इससे उनके व्यक्तित्व में निखार आता है। हिन्दू धर्म के अनुसार यदि आप बेटी का नाम मेष राशि के अक्षरों से रखना चाहते हैं तो बालिकाओं के लिए ऊपर दी हुई लिस्ट से एक अनूठा नाम जरूर चुनें। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

भूकंप पर निबंध (Essay On Earthquake In Hindi)

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें धरती अचानक से हिलने लगती है। यह तब होता…

1 week ago

Raising Left-Handed Child in Right-Handed World – दाएं हाथ वाली दुनिया में बाएं हाथ वाला बच्चा बड़ा करना

जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू उभरने लगते हैं। या…

1 week ago

माता पिता पर कविता l Poems For Parents In Hindi

भगवान के अलावा हमारे जीवन में किसी दूसरे वयक्ति को अगर सबसे ऊंचा दर्जा मिला…

2 weeks ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

2 weeks ago

पति के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Husband In Hindi

शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी…

2 weeks ago

करण नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Karan Name Meaning In Hindi

ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…

2 weeks ago