शिशु

100 अच्छे नाम मेष राशि के लड़कों के लिए अर्थ सहित

होने वाले पेरेंट्स के मन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव होते हैं और इस समय वह खुद में ही कई बातें सोचते हैं, जैसे बच्चा स्वस्थ होगा या नहीं, डिलीवरी होने पर क्या होगा, हम बच्चे के लिए ऐसा करेंगे इत्यादि। इन्हीं सब बातों के साथ उसके कपड़े खिलौने आते हैं और साथ ही कुछ पेरेंट्स अभी से बच्चे का नाम भी सोचने लगते हैं। अगर लड़का होगा तो ऐसा होगा और लड़की होगी तो ऐसी होगी। गर्भावस्था के दौरान होने वाले माता पिता के मन में न जाने कौन-कौन से खयाल आते हैं जिसमें माँ के मिश्रित विचार होंगे और पिता अपने बच्चे को हाथ में खिलाने के लिए अधिक उत्साहित होंगे व अब तक न जाने उन्होंने क्या-क्या योजनाएं बना भी ली होंगी। सभी योजनाओं में एक बच्चे का नाम सोचना भी शामिल है जिसकी शुरूआत पेरेंट्स द्वारा पहले से ही हो चुकी होती है।  

जीसस हो या कान्हा, हर धर्म में नाम रखने की प्रक्रिया होती है और विशेष रूप से हिन्दू बच्चों का नाम – नामकरण संस्कार में राशि के अनुसार किसी विशेष अक्षर से रखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि मेष राशि के जातक स्वभाव से अभिलाषी और हमेशा जीतने की इच्छा रखने वाले होते हैं। यदि आपके लाड़ले की राशि मेष है और आप मेष राशि नाम के आरंभ के अक्षर ‘अ’, ‘ल’, या ‘इ’ से उसके लिए कोई अनूठा और प्रभावशाली नाम खोज रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में लड़कों के लिए मेष राशि नाम नवीनतम नाम ध्यान रखते हुए ऐसी लिस्ट दी गई है जिनमें इन अक्षरों से आरंभ होने वाले अनूठे और बेहतरीन नाम और उनके अर्थ दिए गए हैं, जानने के लिए पूरा पढ़ें। 

मेष राशि के अनुसार लड़कों के नाम

राशि के अनुसार किसी विशेष अक्षर से बच्चे का एक अनूठा और अच्छे अर्थ वाला नाम खोजना उतना भी सरल नहीं है जितना लगता है। इसलिए यहाँ पर आपकी इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए मेष राशि के बालक के लिए अ, ल, इ अक्षरों से प्रभावशाली और यूनिक नाम की लिस्ट अर्थ के साथ अलग-अलग दी है, आइए जानें;

‘अ’ से लड़कों के नाम

यदि आप अपने बेटे का नाम ‘अ’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर बालकों के लिए ‘अ’ के नाम से मेष राशि के कई अनूठे और नवीनतम नामों की लिस्ट है, आइए जानें;

नाम अर्थ
अभिनीत उत्तम, अभिनय
अभिलाष चाह, स्नेह
अभिहित अभिव्यक्ति, शब्द
अचिंत्य अद्भुत, अलौकिक
आद्यंत आदि से अंत तक, हमेशा रहने वाला
अगम बुद्धिमत्ता, जैन शास्त्र का नाम
अगरविन सफल व्यक्ति, शान
अगस्त्य महान ऋषि, ज्ञानी
अगनित उज्जवल, प्रकाश
अहान सुबह, सूर्य की पहली किरण
अक्षत पूजा, अर्चना
अकम परिणाम, महत्व
आकांश अभिलाषा, इच्छा
अकृत अन्य लोगों की मदद करने वाला, दयालु
अक्षांश अलौकिक, ब्रह्माण्ड
अलंकृत सजावट, विभूषित
अकंद शांति प्रिय, शांत, चुप रहने वाला
अच्युत अविनाशी, अक्षय
अद्भुत अद्वितीय, नीराला
अघन्य भगवान का अवतार, दिव्य स्वरूप
अगनित परमेश्वर, भगवान विष्णु का नाम, सर्वश्रेष्ठ
अजयन विजेता, जीतने वाला
अद्विक अद्भुत, अद्वितीय
अभिश्रेय अच्छे काम का श्रेय, अच्छी सुबह
अभिरूप मनभावन, सुंदर
अभिमन्यु आत्म-सम्मान, वीर
आदिव कोमल, सौम्य
आदित ऊंचाई, पहला
आदिक्ष अर्थपूर्ण, शुद्ध
आदि पहला, उत्कृष्ट
आदवन सूर्य, तेजस्वी
अदम्य खुद का बल, आत्म-निष्ठा
आचमन पवित्र जल, पूजा विधि
आभास एहसास, वास्तविकता

‘ल’ अक्षर से लड़कों के नाम

यदि आप अपने बेटे का नाम मेष राशि के ‘ल’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर बालकों के लिए ‘ल’ से नाम राशि से कई अनूठे और नवीनतम नामों की लिस्ट दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
लव्य प्रिय, प्रेम
लुहित नदी, चंचलता
लवयंश शानदार, भव्य
लौकिक प्रतापी, पप्रसिद्ध
लोकित प्रबुद्ध, शिक्षा प्राप्त
लोकाकृत रचियता, निर्मित करने वाला
लोकजीत दुनिया जीतने वाला, विजेता
लोहिताक्ष सर्वज्ञ, भगवान विष्णु
लोहित ईश्वर, केसर
लावन्य आज्ञा, आदेश
लाभांश फायदे का अंश, प्राप्त किए हुए का आधा
लगन उपयुक्त समय, भक्ति भाव
लक्ष उद्देश्य, निमित्त
लक्ष्य गंतव्य, स्थान
लक्षिन अनुकूल; विशिष्ट
लखित भगवान विष्णु, ईश्वर
लघुन तीव्रता, तेजी
लाभ फायदा, प्राप्ति
लोचन आँखें, नेत्र
लिदिन विशेष, विशिष्ट
लिलेश समझदार, ज्ञानी
लविन बुद्धि के देव, सुगंध
लवित शक्ति, प्यारा
लिजेश उजाला, प्रकाश
लिकेश भगवान शिव, शक्तिशाली
लिकिल बुद्धि, विद्या
लिकलेश ज्ञान, साक्षर
लिखित लिखना, लिखा हुआ
लीनीक्ष चमक, स्पष्ट
लिसंत ठंडी हवा, वायु
लितेश नेतृत्व, शक्तिशाली
लित्विक उज्जवल, रौशन

‘इ’ अक्षर से लड़कों के नाम

यहाँ पर बालकों के लिए ‘इ’ से मेष नाम राशि के कई अनूठे और नवीनतम नामों की लिस्ट दी हुई है, यदि आप अपने बेटे का नाम मेष राशि के अनुसार ‘इ’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो आगे पढ़िए;

नाम अर्थ
इभ्य स्वामी के अनेक अनुचर, भक्त
इकृत मौसम, ऋतु
ईशान सूर्य, संपन्नता लानेवाला
इशांक हिमालय की छोटी, ऊंचाई
इपिल सितारे, तारा
इप्सित चाह, इच्छा
इशांत भगवान शिव की शक्ति, प्यारा बच्चा
इशायु ऊर्जा से भरपूर, शक्तिशाली
इशित शाषन की इच्छा रखने वाला, अभिलाषा
इश्मित ईश्वर का  प्रिय, भगवान का मित्र
इयान तोहफा, उपहार
इनोदय सूर्य का उगना, सुबह
इवान ईश्वर की कृपा, शानदार उपहार
इलेश धरती का राजा, सम्राट
इनाकान्त सूर्य जैसा, तेजस्वी
इहित पुरुस्कार, सत्कार
इहम अपेक्षा, इच्छा
इधयन दिल से खुश, उल्लास
इधांत चमकदार, निराला
इदसपति वर्षा के देवता, विष्णु भगवान
इधम चमक, बुद्धि
इराज भगवान हनुमान, फूल
इरावज पानी से उत्पन्न, चंचल
इरेश धरती के देव, ईश्वर
इनयावन सुखद प्रकृति, सकारात्मक
इनियन प्यारा, लाडला
इनेश उत्तम राजा, वीर
इनीत लगाव, प्रेम
इंदुज चंद्र से  जन्मा, शीतलता
इंद्रनील मणि, पन्ना, महत्वपूर्ण पत्थर
इंद्रन सर्वश्रेष्ठ, अति उत्कृष्ट
इंकित मन में धारण करना, दिल के करीब
इंद्रेश सर्व्यापी, इंद्र के भगवान
इन्दीवर नीला कमल, सौंदर्य का प्रतीक

मेष राशि के अनुसार लड़कों के लिए नाम अक्सर अ, ल, इ से होते हैं। वैसे तो इन अक्षरों से नाम आपको बहुत आसानी से मिल जाएंगे और निश्चित ही वे नाम अच्छे भी होंगे। परंतु मेष राशि के बालकों के लिए एक अनूठा और प्रभावशाली नाम, वो भी अच्छे अर्थ के साथ खोजना आपके लिए कठिन हो सकता है। आपकी इसी कठिनाई को दूर करने के लिए हमने मेष राशि के अनुसार नामों की लिस्ट ऊपर दी हुई है जिससे आप परंपराओं के साथ कोई नवीनतम नाम चुन सकते हैं। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

2 weeks ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

2 weeks ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

2 weeks ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

2 weeks ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

2 weeks ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

2 weeks ago