शिशु

मिशका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Mishka Name Meaning in Hindi

इन दिनों बच्चों के लिए नए और स्टाइलिश नाम को महत्व दिया जाता है। माँ बाप काफी जद्दोजहद करने के बाद एक अच्छे नाम की तलाश करते हैं। यदि आप भी अपनी बेटी के लिए स्टाइलिश और ट्रेंडिंग नाम की खोज कर रहे हैं तो लेख आपके लिए ही बना है। इस लेख में हमने लड़कियों के बहुत प्यारे और यूनीक नाम मिशका के बारे में बात की है। यह एक नया नाम है जो कि सुनने में बहुत अच्छा लगता है। लेकिन सिर्फ सुनने में अच्छा लगना काफी नहीं होता है, उसके लिए नाम का मतलब भी अच्छा होना चाहिए। ऐसे में अगर आप अपनी बेटी के लिए नाम ढूंढ रहे हैं तो मिशका बहुत अच्छा विकल्प बन सकता है।  इस नाम का मतलब, राशि और स्वभाव जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

मिशका नाम का मतलब और राशि

घर की लाड़ली को हमेशा से ही बहुत प्यार मिलता है। फिर चाहे उनकी छोटी-छोटी खुशियों का ध्यान रखना हो या फिर उनके लिए अच्छा नाम तलाशना हो। माता पिता हमेशा बेहतर ही करने का प्रयास करते है। मिशका बहुत ही खूबसूरत और अच्छा नाम है। यदि आपको यह नाम पसंद आया तो बता दें कि इसका मतलब प्यार का तोहफा होता है और नाम के मतलब के प्रभाव को इंसान के स्वभाव पर गहरा असर डालता है। इस नाम की राशि सिंह है। आइए इस नाम को और भी करीब से जानने के लिए आर्टिकल को विस्तार से पढ़े।

नाम मिशका
अर्थ प्यार का तोहफा
जेंडर लड़की
अंक ज्योतिष 7
धर्म हिन्दू
राशि सिंह
नक्षत्र मघा (मा, मी, मू, मे)
शुभ दिन रविवार
शुभ रंग नारंगी, सफेद और पीला
शुभ रत्न मूंगा और पुखराज

मिशका नाम का अर्थ क्या है?

मिशका आज के दौर का नाम है, जिसे लोग बेहद पसंद करते है। लेकिन नाम नया है सिर्फ नहीं ही नहीं रखना चाहिए बल्कि उसके बारे में जानकारी होनी जरूरी है। मिशका का मतलब प्यार का तोहफा होता है। इसके अर्थ से ही साफ झलकता है कि ये लड़कियां प्यार से भरी और सबकी चहेती होती हैं। ये माता पिता के लिए किसी कीमती तोहफे से कम नहीं होती है। इन लड़कियों की खासियत इनकी खूबसूरती है। ये लड़कियां दिखने में बेहद आकर्षक होती हैं और इनकी मुस्कराहट का कोई जवाब नहीं होता है। इस नाम की लड़कियों में मन में कुछ नया और बड़ा करने का जज्बा होता है। इनको अपने ऊपर दूसरों से अधिक विश्वास होता है और जिस भी काम को ये करने का ठान लेती हैं उसे पूरा कर के ही रहती हैं।

मिशका नाम का राशिफल

मिशका नाम की राशि सिंह है। इस राशि की लड़कियां सबके लिए दिल में प्यार और करुणा का भाव रखती है। ये लड़कियां बेहद बातूनी होती हैं और इन्हें दिल खोलकर हर किसी से बात करने का बहुत शौक होता है। ये दूसरों की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। ये बातूनी होने के साथ समझदार भी होती हैं और लोग अक्सर इनका कहना मानते हैं। इस राशि के मुख्य अक्षर म, ट को माना जाता है।

मिशका नाम का नक्षत्र क्या है?

मिशका नाम का नक्षत्र मघा है और ज्योतिष के अनुसार मघा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह राज सिंहासन को माना जाता है। मघा नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – मा, मी, मू, मे।

मिशका जैसे सिंह राशि के हिसाब से अन्य नाम

मिशका नाम नए होने के कारण हर किसी को पसंद आता है और यह नाम म अक्षर से शुरू होने के कारण सिंह राशि के अंदर आता है। अगर आपको सिंह राशि के हिसाब से और भी अन्य लड़कियों के नाम की जानकारी चाहिए तो हमने कुछ नामों को आपके लिए ढूंढकर रखा है। इनमे से आप अपनी बेटी का नाम चुन सकते हैं।

नाम नाम
माही (Mahi) महक (Mahak)
मुद्रा (Mudra) मंजुला (Manjula)
मंजिरी (Manjiri) महिका (Mahika)
मिताली (Mitali) मायरा (Mayra)
टीना (Tina) ट्विंकल (Twinkle)
ट्विशा (Twisha) टिया (Tia)

मिशका नाम से मिलते-जुलते और भी नाम

मिशका बहुत ही प्यारा नाम है, लेकिन फिर भी आपको इस नाम से मिलते-जुलते नाम की तलाश है, तो आप हमारा द्वारा तैयार की गई नामों की लिस्ट को एक बार जरूर देख सकते हैं।

नाम नाम
निशका (Nishka) तनिष्का (Tanishka)
मलिश्का (Malishka) विरुष्का (Virushka)
अनुष्का (Anushka) मिषा (Misha)
मेशा (Mesha) माइशा (Maisha)

‘म’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

मिशका का मतलब इसे और भी खास बनाता है लेकिन इसके अलावा भी म अक्षर से लड़कियों के ऐसे कई यूनीक और ट्रेंडिंग नाम हैं जिन्हें आप अपनी बेटी को दे सकते हैं। हमने उन नामों की लिस्ट उनके अर्थ के साथ तैयार की है, एक नजर उसपर जरूर डालें।

नाम अर्थ
मालवी (Malvi) राजकुमारी
मान्यता (Manyata) सिद्धांत
मेघानी (Meghani) बादलों की रानी
मनिका (Manika) आभूषण
मुनिश्वरी (Muneshwari) गौरी, माँ पार्वती
मधुल (Madhul) मीठी, प्यारी
मंजिका (Manjika) मीठी
मौसमी (Mausmi) मौसमी हवा, मौसम संबंधी
मंदिरा (Mandira) परिवार
मुद्रिका (Mudrika) अंगूठी, आभूषण

मिशका लड़कियों का बहुत ही प्यारा, नया और अलग हटकर नाम है। इसकी वजह से कई माता पिता इस नाम की तरफ आसानी से आकर्षित हो जाते हैं। यदि आपको यह नाम पसंद आया तो हमने इस लेख में नाम के अर्थ, राशि और उससे जुड़ी अहम जानकारियों के बारे में बताया है। ऐसे में आप भी अपनी बेटी को एक अनोखा और प्यारा नाम दे पाएंगे। हम आशा करते हैं कि लेख को पढ़ने के बाद नाम से जुड़े सवालों के जवाब आपको जरूर मिल गए होंगे।

यह भी पढ़ें:

माहि नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – MaahiName Meaning in Hindi
मायरा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Mayra Name Meaning in Hindi
महिमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Mahima Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

4 weeks ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

4 weeks ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

4 weeks ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

4 weeks ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

4 weeks ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

4 weeks ago