मिट्टी के खिलौने की कहानी | Clay Toys Story In Hindi

इस कहानी में एक कुम्हार के बारे में बताया गया है, जो गांव में मिट्टी के खिलौने बनाया करता था, लेकिन इस काम से उसके घर का खर्चा नहीं चल पा रहा था, इसलिए उसने शहर जाकर नौकरी करने का फैसला लिया। शहर पहुंचकर उसने नौकरी करना शुरू कर दिया, लेकिन कुम्हारी का काम उसके दिमाग में बसा हुआ था। आगे जीवन में उसके साथ क्या हुआ और कैसे बदलाव आए सके लिए आपको कहानी को पढ़ना पड़ेगा।

कहानी के पात्र (Characters Of Story)

  • कुम्हार (मिट्टी के खिलौने बनाने वाला)
  • कुम्हार की पत्नी
  • व्यापारी (कुम्हार का मालिक)

मिट्टी के खिलौने की कहानी | Clay Toys Story In Hindi

कुछ सालों पहले की बात है, एक गांव में एक कुम्हार रहता था। कुम्हार हर दिन मिट्टी के बर्तन बनाता और शहर बेचने जाता था। इसी वजह से उनका गुजारा चल रहा था। लेकिन रोज-रोज की तंगी से परेशान होकर कुम्हार की बीवी ने उससे कहा कि अब मिट्टी के बर्तन बनाना बंद कर दो, इसे बेहतर सीधे शहर जाकर वहां कोई नौकरी करो, ताकि हम कुछ पैसे कमा सकें। 

कुम्हार भी अपनी बीवी की बात से सहमत था। वह खुद भी ऐसी तंगी भरी जिंदगी से परेशान हो चुका था। वह शहर चला गया और वहां नौकरी करने लगा। कुम्हार भले ही शहर में नौकरी कर रहा था, लेकिन उसका मन मिट्टी के बर्तन बनाने में ही लगा रहता था। लेकिन वह अपने मन को बहलाकर शांति से नौकरी कर रहा था। 

शहर में नौकरी करते हुए कुम्हार को काफी समय बीत गया था। एक दिन जहां वह काम करता था, उसके मालिक ने अपने बेटे के जन्मदिन पर उसे बुलाया। जन्मदिन में लोग महंगे-महंगे तोहफे लेकर आए थे। कुम्हार ने यही सोचा कि इतने महंगे तोहफों में उसके उपहार को कौन देखेगा। इसलिए वह मिट्टी का खिलौना बनाकर मालिक के बेटे को देने के लिए सोचता है। 

कुम्हार ने फिर मिट्टी का एक खिलौना बनाया और मालिक के बेटे को तोहफे के रूप में दे दिया। जब जन्मदिन की पार्टी खत्म हुई, तो मालिक के बेटे और उसके दोस्तों को कुम्हार द्वारा दिया गया मिट्टी का खिलौना बहुत पसंद आया। उस दावत में मौजूद सभी बच्चे उस मिट्टी के खिलौने लेने की जिद करने लगे।

हर कोई बस यह जानना चाहता था कि आखिर ये खिलौना कौन लेकर आया है? तभी वहां पर किसी ने बताया कि ये खिलौना घर का नौकर लेकर आया है। ये सब सुनकर सभी को हैरानी हुई। 

फिर क्या! सभी कुम्हार से उस खिलौने के बारे में पूछने लगे। आखिर इतना महंगा और प्यारा खिलौना कहां से लेकर आए हो? हमें भी बता दो ताकि हम अपने बच्चों के लिए भी ये खिलौना लेकर आ सकें। 

कुम्हार ने सबको बताया कि ये कोई कीमती खिलौना नहीं है, बल्कि इसे मैंने खुद अपने हाथों से बनाया है। पहले मैं अपने गांव में कुम्हारी का काम करता था। मिट्टी के बर्तन बनाता और बेचता था, लेकिन उससे कमाई बहुत कम होती थी। इसी वजह से मैं गांव छोड़कर शहर नौकरी करने आया हूं। 

कुम्हार के मालिक को ये सब सुनकर हैरानी हुई। उसने कुम्हार से बोला – “क्या तुम ऐसा ही खिलौना यहां पर मौजूद हर बच्चे के लिए बना सकते हो?’’

कुम्हार ने खुशी-खुशी बोला – “हां, बिलकुल ये तो मेरा काम है। मुझे मिट्टी के खिलौने बनाना बेहद पसंद है। मैं अभी इन सारे बच्चों के लिए ऐसा ही खिलौना बना देता हूं।”  

इसके बाद कुम्हार ने मिट्टी इकठ्ठा की और खिलौने बनाने लगा। थोड़ी देर बाद वहां रंग-बिरंगे कई तरह के खिलौने बनकर तैयार थे। 

कुम्हार की ऐसी कलाकृति देखकर उसके मालिक को हैरानी के साथ-साथ खुशी भी हुई। उसने मन में मिट्टी के खिलौने बनाने का व्यापार सोच लिया था। उसने सोचा कि वह कुम्हार से ऐसी शानदार मिट्टी के खिलौने बनवाएगा और खुद बेचेगा। उसके बाद मालिक ने कुम्हार को खिलौने बनाने का काम दे दिया। 

कुम्हार का मालिक उसकी इस कलाकारी से बहुत खुश था, इसलिए उसने उसे रहने के लिए घर और अच्छी पगार भी देने का फैसला किया। अपने मालिक के इस प्रस्ताव से कुम्हार बहुत खुश था। वह तुरंत अपने गांव जाकर अपने पूरे परिवार को शहर लेकर आ गया। 

इतने सालों से परेशान कुम्हार का परिवार अब उसके मालिक द्वारा दिए घर में आराम से रह रहा था। कुम्हार जो भी मिट्टी के खिलौने बनाता था, उससे व्यापारी को बहुत फायदा भी होता था। इसी के साथ सभी लोग अपना जीवन हंसी-खुशी जीने लगे। 

मिट्टी के खिलौने की कहानी से सीख (Moral of Clay Toys Hindi Story)

मिट्टी के खिलौने की इस कहानी से हमें ये सीख मिलती है कि यदि हमारे अंदर हुनर है, तो वह कभी भी खत्म नहीं होता है। व्यक्ति का वही हुनर उसको बुरी से बुरी परिस्थिति से बाहर लाने में मदद जरूर करता है। 

मिट्टी के खिलौने की कहानी का कहानी प्रकार (Story Type of Clay Toys Hindi Story)

यह कहानी पंचत्रत की कहानियों में से एक है, जिसमें यह बताया गया है कि कोई कला छोटी या बड़ी नहीं होती बस उसे परखने के लिए लोग चाहिए होते हैं। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. मिट्टी के खिलौने की नैतिक कहानी क्या है?

इस कहानी में ये बताने का प्रयास किया गया है कि व्यक्ति चाहे पैसे ही चाह में दूर भागे, लेकिन उसका हुनर एक न एक दिन उसके काम जरूर आता है। 

2. हमें अपने हुनर की कदर क्यों करनी चाहिए?

हर एक व्यक्ति को अपने अंदर छुपे हुनर की पहचान जरूर करनी चाहिए, क्योंकि हो सकता है आप जिस चीज में माहिर हो वो आपको जीवन में सफल बना दे। 

निष्कर्ष (Conclusion)

हमें इस कहानी से बहुत कुछ सीख के साथ-साथ ये भी पता चलता है कि कभी अपने अंदर के हुनर को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। सफलता मिलने में थोड़ी देर हो सकती है, इसलिए कभी हार नहीं माननी चाहिए बल्कि मुसीबत का डट के सामना करना चाहिए। क्योंकि आपका हुनर आपको नई पहचान, सफलता और पैसा सब लाकर देगा। 

यह भी पढ़ें:

भूखी चिड़िया की कहानी (The Hungry Bird Story In Hindi)
बंदर और खरगोश की कहानी (Monkey And Rabbit Story In Hindi)
राजा और मूर्ख बंदर की कहानी (King And The Foolish Monkey Story In Hindi)

समर नक़वी

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 month ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 month ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 month ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 month ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 month ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 month ago