मोहन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Mohan Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए उनका बच्चा सबसे प्यारा होता है। वे उसकी परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ते, ताकि उसे आगे चलकर किसी भी तरह की दिक्कत न झेलनी पड़े। साथ ही, वे उसे हर चीज बेहतर से बेहतर देने का प्रयास करते हैं। ऐसे में बच्चे का नाम रखना भी एक बहुत अहम काम होता है। जब कोई नाम सोच-समझकर और अच्छे मतलब वाला रखा जाता है, तो वह नाम बच्चे के जीवन पर अच्छा असर डालता है। अगर बेटे की बात करें, तो उसका नाम रखना और भी खास हो जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए एक बहुत प्यारे और लोकप्रिय नाम ‘मोहन’ से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी लेकर आए हैं। इस लेख में आप जान पाएंगे कि मोहन नाम का क्या मतलब है, इस नाम के लड़कों का स्वभाव कैसा होता है और इस पर राशि का क्या असर पड़ता है।

मोहन नाम का मतलब और राशि

मोहन एक प्यारा और सरल नाम है, जो सुनने में अच्छा लगता है और याद रखना भी आसान होता है। यह नाम सालों से हमारे बीच काफी प्रसिद्ध है और इसका मतलब आकर्षक, दिलचस्प, लुभावना होता है। यह नाम ‘म’ अक्षर से शुरू होता है और सिंह राशि में आता है। इस राशि के लोग आत्मविश्वासी, दिल के साफ और नेतृत्व करने वाले होते हैं। अगर आप अपने बेटे के लिए एक सुंदर और बेहतर मतलब वाला नाम ढूंढ रहे हैं, तो मोहन एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

नाम मोहन
अर्थ आकर्षक, दिलचस्प, लुभावना
लिंग लड़का
अंक ज्योतिष 6
धर्म हिन्दू
राशि सिंह
नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी (मो, टा, टी, टू)
शुभ दिन रविवार
शुभ रंग सफेद, लाल और नारंगी
शुभ रत्न माणिक्य

मोहन नाम का अर्थ क्या है?

मोहन नाम लड़कों के लिए एक बेहद प्यारा और क्लासिक नाम माना जाता है। इसका मतलब आकर्षक, दिलचस्प, लुभावना होता है। इस नाम के लड़के आमतौर पर अपने नाम के मतलब की तरह ही लोगों को अपनी ओर खींचने वाले, सुंदर और गुणों से भरपूर होते हैं। मोहन नाम के व्यक्ति भरोसेमंद, ईमानदार और मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इनकी सबसे खास बात यह होती है कि ये हर माहौल में खुद को आसानी से ढाल लेते हैं। इसलिए बहुत से लोग इस नाम को पसंद करते हैं और इस नाम का सुझाव दूसरों को भी देते हैं।

मोहन नाम का राशिफल

मोहन नाम की राशि सिंह होती है। इस राशि के लड़के बहुत आत्मविश्वासी होते हैं और हर काम को बड़े जोश के साथ और सोच-समझकर करते हैं। मोहन नाम के लोग बातूनी होते हैं, यानी इन्हें लोगों से खुलकर बात करना अच्छा लगता है। ये हमेशा दूसरों की मदद करने को तैयार रहते हैं और इनका दिमाग तेज चलता है। ये लोग किसी भी काम से पीछे नहीं हटते और न ही किसी के साथ गलत करना पसंद करते हैं। साथ ही, ये खुद पर होने वाले अन्याय को भी नहीं सहते हैं।

मोहन नाम का नक्षत्र क्या है?

मोहन नाम का नक्षत्र ‘पूर्वाफाल्गुनी’ है और ज्योतिष के अनुसार पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह चारपाई की आगे वाली दो टांगों को माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े अक्षर इस प्रकार हैं – मो, टा, टी, टू।

मोहन जैसे सिंह राशि के हिसाब से अन्य नाम

मोहन नाम अपने अर्थ की वजह से कई लोगों की पहली पसंद बनता है। यह नाम ‘म’ अक्षर से शुरू होता है, इसलिए यह सिंह राशि में आता है। अगर आप सिंह राशि के अन्य अक्षर म और ट से और भी नाम देखना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ अच्छे नामों की सूची लेकर आए हैं।

नाम नाम
मयंक (Mayank) मानस (Manas)
मंथन (Manthan) मगन (Magan)
माधव (Madhav) मोक्ष (Moksh)
मनीष (Manish) मन्वित (Manvit)
मनदीप (Mandeep) मानव (Manav)
मृगाक्ष (Mrigaksh) टिपेन्द्र (Tipendra)
टप्पू (Tappu) टोनी (Tony)

मोहन नाम से मिलते जुलते और भी नाम

अगर आप अपने बेटे का नाम मोहन रखने का सोच रहे हैं, तो यह एक बढ़िया विकल्प है। अगर आप इससे मिलते-जुलते कुछ और नाम भी देखना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए कुछ अच्छे नामों की लिस्ट तैयार की है। एक बार इन नामों पर नजर जरूर डालें।

नाम नाम
मोहनीत (Mohnit) मोहक (Mohak
मोहित (Mohit) रोहन (Rohan)
सोहन (Sohan) मोहनीश (Mohnish)
मोक्षित (Mokshit) मोहनलाल (Mohanlal)
मोहितेश (Mohitesh) मोहनराज (Mohanraj)

मोहन नाम के प्रसिद्ध लोग

मोहन नाम कई मशहूर लोगों से जुड़ा है, जिनसे प्रेरित होकर माता-पिता अपने बच्चों का नाम रखते हैं। आइए कुछ ऐसी ही प्रसिद्ध हस्तियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है।

नाम पेशा
मोहन लाल फिल्म अभिनेता
मोहन भागवत आरएसएस प्रमुख
मोहन सिंह कोहली पर्वतारोही
मोहन राकेश दिवंगत साहित्यकार
मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री
मोहन सिंह ओबेरॉय दिवंगत होटेलियर व उद्यमी
मोहन आगाशे अभिनेता
मोहन कुमार फिल्म निर्देशक
मोहन कपूर अभिनेता और टीवी होस्ट
मोहन शिवानंद पत्रकार

‘म’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

अगर आप अपने बेटे का नाम ‘म’ अक्षर से रखने की सोच रहे हैं या कोई खास और यूनिक नाम ढूंढ रहे हैं, तो हमारी बताई गई नामों की लिस्ट जरूर देखें।

नाम अर्थ
मानेक (Manek) हीरे की तरह
मृदुल (Mrudul) नाजुक, मुलायम
मिशय (Mishay) मुस्कुराहट
मीतांश (Mitansh) मित्र, प्रिय
मनन (Manan) विचारशील, खुशहाल
मान (Maan) गर्व, सम्मान
मुकुल (Mukul) कली, फूल का खिलना
महिक (Mahik) महान, मन को अच्छा लगने वाला
मंदन (Mandan) आकर्षक, सजा हुआ
मानसु (Mansu) बदलाव की इच्छा रखने वाला

आशा है आपको इस लेख से मोहन नाम के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। यह नाम न केवल प्यारा और आसान है, बल्कि इसके अर्थ में भी एक खास आकर्षण है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बेटा अपने नाम की तरह खास, आत्मविश्वासी और सफल जीवन जिए, तो मोहन या इसके समान कोई नाम चुनना एक बेहतरीन फैसला होगा। सही नाम बच्चे के भविष्य और व्यक्तित्व को संवारने में बहुत मदद करता है, इसलिए सोच-समझकर नाम चुनना जरूरी है।

यह भी पढ़ें:

‘म’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित
मनोज नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Manoj Name Meaning in Hindi
मोहित नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Mohit Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

4 hours ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

18 hours ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

18 hours ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

18 hours ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

18 hours ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

18 hours ago