मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना (लाड़ली बहना योजना) – लाभ, योग्यता और कैसे आवेदन करें?

भारत सरकार देश की बेटियों के हित में समय समय पर ऐसे कोई न कोई योजना पेश करती रही है जिससे बच्चियों का संपूर्ण विकास हो सकें और देश का भी सही मायनों में विकास हो सकें। देश की सफलता तब है जब उस देख के हर नागरिक को उसके हक का अधिकार दिया जाएं और किसी कारण, जो वर्ग पिछड़ा रह गया है उसे भी समानता का अधिकार दिया जाए। लड़कियों के लिए लायी जाने वाली योजनाओं का एक बड़ा कारण यह भी है कि लड़कों के मुकाबले लड़कियों की भागीदारी  के आकड़े अधिकतर व्यवसाय में, शिक्षा के क्षेत्र में कम पाए गए हैं, इन आकड़ों में आए गैप को कम किए जाने की जरूरत है और यह तभी संभव होगा जब बेटियां शिक्षित होंगी और अपने पैरों पर खड़ी होंगी और शरीरिक और मानसिक रूप से भी मजबूत होंगी।

महिलाओं के लिए इन योजनाओं के लाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में समान अधिकार पा सकें। सरकारी योजना जैसे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ ,’प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’, ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ आदि बेटियों को मजबूत बनाने के मकसद से शुरू की गई है। इसी तरह महाराष्ट्र सरकार ने ‘माझी लाड़की बहिन योजना 2024’ की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य राज्य की लड़कियों और महिलाओं को आर्थिक रूप से मदद करना और उन्हें सशक्त बनाना है। यह योजना विशेष रूप से उन परिवारों की बेटियों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

माझी लाड़की बहिन योजना क्या है?

महाराष्ट्र सरकार ने ‘माझी लाड़की बहिन योजना’ के नाम से लड़कियों के लिए एक योजना शुरू की है, जिसमें राज्य की सभी आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 1500 रूपए दी जाएगी। इस योजना का नाम माझी लाड़की बहिन योजना, इसलिए रखा गया है ताकि राज्य की सभी प्यारी बहनों को इसका फायदा मिल सके। यह योजना ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ के नाम से भी जानी जाती है और यह राज्य की हर लाड़की के लिए बहुत लाभकारी है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे देश के विकास में प्रभावी रूप से अपना योगदान दे सकें। महिलाएं इस योजना का फायदा उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं। इस योजना के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए, जैसे कि जरूरी दस्तावेज, योग्यता, आवेदन की आखिरी तारीख क्या होगी आदि के लिए लेख पढ़ें।

माझी लाड़की बहिन योजना के लाभ और विषेशताएं

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने 2024 में मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना शुरू की है, जो खासतौर पर महिलाओं के फायदे के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को कई फायदे होने वाले हैं, जैसे:

  • हर महीने 1500 रुपए: इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को हर महीने 1500 रूपए की मदद मिलेगी। यह पैसे उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में काम आएंगे।
  • मुफ्त एलपीजी सिलेंडर: इस योजना में गरीब परिवारों की महिलाओं को साल में तीन मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे। इससे रसोई गैस के खर्च की चिंता नहीं रहेगी।
  • कॉलेज फीस माफी: ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों की कॉलेज की फीस माफ कर दी जाएगी। इससे हर साल करीब 2 लाख लड़कियों को फायदा होगा और वे बिना आर्थिक बोझ के अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगी।

माझी लाड़की बहिन योजना के लिए पात्रता

1. कौन सी महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं?

महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई माझी लाड़की बहिन योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को इसकी शर्तों का पालन करना पड़ेगा, जो महिलाएं इनकी शर्तों के अंतर्गत आएंगी उन्हें इस स्कीम का फायदा प्राप्त होगा। इस योजना के योग्य बनने की जरूरी बातें:

  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवार – इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आती हैं।
  • आय – महिला की सालाना आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
  • महाराष्ट्र निवासी – इस योजना का लाभ पाने के लिए महिला का महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होना जरूरी है।
  • आयु सीमा – लाड़ली बहना योजना में महिलाओं की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • जरूरी दस्तावेज – योजना का लाभ उठाने के लिए महिला को आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, निवास प्रमाण पत्र, और अन्य जरूरी दस्तावेज देने होंगे।

2. कौन सी महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगी?

माझी लाड़की बहिन योजना का आवेदन करने के लिए जरूरी शर्ते लागू हैं। यदि आप उन शर्तों के अंतर्गत नहीं आती हैं, तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगी। जैसे:

  • सालाना आय – जिन परिवारों की सालाना आय 2.50 लाख से अधिक है, उस परिवार की महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं।
  • इनकम टैक्स – अगर परिवार का कोई भी सदस्य इनकम टैक्स भरता है, तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकती हैं।
  • सरकारी नौकरी – अगर परिवार का कोई सदस्य केंद्रीय या राज्य सरकार के विभागों, संस्थाओं में कर्मचारी है या रिटायरमेंट के बाद पेंशन आती है, तो वे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं। हालांकि, स्वैच्छिक कार्यकर्ता और बाहरी एजेंसियों के माध्यम से काम करने वाले कर्मचारी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • अतिरिक्त लाभ – जिन महिलाओं को पहले से ही किसी अन्य सरकारी योजना के तहत 1500 या अतिरिक्त लाभ मिल रहा है, तो ऐसे में वह महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं।
  • जन प्रतिनिधि – जिन परिवारों में वर्तमान या पूर्व सांसद (एमपी) या विधायक (एमएलए) हैं, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
  • सरकारी पद- जिन परिवारों में कोई सदस्य केंद्रीय या राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, या संस्थाओं में चेयरपर्सन, वाइस-चेयरपर्सन, निदेशक, या सदस्य के पद पर नियुक्त है, तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
  • जमीन के मालिक – उस परिवार की महिला जिनके परिवारों के पास संयुक्त रूप से पांच एकड़ से अधिक जमीन है, वे इसका लाभ नहीं उठा सकती हैं।
  • वाहन के मालिक – यदि परिवार में किसी सदस्य के नाम पर चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) रजिस्टर्ड है, वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

माझी लाड़की बहिन योजना के आवेदन लिए जरूरी दस्तावेज

महाराष्ट्र लाड़ली बहना योजना के आवेदन के लिए महिलाओं को निम्नलिखित दस्तावेज देने की जरूरत होगी:

  • आधार कार्ड: सरकार द्वारा जारी किया गया आपका पहचान पत्र।
  • ईमेल आईडी: सरकार द्वारा संपर्क करने के लिए एक मान्य ईमेल आईडी होनी चाहिए।
  • मोबाइल नंबर: एक चालू मोबाइल नंबर, जिसपर संपर्क कर के जांच किया जाए।
  • बिजली का बिल: वर्तमान बिजली बिल जो आपके मौजूद निवास का प्रमाण हो।
  • निवास प्रमाण पत्र: अन्य दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या कोई अन्य आधिकारिक दस्तावेज जो आपके पता का प्रमाण हो।
  • पैन कार्ड: आपकी पहचान की जांच के लिए आपका स्थायी खाता संख्या और पैन कार्ड जरूरी है।
  • जाति प्रमाण पत्र: यदि जरूरत हो, तो आपके जाती प्रमाण पत्र की भी जरूरत होगी।
  • पासपोर्ट साइज फोटो: आवेदन पत्र के लिए आपकी हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है।

माझी लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

माझी लाड़की बहिन योजना के पंजीकरण के लिए महिलाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकती हैं। उन्हें फॉर्म भरकर जमा करना होगा और सही दस्तावेज अपलोड करने होंगे। योजना का लाभ पाने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज सही-सही अपलोड करने होंगे। योजना का पैसा सीधे महिला के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा, जिससे उन्हें सीधे फायदा मिलेगा।

माझी लाड़की बहिन योजना के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

नीचे दिए गए चरणों की मदद से आप माझी लाड़की बहिन योजना के ऑनलाइन फॉर्म को आसानी से भर सकती हैं-

  1. सबसे पहले महाराष्ट्र माझी लाड़की बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. वेबपेज पर दिए गए ‘अप्प्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें।
  3. आपको होम स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा।
  4. इस फॉर्म में आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता, पिन कोड और अन्य जरूरी जानकारियां ध्यान से भरें।
  5. सभी जानकारी भरने के बाद नीचे दिए गए ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें।
  6. पंजीकरण के लिए जरूरी सभी दस्तावेज पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करें।
  7. आखिर में, पंजीकरण पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

‘नारीशक्ति दूत’ ऐप के जरिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

माझी लाड़की बहिन योजना के पंजीकरण के लिए आप ऑनलाइन ‘नारीशक्ति दूत ऐप‘ के जरिए से आवेदन आसानी से कर सकती हैं। इस एप में आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ जरूरी चरण अनुसरण करने होंगे:

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर प्लेस्टोर से ‘नारीशक्ति दूत ऐप’ को डाउनलोड करें।
  2. ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसमें अपने नंबर या ईमेल से रजिस्टर करें।
  3. अपना अकाउंट बनाने के बाद उस एप में लॉगिन करें।
  4. इसके बाद उस एप में माझी लाड़की बहिन योजना का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  5. आपके सामने योजना से जुड़ा आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  6. फॉर्म में अपना नाम, पता, आधार नंबर, पिन कोड और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
  7. फॉर्म से जुड़े जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पता प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो को स्कैन करके अपलोड करें।
  8. सभी जानकारी सही-सही भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद, फॉर्म को सबमिट कर दें।
  9. सबमिट करने के बाद आपके पास एक मैसेज आएगा, उसे संभालकर रखें ताकि बाद में आप अपना आवेदन जांच कर सकें।

माझी लाड़की बहिन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

आप माझी लाड़की बहिन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकती हैं, इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीकों का ध्यान से पालन करना होगा :

  1. सबसे पहले अपने क्षेत्र के महिला विभाग के कार्यालय में जाएं।
  2. वहां अधिकारी से आवेदन फॉर्म मांगें।
  3. आप चाहें तो फॉर्म वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  4. फॉर्म में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
  5. इसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज भी फॉर्म के साथ लगाएं।
  6. फॉर्म में जानकारी भरने के बाद उसे एक बार दोबारा ध्यान से जांचें की सब कुछ सही है।
  7. उसके बाद आवेदन फॉर्म और दस्तावेज महिला विभाग के कार्यालय में जमा कर दें।

माझी लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन करते समय ध्यान रखने वाली जरूरी बातें:

माझी लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन भरते समय आपको इन निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • सही जानकारी भरें – जब आप आवेदन पत्र भरें, तो उसमें अपनी सही जानकारी दें। क्योंकि गलत जानकारी देने पर आपका आवेदन रद्द हो सकता है।
  • दस्तावेज की जांच करें – आपको इसके बाद का ध्यान रखना पड़ेगा कि आपके पास योजना के लिए सभी जरूरी दस्तावेज हैं और वे सही हैं।
  • ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट करना और ऑफलाइन फॉर्म को जमा करना न भूलें- आवेदन पत्र भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद, अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट करें। अगर आप ऑफलाइन फॉर्म भर रही हैं तो उसे ऑफिस में जमा करना न भूलें।
  • प्रक्रिया जांच करती रहें – आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत और अंतिम तारीख जैसी जरूरी जानकारी के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

जमा कर दी गई फॉर्म की स्थिति को कैसे जांच करें?

माझी लाड़की बहन योजना फॉर्म को जमा करने के बाद उसकी स्थिति की जांच करने के लिए आप ऑनलाइन और महा-ई-सेवा केंद्र की मदद ले सकती हैं। दोनों तरीकों से अपने आवेदन पत्र की स्थिति के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी।

ऑनलाइन कैसे जांच करें?

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाकर ‘आवेदन स्थिति’ के विकल्प को ढूंढकर उस पर क्लिक करें।
  • फिर उसमें अपना आवेदन नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
  • आवेदन नंबर भरने के बाद, आपकी आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी।

महा-ई-सेवा केंद्र पर जाकर जांच कैसे करें?

  • अपने नजदीकी महा-सेवा केंद्र पर जाएं।
  • वहां केंद्र में मौजूद कर्मचारी से ‘माझी लाड़की बहन योजना’ के आवेदन की स्थिति जांच करने के लिए कहें।
  • उस कर्मचारी को अपना आवेदन नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दें।
  • उसके बाद कर्मचारी आपकी जानकारी की जांच करके आपको आवेदन की स्थिति बताएगा।

माझी लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या है?

लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। इसका मतलब है कि आपको आवेदन फॉर्म और जरूरी दस्तावेज 31 अगस्त से पहले जमा करने होंगे। अगर आप इस तारीख के बाद आवेदन करते हैं, तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना की सूची निकालने की आखिरी तारीख क्या है?

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए चुनी जाने वाली महिलाओं की सूची सितंबर में जारी की जाएगी। सितंबर महीने में आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट या उससे जुड़े कार्यालय पर जाकर देख सकती हैं कि लाड़ली बहना योजना महाराष्ट्र के लिए आप चुनी गई हो या नहीं।

समर नक़वी

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

1 day ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

1 day ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

1 day ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

3 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

3 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

3 days ago