शिशु

150 ‘न’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

ऐसा माना जाता है कि बच्चों का नाम उनके आचार-विचार, व्यवहार और आचरण का निर्माण करता है। पुराने समय से लोग यह मानते चले आ रहे हैं कि किसी का भी नाम उसके जीवन को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि बच्चे का नाम ऐसा होना चाहिए जो उसके जीवन पर हमेशा एक सकारात्मक प्रभाव डाले। कई माता-पिता बच्चे के नाम के पहले अक्षर को भी बहुत महत्व देते हैं। परिवार के लोग, दोस्त और पड़ोसी उन्हें उस विशेष अक्षर से बहुत सारे नाम बताएंगे। हर नाम के लिए परिवार में सबकी राय अलग-अलग हो सकती है क्योंकि सभी, राशि के अनुसार बच्चे का एक मॉडर्न, लेटेस्ट, अच्छे अर्थ वाला और परंपराओं से जुड़ा व बेहतरीन नाम रखना चाहते हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप अपने बच्चे का ऐसा नाम खोजें जो यूनिक और नया तो हो लेकिन उसका अर्थ भी बच्चे के व्यक्तित्व को बेहतर बनाने में मदद करे।

‘न’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

यदि आपकी बेटी है और आप उसके लिए एक राशि के अनुसार ‘न’ अक्षर से एक लेटेस्ट, अच्छे अर्थ वाला और बेहतरीन नाम खोज रही हैं तो यहाँ लड़कियों के लिए ‘न’ अक्षर से मॉडर्न नाम की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है। इस लिस्ट में सभी नाम धर्म के अनुसार भी दिए हुए हैं। आप चाहें तो अपनी बेटी के लिए ‘न’ अक्षर से एक यूनिक नाम चुन सकती हैं, वे नाम इस प्रकार हैं;

‘न’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
नायरा दीप्तिमान, प्रकाश से भरपूर, सुंदर हिन्दू
निहिरा नया मिला हुआ खजाना, संपन्नता, समृद्धि हिन्दू
निर्वी सुख, परमानंद, शुद्ध, शांतिपूर्ण हिन्दू
निधिरा समझदार, उदार, खजाना हिन्दू
नायसा ईश्वर का जादू, चमत्कार हिन्दू
नवाश्री नया भाग्य, नयी सुंदरता, ताजगी, समृद्धि हिन्दू
नयनिका सुंदर आँखों वाली, खूबसूरत हिन्दू
नविशा शक्ति, प्रतापी, उज्जवल हिन्दू
नियारा सुंदर मन, नेक दिल हिन्दू
निहा ओस की बूंद, धुंध, चमक हिन्दू
निश्का सोना, ईमानदार, शुद्ध, सच्चा हिन्दू
निश्ना निपुण, कुशल, रात हिन्दू
निवांशी धार्मिक, पवित्र, प्यारी बच्ची हिन्दू
निवृति सौंदर्य की देवी, हमेशा सुंदर दिखने वाली हिन्दू
नियंता निर्माता, निर्माण करने वाली हिन्दू
नयोनिका भावपूर्ण आँखें, आकर्षक हिन्दू
नोरा आदर, दिव्य प्रकाश, गरिमा हिन्दू
नयोमिका शक्ति, समृद्धि, देवी हिन्दू
नाओमी सुखद, रुचिर, मधुर हिन्दू
नशेता ऊर्जावान लड़की, जीवंत हिन्दू
नमस्कृता आदर करनेवाली, मीठी वाणी हिन्दू
नयुदी नई सुबह, आस हिन्दू
नाभा केंद्र, हृदय के पास हिन्दू
निवा भाव, सूर्य, नदी, चमक हिन्दू
नुविका शक्ति से भरपूर, समृद्धि की देवी हिन्दू
निवृता बुद्धिमान, मेधावी, सांसारिक इच्छाओं से मुक्त हिन्दू
निर्विका वह जो अपरिवर्तनीय है, स्थायी हिन्दू
नविका नव निर्माण, नया हिन्दू
नवी दयालु, कृपा करने वाली हिन्दू
निधिशिखा समृद्धि की रौशनी, संपन्नता का प्रकाश हिन्दू
नानकी मानवता की स्वामिनी, ईश्वर की कृपा हिन्दू
निवति भाग्य, नियति, नियंत्रण हिन्दू
निरालया स्थिरता, सुव्यवस्था, सर्वोत्तम हिन्दू
निनी छोटी, सबसे प्यारी हिन्दू
नैवेद्या ईश्वर को समर्पित, भगवान की पूजा हिन्दू
निष्ठी दृढ़, ईश्वर का तोहफा हिन्दू
नितारा मजबूत, दृढ़, स्वतंत्र, बुद्धिमान, दयालु हिन्दू
निया चमक, लक्ष्य, उद्देश्य, उज्जवल हिन्दू
निद्या मिठास, दयालु, आश्रय और पोषण की प्रतीक हिन्दू
निधिशा समृद्धि, धन और ज्ञान की स्वामी हिन्दू
नीति नैतिकता, सिद्धांत, सत्य, अच्छा व्यवहार हिन्दू
निक्षिता आत्म-निर्भर, खुद पर आश्रित हिन्दू
निविश्ता सौभाग्य, वह जो समर्पित है हिन्दू
नताली नया जन्म, शुद्ध, पवित्र व्यक्ति हिन्दू
निवेदिता समर्पण, भगवान की सेवा में हिन्दू
नयला जीतने वाली, समर्थ हिन्दू
निविता रचनात्मकता, कल्पनाशील हिन्दू
निकेता सम्पन्नता, धन की देवी हिन्दू
नित्यश्री सौंदर्य, शाश्वत, सदा रहने वाली हिन्दू
नेत्रा नयन, दृष्टि, बुद्धि और स्पष्ट समझ की प्रतीक हिन्दू
नीलाक्षी नीली आँखों वाली, आकर्षण हिन्दू
नवनीता सज्जन, सौम्य, कोमल हिन्दू
नियति भाग्य, किस्मत, प्रारब्ध, नियंत्रण हिन्दू
निवेता शीतल, हृदय से समर्पित हिन्दू
निविदा रचनात्मक, निर्मित करने वाली हिन्दू
नितिका गुणी, सिद्धांतों वाली हिन्दू
नरुवी सुगंधित फूल, पुष्प हिन्दू
नरुमई अच्छी व्यक्ति, गुणी हिन्दू
नवीरा शीर्ष, उच्च, युवा हिन्दू
नैषा खास, अनन्य, अद्वितीय हिन्दू
नैवेधी प्रसाद, भगवान को अर्पित हिन्दू
निधयाना प्रतिभाशाली, ज्ञानी हिन्दू
नेमिशा समय, पल, आँखों में चमक की तरह क्षणभंगुर हिन्दू
नीतल अनंत, अंतहीन, हमेशा रहने वाली हिन्दू
नव्याश्री पवित्र, नए भाग्य की शुरुआत हिन्दू
नीरा पानी, जल, अमृत की तरह हिन्दू
नीरू रोशनी, प्रकाश, सार, जल, शक्ति हिन्दू
नताशा जन्मदिन, उत्सव, क्रिसमस के दिन पैदा होने वाली हिन्दू
निरंजना आरती, पूजा, दोषों से मुक्त हिन्दू
नैंसी उपकार, कृतज्ञता हिन्दू
नंदिता खुशी देने वाली, प्रसन्न रहने वाली हिन्दू
निमिशा आँखों की चमक, पल हिन्दू
निहिता गर्व, यश, असीमता और अनंत क्षमता की प्रतीक हिन्दू
नमस्या देवी, पावन, पूजा, आदर, श्रद्धा हिन्दू
नक्षिता प्यारी, सुंदर, आकर्षण से भरपूर हिन्दू
नैरिती अप्सरा, ईश्वर का दूत हिन्दू
निरीक्षा आस, विश्वास, अपेक्षा हिन्दू
निभा एक जैसी, समानता हिन्दू
नव्या सराहनीय, प्रशंसा करने योग्य हिन्दू
नभ्या केंद्र, ईश्वरीय शक्ति हिन्दू
नैना नयन, नेत्र, सुंदर आँखें हिन्दू
निशिमा स्वतंत्रता, व्यक्तिगत हिन्दू
नीलम बहुमूल्य रत्न, मणि, दुर्लभता और सुंदरता की प्रतीक हिन्दू
निहारिका ओस की बूंद, हल्की-फुल्की हिन्दू
नित्या अनंत, अनादि, शाश्वत हिन्दू
निशिता तेज, फुर्तीली, तीव्र, पैनी बुद्धि वाली हिन्दू
नुपुर घुंघरू, पायल, मधुर आवाज वाली हिन्दू
निव्या ताजगी, सुबह, शुरुआत, प्रशंसनीय हिन्दू
निकिता विजयी, हमेशा जीतने वाली हिन्दू
नीरजा अवतार, देवी, जल से उत्पन्न, कमल हिन्दू
निक्की विजेता, जीत, अच्छी की प्रतीक हिन्दू
निशि मजबूत, सतर्क, जागरूक हिन्दू
निशा रात, शीतलता, गहरी शांति हिन्दू
निशिका निष्कपट, ईमानदारी हिन्दू
निष्ठा दृढ़, लगन से काम करने वाली हिन्दू
नीतू सुंदर, असाधारण, आकर्षक हिन्दू
नीला भगवान विष्णु के रंग का प्रतीक हिन्दू
नीलिमा नीलम रत्न जैसी, नीले रंग की आभा वाली हिन्दू
नम्रता विनम्रता, विनयपूर्ण हिन्दू
नंदिनी आनंदित, प्रसन्न वातावरण देने वाली हिन्दू
नमिता नम्रता से रहने वाली, निर्मल हिन्दू
न्यासा शक्ति का स्वरूप,सरोवर हिन्दू
नवन्या सुंदरता, खूबसूरत हिन्दू
नीतिमा सिद्धांतों के साथ, गुणवान हिन्दू
निर्मुक्ता मुक्त, सुख में तल्लीन हिन्दू
निर्मिता सृष्टि की प्रतीक, कल्याण करने वाली हिन्दू
नमामी नमस्कार, प्रणाम हिन्दू
नमीरा पवित्र, मीठा जल हिन्दू
नमिशा सुख, शांति का आगमन हिन्दू
नेहल सुंदर, सुशील, प्रिय हिन्दू
निराली अद्वितीय, अद्भुत, सबसे अनोखी हिन्दू
नक्षत्रा सितारा, अद्भुत चमक हिन्दू
नीना एहसान, कृपा, दया हिन्दू
नलिनी कमल का फूल, कोमल हिन्दू
नेहा प्रेम, लगाव, स्नेह हिन्दू
नूतन नया, नवीन, शुरुआत की प्रतीक हिन्दू
नवनी ताजा, खुशी, बहार हिन्दू
नायला सफल, परिपूर्ण, जीतने वाली मुस्लिम
नास्या चमत्कार, जादू, अच्छी सलाहकार मुस्लिम
निदा बूंद, उदारता, दानशीलता मुस्लिम
नाज़ गर्व, अभिमान, सौंदर्य, चंचलता मुस्लिम
नाबिहा महान, प्रसिद्ध मुस्लिम
नादिरा दुर्लभ, असाधारण मुस्लिम
नाएमा जीवन का आनंद, ब्लेसिंग मुस्लिम
नासीन ठंडी हवा, समीर मुस्लिम
नूरी उज्जवल, चमक मुस्लिम
नज़्मा सितारा, चमक मुस्लिम
नज़ीहा ईमानदार, सच्ची मुस्लिम
नादिया पहला, शुरुआत मुस्लिम
नाज़रीन नीला सुगंधित फूल, आकर्षक मुस्लिम
नियाज़ निष्ठा, प्रस्ताव मुस्लिम
नूर सुंदर, रौशन मुस्लिम
नौशीन मिठास, ख्वाब मुस्लिम
नाज़िरा पसंद, देखनेवाला मुस्लिम
नूरिया स्पष्ट, उजागर मुस्लिम
नासिरा रक्षक, मदद करनेवाली मुस्लिम
नाशीद सुंदर, आकर्षक मुस्लिम
नवनूरी खुशियां लानेवाली, सौभाग्य का आगमन सिख
नवशीन सुंदर, आकर्षक, नया सिख
नवमीत नया दोस्त, रचनात्मक पात्र सिख
निमरत निर्मल, कोमल सिख
नवनीत नयापन, ताजगी सिख
निरमन सविनय, नम्र सिख
नितमन निरंतर मन से सेवा करनेवाली, हमेशा मन की सुनने वाली सिख
नवलीन नया आकर्षण, नया और सुंदर सिख
नामप्रीत प्रेम का नाम, नाम में ही प्रेम और श्रद्धा सिख
नितनेम निरंतर ईश्वर का नाम लेने वाली, सत्संग, भजन सिख
निहारा सुबह की सुंदरता सिख
नीता नियम के साथ, बिलकुल सही सिख
नौशिता स्पष्ट, प्रखर सिख
नवप्रीत नया प्रेम, शुद्ध सिख
नामलीन मोहक नाम, नाम से आकर्षित होना सिख
नामजोत नाम से प्रकाश, नाम की ज्योति सिख

‘नाम में बहुत कुछ रखा है’ और इसलिए माता-पिता के रूप में हमारा कर्तव्य है कि अपने बच्चों को एक ट्रेंडी लेकिन साथ ही अर्थपूर्ण नाम दें। हमें उम्मीद है कि इस लेख में दिए हुए नाम आपको अच्छे लगे होंगे, तो ऊपर दी हुई लिस्ट में से अपनी बेटी के लिए न अक्षर से अपना पसंदीदा नाम चुनें और उसके व्यक्तित्व को नई परिभाषा दें। साथ ही लेख को लाइक करके दूसरों के साथ भी शेयर करना न भूलें।

 यह भी पढ़ें:

‘ग’ अक्षर से लड़कियों के नाम
‘प’ अक्षर से लड़कियों के नाम की लिस्ट
‘स’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अनुशासन पर निबंध (Essay On Discipline In Hindi)

अनुशासन का मतलब है अपने जीवन को सही ढंग से व्यवस्थित जीना और नियमों का…

2 days ago

पर्यावरण पर निबंध (Essay On Environment In Hindi)

हमारे आसपास मौजूद हर चीज पर्यावरण है, जिसमें हवा, पानी, पेड़-पौधे व अन्य सभी सजीव…

2 days ago

मेरे जन्मदिन पर निबंध (Essay On My Birthday In Hindi)

जन्मदिन बच्चों के लिए साल का सबसे खास दिन होता है। इस दिन वह खुश…

2 days ago

प्यारी बहन के लिए दिल छू लेने वाली 20 कविताएं

कहते हैं कि बहनें भगवान के एक आशीर्वाद की तरह होती हैं। अगर आपके पास…

2 days ago

मेरे सबसे प्रिय व्यक्ति पर निबंध (Essay On The Person I Admire The Most in Hindi)

हमारी जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हम दिल से मानते हैं और…

2 days ago

डॉक्टर पर निबंध (Essay On Doctor In Hindi)

डॉक्टर का पेशा वह होता है जिसमें आमदनी से ज्यादा सेवा का भाव आवश्यक माना…

2 days ago