शिशु

150 ‘न’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

हिन्दू धर्म के अनुसार ऐसा माना जाता है कि बच्चों का नाम उनके आचार-विचार, व्यवहार और आचरण का निर्माण करता है। पुराने समय से लोग यह मानते चले आ रहे हैं कि किसी का भी नाम उसके जीवन को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है। इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि बच्चे का नाम ऐसा होना चाहिए जो उसके जीवन पर हमेशा एक सकारात्मक प्रभाव डाले। साथ ही बच्चे के नाम का पहला अक्षर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम सब जानते हैं कि हिन्दू धर्म में बच्चे की कुंडली व राशि के अनुसार ही उसके नाम का पहला अक्षर चुना जाता है और फिर उसी अक्षर से बच्चे का नाम रखा जाता है। यह परंपरा बहुत पहले से चली आ रही है और इसी के साथ एक नवजात शिशु के लिए ईश्वर से उसके जीवन में सुख व समृद्धि की प्रार्थना की जाती है। 

नाम का पहला अक्षर चुनने के बाद अब माता-पिता को बच्चे का एक अद्भुत नाम खोजने की आवश्यकता है। अक्सर आपको परिवार के लोग, दोस्त और पड़ोसी भी उस विशेष अक्षर से बहुत सारे नाम बताएंगे। हर नाम के लिए परिवार में सबकी राय अलग-अलग हो सकती है क्योंकि सभी राशि के अनुसार बच्चे का एक मॉडर्न, लेटेस्ट, अच्छे अर्थ वाला और परंपराओं से जुड़ा व बेहतरीन नाम रखना चाहते हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप अपने बच्चे का ऐसा नाम खोजें जो यूनिक हो व सबको अच्छा लगे और उसका अर्थ भी बच्चे के व्यक्तित्व को बेहतर बनाने में मदद करे।

‘न’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

यदि आपकी बेटी है और आप उसके लिए एक राशि के अनुसार ‘न’ अक्षर से एक लेटेस्ट, अच्छे अर्थ वाला और बेहतरीन नाम खोज रही हैं तो यहाँ लड़कियों के लिए ‘न’ अक्षर से मॉडर्न नाम की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है। इस लिस्ट में सभी नाम धर्म के अनुसार भी दिए हुए हैं। आप चाहें तो अपनी बेटी के लिए ‘न’ अक्षर से एक यूनिक नाम चुन सकती हैं, वे नाम इस प्रकार हैं;

‘न’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
नायरा दीप्तिमान, प्रकाश से भरपूर हिन्दू
निहिरा संपन्नता, समृद्धि हिन्दू
निर्वी सुख, परमानंद हिन्दू
निधिरा समझदार, उदार हिन्दू
नायसा ईश्वर का जादू, चमत्कार हिन्दू
नवाश्री भाग्य, समृद्धि हिन्दू
नैनिका सुंदर आँखें, खूबसूरत हिन्दू
नविशा शक्ति, प्रतापी हिन्दू
नियारा सुंदर मन, नेक दिल हिन्दू
निहा बूंद, उज्जवल हिन्दू
निश्का शुद्ध, सच्चा हिन्दू
निश्ना निपुण, कुशल हिन्दू
निवांशी धार्मिक, पवित्र हिन्दू
निवृति सौंदर्य की देवी, हमेशा सुंदर दिखनेवाली हिन्दू
नियंता निर्माता, निर्माण करनेवाली हिन्दू
नयोनिका भाववाहक आँखें, आकर्षक हिन्दू
नोरा आदर, प्रकाश हिन्दू
नयोमिका शक्ति, समृद्धि, देवी हिन्दू
नाओमी सुखद, रुचिर हिन्दू
नशेता समान, एक जैसी हिन्दू
नमस्कृता आदर करनेवाली, मीठी वाणी हिन्दू
नयुदी नई सुबह, आस हिन्दू
नाभा केंद्र, हृदय के पास हिन्दू
निवा भाव, बात-चीत हिन्दू
नुविका नया, समृद्धि की देवी हिन्दू
निवृता बुद्धिमान, मेधावी हिन्दू
निर्विका साहसी, बहादुर हिन्दू
नविका नव निर्माण, नया हिन्दू
नवी दयालु, कृपा करने वाली हिन्दू
निधिशिखा समृद्धि की रौशनी, संपन्नता का प्रकाश हिन्दू
नानकी मानवता की स्वामिनी, ईश्वर की कृपा हिन्दू
निवति सुंदर, सुभग हिन्दू
निरालया क्रम में, सर्वोत्तम हिन्दू
निनी छोटी, सबसे प्यारी हिन्दू
नैवेद्या ईश्वर को समर्पित, भगवान की पूजा हिन्दू
निष्ठी दृढ़, ईश्वर का तोहफा हिन्दू
नितारा मजबूत, दृढ़ हिन्दू
निया चमक, लक्ष्य हिन्दू
निद्या मिठास, दयालु हिन्दू
निधिशा ज्ञान, समृद्धि हिन्दू
नीति नैतिकता, सिद्धांत हिन्दू
निक्षिता आत्म-निर्भर, खुद पर आश्रित हिन्दू
निविश्ता सौभाग, नई हिन्दू
नताली नया जन्म, शुद्ध हिन्दू
निवेदिता समर्पण, भगवान की सेवा में हिन्दू
नयला जीतने वाली, समर्थ हिन्दू
निविता रचनात्मकता, कल्पनाशील हिन्दू
निकेता सम्पन्नता, धन की देवी हिन्दू
नित्यश्री सौंदर्य, शास्वत हिन्दू
नेत्रा नयन, मार्गदर्शक हिन्दू
नीलाक्षी नीली आँखों वाली, आकर्षण हिन्दू
नवनीता सज्जन, सौम्य हिन्दू
नियति भाग्य, किस्मत हिन्दू
निवेता शीतल, हृदय से हिन्दू
निविदा रचनात्मक, निर्मित करनेवाली हिन्दू
नितिका गुणी, सिद्धांतोंवाली हिन्दू
नरुवी संधित फूल, पुष्प हिन्दू
नरुमई अच्छा व्यक्ति, गुणी हिन्दू
नवीरा शीर्ष, उच्च हिन्दू
नैषा खास, अनन्य हिन्दू
नैवेधी प्रसाद, भगवान को अर्पित हिन्दू
निधयाना प्रतिभाशाली, ज्ञानी हिन्दू
नेमिशा समय, पल हिन्दू
नीतल अनंत, अंतहीन हिन्दू
नव्याश्री नया, पवित्र हिन्दू
नीरा पानी, जल हिन्दू
नीरू रोशनी, प्रकाश हिन्दू
नताशा जन्मदिन, उत्सव हिन्दू
निरंजना आरती, पूजा हिन्दू
नैंसी उपकार, कृतग्यता हिन्दू
नंदिता खुश, प्रसन्न हिन्दू
निमिशा आँखों की चमक, पल हिन्दू
निहिता गर्व, यश हिन्दू
नमस्या देवी, पावन हिन्दू
नक्षिता प्यारी, सुंदर हिन्दू
नैरिती अप्सरा, ईश्वर का दूत हिन्दू
निरीक्षा आस, विश्वास हिन्दू
निभा एक जैसी, समानता हिन्दू
नव्या सराहनीय, प्रसंशा करने योग्य हिन्दू
नभ्या केंद्र, ईश्वरीय शक्ति हिन्दू
नैना नयन, नेत्र हिन्दू
निशिमा स्वतंत्रता, व्यक्तिगत हिन्दू
नीलम रत्न, मणि हिन्दू
निहारिका ओस की बूंद, हल्की-फुल्की हिन्दू
नित्या अनंत, अनादि हिन्दू
निशिता तेज, फुर्तीली हिन्दू
नुपुर घुंघरू, पायल हिन्दू
निव्या ताजगी, सुबह हिन्दू
निकिता विजयी, हमेशा जीतने वाली हिन्दू
नीरजा अवतार, देवी हिन्दू
निक्की विजेता, जीत हिन्दू
निशि मजबूत, सतर्क हिन्दू
निशा रात, शीत हिन्दू
निशिका निष्कपट, ईमानदारी हिन्दू
निष्ठा दृढ़, लगन हिन्दू
नीतू सुंदर, साधारण हिन्दू
नीली नीला रंग, हिमायती हिन्दू
नीलिमा वियोत्पत्ति, निरुक्ति हिन्दू
नम्रता विनम्रता, विनयपूर्ण हिन्दू
नंदिनी आनंदित, प्रसन्न हिन्दू
नमिता सविनय, निर्मल हिन्दू
न्यासा शक्ति का स्वरूप,सरोवर हिन्दू
नवन्या सुंदरता, खूबसूरत हिन्दू
नीतिमा सिद्धांतों के साथ, गुणवान हिन्दू
निर्मुक्ता मुक्त, सुख में हिन्दू
निर्मिता सृष्टि, कल्याण हिन्दू
नमामी नमस्कार, प्रणाम हिन्दू
नमीरा पवित्र, मीठा जल हिन्दू
नमिशा सुख, शांति का आगमन हिन्दू
नेहल सुंदर, सुशील हिन्दू
निराली अद्वितीय, अद्भुत हिन्दू
नक्षत्रा सितारा, अद्भुत चमक हिन्दू
नीना एहसान, कृपा हिन्दू
नलिनी कमल का फूल, कोमल हिन्दू
नेहा प्रेम, लगाव हिन्दू
नूतन नया, नवीन हिन्दू
नवनी ताजा, खुशी हिन्दू
नायला सफल, परिपूर्ण मुस्लिम
नास्या चमत्कार, जादू मुस्लिम
निदा बूंद, उदारता, दानशीलता मुस्लिम
नाज़ गर्व, ग्लोरी मुस्लिम
नाबिहा महान, प्रसिद्ध मुस्लिम
नादिरा दुर्लभ, असाधारण मुस्लिम
नाएमा जीवन का आनंद, ब्लेसिंग मुस्लिम
नासीन ठंडी हवा, समीर मुस्लिम
नूरी उज्जवल, चमक मुस्लिम
नज़्मा सितारा, चमक मुस्लिम
नज़ीहा ईमानदार, सच्ची मुस्लिम
नादिया पहला, शुरूआत मुस्लिम
नाज़रीन नीला सुगंधित फूल, आकर्षक मुस्लिम
नियाज़ निष्ठा, प्रस्ताव मुस्लिम
नूर सुंदर, रौशन मुस्लिम
नौशीन मिठास, ख्वाब मुस्लिम
नाज़िरा पसंद, देखनेवाला मुस्लिम
नूरिया स्पष्ट, उजागर मुस्लिम
नासिरा रक्षक, मदद करनेवाली मुस्लिम
नाशीद सुंदर, आकर्षक मुस्लिम
नवनूरी खुशियां लानेवाली, सौभाग्य का आगमन सिख
नवशीन सुंदर, आकर्षक, नया सिख
नवमीत नया दोस्त, रचनात्मक पात्र सिख
निमरत निर्मल, कोमल सिख
नवनीत नयापन, ताजगी सिख
निरमन सविनय, नम्र सिख
नितमन निरंतर मन से सेवा करनेवाली, हमेशा मन की सुनने वाली सिख
नवलीन नया आकर्षण, नया और सुंदर सिख
नामप्रीत प्रेम का नाम, नाम में ही प्रेम और श्रद्धा सिख
नितनेम निरंतर ईश्वर का नाम लेने वाली, सत्संग, भजन सिख
निहारा सुबह की सुंदरता सिख
नीता नियम के साथ, बिलकुल सही सिख
नौशिता स्पष्ट, प्रखर सिख
नवप्रीत नया प्रेम, शुद्ध सिख
नामलीन मोहक नाम, नाम से आकर्षित होना सिख
नामजोत नाम से प्रकाश, नाम की ज्योति सिख

यदि आप अपनी बेटी का ‘न’ से एक प्रभावी नाम रखना चाहती हैं तो यहाँ पर ऐसे बहुत सारे बेहतरीन नाम दिए हुए हैं। ऊपर दी हुई लिस्ट में से आप अपनी बेटी के लिए न अक्षर से एक नाम जरूर चुनें। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago