शिशु

150 ‘न’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हम सभी जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसके नाम का बहुत महत्व है। नाम से ही लोग हमें जानते हैं और इससे हमारी पहचान बनती है। भले ही किसी का एक जैसा नाम ही क्यों न हो परंतु उनके उपनाम, कर्म व ज्ञान के अनुसार ही नाम की अलग-अलग व्याख्या होती है। जैसे, यदि दो लोगों का नाम ‘नवल’ है तो अन्य लोग उन दोनों में अंतर उनके उपनाम, उनकी सामान्य आदतों और कार्य से करते हैं और कर्मों से ही नाम को बड़ी पहचान मिलती है। इसलिए नाम का प्रभावी और अच्छे अर्थ का होना भी जरूरी है। अपने बच्चे का नाम रखते समय माता-पिता को इस बात पर भी विचार करना चाहिए कि बड़े होकर उसका नाम एक नई पहचान बन सके। आप अपने बच्चे का नाम खोजते समय ध्यान रखें कि उसका नाम ऐसा न हो जिससे अन्य लोग उसका मजाक उड़ाएं या उसके नाम पर हँसें। हम मानते हैं कि बच्चे का नाम लेटेस्ट और आधुनिक भी होना चाहिए परंतु इसका यह मतलब नहीं है कि समाज में उसका मजाक बनाया जाए। 

बच्चे का ट्रेंडी नाम होना चाहिए पर साथ उसका ऐसा नाम रखें जिससे आगे चलकर लोग उसके व्यक्तित्व व पर्सनैलिटी को गंभीरता से लें और इसके लिए नाम के साथ-साथ उसका अर्थ भी महत्वपूर्ण है। यदि आप अपने बेटे का राशि के अनुसार किसी विशेष अक्षर से कोई बेहतरीन व यूनिक नाम रखते हैं तो इससे अन्य लोगों के बीच बच्चे की एक अलग पहचान बन सकेगी और वह जीवन भर अपने नाम पर गर्व महसूस कर सकेगा।

‘न’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

बच्चे का नाम खोजने के लिए माता-पिता इंटरनेट रिसर्च, गूगल की छान-बीन, सभी वेबसाइट्स चेक कर लेते हैं और लोगों की सलाह व घरवालों की मर्जी भी सुनते हैं। सब कुछ करने के बाद भी अक्सर वे किसी एक नाम से संतुष्ट नहीं हो पाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि किसी नाम का अर्थ आपको अच्छा नहीं लगता है या वह राशि के अनुसार नाम नहीं है। साथ ही बच्चे का नाम ट्रेंडी व लेटेस्ट भी होना चाहिए और तो और नाम परंपराओं के अनुसार व सबकी पसंद का भी होना जरूरी है। 

यदि आपको भी ‘न’ अक्षर से नाम खोजने में इन सभी दुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है तो यहाँ पर लड़कों के लिए ‘न’ अक्षर से लेटेस्ट और बेहतरीन नाम की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानते हैं; 

‘न’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
नैतिक नीतिपरक, नीतिशास्त्रीय हिन्दू
नील बादल, भावुक, चैंपियन हिन्दू
नाथन आशीर्वाद, सुख हिन्दू
नीलांश आसमान से संबंधित, जिसका एक अंश नीला हो, जैसा भगवान शिव हिन्दू
नीर पानी, चंचल हिन्दू
नीरत संतुष्ट, प्रसन्न हिन्दू
नीतन अनादि, सनातन हिन्दू
निर्वेद विचारशील, रचनात्मक हिन्दू
निलय स्वर्ग, पवित्र, सुंदर हिन्दू
निपुण कुशल, बुद्धिमान हिन्दू
निशांक निडर, विश्वसनीय हिन्दू
नीव मूल, आधार हिन्दू
नीवन पवित्र, अंतः मन हिन्दू
निहान ज्ञान, रहस्य हिन्दू
नुवंश संवेदनशील, प्रिय हिन्दू
निवंश पवित्र, पावन हिन्दू
नक्श चंद्र, आकृति हिन्दू
नयंश ईश्वर का सबसे खूबसूरत निर्माण, अनोखा हिन्दू
नीहर ओस, सुबह की भीनी ठंडक हिन्दू
नीरव शांत, विनम्र हिन्दू
निविन पवित्र, श्रद्धा हिन्दू
नंदन मनभावन, प्रसन्न हिन्दू
नवम नया, अनोखा हिन्दू
नमन नस्कार, प्रणाम हिन्दू
नवीन युवान, नई शक्ति हिन्दू
निहित ईश्वर का उपहार, आशीर्वाद हिन्दू
निशिन ईश्वर की शक्ति, अनंत हिन्दू
नित्यम लगातार, स्थिरता हिन्दू
नैतविक नीतियों को मानाने वाला, अनुशासित हिन्दू
नक्षत्र सितारा, चमक हिन्दू
नमह सम्मान, प्रार्थना हिन्दू
नमम पवित्र, शुभ हिन्दू
निर्मय शुद्ध, विनम्र हिन्दू
निर्वान आनंद, मुक्ति हिन्दू
नयन नेत्र, आँखें हिन्दू
नेवान महान आत्मा, साधु हिन्दू
निधिर अविनाशी खजाना, कभी खत्म न होनेवाला खजाना हिन्दू
निशांत नया सवेरा, रात का अंत हिन्दू
नित्यांश सही राह दिखानेवाला, धर्मी हिन्दू
नितीश सच्चा, कानून बनानेवाला हिन्दू
निकुंज मंडप, लगाव हिन्दू
निर्भय निडर, निर्भीक हिन्दू
नीशिव शिव का अंश, भगवान का प्रसाद हिन्दू
नीरद जल द्वारा प्रदान किया हुआ, बादल हिन्दू
निदिश ज्ञान का स्वामी, ज्ञानी हिन्दू
निश्व सर्वोत्तम, सबसे अच्छा हिन्दू
निमन नया, मानव, मन हिन्दू
निकित आत्म-पर्याप्त, महत्वकांक्षी हिन्दू
नदीश नदियों का स्वामी, आस हिन्दू
नहुल शक्तिशाली, साहसी हिन्दू
निमित भाग्य, नियति हिन्दू
नयनेश तीसरी आँख का स्वामी, आँखों से संबंधित हिन्दू
नैवेद्य भगवान का प्रसाद, ईश्वर को अर्पित हिन्दू
नक्षत्राज सितारों का स्वामी, ब्रह्माण्ड हिन्दू
नक्षित शेरों जैसी ताकत, शक्तिशाली हिन्दू
नकुलेश बुद्धि, विवेक हिन्दू
नलिन कमल, पानी हिन्दू
नमत प्रणाम, नमस्कार हिन्दू
नमीत विनम्र अभिवादन, पूजा करनेवाला हिन्दू
नमित शुद्ध, अभिवादन हिन्दू
नमिक लेखक, साहित्यकार हिन्दू
नंदक मनभावन, मनाना, रमणीय हिन्दू
नरव पहाड़ी रास्ता, उच्च हिन्दू
नवन प्रसंशनीय, खिलाड़ी हिन्दू
नवल अद्भुत, नया हिन्दू
नीलभ नीला आकाश, उच्च हिन्दू
नीहल सुंदर, संतुष्ट हिन्दू
नीलज कमल, आकर्षक हिन्दू
निखत खिलना हिन्दू
नयज ज्ञान का नायक, देव हिन्दू
नीरज कमल, विरक्त हिन्दू
निरल अद्वितीय, शांतिप्रिय हिन्दू
नरिन नाजुक, कोमल हिन्दू
नर्मण शुद्ध, पवित्र हिन्दू
नतिक वक्ता, बोलनेवाला हिन्दू
नरन मानवता, मनुष्य हिन्दू
ननवीर मन की शांति, प्रकाश हिन्दू
नशित शक्तिशाली, सक्रिय हिन्दू
नरंजन शुद्धता, ज्ञान का प्रकाश हिन्दू
नशत युवान, वृद्धि हिन्दू
नवय नया, नूतन हिन्दू
नविल महान, उदार हिन्दू
नवकुंज नया घर, सुशोभित हिन्दू
नविंद शुद्ध, पवित्र, नया हिन्दू
नवरस नया रस, युवान हिन्दू
नंदिन खुशहाल, प्रिय हिन्दू
नविनय दयालु, कृपा करनेवाला हिन्दू
नयत लीडर, नेतृत्व करनेवाला हिन्दू
निहंत अनंत, कभी नष्ट न होने वाला हिन्दू
निनाद ध्वनि, झरने की आवाज हिन्दू
नयंत आँखों का तारा, चमक हिन्दू
नीलोतपल नीला कमल, सुंदर हिन्दू
निबोध ज्ञान हिन्दू
निखिल पूर्ण, सर्वोत्तम हिन्दू
नीहम आराम, सुख हिन्दू
नेविद ईश्वर को अर्पित, शुभकामनाएं हिन्दू
निदीश कुबेर, समृद्ध हिन्दू
निधित कलात्मक, विचारशील हिन्दू
निभिव शक्ति हिन्दू
निकम मन्नत, इच्छा हिन्दू
निखित सुगंध, मोहक हिन्दू
निकेत ईश्वर, महान हिन्दू
निहिर वायु हिन्दू
निधिप समृद्धि का स्वामी, अमीर हिन्दू
निगम जीत, वेदों में लिखा हुआ हिन्दू
निजय पराक्रम, जीत हिन्दू
नौनिध नौ खजानों से भरपूर, समृद्ध हिन्दू
निकेश सर्वज्ञ, सर्वोत्तम हिन्दू
नतेश कला का स्वामी, नटराजन हिन्दू
नथिर आँखें, सावधान करनेवाला हिन्दू
नारुन मानवता का नेतृत करनेवाला, लीडर हिन्दू
नंदिक समृद्ध, खुश हिन्दू
नौहर नौ मालाएं, सुगंधित हिन्दू
नरेश ईश्वर, भगवान हिन्दू
नंदीश शिव का स्वरूप, ईश्वर, नंदी के स्वामी हिन्दू
नामदेव कवि, साधु हिन्दू
नितिन नैतिकता, ज्ञान हिन्दू
नितेश सही राह पर चलने वाला, सच्चा हिन्दू
नरेंद्र मनुष्य का भगवान, शक्ति का रूप हिन्दू
नवाज़ दयालु, कृपालु मुस्लिम
नबीह बुद्धिमान, सरस मुस्लिम
नादिह महान, प्रसिद्ध मुस्लिम
नाक़िद समीक्षक, सलाह देनेवाला मुस्लिम
नबील दयालु, महान मुस्लिम
नदीम नदीमखुशमिजाज, दोस्त मुस्लिम
नादिर ताजा, प्यारा मुस्लिम
नईम आराम, सरल मुस्लिम
नईफ अधिक, बहुत ज्यादा मुस्लिम
नफीस शुद्ध, कीमती मुस्लिम
नहीम सच्ची आँखें, सच बोलनेवाला मुस्लिम
नाहिद माननीय, उदारता मुस्लिम
नसीम समीर, सुबह की हवा मुस्लिम
नसीर खुदा का बंदा, जो सबकी मदद करता है मुस्लिम
नाशिर दोस्त, रक्षक मुस्लिम
नसीह सलाह देने वाला, नसीहत मुस्लिम
नज्ममुद्दीन धर्म का सितारा, धर्म को मानाने वाला मुस्लिम
नसीरुद्दीन विश्वास, धर्म को बचाने वाला मुस्लिम
निकांश क्षितिज, ज्ञान की सीमा सिख
निहार ओस, सुबह की ठंडक सिख
निहाल सफलता, सुख सिख
नेकबीर बहादुर, महान सिख
नौनिहाल खुशमिजाज, प्रफुल्लित सिख
नरेन उच्च, श्रेष्ठ सिख
नवनीत कोमल, नया सिख
नवतेज नई ताकत, तेजस्वी सिख
निरंजन साधारण, सरल सिख
नवदीप रोशनी, प्रकाश सिख
नवराज नई धुन, शासक सिख
नीलंप्रीत शिव भक्त, नीलमणि यानि शिव का प्रिय सिख
नवजीत नई जीत, कामयाबी सिख
नांधीर नाम से दृढ़, विश्वास सिख
नांबीर बहादुर, ईश्वर को याद करनेवाला सिख
नवजीव नया जीवन, शुद्ध सिख

यदि आप अपने बेटे का नाम राशि के अनुसार ‘न’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो ऊपर दी हुई लड़कों के लिए नाम की लिस्ट में से कोई भी एक अद्भुत और लेटेस्ट नाम चुनें। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अलीजा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aliza Name Meaning in Hindi

हर माँ-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम कुछ खास और मतलब…

13 hours ago

समीक्षा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sameeksha Name Meaning in Hindi

अगर आप अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो उसमें एक आदर्श…

13 hours ago

विनीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Vinita Name Meaning in Hindi

हम सब जानते हैं कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो वो…

13 hours ago

डॉली नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Dolly Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने का फैसला बहुत सोच-समझकर करते हैं। वे चाहते…

14 hours ago

रेशमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Reshma Name Meaning In Hindi

जब माता-पिता अपने बच्चों के लिए नाम चुनते हैं तो वे बहुत सारी बातों को…

14 hours ago

अक्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aksh Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। जब बात बेटे…

1 day ago